आज की कुछ खास खवरे-
**********††****************((****
➡लखनऊ- सनी रावत की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 2 हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, स्कॉर्पियो गाड़ी, डंडा, मृतक की बाइक बरामद, बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने की थी हत्या
2 भाइयों ने 3 साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी, धोखे से बुलाकर हत्या की, नाले में फेंका था शव, जीतू यादव समेत 2 अन्य की तलाश में जुटी टीमें
➡लखनऊ – बंद घरों में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार , आरोपी अमित रस्तोगी,अभिनंदन,नरसिंह गिरफ्तार, टोपी-मास्क लगाकर दिन में करते थे घरों की रेकी, रात में ताला तोड़कर उन घरों को बनाते थे निशाना , कई घरों में ज्वैलरी, कैश और अन्य सामान पर पार, चिनहट पुलिस ने तीन शातिर चोरों को अरेस्ट किया
➡ललितपुर- अवैध शराब की भट्टी के पास युवक का शव मिला, मृतक प्रीतम रजक का हाथ जलने से मामला संदिग्ध, परिजनों ने हत्याकर फेंकने का लगाया गंभीर आरोप, पुलिस-फॉरेंसिक टीम जांच करने मौके पर पहुंची, ललितपुर में कच्ची शराब ने लिया उद्योग का रूप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के घटवार गांव की घटना
➡सीतापुर- कटान पीड़ितों ने सड़क पर उतर किया प्रदर्शन, कटान के स्थाई समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन, कटान पीड़ितों ने रेउसा तिराहा जामकर किया हंगामा, एसडीएम, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर, SDM ने पीड़ितों से बातचीत कर खत्म कराया प्रदर्शन, बेहटा विकासखंड के लखनीपुर गांव का मामला
➡देवरिया- देवरिया में महिला हितैषी प्रशिक्षण सम्पन्न, ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट बनाने पर ज़ोर, जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार, संवाद कर ग्राम सभा में कराए उत्कृष्ट कार्य, महिला प्रधानों को दिया गया नेतृत्व क्षमता
➡हमीरपुर -= पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस, डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिमौली गांव का मामला
➡कानपुर देहात- पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद, नशे में हत्यारे ने ईंट से कुचलकर की थी हत्या, मृतक की जेब से 23,000 निकालकर भागा था, मूसानगर थाना क्षेत्र खिरियनपुरवा में हुई थी हत्या
➡बिजनौर- बिजनौर में दो बीजेपी नेता आये आमने सामने, सदर विधायिका पति ने पूर्व बीजेपी सांसद पर लगाए आरोप, पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र पर ऐश्वर्या चौधरी की टिपण्णी, पूर्व सांसद ने बाढ़ के 64 करोड़ के बंदरबाट का उठाया था मुद्दा, विधायिका पति ने पूर्व सांसद को सुरक्षा बढ़ाने की दी चेतावन, सदर विधायिका के कैंप कार्यालय में पीसी का आयोजन
➡लखीमपुर- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया निरीक्षण, शारदा बैराज का स्थलीय निरीक्षण किया, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण, संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
➡देहरादून-उत्तराखंड महिला कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, PM के विरोध में पहनी काली टीशर्ट-हाथ से लिखें नारे , पुलिस ने रोका तो कार की छत पर चढ़कर प्रदर्शन , कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡सीतापुर-= भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, एसडीएम, तहसीलदार व लेखपालों पर लगाये आरोप, अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल कर शुरू किया विरोध, तहसील परिसर में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना , एसडीएम व तहसीलदार कोर्ट पर धन उगाही का आरोप, लहरपुर तहसील परिसर का मामला
➡पीलीभीत- तेज रफ्तार कार, बाइक की जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार युवक, महिला की हुई मौत, 12 वर्षीय मासूम गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम, पहुंची पुलिस, मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस , दियोरिया क्षेत्र के मंगलम बारात घर के सामने का हादसा
➡मिर्जापुर- कंटेनर से लाखों के LCD टीवी की चोरी का खुलासा, कंटेनर का ड्राइवर ही निकला चोर, पुणे की फैक्ट्री से गोहाटी ले जा रहा था LCD टीवी, साथियों के साथ चोरी कर थाने में कराया था मुकदमा
चोरी में शामिल ड्राइवर और उसके चार गिरफ्तार, 13 लाख की टीवी, घटना में शामिल मैजिक बराम, लालगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर हुई थी घटन , एसपी सिटी ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा
➡इटावा- तेज रफ्तार ऑटो से गिरकर महिला घायल, क्षमता से अधिक सवारियां ले जा रहा था ऑटो, घायल महिला को छोड़कर ऑटो चालक फरार, राहगीरों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, कोतवाली भरथना के बंधारा के पास की घटना
➡अमरोहा- डेढ़ साल पुराने मामले में दलित परिवार को इंसाफ, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपी जेल भेजे, परिवार DM कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठा था, एसपी ने संज्ञान लेकर मामले में कराई कार्रवाई, डिडौली पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की
➡मेरठ- पत्नी ससुरालियों से तंग होकर पति ने की आत्महत्या, पति ने घर के अंदर सल्फास खाकर की आत्महत्या , मरने से पहले मृतक पति ने बनाएं तीन वीडियो, पत्नी और सालों के टॉर्चर की बताई दास्तान
पत्नी ससुरालियों पर मकान हड़पने का आरोप, मकान हड़पने के लिए कराना चाहते थे झूठा मुकदमा, मृतक जान मोहम्मद का शहनाज से हुआ था निकाह, मृतक जान मोहम्मद की है पांच बेटियां, रोते हुए बोला मेरी मौत के बाद बेटियों का हो मकान, पत्नी सास सहित 6 ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज, लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन का निवासी था मृतक
➡पीलीभीत- तेज रफ्तार कार, बाइक की जोरदार भिड़ंत, टक्कर में मां , बेटा, पोते की दर्दनाक मौत, 12 वर्षीय मासूम ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, सड़क पर लगा जाम, मौके पर पहुंची पुलिस, मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस, दियोरिया के बिरसिंगापुर मंगलम बारात घर के सामने हादसा
➡बदायूं- नौ बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई, महिला 10 वर्षीय बेटी को भी ले गई साथ, 3 लाख के जेवरात, 50 हजार नगद, ले गई साथ,. जमीन के कागजात भी ले गई महिला, थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम खेड़ा जलालपुर का मामला
➡बरेली- हैदरी दल का मुख्य आरोपी अकबर गिरफ्तार, सोशल मीडिया में महिलाओ पर करते थे टिप्पणी , आरोपी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला, हैदरी दल के 4 लोगों को पुलिस ने भेजा है जेल, कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से गिरफ्तारी
➡संभल – जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का प्रदर्शन, टैट अनिवार्य किये जाने पर विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन, कलेक्ट्रेट पर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
➡महोबा- टीईटी अनिवार्यता से परेशान बेसिक शिक्षकों का प्रदर्शन, प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, उत्तर प्रदेशीय जूनियर-हाईस्कूल संघ के बैनर तले प्रदर्शन , सरकार से संसद में अध्यादेश लाकर संशोधन की मांग, मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर का मामला
➡आगरा- नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी नन्नू, पीड़िता के नाबालिग होने पर बढ़ाई पॉक्सो धारा, आरोपी नन्नू पुत्र उम्मेद सिंह रसूलपुर का निवासी, बाबा की तिवरिया बाह रोड से गिरफ्तारी, अभियुक्त पर कार्रवाई कर भेजा गया जेल, थाना फतेहाबाद क्षेत्र का मामला
➡नोएडा – पुलिस ,CRT 2 टीम ने पकड़ी प्रतिबंधित लकड़ी, पकड़ी गई प्रतिबंधित खैर लकड़ी 55 क्विंटल , बाजार में 45 से 50 लाख कीमत की लकड़ी , एक ट्रक सहित दो अभियुक्तों को पकड़ा, केलों के पत्तों में छिपाकर दिल्ली हरियाणा ले जाते, पुलिस द्वारा सप्लाई चेन की जांच की जा रही
➡मुजफ्फरनगर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, मारपीट में दबंगों की दबंगई पर एक्शन, पुलिस ने दबंगों को सलाखों के पीछे भेजा, दबंग सर्वेद्र राठी व एक अन्य गिरफ्तार, सर्वेद्र ने साथियों संग की थी पीड़ित की पिटाई, भोपा के मोरना का गांव प्रधान है सर्वेद्र राठी, भोपा थाना पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
➡मैनपुरी- गाड़ी ठीक करने के बहाने बुलाकर मिस्त्री की पिटाई, मिस्त्री जाकिर ने 112 पर कॉल कर बचाई जान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को किया जब्त, पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में
पीड़ित मिस्त्री ने शहर कोतवाली में दी तहरीर , शहर कोतवाली की कचहरी रोड का है मामला
➡अमरोहा – छेड़छाड़ मामले में प्रिंसिपल शलभ भारद्वाज गिरफ्तार, प्रिंसिपल शिक्षिका, छात्राओं से करता था अश्लील बातें, छात्राओं की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज, गजरौला स्थित शिव इंटर कॉलेज में तैनात था प्रिंसिपल
➡आजमगढ़- DSWO आशीष सिंह ने लगाई फांसी हुईं मौत, पत्नी से विवाद के बाद DSWO ने लगाई फांसी, वर्तमान में पत्नी क्षमता सिंह अपने मायके में हैं, पत्नी से तंग आकर आशीष सिंह ने उठाया कदम
छुट्टी लेकर पैतृक गांव पूरे केशवराय गए थे आशीष, घर में पंखे पर गमछे के सहारे लगाई फांसी, प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में होटल पर हथियारों से फायरिंग, राइफल और पिस्टल से की कई राउंड फायरिंग, एक के बाद एक दो व्यक्तियों ने की फायरिंग, होटल पर हथियारों की फायरिंग वीडियो वायरल, 12-14 राउंड आसमान में की पिस्टल से फायरिंग, तितावी थाने के धोलरा शेरा पंजाब होटल का मामला
➡सहारनपुर- नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण पर खास फोकस, सहारनपुर में महिला सुरक्षा पर विशेष जोर दिया , SSP के निर्देशन में महिला पुलिस टीमों ने चौपालें लगाईं, गांव, कस्बों और कॉलेजों में चौपालें लगाईं, SI अर्शिया जेवी जैन कॉलेज और स्कूलों में पहुंचीं, सुरक्षा कानूनों, हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी
➡बाराबंकी – आबकारी और पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी , 24 स्थानों पर छापेमारी,कच्ची शराब की बरामद , 300 किलोग्राम लहन मौके पर किया गया नष्ट, कुर्सी और बडडूपुर थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी
➡मुजफ्फरनगर – लैंड स्लाइड में घायल व्यक्तियों का कराया इलाज, वैष्णो देवी में 7 व्यक्तियों की हुई थी मौत, लैंड स्लाइड के दौरान कई व्यक्ति हुए थे घायल, डॉक्टर मुकेश जैन ने फ्री इलाज का दिया भरोसा
घायल व्यक्तियों का होगा फ्री इलाज-कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आग्रह पर फ्री इलाज , घायल व्यक्ति जनपद के रामपुरी मोहल्ले के निवासी, मुजफ्फरनगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज – मंत्री असीम अरुण ने कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की समीक्षा, डीएम, एसपी व भाजपा पदाधिकारियों से ली जानकारी, पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश, डिस्ट्रिकट कमांडो सेंटर को बनाया सहायता केंद्र, हेल्पलाइन नंबर 1077 पर कॉल कर भी मदद ले सकतेहै ।
➡लखनऊ- सनी रावत की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 2 हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, स्कॉर्पियो गाड़ी, डंडा, मृतक की बाइक बरामद, बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने की थी हत्या
2 भाइयों ने 3 साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी, धोखे से बुलाकर हत्या की, नाले में फेंका था शव, जीतू यादव समेत 2 अन्य की तलाश में जुटी टीमें
➡लखनऊ – बंद घरों में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार , आरोपी अमित रस्तोगी,अभिनंदन,नरसिंह गिरफ्तार, टोपी-मास्क लगाकर दिन में करते थे घरों की रेकी, रात में ताला तोड़कर उन घरों को बनाते थे निशाना , कई घरों में ज्वैलरी, कैश और अन्य सामान पर पार, चिनहट पुलिस ने तीन शातिर चोरों को अरेस्ट किया
➡ललितपुर- अवैध शराब की भट्टी के पास युवक का शव मिला, मृतक प्रीतम रजक का हाथ जलने से मामला संदिग्ध, परिजनों ने हत्याकर फेंकने का लगाया गंभीर आरोप, पुलिस-फॉरेंसिक टीम जांच करने मौके पर पहुंची, ललितपुर में कच्ची शराब ने लिया उद्योग का रूप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के घटवार गांव की घटना
➡सीतापुर- कटान पीड़ितों ने सड़क पर उतर किया प्रदर्शन, कटान के स्थाई समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन, कटान पीड़ितों ने रेउसा तिराहा जामकर किया हंगामा, एसडीएम, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर, SDM ने पीड़ितों से बातचीत कर खत्म कराया प्रदर्शन, बेहटा विकासखंड के लखनीपुर गांव का मामला
➡देवरिया- देवरिया में महिला हितैषी प्रशिक्षण सम्पन्न, ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट बनाने पर ज़ोर, जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार, संवाद कर ग्राम सभा में कराए उत्कृष्ट कार्य, महिला प्रधानों को दिया गया नेतृत्व क्षमता
➡हमीरपुर -= पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस, डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिमौली गांव का मामला
➡कानपुर देहात- पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद, नशे में हत्यारे ने ईंट से कुचलकर की थी हत्या, मृतक की जेब से 23,000 निकालकर भागा था, मूसानगर थाना क्षेत्र खिरियनपुरवा में हुई थी हत्या
➡बिजनौर- बिजनौर में दो बीजेपी नेता आये आमने सामने, सदर विधायिका पति ने पूर्व बीजेपी सांसद पर लगाए आरोप, पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र पर ऐश्वर्या चौधरी की टिपण्णी, पूर्व सांसद ने बाढ़ के 64 करोड़ के बंदरबाट का उठाया था मुद्दा, विधायिका पति ने पूर्व सांसद को सुरक्षा बढ़ाने की दी चेतावन, सदर विधायिका के कैंप कार्यालय में पीसी का आयोजन
➡लखीमपुर- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया निरीक्षण, शारदा बैराज का स्थलीय निरीक्षण किया, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण, संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
➡देहरादून-उत्तराखंड महिला कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, PM के विरोध में पहनी काली टीशर्ट-हाथ से लिखें नारे , पुलिस ने रोका तो कार की छत पर चढ़कर प्रदर्शन , कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡सीतापुर-= भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, एसडीएम, तहसीलदार व लेखपालों पर लगाये आरोप, अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल कर शुरू किया विरोध, तहसील परिसर में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना , एसडीएम व तहसीलदार कोर्ट पर धन उगाही का आरोप, लहरपुर तहसील परिसर का मामला
➡पीलीभीत- तेज रफ्तार कार, बाइक की जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार युवक, महिला की हुई मौत, 12 वर्षीय मासूम गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम, पहुंची पुलिस, मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस , दियोरिया क्षेत्र के मंगलम बारात घर के सामने का हादसा
➡मिर्जापुर- कंटेनर से लाखों के LCD टीवी की चोरी का खुलासा, कंटेनर का ड्राइवर ही निकला चोर, पुणे की फैक्ट्री से गोहाटी ले जा रहा था LCD टीवी, साथियों के साथ चोरी कर थाने में कराया था मुकदमा
चोरी में शामिल ड्राइवर और उसके चार गिरफ्तार, 13 लाख की टीवी, घटना में शामिल मैजिक बराम, लालगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर हुई थी घटन , एसपी सिटी ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा
➡इटावा- तेज रफ्तार ऑटो से गिरकर महिला घायल, क्षमता से अधिक सवारियां ले जा रहा था ऑटो, घायल महिला को छोड़कर ऑटो चालक फरार, राहगीरों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, कोतवाली भरथना के बंधारा के पास की घटना
➡अमरोहा- डेढ़ साल पुराने मामले में दलित परिवार को इंसाफ, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपी जेल भेजे, परिवार DM कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठा था, एसपी ने संज्ञान लेकर मामले में कराई कार्रवाई, डिडौली पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की
➡मेरठ- पत्नी ससुरालियों से तंग होकर पति ने की आत्महत्या, पति ने घर के अंदर सल्फास खाकर की आत्महत्या , मरने से पहले मृतक पति ने बनाएं तीन वीडियो, पत्नी और सालों के टॉर्चर की बताई दास्तान
पत्नी ससुरालियों पर मकान हड़पने का आरोप, मकान हड़पने के लिए कराना चाहते थे झूठा मुकदमा, मृतक जान मोहम्मद का शहनाज से हुआ था निकाह, मृतक जान मोहम्मद की है पांच बेटियां, रोते हुए बोला मेरी मौत के बाद बेटियों का हो मकान, पत्नी सास सहित 6 ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज, लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन का निवासी था मृतक
➡पीलीभीत- तेज रफ्तार कार, बाइक की जोरदार भिड़ंत, टक्कर में मां , बेटा, पोते की दर्दनाक मौत, 12 वर्षीय मासूम ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, सड़क पर लगा जाम, मौके पर पहुंची पुलिस, मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस, दियोरिया के बिरसिंगापुर मंगलम बारात घर के सामने हादसा
➡बदायूं- नौ बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई, महिला 10 वर्षीय बेटी को भी ले गई साथ, 3 लाख के जेवरात, 50 हजार नगद, ले गई साथ,. जमीन के कागजात भी ले गई महिला, थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम खेड़ा जलालपुर का मामला
➡बरेली- हैदरी दल का मुख्य आरोपी अकबर गिरफ्तार, सोशल मीडिया में महिलाओ पर करते थे टिप्पणी , आरोपी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला, हैदरी दल के 4 लोगों को पुलिस ने भेजा है जेल, कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से गिरफ्तारी
➡संभल – जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का प्रदर्शन, टैट अनिवार्य किये जाने पर विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन, कलेक्ट्रेट पर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
➡महोबा- टीईटी अनिवार्यता से परेशान बेसिक शिक्षकों का प्रदर्शन, प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, उत्तर प्रदेशीय जूनियर-हाईस्कूल संघ के बैनर तले प्रदर्शन , सरकार से संसद में अध्यादेश लाकर संशोधन की मांग, मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर का मामला
➡आगरा- नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी नन्नू, पीड़िता के नाबालिग होने पर बढ़ाई पॉक्सो धारा, आरोपी नन्नू पुत्र उम्मेद सिंह रसूलपुर का निवासी, बाबा की तिवरिया बाह रोड से गिरफ्तारी, अभियुक्त पर कार्रवाई कर भेजा गया जेल, थाना फतेहाबाद क्षेत्र का मामला
➡नोएडा – पुलिस ,CRT 2 टीम ने पकड़ी प्रतिबंधित लकड़ी, पकड़ी गई प्रतिबंधित खैर लकड़ी 55 क्विंटल , बाजार में 45 से 50 लाख कीमत की लकड़ी , एक ट्रक सहित दो अभियुक्तों को पकड़ा, केलों के पत्तों में छिपाकर दिल्ली हरियाणा ले जाते, पुलिस द्वारा सप्लाई चेन की जांच की जा रही
➡मुजफ्फरनगर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, मारपीट में दबंगों की दबंगई पर एक्शन, पुलिस ने दबंगों को सलाखों के पीछे भेजा, दबंग सर्वेद्र राठी व एक अन्य गिरफ्तार, सर्वेद्र ने साथियों संग की थी पीड़ित की पिटाई, भोपा के मोरना का गांव प्रधान है सर्वेद्र राठी, भोपा थाना पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
➡मैनपुरी- गाड़ी ठीक करने के बहाने बुलाकर मिस्त्री की पिटाई, मिस्त्री जाकिर ने 112 पर कॉल कर बचाई जान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को किया जब्त, पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में
पीड़ित मिस्त्री ने शहर कोतवाली में दी तहरीर , शहर कोतवाली की कचहरी रोड का है मामला
➡अमरोहा – छेड़छाड़ मामले में प्रिंसिपल शलभ भारद्वाज गिरफ्तार, प्रिंसिपल शिक्षिका, छात्राओं से करता था अश्लील बातें, छात्राओं की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज, गजरौला स्थित शिव इंटर कॉलेज में तैनात था प्रिंसिपल
➡आजमगढ़- DSWO आशीष सिंह ने लगाई फांसी हुईं मौत, पत्नी से विवाद के बाद DSWO ने लगाई फांसी, वर्तमान में पत्नी क्षमता सिंह अपने मायके में हैं, पत्नी से तंग आकर आशीष सिंह ने उठाया कदम
छुट्टी लेकर पैतृक गांव पूरे केशवराय गए थे आशीष, घर में पंखे पर गमछे के सहारे लगाई फांसी, प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में होटल पर हथियारों से फायरिंग, राइफल और पिस्टल से की कई राउंड फायरिंग, एक के बाद एक दो व्यक्तियों ने की फायरिंग, होटल पर हथियारों की फायरिंग वीडियो वायरल, 12-14 राउंड आसमान में की पिस्टल से फायरिंग, तितावी थाने के धोलरा शेरा पंजाब होटल का मामला
➡सहारनपुर- नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण पर खास फोकस, सहारनपुर में महिला सुरक्षा पर विशेष जोर दिया , SSP के निर्देशन में महिला पुलिस टीमों ने चौपालें लगाईं, गांव, कस्बों और कॉलेजों में चौपालें लगाईं, SI अर्शिया जेवी जैन कॉलेज और स्कूलों में पहुंचीं, सुरक्षा कानूनों, हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी
➡बाराबंकी – आबकारी और पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी , 24 स्थानों पर छापेमारी,कच्ची शराब की बरामद , 300 किलोग्राम लहन मौके पर किया गया नष्ट, कुर्सी और बडडूपुर थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी
➡मुजफ्फरनगर – लैंड स्लाइड में घायल व्यक्तियों का कराया इलाज, वैष्णो देवी में 7 व्यक्तियों की हुई थी मौत, लैंड स्लाइड के दौरान कई व्यक्ति हुए थे घायल, डॉक्टर मुकेश जैन ने फ्री इलाज का दिया भरोसा
घायल व्यक्तियों का होगा फ्री इलाज-कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आग्रह पर फ्री इलाज , घायल व्यक्ति जनपद के रामपुरी मोहल्ले के निवासी, मुजफ्फरनगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज – मंत्री असीम अरुण ने कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की समीक्षा, डीएम, एसपी व भाजपा पदाधिकारियों से ली जानकारी, पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश, डिस्ट्रिकट कमांडो सेंटर को बनाया सहायता केंद्र, हेल्पलाइन नंबर 1077 पर कॉल कर भी मदद ले सकते
———————————————————————————–