आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-

➡लखनऊ-अब शादी से पहले इश्तेहार निकाल रहे लोग,लड़की का कोई प्रेमी हो तो आपत्ति कर सकता है ,लड़कियों द्वारा लड़कों की हत्या से डरे लड़के ,शादी के बाद कोई घटना हो पहले लड़के हो सतर्क ,विज्ञापन निकाल पूछ रहे शादी से कोई आपत्ति हो बता दे ,जान देने से अच्छा है पहले ही शादी न की जाए

➡लखनऊ -LDA की अनंत नगर योजना में आवंटन,दूसरे दिन 78 भूखण्डों का लॉटरी से आवंटन,334 भूखण्डों के लिए 13,031 लोगों का पंजीकरण ,आज 162 वर्गमीटर के 39 भूखण्डों की होगी लॉटरी

➡लखनऊ-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा कार्यक्रम,अल्पसंख्यकों का पैगाम-मोदी के साथ मुसलमान ,आज होगा अल्पसंख्यकों पर BJP का बड़ा सम्मेलन,भूपेंद्र चौधरी,ब्रजेश पाठक,केशव मौर्य होंगे शामिल,मुख्तार अब्बास नकवी,दानिश आजाद होंगे शामिल,अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम

➡बुलंदशहर-शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रेसवार्ता ,आज सैकड़ों युवा कलेक्ट्रेट गेट का घेराव करेंगे

➡लखनऊ-हज यात्रियों की आज से होगी वापसी,रात 12:25 पर पहुंचेगी लखनऊ एयरपोर्ट पहली फ्लाइट,सुबह 5:45 पर उतरेगी हज यात्रियों की दूसरी फ्लाइट,यूपी से 13685 हज यात्री हज सफर पर मक्का गए थे,55 किलोग्राम तक सामान ला सकेंगे अपने साथ हज यात्री

➡अलीगढ़ -टप्पल पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को किया अरेस्ट,2 बदमाशों के लगी गोली, अस्पताल में किया भर्ती,ATM स्वैप कर लोगों को बनाते थे ठगी का शिकार,टप्पल के यमुना एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज पर मुठभेड़

➡बलिया-BJP कार्यकर्ताओं, नगरा EO के बीच नोकझोंक मामला,अतिक्रमण को लेकर दोनों के बीच हुई थी नोकझोंक,भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की खबर ,खबर मिलते ही जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा थाने पहुंचे,संजय मिश्रा पुलिस अधिकारियों से कर रहे वार्ता ,पुलिस ने शशि जायसवाल को हिरासत में लिया है,नगरा मंडल के भाजपा कोषाध्यक्ष है शशि जायसवाल

➡संभल -ज्वेलर्स दुकानदार से तमंचे के बल पर हुई लूट,5 बदमाशों ने 10 लाख के ज्वेलरी की लूट की,दो बाइक पर सवार थे तमंचा धारी 5 बदमाश,बदमाशों ने पीड़ित की बाइक को रोक कर की लूट,बैग में 10 लाख की ज्वेलरी, 20 हजार रुपए थे,पीड़ित दुकानदार दुकान बंद कर लौट रहा था घर,कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के जारई गांव का मामला

➡कानपुर -रंजीत जनरल स्टोर में लगी आग,सूचना पर 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,चमनगंज के आनंद बाग चौराहे के पास की घटना

➡लखनऊ-ग्राम पंचायतों में कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू होगा,शहर की तर्ज पर कूड़ा कलेक्शन का काम होगा शुरू ,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू होगा ,अभियान को गति देने के लिए कार्यशाला का आयोजन ,एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ ,DM विशाख जी अय्यर ने प्रशिक्षण का आयोजन किया,100 नई चयनित ग्राम पंचायत में भी व्यवस्था लागू होगी,डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था लागू होगी ,प्रशिक्षण कार्यशाला में डीएम ने सम्मानित किया,ग्राम प्रधानों, सचिव ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया,उत्कृष्ट सहयोग देने के लिए पत्र देकर सम्मानित किया

➡अलीगढ़ -कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर,स्कूटी कार ने नीचे दबकर क्षतिग्रस्त,स्कूटी सवार युवक का टूटा हाथ,लोगों ने जमकर काटा हंगामा,बन्नादेवी थाना के बारहद्वारी की घटना

➡मेरठ-पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने पिया तेजाब,अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की हुई मौत,परिवार ने पति ससुराल पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,डेढ़ साल पहले फरहाना की शादी जुबैर से हुई थी,शादी के बाद से पति पत्नी में रहता था विवाद,पुलिस ने पति,ससुर,देवर को हिरासत में लिया,लोहिया नगर थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर का मामला

