आज की कुछ खास खवरे-
“”””””””””””””””””””””
✍️ नई दिल्ली:
*एनडीए मंत्रिमंडल भारत सरकार का गठन-
:::::::::::::::::::::::::::::::::
1. नरेन्द्र दामोदर दास मोदी, प्रधानमंत्री
*कैबिनेट मंत्री-*
2. राजनाथ सिंह, मंत्री
3. अमित अनिल चन्द्र शाह, मंत्री
4. नितिन रमेश गडकरी, मंत्री
5. जगत प्रकाश नड्डा, मंत्री
6. शिवराज सिंह चौहान, मंत्री
7. निर्मला सीतारमन, मंत्री
8. डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर, मंत्री
9. मनोहर लाल (खट्टर), मंत्री
10. एचडी कुमार स्वामी, मंत्री
11. पीयूष वेदप्रकाश गोयल, मंत्री
12. धर्मेन्द्र प्रधान, मंत्री
13. जीतनराम मांझी,मंत्री
14. राजीव रंजन सिंह ललन सिंह, मंत्री
15. सर्वानंद सोनोवाल,मंत्री
16. डॉ.वीरेंद्र कुमार खटीक,मंत्री- टीकमगढ़, मध्यप्रदेश
17.के.राममोहन नायडू- TDP, मंत्री, श्रीकाकुलम
18. प्रह्लाद जोशी, मंत्री, धारवाड़
19. जुएल उरांव, मंत्री-ओडिशा सुंदरगढ़
20. गिरिराज सिंह, मंत्री, बेगूसराय
21. अश्वनी वैष्णव, राजस्थान
22. ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, मंत्री
23. भूपेंद्र यादव, मंत्री
24. गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री
25. अन्नपूर्णा देवी, मंत्री
26. किरन रिजिजू, मंत्री
27. हरदीप सिंह पुरी, मंत्री
28. डॉ. मनसुख मांडविया, मंत्री
29. गंगापुरम किशन रेड्डी, मंत्री
30. चिराग पासवान, मंत्री
31. सीआर पाटिल, मंत्री
*राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-*
32. इंद्रजीत सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
33. डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
34. अर्जुन राम मेघवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
35. प्रताप राव गनपत राव जाधव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
36. जयंत चौधरी (स्वतंत्र प्रभार)
*राज्य मंत्री-*
37. जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री
38. श्रीपद येशो नाइक, राज्यमंत्री
39. पंकज चौधरी, राज्यमंत्री
40. कृष्ण पाल, राज्यमंत्री
41. रामदास आठवले,राज्यमंत्री
42. रामनाथ ठाकुर, राज्यमंत्री
43. नित्यानंद राय, राज्यमंत्री
44. अनुप्रिया पटेल, राज्यमंत्री
45. वी सोमन्ना, राज्यमंत्री
46. पेम्मासानी चंद्रशेखर, Mos
47. प्रो. एसपी सिंह बघेल, Mos
48. शोभा करंदलाजे, राज्यमंत्री
49. कीर्ति वर्धन सिंह, राज्यमंत्री
50. बीएल वर्मा, राज्यमंत्री
51. शांतनु ठाकुर, राज्यमंत्री
52. सुरेश गोपी, राज्यमंत्री
53. डॉ.एल मुरुगन, राज्यमंत्री
54. अजय टम्टा, राज्यमंत्री
55. बंडी संजय कुमार, राज्यमंत्री
56. कमलेश पासवान, राज्यमंत्री
57. भागीरथ चौधरी, राज्यमंत्री
58. सतीश चंद्र दुबे, राज्यमंत्री
59. संजय सेठ, राज्यमंत्री
60. रवनीत सिंह बिट्टू, राज्यमंत्री
61. रक्षा खड़से, राज्यमंत्री
62. दुर्गादास उइके, राज्यमंत्री
63. सुकांता मजूमदार, राज्यमंत्री
64. श्रीमती सावित्री ठाकुर, राज्यमंत्री-धार एमपी
65. तोखन साहू, राज्यमंत्री, बिलासपुर, छतीसगढ़
66. राजभूषण चौधरी, राज्यमंत्री- मुजफ्फरपुर, बिहार
67. भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, राज्यमंत्री- आंध्रप्रदेश
68. हर्ष मल्होत्रा, राज्यमंत्री-दिल्ली
69. नीमू बेन बम्भाणीया, राज्यमंत्री-भावनगर गुजरात
70. मुरलीधर मोहोल, राज्यमंत्री- पुणे महाराष्ट्र
71. जॉर्ज कुरियन, राज्यमंत्री- केरल
72. पबित्र मार्गरेटा, राज्यम-असम, अभिनेता, राज्यसभा सांसद
*केन्द्रीय मंत्रिमंडल के 72 मंत्रियों का शपथग्रहण हुआ।*
➡लखनऊ – घर में लगी भीषण आग में झुलसे 11 लोग, बेसमेंट से लगी आग ग्राउंड फ्लोर तक पहुंची, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, बेसमेंट में रखा था 150-200 लीटर कैरोसीन तेल – सूत्र पीड़ितों को रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में कराया भर्ती, 2 लोग गंभीर, सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती, लखनऊ में पारा थाना क्षेत्र के देवपुर इलाके की घटना
➡अयोध्या- पटरंगा थाना क्षेत्र के रुदौली में संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,मौके पर पहुंची पटरंगा पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी
➡मेरठ – जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले का मामला, मेरठ निवासी एक श्रद्धालु की आतंकी हमले में मौत- सूत्र, आतंकी हमले में मेरठ के 4 श्रद्धालु घायल हुए हैं- प्रशासन, जिला प्रशासन के पास अभी तक श्रद्धालुओं का ब्यौरा नहीं, शिवखोड़ी से कटरा के बीच आतंकियों ने बस पर की फायरिंग, आतंकियों की फायरिंग में ड्राइवर की मौत, खाई में गिरी बस, वैष्णोदेवी दर्शन के लिए गये श्रद्धालु आतंकियों का निशाना बने, बस में सवार 9 की मौत, 33 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर दबंगों ने युवक को पीटा, मस्जिद में युवक की हुई बेरहम पिटाई, नमाज पढ़कर मस्जिद से निकल रहा था युवक, CCTV कैमरे में कैद हुई मारपीट घटना, धार्मिक स्थल पर मारपीट वीडियो वायरल, चरथावल थाने के पावटी खुर्द का मामला
➡मथुरा – बीकानेर वाला रेस्टोरेंट में 3 मजदूरों की मौत मामला, तीनों मजदूरों का पुलिस ने पैनल से कराया पोस्टमार्टम, सीवर टैंक में काम करते समय तीनों मजदूरों की मौत, बीकानेर वाला रेस्टोरेंट के संचालक की बड़ी लापरवाही, बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों को टैंक में उतारा था, आश्रम की जमीन पर कॉमर्शियल गतिविधियां, मानकों को ताक पर रखकर रेस्टोरेंट निर्माण का आरोप, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारी मूकदर्शक, मथुरा पुलिस मामले में तहरीर का इंतजार कर रही, पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाने का प्रयास, वृंदावन में प्रेम मंदिर के सामने बीकानेर वाला रेस्टोरेंट
➡बलिया – खुलेआम घूम रहे दुबहर गोलीकांड के दोनों आरोपी, पुलिस के नाक के नीचे कर रहे बेगुनाही की प्रेसवार्ता, विवादित जमीनों का सौदा करके करोड़ों की कर चुके कमाई, आलीशान होटल के मालिक है आरोपी नारद व संजय, स्टेशन मास्टर संजय सिंह विवाविद जमीन खरीदने में माहिर, पुलिस से अच्छी सेटिंग से अभी तक पूछताछ भी नहीं हुई
➡मऊ – दर्शनार्थियों की बस डंपर से टकराई, हादसे में एक दर्शनार्थी की दर्दनाक मौत, दर्जन भर से अधिक दर्शनार्थी घायल, अयोध्या से दर्शन कर आ रहे थे दर्शनार्थी, अयोध्या से दर्शन कर बिहार जा रहे दर्शनार्थी, ज्यादातर दर्शनार्थी बिहार के आरा निवासी हैं, कई की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती, मऊ के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की घटना
➡महोबा – PCF खरीद केंद्र प्रभारी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, किसान नेताओं ने प्रभारी पर लगाया था गंभीर आरोप, प्रभारी पर एमपी का अनाज खरीदने का लगाया था आरोप, डीएम ने 4 सदस्यीय टीम गठित कर कराई थी जांच, जांच में दोषी पीसीएफ प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अजनर थाना क्षेत्र के स्थित पीसीएफ केंद्र का मामला
➡महोबा- बड़े हादसे को दावत दे रहे सड़क पर लटकते विद्युत तार, विद्युत लाइन की चपेट में आई यात्रियों से भरी प्राइवेट बस, बस के विद्युत लाइन की चपेट में आने से मचा हड़कंप, बस चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, नियम के विपरीत लगेज लादकर शहर आ रही थी बस, शहर क्षेत्र के पुराने प्राइवेट बस स्टैंड के पास का मामला
➡फतेहपुर – गढ़ीवा मझगवां मौरंग खदान में जमकर अवैध खनन, नहीं रुक रहा अवैध खनन, ओवरलोडिंग का सिलसिला, प्रशासन भी नोटिस, जुर्माने की कार्रवाई तक सीमित, खनन,ओवरलोडिंग से करोड़ों कमाई, लाखों का जुर्माना, NGT के नियमों की लगातार उड़ाई जा रही हैं धज्जियां, यमुना नदी की जलधारा में हैवीवेट पोकलैंड मशीनें उतारी, GPS लोकेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, खनन अधिकारी, एसडीएम की मामले में भूमिका संदिग्ध, किशनपुर के गढ़ीवा मझिगवां मौरंग खदान का मामला
➡बस्ती – धक्का प्लेट सरकारी बस का वीडियो वायरल, परिवहन विभाग की बसों की व्यवस्था हुई खराब, लोगों द्वारा वीडियो बनाकर किया गया वायरल, गोरखपुर डिपो की बस को धक्का मार रहे यात्री, छावनी थाना क्षेत्र के खतम सराय का मामला
➡दिल्ली – थोड़ी देर में पीएमओ पहुंचेंगे पीएम मोदी, पदभार ग्रहण करने PMO जाएंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
➡दिल्ली- सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में मौजूद, अमित शाह, जेपी नड्डा से मिलेंगे सीएम योगी, चुनाव परिणाम के बाद शाह, नड्डा से पहली मुलाकात, कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी कर सकते हैं मुलाकात
➡दिल्ली – जयंत चौधरी ने एक्स पर किया पोस्ट, केंद्रीय मंत्रिमंडल में ज़िम्मेदारी के लिए आभार-जयंत, अवसर प्रदान करने पर पीएम का आभार-जयंत, नागरिक अधिकार,संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करेंगे-जयंत, देश के हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे-जयंत चौधरी, सबको साथ लेकर सेवा भाव के साथ कार्य करेंगे-जयंत
➡देहरादून – उत्तराखंड में जल्द लागू होगा UCC कानून, अक्टूबर महीने तक धरातल पर लागू होगा कानून, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी का बयान, आचार सहिता के चलते लागू नहीं हो सका-कोठारी, जल्द इसकी नियमावली भी तय होने जा रही है-कोठारी, जल्द से जल्द इसे प्रदेश भर में लागू किया जाएगा-कोठारी
➡देहरादून – कांग्रेस ने उत्तराखंड में हार का मंथन किया, पांचों सीटों पर हार का मंथन दिल्ली में किया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मांगी रिपोर्ट, यशपाल आर्य से हार की पूरी रिपोर्ट मांगी गई, आलाकमान ने हार की पूरी रिपोर्ट मांगी है, ऐसे में बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा, कांग्रेस को आत्म चिंतन करने की जरुरत है- कमलेश, उन्हें धरातल पर काम करने की जरुरत है-कमलेश, रिपोर्ट-रिपोर्ट का खेल खेल रही है कांग्रेस-कमलेश
➡देहरादून – लोकसभा चुनाव प्रदेश में अच्छे से संपन्न हो चुके हैं, अब उत्तराखंड में कभी भी आचार संहिता लग सकती है, निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लग सकती है, निकाय चुनाव को लेकर दोनों दलों की तैयारियां तेज हुई ।