आज की कुछ खास खवरे-
***************************
➡लखनऊ-UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने पद से दिया इस्तीफा,त्यागपत्र में सीएम को स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला,पत्र में सीएम से दायित्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया.
➡लखनऊ-बाढ़ से बिगड़े सूबे के हालात, 15 की मौत,शाहजहांपुर शहर में घरों में घुसा पानी, बारिश और बांधो से पानी छोड़े जाने से आफत आई,सबसे ज्यादा शाहजहांपुर ,पीलीभीत ,लखीमपुर खीरी प्रभावित,बदायूं, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती व बाराबंकी भी जद में,अंबेडकर नगर, अयोध्या गोंडा और बलरामपुर भी प्रभावित.
➡लखनऊ-आम महोत्सव के लिए कल से चलेगी 54 सिटी बस, अवध शिल्पग्राम में 12 जुलाई से आम महोत्सव, सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलाई जाएगी बसें.
➡लखनऊ-KGMU में कैंसर रोगियों को नहीं मिल पा रहा इलाज, इलाज के लिए डेढ़ महीने तक की वेटिंग, जरूरी जांच रेडियो थेरपी सर्जरी के लिए महीनों इंतजार,पूरे प्रदेश से रोजाना पहुंचते हैं सैकड़ों मरीज, वेटिंग के चलते मरीज परेशान, नहीं मिल पा रही राहत.
➡लखनऊ-पूर्व मुख्य सचिव के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग,जालसाजों ने की 383 डॉलर की शॉपिं,विदेशी साइट के उपयोग की जताई है आशंका, बैंक से ट्रांजेक्शन का मैसेज आने पर हुई जानकारी,सेवानिवृत्त IAS अधिकारी व पूर्व मुख्य सचिव हैं आलोक रंजन,आरोपियों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया.
➡लखनऊ-बसपा ने शुरू किया कैडर वोट बचाने की कवायद,कैडर वोट बचाने के लिए हर नुस्खे का इस्तेमाल,संगठन में दिख रहा दलित, ओबीसी व मुस्लिम गठजोड़,लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने जिला इकाइयों का गठन,एक दो जिलों में ही सामान्य वर्ग को दी गयी तरजीह, जिला इकाइयो में 60 प्रतिशत एससी, 30 प्रतिशत ओबीसी,दस प्रतिशत मुस्लिम पदाधिकारियों को तरजीह मिली.
➡लखनऊ- विद्युत दरों को लेकर नियामक आयोग में सुनवाई आज, सुबह 11 बजे यूपी विद्युत नियामक आयोग करेगा सुनवाई, यूपीपीसीएल के दरों को लेकर दाखिल प्रस्ताव पर सुनवाई,
यूपी विद्युत उपभोक्ता परिषद कर रहा दरे बढ़ाने का विरोध, यूपी विद्युत नियामक आयोग सभी पक्षों की सुनेगा बात.
➡संभल -जिले को दी सीएम योगी ने करोड़ों की सौगात,मुख्यमंत्री योगी ने करोड़ों के विद्यालय की सौगात दी,25 करोड़ की लागत से बनने वाला है कंपॉजिट विद्यालय, मुख्यमंत्री कंपॉजिट विद्यालय के प्रस्ताव पर लगी मोहर,तहसील प्रशासन को जमीन तलाशने की मिली जिम्मेदारी.
➡मथुरा-पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर घटना,भाई ने तमंचे की बट मारकर भाई को किया घायल,तीन राउंड फायरिंग करने से इलाके में दहशत,स्थानीय लोगों ने बनाया आरोपी का वीडियो थाना कोसी कला इलाके की बठेन गेट पुलिस चौकी की घटना.
➡गोंडा- खतरे से ऊपर पहुंचकर स्थिर हुई घाघरा नदी,नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे हो रहा कम, घाघरा अभी भी डेंजर लाइन से 45 सेमी ऊपर,इंजीनियरों की टोली ने किया बंधे का निरीक्षण,
अयोध्या से बाइक से बंधे से पहुंचे सीई,चीफ इंजीनियर, एसई, एक्सीएन बाइक पर पहुंचे,गांव गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से की बात.
➡गोंडा- बिसुही नदी के तेज बहाव में बहे चाचा भतीजा,चाचा भतीजा का नहीं चला कोई पता,बाइक से शादी में जाने निकले थे दोनों,अमवा घाट के पश्चिम तेज बहाव में बही बाइक, ग्रामीणों को पानी में डूबी मिली मोटरसाइकिल,गोंडा बस्ती के बॉर्डर वाले गांव का मामला.
➡कानपुर देहात-नहर पुल की टूटी रेलिंग हादसे को दे रही दावत,पुल से हजारों वाहनों का होता है निकलना,सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे हो कोई सुध,शिकायत के बाबजूद नहीं सही हुई रेलिंग,रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के शहवाजपुर नहर पुल का मामला.
➡बदायूं- वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,फैजगंज बेटा थाना क्षेत्र के आशफपुर पुलिया की घटना.
➡बलिया -मनबढ़ भतीजे ने चाची पर किया जानलेवा हमला,चाकू से गर्दन, पेट व पैर पर किया ताबड़तोड़ वार, गम्भीर स्थिति देख डॉक्टरों ने बीएचयू किया रेफर,पति ने कहा- युवक आए दिन करता है प्रताड़ित, कोतवाली थाने के गड़हा मुहल्ले की है घटना.
➡देहरादून-सिनोला जोड़ी में छोटे पुल से खाई में गिरा ट्रक,100 फिट नीचे गिरे ट्रक का चालक घायल,ट्रक ड्राइवर को किया गया रेस्क्यू, हालत गंभीर में इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल.
➡देहरादून-इंस्टीट्यूट के मुख्य गेट पर पीड़ित छात्रों ने जड़ा ताला, ज्ञानी इन्द्र सिंह इंस्टीट्यूट पर छात्रों ने लगाया आरोप, बिना बताए पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट को बंद किया जा रहा, सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटका,मैनेजमेंट की ओर से पीड़ित छात्रों को ठोस आश्वासन नहीं,इंस्टीट्यूट चेयर पर्सन ने कहा- बच्चें दूसरे कॉलेजों में शिफ़्ट होंगे.
➡देहरादून-पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट,चारधाम यात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह,देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर व चंपावत जद में,जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की हैं संभावना, चारधाम जाने वाले यात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह,मौसम विभाग ने जारी की है भूस्खलन की आशंका
➡लखनऊ-जौनपुर के हिस्ट्रीशीटर, पेपर लीक माफिया के खिलाफ वारंट, MLA बेदीराम के खिलाफ गैंगस्टर कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी, 2006 में रेलवे भर्ती का पर्चा लीक करने के मामले में आरोपी, STF ने बेदीराम उसके साथियों को गिरफ्तार किया था, इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है, कोर्ट ने बेदीराम, विपुल दुबे के खिलाफ वारंट जारी किया, 17 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया, 26 जुलाई की डेट निर्धारित है, इस दिन आरोप तय होंगे, 16 वर्षों से बेदीराम एंड गैंग मामले को लटका-भटका रहा है.
➡लखनऊ-MLA बेदीराम, MLA विपुल दुबे के खिलाफ NBW वारंट, बेदीराम, निषाद पार्टी के MLA विपुल के खिलाफ NBW, रेलवे ग्रुप D की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में वारंट, जखनिया विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक बेदीराम, भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से MLA हैं विपुल दुबे, दोनों MLA समेत एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ NBW, आरोपियों के अदालत में हाजिर न होने पर जारी हुआ वारंट , विशेष न्यायाधीश पुष्कर उपाध्याय ने जारी किया अरेस्ट वारंट , 26 जुलाई तक गिरफ्तारी वारंट तामील कराने के दिए निर्देश, कृष्णानगर इंस्पेक्टर को अरेस्ट वारंट तामील कराने के निर्देश.
➡लखनऊ-विधायक बेदीराम, विपुल दुबे के खिलाफ NBW वारंट, 26 फरवरी 2006 को बेदीराम और गैंग अरेस्ट हुआ था, गैंग के 16 लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था, बेदीराम, दूसरा आरोपी विपुल दुबे अब यूपी में MLA हैं, बेदीराम राजभर की पार्टी, विपुल दुबे निषाद पार्टी से MLA, रेलवे की समूह घ भर्ती का पेपर बेदी गैंग ने लीक किया था, यूपी STF ने तब बकायदा प्रेसनोट जारी किया था, अभियुक्त नंबर 1 बेदीराम, अभियुक्त नंबर 7 विपुल दुबे, दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश, बेदीराम, विपुल दुबे गैंग पर पेपर लीक के 9 केस दर्ज हैं.