➡बागपत-सिपाही ने हेड कांस्टेबल पर किया हमला,भांजे पर कार्रवाई से गुस्साए सिपाही ने किया हमला,सिपाही हैड कांस्टेबल को धमकी देकर हुआ फरार,हेड कांस्टेबल की तहरीर पर सिपाही पर केस दर्ज,सहारनपुर में तैनात सिपाही अशोक ने किया हमला,बागपत कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव का मामला

➡दिल्ली-BJP के नए कार्यालय भवनों का उद्घाटन आज,BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअली उद्घाटन करेंगे,नजफगढ़, महरौली के कार्यालय भवनों का उद्घाटन ,दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रहेंगी मौजूद,दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्षता करेंगे,आज 10.30 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम

➡दिल्ली-आयुष मंत्रालय की तरफ से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस IDY को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस ,योग दिवस के लिए कर्टेन रेज़र पीसी का आयोजन ,वैश्विक योग उत्सव के 10 प्रभावशाली वर्ष पूरे ,आज 11 बजे राष्ट्रीय मीडिया केंद्र NMC में कार्यक्रम

लखनऊ -महेन्द्र राजभर की पिटाई पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर गंभीर आरोप लगाए। ओपी राजभर ने कहा कि सपा के लोगों के इशारे पर महेंद्र राजभर को मारा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने महेंद्र को उन्हें कमजोर करने के मकसद से बुलाया था और इस दौरान लेनदेन की बात को लेकर मारपीट हुई। ओपी राजभर ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस देश में महापुरुषों के नाम पर मेला लगना चाहिए।

➡आगरा – दहेज में दो लाख ना मिलने पर युवती का उत्पीड़न, पीड़िता के ससुरालियों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप, करंट और फांसी लगा मारने की कोशिश का आरोप, कई दिनों तक कमरे में बंद कर पीटा- पीड़िता, 5 साल पहले हुई थी मलपुरा निवासी सूरज से शादी, मुकदमा दर्ज होते ही पति फरार, थाना जगदीशपुरा पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी.

➡गोंडा – असम से भागा कलयुगी बाप गोंडा में मिला, खुद की बेटी से रेप कर उसको बनाया मां , गर्भवती होने पर बेटी का कराया अबॉर्शन , पकड़े जाने के डर से भाग कर गोंडा आया , असम के कोकराझार में युवक के खिलाफ केस , आरपीएफ ने युवक को असम पुलिस को सौंपा, असम पुलिस ने RPF का जताया आभार

➡आगरा के थाना ट्रांस यमुना टेढ़ी बगिया ईंट मंडी के पास पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने आगरा-अलीगढ़ हाईवे जाम कर दिया। 20 दिन से पानी नहीं आने से महिलाओं ने प्रदर्शन किया। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और समझाकर जाम खुलवाया गया।

➡ललितपुर के मदनपुर वन क्षेत्र के भोंती गांव में चेकडैम के सिप्लवे में एक तेंदुआ घायल अवस्था में मिला। उसके पैरों में चोट होने के कारण वह भागने में असमर्थ था। घायल तेंदुए का रेस्क्यू अभियान पिछले 15 घंटे से जारी है। रेस्क्यू के लिए कानपुर से डॉक्टरों की टीम ललितपुर पहुंची है, जबकि 25 वनकर्मी रात भर मौके पर डटे रहे।

➡चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के पीपरोड गांव में नाम के आगे ‘सिंह’ लगाने पर दबंगों ने एक बुजुर्ग शिरोमणि आरख की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए तीन अन्य लोग भी हमले में घायल हो गए। सभी आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए। मृतक शिरोमणि आरख अपने नाम के आगे ‘सिंह’ लिखता था, जिससे दबंग नाराज़ थे। सभी आरोपी ब्राह्मण समाज से बताए जा रहे हैं। चित्रकूट पुलिस मामले को मामूली विवाद का रूप दे रही है।

➡बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जरीफ नगर थाना क्षेत्र के दहगवा का मामला

➡जालौन- अचानक टूटकर सड़क पर गिरा नीम का पेड़, 2 बाइकें, विद्युत पोल, विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे बाइक सवार, पैदल निकल रहे लोग, कोंच नगर के बजरिया पावर हाउस के पास हादसा

➡नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 78 स्थित महागुण सोसाइटी में एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा था, जिसे PRV टीम ने समय रहते बचा लिया। डायल 112 पर सूचना मिलते ही आरक्षी सतेंद्र यादव और चालक प्रमोद महज 3 मिनट में मौके पर पहुंचे। उन्होंने बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतारा और CPR देकर उसकी जान बचाई। इस सराहनीय कार्य के लिए DCP ट्रैफिक ने दोनों को 25,000 रुपये नकद इनाम से सम्मानित किया।

➡शाहजहांपुर- दो पक्षों में पथराव, चले लाठी डंडे , दुकान में पिलर बनाने को लेकर था विवाद, विवाद में कई लोग घायल, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार , थाना खुटार के पालिया मार्ग की घटना
————————————————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *