🚨…दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, ” भाजपा ने दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं से कई वादे किए। दिल्ली की महिलाओं ने भाजपा पर भरोसा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाई। भाजपा का सबसे बड़ा वादा था कि 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए की पहली किस्त मिल जाएगी…अब तक 2500 रुपए की योजना का रजिस्ट्रेशन ही शुरू नहीं हुआ है। यह साबित हो गया है कि जो मोदी जी की गारंटी थी, वो जुमला निकली और शायद आज के बाद देश में कोई भी मोदी जी की चुनावी गारंटी पर भरोसा नहीं करेगा। भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से एक और महत्वपूर्ण वादा किया। भाजपा ने दिल्ली की हर महिला से वादा किया कि होली पर और दिवाली पर उन्हें एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा…अब तीन दिन के बाद होली है और दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि उनके घर मुफ्त सिलेंडर कब आएगा?…”
🚨…..झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ जेल से रिमांड पर पुलिस उसे लेकर आ रही थी, इसी दरम्यान पलामू में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमन साहू ने की भागने की कोशिश की. इसी क्रम में पुलिस की बंदूक छीन भी फायर कर दिया. अमन साहू की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में अमन साहू मारा गया.
🚨…. ललितपुर: स्लीपर बस और पानी के टैंकर की टक्कर 🚨
खड़े पानी के टैंकर से टकराई स्लीपर बस। हादसे में एक दर्जन यात्री हुए घायल। सभी घायलों को ललितपुर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। बस ने पीछे से टैंकर में मारी टक्कर।
🔹 नेशनल हाईवे 44, बांसी बाईपास का मामला
🚨… मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 🚨
पुलिस की गोली लगने से वांछित चोर अनीश घायल। आरोपी पर भैंस चोरी, तार चोरी समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज। छपार थाने से चोरी के मामलों में था वांछित। आरोपी के पास से 1 तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद।
🔹 सालार कॉलेज के पीछे हुई पुलिस मुठभेड़
🚨…. दुर्ग: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “…वो नोट गिनने की मशीन लेकर आए थे लेकिन सिर्फ 33 लाख रुपए मिले, जो बहुत बड़ी राशि नही है…कुल मिलाकर यह बात है कि मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है…मुझे कोई समन जारी नही हुआ…जो प्रक्रिया है, हम उसका पालन करेंगे। हम भाग नहीं रहे। जब-जब में प्रदेश से बाहर गया हूं तब-तब छापा पड़ा है…4 साल हो गए हैं और अभी तक वो जांच नहीं कर पाए। जांच कब पूरी होगी?…”
🚨 ….बरेली: उत्तराखंड पुलिस की छापेमारी, 16 लोग हिरासत में 🚨
🔹 फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में 2 जगहों पर दबिश
🔹 बिना सूचना दिए स्थानीय पुलिस ने की तलाशी
🔹 ऊधमसिंहनगर पुलिस ने 16 लोगों को पकड़ा
🔹 कोई अवैध मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ
🔹 15 लोगों को पूछताछ के बाद परिजनों को सौंपा
🔹 आशिफ पुत्र हरीश अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा
🚨…उत्तर प्रदेश के बजट में हाल ही में बलिया को मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला. यूपी विधानसभा में भोजपुरी में संबोधन के बाद बलिया पहुंची बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया. इसके बाद विधायक ने एक अजीब मांग कर दी, जो अब जमकर वायरल हो रही है. बीजेपी की महिला विधायक केतकी सिंह ने सीएम योगी से मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के लिए मेडिकल कॉलेज में एक अलग विंग या बिल्डिंग बनाई जाए, ताकि हिंदू समुदाय सुरक्षित महसूस करे. विधायक की ये मांग न सिर्फ चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. 🚨….मथुरा यूपी पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश को गिराया, छैमार गैंग के सरगना कदीम उर्फ असद खान का एनकाउंटर, UP समेत कई राज्यो में 36 से अधिक मुकदमे दर्ज, हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला था कदीम, मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया ढेर,पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी।
🚨…स्पेस में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री यात्री सुनीता विलियम्स अब वहां रहकर अलग-अलग तरह के और बेहद अद्भुत प्रयोग कर रही हैं. सुनीता पिछले साल से अंतरिक्ष में हैं और उन्हें ‘फंसी हुई अंतरिक्ष यात्री’ भी कहा जा रहा है. 900 से ज्यादा घंटे रिसर्च काम में गुजारे हैं. अब तक उन्होंने तीन अंतरिक्ष मिशनों में 600 से ज्यादा दिन बिताए हैं और कुल 62 घंटे 9 मिनट तक स्पेसवॉक किया है, जो किसी भी महिला अंतरिक्ष यात्री के लिए सबसे ज्यादा है.
अपने मिशन के दौरान, उन्होंने बोइंग स्टारलाइनर को उड़ाने का भी कार्य किया, जिसे उन्होंने खुद बनाने में मदद की थी और जो नासा को 4.2 अरब डॉलर में पड़ा. ISS में उन्होंने कई उपकरणों को बदला, सफाई की और बहुत सा कचरा जमीन पर वापस भेजने में मदद की. वे 150 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोगों में शामिल रहीं, जिसमें 900 घंटे से ज्यादा रिसर्च की गई.
सुनीता ने 30 जनवरी को पांच घंटे 26 मिनट की स्पेसवॉक पूरी की, जबकि 16 जनवरी को उन्होंने छह घंटे की स्पेसवॉक की थी. उन्होंने अंतरिक्ष में पौधों पर रिसर्च की, जिससे भविष्य के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भोजन उगाने की संभावना तलाशी जा सके. इसके अलावा उन्होंने ISS पर जल पुनर्प्राप्ति तकनीक पर भी काम किया, जिससे फ्यूचर के अंतरिक्ष मिशनों में पानी को रिसाइकल किया जा सके.
उन्होंने अंतरिक्ष में पोषण बनाए रखने के लिए बायोन्यूट्रिएंट्स तकनीक पर भी काम किया, जिससे लंबे समय तक रखे गए भोजन में जरूरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सके. उन्होंने खास तौर पर डिज़ाइन किए गए ग्रोथ पैकेट तैयार किए ताकि पोषण संबंधी तत्वों का उत्पादन किया जा सके.