➡लखनऊ-25 किलोवाट तक का बिजली कनेक्शन दे सकेंगे SDO, अधिशासी अभियंता 3600 केवी तक कनेक्शन दे सकेंगे, कनेक्शन देने के मामले में अभियंताओं की भार सीमा बढ़ी, पहले SDO सिर्फ 10 केवी तक का ही कनेक्शन दे सकते थे, बिजली उपभोक्ताओं को तत्काल कनेक्शन मिल सकेगा.
➡लखनऊ -राशिद नसीम की विदेश में जब्त होगी संपत्ति, ED दर्ज करेगी भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम का केस, निवेशकों के हजारों करोड़ लेकर विदेश भागा राशिद नसीम, राशिद की विदेश में खरीदी गई संपत्तियां जब्त की जाएंगी, इस कानून के तहत माल्या, नीरव मोदी पर एक्शन हुआ था.
➡अलीगढ़ -भारत समाचार का अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में असर, अकराबाद स्वास्थ्य केंद्र में आवारा कुत्तों के घूमने का मामला, सीएमओ ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, डॉक्टर स्टाफ को कुत्तों की एंट्री को रोकने के लिए दिए निर्देश.
➡एटा -एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह का सराहनीय कार्य, एसएसपी के प्रयास से एक विकलांग युवक के लगे पैर, पुलिस विभाग की तरफ से दिए थे लगभग 42 हजार, युवक को संविदा पर नौकरी देने की भी कहीं बात, पैर लगवा कर युवक पहुंचा SSP ऑफिस किया धन्यवाद, युवक जनपद इटावा के जसवंत नगर का है निवासी.
➡फिरोजाबाद-फिरोजाबाद में भारत समाचार की खबर का असर, रिश्वत में जमीन लेने वाले अफसरों पर FIR दर्ज, SDM विवेक राजपूत,नायब तहसीलदार नवीन कुमार पर केस, लेखपाल अभिलाष, कानूनगो मुकेश चौहान पर केस दर्ज, SDM के रीडर प्रमोद शाक्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, कानूनो विशेष कुमार ने सिरसागंज थाने में FIR दर्ज कराई, BNSS के तहत पहला केस सरकारी अफसरों पर लिखा गया, कल शासन ने सभी भ्रष्ट अफसरों को निलंबित कर दिया था, अवैध तरीके से जमीन हड़पने पर सभी निलंबित किए गए हैं, एसडीएम और अफसरों ने गरीबों की जमीन लिखवा ली थी , निलंबित पांचों अफसरों की सतर्कता जांच के भी आदेश हैं, मुख्यमंत्री ने आय से अधिक संपत्ति की जांच के आदेश दिए.
➡फर्रुखाबाद -तेज रफ्तार पिकअप ने महिला को मारी टक्कर, टक्कर से महिला की घटनास्थल पर मौत, महिला रिटायर्ड एडीओ पंचायत की है पत्नी , सूचना के 1 घंटे बाद भी नहीं पहुंची थाना पुलिस, ग्रामीणों ने पिकअप सहित चालक को पकड़ा , मऊदरवाजा क्षेत्र के बरौन गांव के पास का मामला.
➡महोबा-महोबा में भारत समाचार की खबर का असर, उन्नाव बस हादसे में 18 लोगों की मौत मामला, दुर्घटनाग्रस्त बस का रजिस्ट्रेशन महोबा में फर्जी पते पर मिला, भारत समाचार पर खबर चली तो ARTO ने चलाया अभियान, 39 बसों में 35 अनफिट मिलीं, सभी का रजिस्ट्रेशन निरस्त, वर्ष 2018 में तत्कालीन ARTO महेंद्र प्रताप सिंह की लापरवाही, महेंद्र प्रताप सिंह ने अनफिट बसों को रजिस्टर्ड करवा दिया था, महेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति.
➡ग्रेटर नोएडा -कार सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, 2 बदमाशों को लगी गोली अस्पताल में भर्ती, मौके से 2 अन्य बदमाशों को किया अरेस्ट, बदमाशों से 3 तमंचे, कारतूस भी बरामद, लूट, रंगदारी के कई मामले आरोपियों पर दर्ज, रबूपुरा क्षेत्र के सेक्टर 20 यमुना एक्सप्रेसवे पर मुठभेड़.
➡दिल्ली-सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को पत्र लिखा, पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को करवाने की मांग की, पेपर लीक की वजह से निरस्त हुई थी सिपाही भर्ती परीक्षा, 6 महीने हो गए सरकार सो रही है – चंद्रशेखर आजाद, 48 लाख अभ्यर्थियों के साथ धोखा हुआ- चंद्रशेखर आजाद.
