आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*
**************************†*
➡लखनऊ-सीएम योगी ने हाथरस हादसे का लिया संज्ञान, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, CM योगी ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश

➡लखनऊ-महाकुंभ 2025 से पहले राजधानी में वृहद स्तर पर काम, नगर निगम, एलडीए समेत कई विभाग तैयारियों में जुटी, प्रयागराज की तरह ही लखनऊ में हाईवे पर होगी लाइटिंग, सड़क, होटल या फिर हाइवे लाइटों से जगमग किए जाएंगे, वॉल पेंटिंग से सांस्कृतिक धार्मिक चित्र बनाए जाएंगे, मुख्य मार्ग,मेहमानों के रुकने के स्थान चिन्हित किए जा रहे, लखनऊ में अवैध अतिक्रमण को सड़कों से हटाया जाएगा, अतिथियों को किसी तरह की कोई समस्या नही आने दी जाएगी

➡लखनऊ – राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की फ्लीट से हादसा, लखनऊ में राज्यपाल की फ्लीट दुर्घटना ग्रस्त हुई, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की फ्लीट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी,, फ्लीट दुर्घटना ग्रस्त में पुलिसकर्मी हुए घायल, काफिले के पीछे गाड़ियों के काफिले से हादसा, 3 गाड़ियां अचानक ब्रेक लगाने से टकरा गई थीं, एसीपी गाजीपुर सर्किल अनिध्य विक्रम सिंह घायल, अन्य दो गाड़ियों में एलआईयू के इंस्पेक्टर घायल, हादसे में सभी मामूली रूप से घायल हुए, उपचार के बाद हॉस्पिटल से छोड़ा गया, आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से जाते समय हादसा, शहीद पथ की ओर जाते वक्त हुई थी घटना.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान , बैठक समाप्त होने का बाद बोले डिप्टी सीएम ,. बैठक में प्रयागराज के अधिकारी भी शामिल हुए, 45 करोड़ से अधिक लोग आएंगे कुंभ में-पाठक,. स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं होने देंगे-पाठक, 100 बेड का नया अस्पताल बनाया जा रहा-ब्रजेश पाठक, 360 बेड मेला परिसर में रहेंगे-ब्रजेश पाठक, पूरे 3 हज़ार बेड सुरक्षित किए गये-ब्रजेश पाठक, निजी अस्पताल में 3 हज़ार बेड आरक्षित किए गए, टेली आईसीयू भी कुंभ में शुरू किया जा रहा है, डॉक्टर व स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है-पाठक

➡गोरखपुर-अटल आवासीय विद्यालय में संवाद कार्यक्रम आयोजित , सहजनवां में स्थित हैं अटल आवासीय विद्यालय, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने किया सवांद, कैलाश सत्यार्थी ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया , 2014 के नोबेल पुरस्कार विजेता है कैलाश सत्यार्थी, सहजनवां विधायक, DM, SSP ,CDO रहे मौजूद

➡मेरठ -फिल्म एक्टर मुश्ताक खान का भी हुआ अपहरण, मेरठ हाईवे पर अपहरण, बिजनौर में वसूला पैसा, फिरौती की रकम से खरीदे गए थे सोने के जेवर, बिजनौर के कुख्यात गैंग ने सुनील पाल की तरह किया शिकार, सुनील पाल से पहले एक्टर मुश्ताक का अपहरण
बिजनौर के कोतवाली थाने में दी गई है शिकायत, हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर है मुश्ताक खान

➡आगरा – पत्नी के अश्लील वीडियो बना विदेशी वेबसाइट पर किए पोस्ट, पति ने विदेशी वेबसाइट पर अश्लील पोस्ट किए- पीड़ित पत्नी, मां पर अत्याचार देख 11 साल का बेटा हो गया मानसिक रोगी, पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज, जांच शुरू, पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया, ससुरालीजन द्वारा पीड़िता को पीटने का आरोप, पीड़िता के गहने लेकर घर से बाहर निकालने का आरोप, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस , आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र का मामला.

