आज की कुछ खास खवरे देखे-
******************************
दिल्ली…..अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ” केजरीवाल की 10 गारंटी” जारी की –
1. पूरे देश में 24 घंटे बिजली देंगे, गरीबों को 200 यूनिट/माह मुफ्त बिजली मिलेगी
2. सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे, हर बच्चे के लिए अच्छी, शानदार और मुफ्त शिक्षा देंगे
3. सभी को अच्छा इलाज मिलेगा। हर व्यक्ति का इलाज मुफ़्त होगा
4. राष्ट्र सर्वोपरि। हमारे देश की जितनी जमीन पर चीन ने कब्जा किया है उसको चीन से छुड़ाएंगे। कूटनीतिक प्रयास भी होंगे और सेना को स्वतंत्रता भी दी जाएगी
5. अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा, जो अभी तक अग्नि वीर योजना के तहत ज्वाइन कर चुके हैं उनको पक्का किया जाएगा। सेना में फिर से पक्की नौकरी शुरू की जाएगी
6. किसानों को स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर फसलों का उचित मूल्य दिया जाएगा
7. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे
8. 1 साल में 2 करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा
9. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बीजेपी की वाशिंग मशीन को चौराहे पर खड़ा करके तोड़ा जाएगा। इमानदारो को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की बीजेपी की व्यवस्था को खत्म किया जाएगा
10. व्यापार करने के लिए व्यवस्था को सरल बनाया जाएगा। GST को PMLA से बाहर किया जाएगा
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, 4 जून के बाद यूपी माफिया मुक्त राज्य – सीएम, यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करेंगे- सीएम,माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी- सीएम योगी ,गरीब, अनाथ, महिला संरक्षण गृहों को आवंटित होगी संपत्ति- CM, दिव्यांगों के घरों के लिए किया जाएगा आवंटित- CM, दंगा करने वालों को 7 पीढ़ी तक जुर्माना भरना होगा- CM
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में सीएम की जनसभा, 80 करोड़ गरीबों को राशन दिया जा रहा- सीएम, गरीबों को पीएम आवास, शौचालय दे रहे- सीएम, किसान को सम्मान निधि दी जा रही है- सीएम, महिलाओं को सिलेंडर दे रहे हैं- सीएम योगी, किसान भाइयों का कर्ज माफ किया गया- सीएम, पहले किसान आत्महत्या करता था- सीएम योगी, आज किसान सम्मान निधि पा रहा है- सीएम.
➡हमीरपुर – फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी राहुल मिश्रा पर गंभीर आरोप, कागज देने के बहाने महिला को चौकी बुलाकर की अभद्रता , चौकी इंचार्ज ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी,पिछले महीने महिला, पुत्र के साथ दबंगों ने की थी मारपीट, शिकायत करने पर चौकी प्रभारी ने महिला को धमकाया, महिला चौकी इंचार्ज की शिकायत लेकर पहुंची SP ऑफिस, SP के न मिलने पर महिला ने दर्ज कराई ऑनलाइन शिकायत, सुमेरपुर थाना इलाके के चंद्रपुरवा गांव का मामला
➡गोरखपुर- जेल में बंद गैंगस्टर विकास सिंह ने बेच दी गाड़ी, जब्तीकरण से बचने के लिए विकास बेच दी गाड़ी,गोरखनाथ क्षेत्र की रहने वाली महिला ने की थी शिकायत ,पुलिस ने बीते वर्ष अक्टूबर में विकास को भेजा था जेल , विकास ने चोरी से 1 फर्म को गाड़ी 40 लाख में बेच दी,फर्म के नाम से गाड़ी हुई ट्रांसफार्मर ,फर्म के रिकॉर्ड में दर्ज पते पर कोई कार्यालय नहीं ,मामले की शिकायत मिली है- SSP , जांच में जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी- SSP.
➡रायबरेली – 2 दिन पूर्व घर से गायब हुई महिला का मिला शव, महिला का शव प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ क्षेत्र में मिला, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी , सलोन क्षेत्र के सलेमपुर बहरवार की निवासी है महिला
➡मऊ- पुलिस ने लूट के मामले में दर्ज किया मारपीट का केस, 5 लोगों ने 3 लोगों के साथ मारपीट कर की थी लूट, राजनीतिक दबाव में नहीं दर्ज हो रहा लूट का मामला, पुलिस जांच के लिए पीड़ित से कर रही रुपये की मांग, मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली का मामला.
➡बदायूं – पिकअप और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में दो की मौत, तीन घायल , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुसाझाग थाना क्षेत्र के किसरुआ गांव का मामला
➡जालौन- पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दो महिलाओं समेत 4 लोग गंभीर घायल, सभी घायलों को सीएचसी कोंच में कराया गया भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, कोंच कोतवाली क्षेत्र के दोहर मंदिर के पास का मामला.
