कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ बड़ी खबरें……………….*
**********************
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बनकर उभरे , साढ़े 7 वर्षों में बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की गई, बाढ़ पीड़ितों पर लगभग 2900 करोड़ रुपये खर्च हुए, साढ़े 7 वर्षों में लगाया 2900 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, किसानों को दिया गया क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा, 22 लाख से अधिक किसानों को दिया गया मुआवजा, मुआवजे में वितरित की 964 करोड़ की धनराशि, प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बांटे गये फूड,लंच पैकेट, प्रदेश में बांटे गये 89,20,234 फूड और लंच पैकेट

➡लखनऊ-सपा पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती मनाई गई , सपा मुख्यालय समेत जनपदों में मनाई गई जयंती, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की ओर से कई अयोजन हुए, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुष्पांजलि अर्पित की , फूलन देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया, फूलन देवी ने अत्याचार,शोषण के खिलाफ आवाज उठाई-अखिलेश, उन्होंने गरीबों, पिछड़ों, दलितों के लिए संघर्ष किया-अखिलेश, पीडीए समाज को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया-अखिलेश, नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय साथ में रहे मौजूद, सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे

➡लखनऊ-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पोस्ट , ‘आलू’ बना भाजपा राज में घूस लेने का कोड वर्ड-अखिलेश, वैसै भाजपा राज में सब्ज़ी इतनी महंगी है-अखिलेश यादव, कल को सच में घूस सब्ज़ी के रूप में मांगी जाएगी-अखिलेश, अब भाजपा सोच रही है दारोगा को कैसे बचाएं-अखिलेश, आलू कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा-अखिलेश यादव

➡लखनऊ-AIMPLB का वक्फ बिल को लेकर बड़ा फैसला, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड JPC के साथ करेगा बैठक, जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के साथ बोर्ड करेगा अहम बैठक, पर्सनल लॉ बोर्ड बिल के लाभ और हानि पर करेगा चर्चा, बिल की उपयोगिता और लाभदायकता पर करेगा चर्चा, वक्फ संशोधन एक्ट बिल का बोर्ड करेगा विरोध, विपक्षी दलों व NDA दलों को भी बोर्ड ने अवगत कराया, एनडीए के सहयोगी दलों से बोर्ड ने की अपील, अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की अपील की, मुसलमानों से भी वक्फ संपत्तियों को बचाने की अपील

➡लखनऊ-राजीव कुमार सिंह को लखनऊ नगर निगम भेजा गया , सहायक लेखा अधिकारी के पद पर तैनात किया गया , लखनऊ नगर निगम में सहायक लेखा अधिकारी बने, अयोध्या प्रसाद तिवारी वराणसी नगर निगम में भेजे गए, वराणसी नगर निगम में सहायक लेखा अधिकारी बने

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री ने दो महिलाओं को आर्थिक सहायता राशि दी , मुख्यमंत्री राहत कोष के धनराशि का चेक दिया गया , खजनी क्षेत्र के बेलवाडाढ़ी निवासी महिला को चेक दिया , सूरजकुण्ड निवासी महिला को चेक प्रदान किया

➡लखनऊ-लखनऊ एयरपोर्ट से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, टर्मिनल 3 के इमिग्रेशन काउंटर से दबोचा गया, पश्चिम बंगाल से फर्जी दस्तावेज बनाकर रह रहा था, लखनऊ से सीधे बैंकॉक जाने वाला था बांग्लादेशी नागरिक , आशीष राय के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया गया था, पूछताछ में उसने अपना सही नाम शिमुल बरुवा बताया , इमिग्रेशन अधिकारियों ने सरोजिनी नगर पुलिस को सौंपा, सरोजिनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

➡लखनऊ-झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार सीएम से मिले, संतोष गंगवार ने सीएम योगी से की मुलाकात , मुख्यमंत्री आवास पर आज सीएम से शिष्टाचार भेंट की

➡लखनऊ -मार्ग प्रकाश विभाग की लापरवाही का वीडियो वायरल, सड़क पर पड़े तार में आ रहा करंट का वायरल वीडियो, आने जाने वाले रास्ते में खुला पड़ा है बिजली का तार, लोगों ने बल्ब जलाकर दिखाया मार्ग,विभाग की लापरवाही , रिवर फ्रंट पार्क में जाने वाले रास्ते में खुला पड़ा है तार, विभाग की लापरवाही का लोगों ने वीडियो किया वायरल, हज़रतगंज जोन 1 संकल्प वाटिका बैकुंठ धाम मार्ग का मामला

➡लखनऊ-स्थानीय निकाय निदेशालय में हुई समीक्षा,कार्यशाला, समीक्षा एवं ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन हुआ, प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में दी गयी विस्तृत जानकारी, एडीएम,ओसी को दी गयी योजनाओं की विस्तृत जानकारी, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय,अन्य योजनाओं की समीक्षा, स्थानीय निकाय निदेशालय के विशाखा ऑडिटोरियम में आयोजन

➡गाजियाबाद-हिन्दू वीर सेना के अध्यक्ष का विवादित वीडियो का मामला, हिन्दू वीर सेना के अध्यक्ष सत्यम पंडित पर दर्ज हुई FIR, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी, आरोपी को जल्द हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

➡महोबा -, SP ने खबर का संज्ञान लिया संज्ञान, हेड मुहर्रिर ब्रजेन्द्र सिंह को किया निलंबित, कल हेड मुहर्रिर का पैसे लेते वीडियो हुआ था वायरल, समाचार ने खबर पर दिखाई थी गंभीरता, खना थाना में तैनात था हेड मुहर्रिर ब्रजेन्द्र सिंह

➡अयोध्या-नगर निगम अयोध्या में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार, सफाई निरीक्षक पर लगा 5 हजार रिश्वत मांगने का आरोप, सफाईकर्मी,सुपरवाइजर,ड्राइवर से घूस मांगने का आरोप, लक्ष्मण घाट वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि ने लिखा पत्र, रिश्वत को लेकर नगर आयुक्त को पत्र लिखा

➡मैनपुरी -आश्रम पद्दती विद्यालय में मिल रहा खराब भोजन, बच्चों को मिल रहा खराब गुणवत्ता वाला का भोजन, एसडीएम ने छापामार कर विद्यालय की जांच की, नेशनल इंटरप्राइजेज संस्था उपलब्ध कराती भोजन, विद्यालय में खराब पड़ा है सोलर प्लांट, सोलर प्लांट खराब होने से नहीं मिल पाती है बिजली , SDM भोंगांव ने पूरे प्रकरण की डीएम से की शिकायत , थाना भोगांव के आश्रम पद्दती विद्यालय की घटना

➡बुलंदशहर-केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बयान, वक्फ संपत्ति को लेकर मुसलमानों ने अतिक्रमण कर रखा है- मेघवाल, वक्फ संपत्ति लिखने से वो उसकी नहीं हो सकती है- मेघवाल , कोई भी अधिकारी उसमें प्रवेश न कर पाए ऐसा संभव नहीं- मेघवाल, यह देश का कानून नहीं हो सकता है- अर्जुन राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *