▶️.कुछ खास ख्वरे-
******************(**********
… अम्बेडकरनगर-चाकू मारकर महिला की निर्मम हत्या का मामला, आरोपी दामाद राकेश को पुलिस ने किया अरेस्ट, राकेश ने सास की चाकू मारकर की थी हत्या, आरोपी का अपनी पत्नी से चल रहा था विवाद
फोन पर आरोपी, सास के बीच हुई थी कहासुनी, आरोपी की पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ केस, सम्मनपुर क्षेत्र के मुराद नगर से हुई गिरफ्तारी
▶️….आगरा में सदर पुलिस और STF कानपुर की जॉइंट कार्रवाई में नेपाल से चरस की तस्करी का खुलासा हुआ।
अभियुक्त असलम को 9.788 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है। आरोपी को सदर थाना पुलिस ने जेल भेजा।
▶️… कठुआ, जम्मू-कश्मीर: भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, “महाभ्रष्ट केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटा है और CAG की रिपोर्ट इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि दिल्ली को किस तरह से लूटा गया। कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि प्रथम दृष्टया अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री इसमें शामिल हैं और आम आदमी पार्टी शराब घोटाले में शामिल है। अब CAG की रिपोर्ट यह स्पष्ट कर रही है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटने की साजिश रची, अब दिल्ली की जनता उन्हें जवाब देगी…”
▶️…दिल्ली शराब नीति से सरकारी खजाने को 2000 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व का नुकसान हुआ। सीएजी की एक रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब नीति के क्रियान्वयन में कई खामियां पाई गई हैं।
▶️…लखनऊ में बैंक लॉकर काटकर चोरी का मामला सामने आया है। लखनऊ जेल में आरोपी मास्टरमाइंड से पूछताछ शुरू की गई है, और उसकी ज्यूडिशियल रिमांड को मंजूरी मिल गई है।
पुलिस ने आरोपी से कई अहम जानकारी हासिल की, जिसमें उसने बताया कि पुताई का ठेका लेने के बहाने उसने बैंक में रेकी की थी। आरोपी ने चोरी से पहले बैंक में मुआयना किया था और दूसरी बार बैंक में खाता खुलवाया था।
ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर काटकर चोरी की गई थी, और आरोपी ने बैंक की सुरक्षा और CCTV से जुड़ी जानकारियां जुटाई थीं।
▶️….दिल्ली के चुनाव में ऐसे कई मुद्दे हैं, जनता जिन पर बात कर रही है. लेकिन सीवर और पानी की समस्या एक बड़ा मुद्दा है. इसी को लेकर कई मतदाता बना रहे हैं अपनी राय… ऐसे में क्या है दिल्लीवालों के मन में? किसकी बनाएंगे सरकार? किसका होगा बेड़ा पार? और कौन जाएगा बाहर? देखिए ‘दिल्ली बोली’ के इस एपिसोड में अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र से देखें ग्राउंड रिपोर्ट Parvez Sagar के साथ सिर्फ ‘आज तक’ पर.
▶️…छपरा के मकेर के थानाध्यक्ष गिरफ्तार, चालक फरार; आभूषण कारोबारी से 32 लाख छीनने का आरोप,कोलकाता के स्वर्ण कारोबारी की गाड़ी को थानाध्यक्ष ने जांच के बहाने रोका और फिर उनके साथी पुलिस ड्राइवर अनिल कुमार के साथ मिलकर पैसे छीन लिए। पीड़ित को डराया-धमकाया भी गया।
▶️…. रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि यहां भगवान श्री राम के ननिहाल रायपुर में बृहन् महाराष्ट्र मंडल का तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। आज वह पावन तिथि है जिस दिन पिछले साल इसी तिथि को भगवान रामलला अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे…”
▶️… जम्मू-कश्मीर: डोडा SSP संदीप मेहता ने कहा, “… जो लोग राष्ट्रविरोधी तत्वों की मदद करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी… हम उन जगहों पर पूरी तरह से मुस्तैद हैं जहां इन राष्ट्रविरोधी तत्वों की गतिविधियां तेज हैं… ये प्रोपेगंडा हमारा पड़ोसी देश 90 के दशक से करता आया है। वह किसी भी माध्यम से हमारे देश के नौजवानों को बरगलाना चाहता है…”
▶️…मऊ-जहरीला पदार्थ खाने से लगभग 35 भेड़ों की मौत, जहरीला पदार्थ खाने से लगभग 40 भेड़े हैं बीमार, आइस क्रीम फैक्ट्री का वेस्ट कचरा खाने से भेड़ों की मौत
मौत से भेड़ पालक का लगभग 6 लाख का हुआ नुकसान, सराय लखंसी थाना क्षेत्र के आधेडीह गांव का मामला
▶️…लखनऊ में 50 हजार का इनामी सालिग गिरफ्तार किया गया। यूपी एसटीएफ ने उसे नागपुर से गिरफ्तार किया। सालिग पर भोपाल में 13 और प्रतापगढ़ में 1 केस दर्ज हैं। वह कई चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल रहा है।
▶️… दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में घोटाले हुए हैं… अब जो रिपोर्ट आई है, उससे भी पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार भ्रष्ट थी, इसलिए अरविंद केजरीवाल को हटाएं और भाजपा को सत्ता में लाएं, ये हमारी मांग है। हम 15-20 सीटों पर चुनाव जरूर लड़ रहे हैं लेकिन भाजपा को कोई नुकसान नहीं हो, मेरी पार्टी NDA में है, हम भाजपा, NDA का समर्थन करते हैं। हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि यहां भाजपा की सरकार आए…”
▶️…पटना (बिहार): INDIA गठबंधन को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “आज इन्हीं के घटक दलों ने INDI गठबंधन को स्वाहा कर दिया। आज उन्हीं के कई घटक दलों ने उसकी समाप्ति की घोषणा पर दी। एक बात तय है कि विपक्ष बट चुका है…ऐसे भानुमति के कुनबे को कई बार बनते और बिगड़ते हम देख चुके हैं… कांग्रेस का नेतृत्व देश की जनता तो नकार ही चुकी है, कांग्रेस का नेतृत्व इनके घटक दल तक स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं…”