➡फर्रुखाबाद – ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार , ग्रामीणों ने गांव में लगाए पोस्टर, बैनर ,. गांव में रोड न बनने से ग्रामीण परेशान , ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के जयसिंहपुर का मामला
➡गोरखपुर- भाई की हत्या के मुकदमे में गवाह भाई की मौत, गवाह गंगेश की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारने का परिजनों का आरोप, 2017 में मृतक के बड़े भाई योगेश की हत्या हुई थी, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, पुत्र, 4 लोगों पर हत्या का केस दर्ज, आरोपी बना रहे थे समझौते का दबाव- पीड़ित परिजन, मृतक की भाभी ने कैंट थाने में दी तहरी, CCTV के माध्यम से आरोपों की जांच की जा रही- पुलिस
➡सहारनपुर- चीनी मिल से शीरा चोरी का मामला, आबकारी उप निरीक्षक, शीरा लिपिक सहित 4 गिरफ्तार,12 ट्रक की परमिशन पर 14 ट्रक में भरा जा रहा था शीरा ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने की गिरफ्तारी , चीफ केमिस्ट की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस, सहारनपुर के सरसावा शुगर मिल का मामला
➡सहारनपुर – आबकारी उप निरीक्षक और शीरा लिपिक हुए गिरफ्तार,शीरा चोरी के मामले में सरसावा पुलिस ने किया गिरफ्तार ,जांच में कई बड़े चेहरे भी हो सकते बेनकाब, मचा हड़कंप ,सरसावा शुगर मिल के आबकारी उप निरीक्षक है अरविंद सिंह, शुगर मिल के शीरा लिपिक शिवकुमार, दोनों हुए अरेस्ट,शीरा चोरी के आरोप में सरसावा पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा ,थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने टीम के साथ दोनों को पकड़ा
➡हापुड़ – नाव में बैठकर गंगा के बीच मौत का स्टंट, गहरे जल में नाव को दौड़कर स्टंट कर रहे युवक,बिना लाइफ जैकेट पहने युवक कर रहे स्टंट ,गंगा में नाव से स्टंट करने का वीडियो वायरल , गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गंगा बृजघाट का मामला.
➡अमेठी- ट्रेन की टक्कर से महिला की हुई मौत, रेलवे लाइन से गाय हटाने गई थी महिला , ट्रेन की चपेट में आकर गाय की भी हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग का है मामला, कमरौली थाना क्षेत्र के सिंदूरवा रेलवे स्टेशन की घटना.
➡बरेली- पति पर पत्नी को जहर देकर मारने का आरोप, पति आए दिन पत्नी के साथ करता था मारपीट, 5 दिन पहले मायके से पत्नी को बुला कर लाया था , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , बहेड़ी थाना क्षेत्र के पचपेड़ा गांव की घटना.
➡आगरा – पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से काटकर पति ने पत्नी की हत्या की, आंगन में चारपाई पर सोते वक्त की हत्या, घटना के बाद आरोपी पति हुआ फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना फतेहाबाद क्षेत्र के नगला गडरिया का मामला
➡सिद्धार्थनगर- सरकारी जमीन पर प्रशासन ने दिया प्रधानमंत्री आवास,सरकारी कब्जा होने के बावजूद लोगों ने किया भ्रष्टाचार ,गढ्ढे की जमीन पर बन रहा प्रधानमंत्री आवास , नगरपालिका सिद्धार्थनगर के विजयनगर मोहल्ले का मामला
➡संतकबीरनगर- जिला अस्पताल बना दलालों का अड्डा, मरीजों को निजी अस्पताल ले जाते हैं दलाल, CMS ने महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की, डॉक्टरों के कमरे में बैठकर दलाल करते हैं डीलिंग
➡उन्नाव- लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 6 घंटे लगा जाम, सर्विस रोड पर ही खड़े हो रहे भारी वाहन, दही चौकी तिराहे पर आए दिन लगता है जाम, भारी वाहनों से पुलिस, परिवहन विभाग के लोग करते हैं वसूली
➡देहरादून- 4 बजे मुंबई में जनसभा करेंगे सीएम धामी,BJP प्रत्याशी उज्जवल देवराय निकम के पक्ष में जनसभा ,शाम 5.30 बजे मुंबई में ही दूसरी जनसभा करेंगे CM ,मिहिर चंद्रकांत कोटेचा के पक्ष में जनसभा करेंगे सीएम, शाम 7.45 मुंबई में ही तीसरी जनसभा करेंगे CM धामी, भाजपा प्रत्याशी पीयूष गोयल के पक्ष में जनसभा करेंगे
➡ऋषिकेश- शिवपुरी के पास नदी में बहा युवक, एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी, मेरठ निवासी अंकुर गोयल की तलाश जारी
➡चित्रकूट- अवैध खनन का वीडियो बनाने पर युवक पर हमला, मंदाकिनी नदी से ट्रैक्टर से भरा जा रहा अवैध मौरंग, पुलिस की भूमिका संदिग्ध, थाना प्रभारी नहीं दे रहे जवाब, पहाड़ी थाना क्षेत्र के कलवारा खुर्द का मामला.
➡रायबरेली- रायबरेली में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, रायबरेली में कमल खिलने से 400 पार- शाह, रायबरेली को विकास से दूर रखा गया है-शाह, गांधी परिवार ने लोगों से भेदभाव किया-शाह, जीतने के बाद कितनी बार सोनिया यहां आईं-शाह,‘राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते है?’, कांग्रेस ने रायबरेली को उसके हाल पर छोड़ा-शाह, राहुल ने 370 हटाने का विरोध किया- शाह, ‘रामलला के दर्शन करने क्यों नहीं गए राहुल ?’, गांधी परिवार झूठ बोलने में माहिर है- शाह, रायबरेली में कमल खिलाना है- अमित शाह, कांग्रेस अपने वादों को पूरा नहीं करती है-शाह, आरक्षण पर कांग्रेस झूठ फैला रही है- शाह.
➡प्रतापगढ़- गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे कौशांबी संसदीय क्षेत्र,हीरागंज के मां नायर देवी धाम में की जनसभा,प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में की जनसभा,इस बार हैट्रिक लगाकर मोदी को पीएम बनाना है- शाह,‘चौथे चरण के चुनाव में भाजपा की 250 सीट पक्की, मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं की कश्मीर से क्या मतलब,कश्मीर के लिए बच्चा बच्चा जान देने को तैयार है- शाह,2 शहजादे कहते हैं कि धारा 370 वापस आनी चाहिए- शाह,कांग्रेस ने राम मंदिर को 70 साल से लटका कर रखा था- शाह.
➡अमेठी- गौरीगंज में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा,प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में जनसभा,आपने 2019 में क्रांतिकारी फैसला लिया-सीएम,जनता ने मोदी जी की जीत तय कर दी है-CM,‘जिसकी गूंज लखनऊ से दिल्ली तक सुनाई दी’,‘जब निर्णय सही होता है तो परिणाम सही होते है, देश में एक ही गूंज,फिर एक बार मोदी सरकार,मोदी जी के नेतृत्व में देश में विकास हो रहा-CM,अबकी बार 400 पार -सीएम योगी,जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे- सीएम,पूरे देश में एक ही स्वर गूंज रहा है-सीएम,पीएम मोदी के पक्ष में सुनामी चल रही है-सीएम.
➡अमेठी- गौरीगंज में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जनसभा,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जनसभा में मौजूद,अमेठी में 5 साल में बहुत विकास कार्य हुए-स्मृति,5 साल में से 2 साल कोरोना में बीत गए-स्मृति,सरकार ने मुफ्त का राशन,वैक्सीन पहुंचाई-स्मृति,अमेठी की आवाज काशी तक पहुंचनी चाहिए-स्मृति ,‘देश के प्रधान सेवक तीसरे बार सेवक बनने वाले है’ ,यहां न दवा, न ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई-स्मृति,कोरोना काल में राहुल गांधी कहां थे- स्मृति ईरानी,तब राहुल गांधी क्यों नहीं निकले- स्मृति ईरानी,तब क्यों निकले जब वोट की दरकार है- स्मृति.
➡रायबरेली- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची रायबरेली,MLA राहुल लोधी के साथ सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र भी मौजूद,हरचंदपुर के कठवारा से शुरू होगी नुक्कड़ सभाएं,राहुल गांधी के पक्ष में मतदान करने की प्रियंका करेंगी अपील.
➡कैसरगंज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, ‘देश में एक ही गूंज, फिर एक बार मोदी सरकार’, बीजेपी सरकार में तेजी से विकास हुआ- सीएम, ‘दुनिया में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था’, ये चुनाव रामद्रोहियों-रामभक्तों के बीच है-सीएम, विरोधियों के मुंह पर तमाचा मारना है- सीएम, मोदी लहर सुनामी बनने वाली है-सीएम योगी,. अयोध्या में 500 सालों का इंतजार खत्म-सीएम.
➡बाराबंकी- बाराबंकी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली, इस सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक-अखिलेश, ‘बीजेपी सरकार में 10 से ज्यादा पेपर लीक हुए है’, इन्होंने लोगों को निवेश का सपना दिखाया-अखिलेश, बाराबंकी में कोई निवेश नहीं हुआ- अखिलेश यादव, सपा सरकार की योजनाओं को बर्बाद किया-अखिलेश, सरकार बनी तो अग्निवीर व्यवस्था खत्म होगी-अखिलेश, पक्की वर्दी के साथ पक्की नौकरी मिलेगी-अखिलेश, ‘अग्निवीर वाली नौकरी हम स्वीकार नहीं करते है’, ये सरकार लोगों की जान के पीछे पड़ी है-अखिलेश, खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी हो रही-अखिलेश.
➡मऊ- सपा प्रत्याशी राजीव राय का बयान,ओमप्रकाश राजभर के बयान पर बोले राजीव राय,‘मऊ की जनता इन लुटेरों को ऐसे उठा कर फेंकेगी’,‘न राजनीति में रहने लायक रहेंगे और न समाज में’,‘इनका यही असली चरित्र है लुटेरे होकर बात करते’ ,लुटेरों को भगाना है, मऊ को बचाना है- राजीव राय ,‘मऊ की राजनीति को बचाना है, संस्कार को बचाना है’.
➡संतकबीरनगर – मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शिवसरा गांव में की नुक्कड़ सभा, प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित, सपा जब सत्ता में थी तो पिछड़े नहीं याद आए- संजय निषाद, सत्ता से बाहर हुई तो पिछड़े याद आने लगे- संजय निषाद, सपा ने कभी भी राम का नाम नहीं लिया- संजय निषाद, ‘यह गरीबों को विकास की मुख्य धारा में लाने का चुनाव है.’
➡अयोध्या- फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में शुरू हुआ बैलेट मतदान,, 85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, दिव्यांगों का हो रहा मतदान, मतदान के लिए बनाई गई हैं 15 पोलिंग पार्टियां, अयोध्या-बीकापुर, रुदौली, मिल्कीपुर में हो रहा मतदान, शाम 6:00 बजे तक होगा बैलेट मतदान, टीमें घर-घर जाकर बुजुर्ग, दिव्यांगों का करवा रही मतदान, कल भी चलेगा बैलेट मतदान, लोकसभा क्षेत्र में 230 बुजुर्ग व 115 हैं दिव्यांग.
➡अलीगढ़ – गंदा पानी पीने के लिए मजबूर लोग, नगर निगम का गंदा पानी पीकर हो रहे हैं बीमार, 2 महीने से नगर निगम के नलों में आ रहा गंदा पानी, क्षेत्रीय लोगों में नगर निगम के खिलाफ भारी आक्रोश, नगर निगम के खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन, नगर निगम क्षेत्र में भेजता है एक टैंकर पानी, थाना सासनी गेट इलाके के सराय पीतांबर कॉलोनी का मामला
➡गोरखपुर- दुकान का ताला तोड़कर चोर ने की चोरी,गल्ले में रखे हजारों रुपये लेकर चोर हुआ फरार,चोर की करतूत CCTV में कैद हो गई,तहरीर के आधार पुलिस जांच में जुटी,बेलीपार क्षेत्र के महावीर छपरा का मामला.
➡बदायूं- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,गोली लगने से पुलिसकर्मी, बदमाश घायल,पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण बरामद,थाना जरीफनगर क्षेत्र का पूरा मामला.
➡झांसी- प्रेमनगर पुलिस और स्वाट टीम ने की सयुंक्त कार्रवाई,देशी तमंचा बनाने वाले आरोपी समेत 3 गिरफ़्तार,एक दर्जन देशी तमंचे, अधबने तमंचा, कारतूस बरामद,आरोपी एक साल से चला रहे थे अवैध असलहा फैक्ट्री,झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का मामला.
कानपुर- अव्यवस्था से नाराज मतदान अधिकारियों की नोकझोंक
मतदान अधिकारियों की पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक
तेज धूप में EVM लेकर सड़क पर बैठे मतदान अधिकारी
IPS लाखन,ACP मंजय सिंह से मतदान अधिकारियों की कहासुनी
सेक्टर मजिस्ट्रेट की कार रोककर जमकर हंगामा
बस सेवा के इंतजार में धूप में बैठे अधिकारी आक्रोशित
मतदान अधिकारियों ती नोकझोंक का वीडियो वायरल
कानपुर के नौबस्ता गल्लामंडी के बाहर का मामला
लखनऊ
रसोई मसालों की होगी जांच, फैक्ट्रियों से भरे जाएंगे नमूने
हांगकांग और सिंगापुर में मसालों पर प्रतिबंध के बाद फैसला
उत्तर प्रदेश में अभियान चलाकर क्वालिटी टेस्ट किया जाएगा
रसोई मसाला निर्माताओं की फैक्ट्रियों से सैंपल लिए जाएंगे
घातक ‘एथीलीन ऑक्साइड’ कीटनाशक की जांच होगी
यूपी रसोई मसालों की ब्रांडिंग और ट्रेडिंग का बड़ा केंद्र है