➡दिल्ली-गुजारा भत्ता पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मामला, आज दिल्ली में जमीयत उलेमा ए हिंद की होगी बैठक. मौलाना अरशद मदनी ने बुलाई है लीगल टीम की बैठक.
➡दिल्ली-अर्थशास्त्रियों के साथ PM मोदी की बैठक , बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम, बजट से पहले हर सेक्टर से सुझाव लेंगे PM मोदी , बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष भी होंगे शामिल , 23 जुलाई को लोकसभा में पेश होगा आम बजट , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट.
*जनपद पंचायत सभागार में हुई विकास कार्य को लेकर बैठक*
*प्रत्येक पंचायतवार समीक्षा की गई।*
खबर मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत के विकास कार्य को लेकर जनपद सभागार में समीक्षा बैठक ली गई जिसमें प्रमुख रूप से मनरेगा के तहत मेगा प्लांटेशन वृक्षारोपण, एक पेड़ एक मां के नाम, अपूर्ण शांतिधाम खेल मैदान कपिलधारा कूप, सुदूर सड़क,खेत तालाब, लंबित सीएम हेल्पलाइन, आवास योजना गौशाला आंगनबाड़ी भवन निर्माण, मनरेगा योजना अंतर्गत प्रगति रथ पूर्ण सीसी की स्थित सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान समस्याओं को निराकरण करने के लिए संबंधित चर्चा किए गए वहीं कई अपूर्णनिर्माणकार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है वहीं लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।और प्रत्येक पंचायतवार समीक्षा की गई। इस दौरान जहांजनपद सभागार में एसीईओ एबी खरे,जिला पंचायत पीओ शिव सोनी द्वारा पूर्व निर्धारित बिंदु अनुसार समीक्षा की गई जिसमें जनपद से योजना प्रभारी सहायक लेखा अधिकारी बसंतलाल पटेल,बीपीओ आर के सिंह,बीसी आवास प्रतिभा सिंह,सहायक यंत्री आरपी मिश्रा और पीसीओ उपयंत्री और समस्त ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक की उपस्थित रहे।
*सर्प काटने से महिला की उपचार के दौरान हुई मौत*
*घटना की जानकारी होते ही हनुमना के वरिष्ठ भाजपा नेता रामबाबू गुप्ता पहुंचे हर संभव मदद के लिए प्रशासन से बात किया*
*हनुमना मऊगंज*
*******************
खबर मध्य प्रदेश के जहां इन दोनों देश में बारिश का सिलसिला जारी हो गया है जहां कीड़े मकोड़े सहित जहरीले सर्प निकलने लगे हैं। मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा चौकी के अंतर्गत जहां अपने परिवारजन के साथ महिला सो रही थी । जहां महिला के हाथ के अंगुली अचानक जहरीले में सांप ने काट (गहि)लिया जानकारी होते ही हनुमना अस्पताल में ले जाया जहा उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार पार्वती कोल पति अर्जुन कोल उम्र 43 वर्ष निवासी फुलझरिया ग्राम पंचायत गोईडार के बताया गया है जहां महिला के तीन बच्चे हैं।वही बच्चे अनाथ हो गए हैं घटना की जानकारी होती ही मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने हनुमना के भाजपा वरिष्ठ नेता रामबाबू गुप्ता को अस्पताल भेजा परिवारों को हर संभव मदद के लिए प्रशासन से बात किए एवं आर्थिक सहयोग के लिए शासन प्रशासन से बात किये परिवारजनों से मिलकर धढ़ास बधया हर संभव मदद के लिए अवसासन दिए मौके मे पुलिस पहुंची एवं मर्ग कयम करके पोस्टमार्टम के लिए मचुरी रखवा दिया गया है
लखनऊ –
-बिजली दर बढ़ने की आशंका
-आज 11 बजे से नियामक आयोग ने बुलाई *बैठक*
-प्रदेश की बिजली और दिक्कतों को लेकर होगी चर्चा
-नियामक आयोग गोमती नगर में होगी बैठक
-पावर कारपोरेशन मध्यांचल के अधिकारी और प्रदेश के उपभोक्ता रहेंगे मौजूद
-बिजली दर बढ़ी तो उपभोक्ता परिषद ने विरोध की चेतावनी दी
लखनऊ –
यूपी में आने वाले 4 दिनों में प्रदेश में होगी भारी बारिश
यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आज से 13 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है
अलग-अलग इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी