आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी-उत्तराखंड के 40 प्रशिक्षु डिप्टी जेलर की दीक्षांत परेड, 128 प्रशिक्षु जेल वार्डर की भी दीक्षांत परेड सम्पन्न हुई, डॉ.सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान में हुई सम्पन्न, मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान हुए शामिल, प्रशिक्षु डिप्टी जेलरों में 13 महिला अधिकारी भी शामिल, बेस्ट कैडेट डिप्टी जेलर संवर्ग में अनन्या अत्री चुनी गईं, जेल वार्डर संवर्ग में उत्तराखंड के प्रदीप सिंह को चुना गया
➡लखनऊ-होली के दिन दोपहर से चलेगी मेट्रो , दोपहर 2.30 बजे से उपलब्ध होंगी मेट्रो की सेवा, लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने दी जानकारी
➡मेरठ-थाने के सामने पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पत्नी को तीन तलाक देकर थाने के अंदर पहुंचा पति, पुलिस हिरासत में बताया जा रहा तलाक देने वाला पति, पत्नी को तीन तलाक देने की वीडियो हुई वायरल, पति के सऊदी अरब रहने पर दोनों में होता था विवाद
मायके में रह रही पत्नी को लेने पहुंचा था, हुआ विवाद, तीन तलाक के आरोपी का पुलिस ने 151 में किया चालान, थाना लिसाड़ी गेट के सामने का तीन तलाक का वीडियो
➡ललितपुर-कृषि विभाग के सहायक लिपिक गिरफ्तार, सहायक लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा, 10 हजार रिश्वत लेते हरगोविंद बाबू गिरफ्तार, सदर कोतवाली लाकर कार्रवाई में जुटी टीम, ललितपुर के कृषि विभाग का मामला
➡सीतापुर -दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12 बाइक व चोरी का सामान बरामद, विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी बाइक, राधेलाल चौराहे के पास से दोनों गिरफ्तार, खैराबाद थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡डोईवाला -जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, प्राइवेट चार्टर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे धोनी, धोनी को देखने के लिए फैंस की उमड़ी भीड़, क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में होंगे शामिल, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मसूरी के लिए हुए रवाना, धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी साथ मौजूद, कई क्रिकेटर्स भी शादी समारोह में होंगे शामिल
➡मुरादाबाद -नगर निगम की दुकानों को दूसरे को देने का मामला, नगर निगम की दुकानें दूसरों को किराए पर दी गई, मेयर, नगर MLA, कमिश्नर, नगर आयुक्त की मीटिंग, नगर आयुक्त का बयान हड़ताल जैसी कोई स्थिति नहीं, विपक्षी राजनीतिक दलों ने दुकानदारों से हड़ताल करवाई थी, कई गुना रेटों पर दूसरों को दुकानें किराए पर दे दी गई, ‘नगर की दुकानों का किराया अन्य निगमों से काफी कम’
➡दिल्ली-पार्टी अध्यक्षों, नेताओं को चुनाव आयोग ने आमंत्रित किया, चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने पर होगी बातचीत, EC ने पार्टी अध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं को संवाद के लिए बुलाया, पार्टी अध्यक्षों से 30 अप्रैल तक मुद्दों पर सुझाव मांगे
➡मुरादाबाद -रिटायर्ड फौजी के बेटे को गोली मारने का मामला, पुलिस ने आरोपी पार्षद को किया गिरफ्तार, पार्षद अजय तोमर को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने अवैध पिस्टल,कारतूस किए बरामद, कल रिटायर्ड फौजी के बेटे के मारी थी गोली, पुरानी रंजिश के चलते मारी थी गोली, अस्पताल में चल रहा घायल मयंक का इलाज, सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला
➡उन्नाव -दारोगा को विजलेंस की टीम ने हिरासत में लिया, रंगे हाथ रिश्वत लेते विजलेंस की टीम ने दबोचा, नवंबर में दीवान से दारोगा में हुआ था प्रमोशन, राजेंद्र सरोज को विजलेंस की टीम ने किया अरेस्ट, निजी दुकान संचालक को अपने साथ ले गई टीम , पुरवा कोतवाली के CHC गेट के पास किया अरेस्ट
➡दिल्ली-दिल्ली के बजट को लेकर BJP की बैठक, प्रदेश कार्यालय में दिल्ली कैबिनेट की बैठक, बीजेपी संगठन मंत्री BL संतोष बैठक में मौजूद, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता भी बैठक में मौजूद
➡दिल्ली-जमीयत उलेमा हिंद का 17 मार्च को प्रदर्शन, दिल्ली में वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ प्रदर्शन, जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन करने का एलान, AIMPLB प्रवक्ता कासिम रसूल इलियासी का बयान, ‘JPC ने हमारे सभी सुझाव, मांग को इग्नोर किया’
————————————————————————————