आज शाम की बड़ी खबरें……………….*
➡️लखनऊ- एनेक्सी भवन में मुख्यमंत्री योगी की बैठक जारी , मंत्रियों और विभाग के प्रमुख सचिव बैठक में शामिल ,यूपी की अर्थव्यवस्था को लेकर सीएम कर रहे मंथन ,1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को लेकर हो रहा मंथन , विकास कार्यों को लेकर भी सीएम कर रहे हैं मंथन, प्रमुख सचिव,अपर मुख्य सचिव भी बैठक में मौजूद , प्रमुख सचिव सीएम प्रोटोकॉल संजय प्रसाद भी मौजूद
➡️लखनऊ- सीएम योगी की मंत्रियों, प्रमुख सचिवों के साथ बैठक, उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था रहेगी चर्चा का मुख्य बिंदु, चर्चा में साधा जाएगा 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य, विकास कार्यों को लेकर भी सीएम योगी करेंगे समीक्षा, प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव रहेंगे बैठक में मौजूद, लाल बहादुर शास्त्री भवन एनेक्सी में होगी समीक्षा बैठक, प्रमुख सचिव सीएम प्रोटोकॉल संजय प्रसाद पहुंचे एनेक्सी.
➡️लखनऊ- राजस्व परिषद चेयरमैन रजनीश दुबे ने भेजा नोटिस, लापरवाही पर 124 राजस्व अफसरों को नोटिस जारी, राजस्व से जुड़े मामलों की सीएम ने की थी समीक्षा, रियल टाइम खतौनी व घरौनी अपडेशन पर लापरवाही, राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही पर नोटिस जारी, ADM,SDM, तहसीलदार नायब को कारण बताओ नोटिस.
➡️लखनऊ- PM मोदी के फैसला का सीएम योगी ने किया स्वागत, किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करेगा ये फैसला-सीएम, किसानों के लिए तीसरे कार्यकाल का पहला फैसला-सीएम, पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी, 9.3 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ हस्तांतरित किए.
➡️लखनऊ- मई माह में यूपी रोडवेज की बसों की 119540 बार जांच,परिवहन निगम ने 35.40 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला ,4632 प्रकरणों में 5471 यात्री बिना टिकट यात्रा पकड़े गए ,140800 किलो बिना बुकभार भी चेकिंग में पकड़ा गया , प्रधान प्रबंधक प्रवर्तन अशोक कुमार ने दी जानकारी
➡️लखनऊ- बकरीद को लेकर अल्पसंख्यक आयोग ने लिखा पत्र, मुख्य सचिव गृह और अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा,ईद अल-अजहा पर सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त पर लिखा पत्र ,मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पर पत्र , साफ सफाई व्यवस्था को लेकर अशफाक सैफी ने लिखा पत्र, सड़क पर नमाज न अदा किए जाने को लेकर लिखा पत्र, प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना देने को लेकर पत्र
➡️वाराणसी- लूट करने वाले 2 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, नगर निगम का सुपरवाइजर लूट में रहा शामिल, गैंग बनाकर ट्रक चालक को बनाया था निशाना, तमंचे के बल पर ड्राइवर से किया लूट, सीसीटीवी कैमरे से चिन्हित हुए अभियुक्त, लूट में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीम, अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करेगी पुलिस, वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना.
➡️मऊ- श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई, 1 महिला हुई मौत, 10 लोग हुए घायल, बस चालक को नींद आने से हुआ हादसा, पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, दो गंभीर घायल वाराणसी किए गए रेफर, SDM,नायब तहसीलदार, पुलिसकर्मी अस्पताल में मौजूद, सभी घायल बिहार प्रान्त के रहने वाले हैं, गाज़ीपुर जनपद के 6 लेन बाराचवर में हुई घटना.
➡️फर्रुखाबाद- खनन माफिया द्वारा सिपाही की हत्या का मामला, ट्रैक्टर से कुचल कर सिपाही की हत्या का मामला, एसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज बबना समेत 4 सिपाहियों को किया निलंबित, दबिश देने के दौरान सिपाही की हुई थी मौत, 2 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में कर चुकी है गिरफ्तार, थाना नवाबगंज क्षेत्र का मामला.
➡️फर्रुखाबाद – सरकारी पशु चिकित्सालय में चल रही अवैध वसूली ,बीमार जानवरों के इलाज के नाम पर वसूली हो रही ,पशुओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते डॉक्टर ,बकरी के बच्चे को इंजेक्शन लगाने के नाम पर रुपए मांगे ,डेढ़ सौ रुपए न देने पर इलाज करने से किया इनकार ,सरकारी डॉक्टर ने रखे हैं कई झोलाछाप डॉक्टर , कमालगंज के कृत्रिम गर्भाधान केंद्र पशु चिकित्सालय का मामला
➡️रायबरेली- पिकअप से जा रहे युवक को दबंगों ने जमकर पीटा, दबंगों की पिटाई से युवक गंभीर रुप से हुआ घायल,लोगों की मदद से घायल को पहुंचाया गया सीएचसी ,हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल किया रेफर , सरेनी थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना
➡️फिरोजाबाद- झगड़े के दौरान युवक ने लहराया तमंचा,महिला को मारने की दे रहा धमकी ,युवक ने अपनी छत से बरसाई ईंटें ,पीड़ित महिला ने युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर ,भय के कारण थाने पर बैठी महिला , अवैध तमंचा लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल, थाना खैरगढ़ के गांव लालई का मामला
➡️हमीरपुर- टैंकर ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर,टक्कर से अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटा ,आधा दर्जन लोग हुए घायल, उड़े परखच्चे पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंगोहठा गांव के पास का मामला
➡️फतेहपुर- 3 दिन से बुजुर्ग महिला की बेटी और नाती लापता,पुलिस से बेटी की तलाश की गुहार लगा रही महिला ,ससुराल पक्ष पर मारपीट,प्रताड़ित करने का आरोप ,फतेहपुर के चौगलिया में है बेटी का ससुराल , पीड़ित महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत कीफतेहपुर के सदर कोतवाली इलाके का है मामला
➡️ललितपुर- व्यापारी के मुनीम से दिनदहाड़े लूट का मामला, रॉड से हमला कर 5 लाख के करीब लूटने का आरोप, डीआईजी एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर,एसपी ने पुलिस की 6 टीमों का किया गठन , तालबेहट के NH-44 टेटा जमालपुर की घटना
➡️मऊ – शॉर्ट सर्किट से सीएमओ ऑफिस में लगी आग, कर्मचारियों ने भाग कर किसी तरह बचाई जान,ऑफिस में रखे पुराने अभिलेख जलकर हुए राख ,फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू , कोतवाली क्षेत्र के बाल निकेतन तिराहे के पास की घटना
➡️जालौन- सफाई कर्मचारी की कचरे की ट्रॉली में मिला युवक का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी, एट थाना क्षेत्र के ग्राम सतोह का मामला
➡️कानपुर देहात – पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की शुरू , शिवली के हृदयपुर गोकुला गांव के पास का मामला
➡️उन्नाव- मंदिर जा रहे युवक को पिकअप ने रौंदा, मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली उन्नाव के शेखपुर नहर का मामला
➡️दिल्ली- कामकाज संभालने के बाद बोले प्रधानमंत्री मोदी, सफल होने के लिए हमेशा सीखना होता है-पीएम, मेरी कोशिश, PMO सेवा का फाउंडेशन हो-पीएम, जहां कोई नहीं पहुंचा,वहां पहुंचना है-पीएम मोदी, सफल होने के लिए हमेशा सीखना होता है-पीएम,
मेरी कोशिश, PMO सेवा का फाउंडेशन हो-पीएम, जहां कोई नहीं पहुंचा,वहां पहुंचना है-पीएम मोदी, हमारी टीम के लिए कोई समय का बंधन नहीं-PM, सफल वो जिसके भीतर का विद्यार्थी कभी नहीं मरता,इस विजय के हकदार सरकारी कर्मचारी भी- पीएम.
➡️दिल्ली- नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान, पिछड़े,शोषित,वंचित समाज के लिए काम करना-चंद्रशेखर ,सभी को समान शिक्षा,स्वास्थ्य मिलना चाहिए-चंद्रशेखर , हम यूपी चुनाव में भी मजबूती से लड़ेंगे- चंद्रशेखर, मैं किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करूंगा-चंद्रशेखर, हम अपनी जनता के साथ धोखा नहीं करेंगे-चंद्रशेखर
➡️दिल्ली- आवास योजना पर केंद्रीय कैबिनेट का एलान,पीएम आवास योजना में 3 करोड़ अतिरिक्त आवास ,नए घर में टॉयलेट, बिजली, LPG कनेक्शन होंगे ,ग्रामीण, शहरी आवास योजना में होंगे निर्माण , गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने का फैसला
➡️दिल्ली- आवास योजना पर केंद्रीय कैबिनेट का एलान, पीएम आवास योजना में 3 करोड़ अतिरिक्त आवास, नए घर में टॉयलेट, बिजली, LPG कनेक्शन होंगे,ग्रामीण, शहरी आवास योजना में होंगे निर्माण , गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने का फैसला
➡️दिल्ली- मोदी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय मिला,अजय टम्टा,हर्ष मल्होत्रा सड़क परिवहन राज्यमंत्री, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय : सूत्र, एस जयशंकर को फिर से विदेश मंत्रालय: सूत्र