➡मेरठ- गांव की पंचायत में प्रेमी को दी गई तालिबानी सज़ा, प्रधान ने प्रेमी के हाथ पैर बांध लाठी डंडों से पीटा, प्रेम प्रसंग में चचेरी बहन को लेकर भागा था युवक, प्रेमी युगल के गांव लौटने पर बैठी थी पंचायत, पंचायत में बात बिगड़ने युवक को दी तालिबानी सज़ा, प्रेमी की पिटाई,तालिबानी सज़ा का वीडियो वायरल, वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी, जानी थाना क्षेत्र के सालेह नगर गांव का मामला.

➡मैनपुरी – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने हत्या का लगाया ससुराल वालों पर आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ससुरालियों पर मारपीट कर हत्या करने का लगाया आरोप, मैनपुरी के थाना एलाउ के ग्राम रामनगर की घटना.

➡पीलीभीत – नशे में धुत महिला के घर में घुसा शराबी दारोगा, नशे में दारोगा मनोज कुमार ने मोहल्ले में मचाया तांडव, स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस से की दारोगा की शिकायत, थाना बरखेड़ा में तैनात है शराबी दारोगा मुकेश कुमार सैनी, नशे में धुत दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, थाना बरखेड़ा इलाके के वार्ड नंबर-9 का पूरा मामला.

➡जौनपुर-अटाला मस्जिद विवाद से जुड़ी बड़ी खबर, जिला कोर्ट ने दिए सर्वे के आदेश, सर्वे कमीशन का प्रारूप तैयार होगा, 16 दिसंबर को मामले में फिर होगी सुनवाई, स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने दाखिल की थी याचिका, अटल देवी मंदिर होने का दवा किया गया है

➡बस्ती- सफाईकर्मी ने बैंक के शाखा प्रबंधक पर लगाया आरोप, सफाईकर्मी ने लगाया शाखा प्रबंधक पर उत्पीड़न का आरोप, पीड़ित मुबारक अली ने डीएम से मिलकर दिया प्रार्थना पत्र, 1 अक्टूबर को वेतन बहाल होने के बाद भी नहीं हो रही निकासी, पीड़ित के लोन की किस्त काट कर बाकी पैसे के भुगतान की मांग, भारतीय स्टेट बैंक साऊघाट का पूरा मामला.

➡आगरा – मेट्रो निर्माण कार्य से घरों में आई दरारों का मामला, घरों में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे मंत्री योगेंद्र , निरीक्षण के बाद मेट्रो अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास, मेट्रो के अधिकारियों की क्या फूट गई थी आंखें-योगेंद्र उपाध्याय, जब पुराने मकान थे तो उनको उसी हिसाब से करना था काम-मंत्री, मेट्रो निर्माण से कई घरों में आई है बड़ी-बड़ी दरारें- योगेंद्र उपाध्याय, मेट्रो की लापरवाही से मोती कटरा के लोगों की जान खतरे में- मंत्र, चाहे मेट्रो को बंद करना पड़े, लोगों की जान जोखिम में नहीं डालने देंगे, किसी हाल में जान माल की हानि नहीं होने दी जाएगी- योगेंद्र, टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम बनाई जाएगी- मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, प्रशासन और हमारे लोग होंगे टीम में शामिल- योगेंद्र उपाध्याय.

➡हाथरस -हाथरस में दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत, भीषण हादसे में 8 से अधिक लोग हुए घायल, मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी है शामिल, टाटा मैजिक को बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित ट्रक भी पलटा, कोतवाली हाथरस जंक्शन के सलेमपुर में हादसा

➡दिल्ली-जस्टिस शेखर यादव के भाषण का संज्ञान, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद HC से जानकारी मांगी, जस्टिस शेखर यादव के भाषण का लिया संज्ञान, VHP के प्रोग्राम में दिए भाषण का संज्ञान लिया, हाईकोर्ट से उनकी स्पीच के बारे में ब्यौरा तलब
—————————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *