कल देर रात तक की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी FSDA का अवैध कारोबार पर बड़ा खुलासा, कोडीन युक्त कफ सिरप अवैध कारोबार पर खुलासा , योगी सरकार ने अवैध व्यापार पर सख्ती बरती, नारकोटिक्स दवाओं के अवैध व्यापार पर सख्ती, लखनऊ की दो सिस्टर कंसर्न फर्में पर कार्रवाई, AarPik Pharmaceuticals,IDHIKA Lifesciences पर कार्रवाई, Phencypik T,TP सिरप का अवैध भंडारण, बिक्री का पर्दाफाश, बंद फर्मों के नाम पर कूटरचित बिलिंग से स्टॉक का इस्तेमाल., कूटरचित बिलिंग से नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, दीपक मानवानी गोडाउन से 3 लाख रुपये की सिरप जब्त, 3 लाख रुपये की Phencypik सिरप जब्त, 1 गिरफ्तार, बहराइच में Royal Pharma,Mamta Medical से दवाएं जब्त, दोनों से 30 हजार की दवाएं जब्त, 2 गिरफ्तार, लखीमपुर खीरी में पीयूष मेडिकल से सिरप जब्त, न्यू रॉयल मेडिकल से सिरप जब्त, 2 गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तारियां की गई, BNS में 15 फर्मों पर प्राथमिकी दर्ज की गई, सीतापुर, रायबरेली, सुल्तानपुर में कार्रवाई, उन्नाव, कानपुर, जालौन, बांदा, कौशांबी में कार्रवाई, 25 मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री पर रोक लगाई , निर्माता फर्म में कमर्शियल शुगर का इस्तेमाल, जांच में पैकिंग, मार्केटिंग में अनियमितताएं पाईं
➡इटावा-भरथना स्टेशन बना ‘मंकी टाउन’, प्लेटफार्म पर झुंड बनाकर घूम रहे बंदर, यात्रियों के हाथों से खाना और बैग छीन रहे, भरथना रेलवे स्टेशन का है मामला
➡औरैया- प्रसिद्ध महाकालेश्वर देवकली मंदिर में नंदेश्वर महाराज की पुनर प्रमाण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 11 नवंबर से 15 नवंबर तक घोषित, आचार्य प्रमोद दुबे व आनंद तिवारी ने दी सूचना
➡कन्नौज-क्लीनिक में चोरी करने वाला गिरफ्तार, चोरी का टीवी, दो सीसीटीवी कैमरे बरामद,क्लीनिक से 52 हजार कैश चोरी किया था, तिर्वा के बौद्धनगर निवासी आरोपी गौतम गिहार, तिर्वा कोतवाल ने किया है गिरफ्तार
➡कानपुर देहात -अनियंत्रित कंटेनर ने साइकिल को मारी टक्कर, चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, चालक फरार, गजनेर क्षेत्र के बहावलपुर-कोरवा की घटना
➡हमीरपुर-महिला को कार ने मारी टक्कर, मौत, सड़क पार कर रही थी महिला , पुलिस ने कार कब्जे में ली, जांच शुरू, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सदर कोतवाली के बदनपुर का मामला
➡कन्नौज -एसपी विनोद कुमार के निर्देश पर अभियान, यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान, यातायात सीओ की मौजूदगी में चेकिंग अभियान, 250 से अधिक वाहनों के पुलिस ने किए चालान, एसपी के निर्देश पर चलाया गया अभियान
➡गाजीपुर-जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का दौरा, दो दिवसीय साहित्य महोत्सव का किया शुभारम्भ, शहर के एक होटल में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन, विभिन्न देशों के साहित्यकर्मी,शिक्षाविद,पत्रकार शामिल, फेस्टिवल में इतिहासकार,लोककला की हस्तियों ने की शिरकत
➡सीतापुर-DM डॉ राजा गणपति R. पहुंचे महमूदाबाद चीनी मिल, सहकारी चीनी मिल का DM ने किया निरीक्षण, कार्य क्षमता, सुरक्षा, उत्पादन व गुणवत्ता देखी, शीघ्र चीनी मिल को संचालित करने का दिया निर्देश, निरीक्षण के दौरान DCO व GM तथा SDM रहे मौजूद
➡संभल-सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान…”, वंदेमातरम् का सपा सांसद ने विरोध किया, वंदेमातरम् गाने को बाध्य नहीं- सपा सांसद, ‘राष्ट्रगीत न गाने से देशभक्ति पर असर नहीं’, कोई हमसे सफाई नहीं मांग सकता, वंदेमातरम् इस्लाम के खिलाफ शब्द है- बर्क
➡जालौन -अवैध मिट्टी खनन के दौरान अफसरों से बदसलूकी, पुलिस ने दो खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया, 100 घन मीटर मिट्टी उठाने की थी अनुमति, अनुमति के उलट 1800 घन मीटर मिट्टी उठाई, राजस्व, पुलिस टीम ने 3 ट्रैक्टर किए जब्त, BNS, CLA एक्ट व खनन अधिनियम में केस दर्ज, जालौन के कैलिया थाना पुलिस ने की कार्रवाई
➡देहरादून-कल देहरादून आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह, समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डीजीपी ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की
➡ललितपुर-भारत समाचार के रिपोर्टर संजीव नामदेव पर हमला, नकली घी कारोबारियों की खबर चलाने पर हुआ हमला, मारपीट,खौलता घी डालने की घटना सीसीटीवी में कैद, मिलावटी घी के सैंपल भरने की खबर से की थी प्रकाशित, दबंग घी कारोबारी मिलावट कर लोगों को परोस रहा जहर, दबंगों ने रिपोर्टर पर खौलता घी उड़ेलकर की मारपीट, दबंगों के हमले में भारत समाचार का रिपोर्टर घायल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार, मिलावटखोर की अवैध दुकान पर प्रशासन का चला बुल्डोजर, सदर कोतवाली अंतर्गत सुपर मार्केट का मामला
➡लखीमपुर में सड़क हादसे में 2 की मौत, ई-रिक्शा और बाइक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार 2 की दर्दनाक मौत, ई-रिक्शा सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल, सिंगाही कस्बे में भीषण सड़क हादसा
➡सीतापुर-DM डॉ राजा गणपति R. ने लगाई शिक्षकों की पाठशाला, शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दिया ज्ञान, बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की सौंपी जिम्मेदारी, शिक्षकों को निपुण स्कूल बनाने के दिये निर्देश, रोस्टर के अनुसार मिड डे मील बनवाने के निर्देश, BSA अखिलेश सिंह व अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद, रामपुर मथुरा विकास खंड में हुई थी समीक्षा बैठक
➡अमरोहा -मछली कारोबारी पर तमंचे की बट से हमला, कार सवार लोगों ने तमंचे की बट से किया हमला, बीच सड़क पर रोककर कारोबारी के साथ की मारपीट, हमला कर आरोपी मौके से फरार, व्यापारी ने दी तहरीर, नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के जाजरू गांव की घटना
➡शामली -कस्बा बनत में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया, सूचना पर थाना आदर्श मंडी पुलिस पहुंची, पुलिस ने मौके से आरोपी वंश को पकड़ा, पुरानी रंजिश के चलते गोली गई मारी, घायल युवक वाशु की हालत सामान्य, कस्बा बनत के महोल्ला सुभाष नगर की घटना
➡ललितपुर-भारत समाचार के रिपोर्टर संजीव नामदेव पर हमला, नकली घी कारोबारियों की खबर चलाने पर हुआ हमला, मारपीट,खौलता घी डालने की घटना सीसीटीवी में कैद, मिलावटी घी के सैंपल भरने की खबर से की थी प्रकाशित, आरोपी विशाल साह और विकास साहू ने मारपीट की, मारपीट करने वाले दोनों आरोपी सगे भाई हैं, आरोपियों की साहू दूध डेरी से संचालित हैं दुकान, घर, दुकान पर खुलेआम बनाया जाता मिलावटी घी, दबंग घी कारोबारी मिलावट कर लोगों को परोस रहा जहर, दबंगों ने रिपोर्टर पर खौलता घी उड़ेलकर की मारपीट, दबंगों के हमले में भारत समाचार का रिपोर्टर घायल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार, मिलावटखोर की अवैध दुकान पर प्रशासन का चला बुल्डोजर, सदर कोतवाली अंतर्गत सुपर मार्केट का मामला
➡मुजफ्फरनगर-मस्जिदों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर, मानकों के खिलाफ लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए, 2 थाना क्षेत्रों से 15 लाउडस्पीकर उतरवाए, CO सिटी सिद्धार्थ मिश्रा के नेतृत्व में कार्रवाई, सिविल लाइन थाना, कोतवाली क्षेत्र में कार्रवाई
➡सीतापुर-सड़क पर लगी जाम में फंसी विधायक की कार, ऑटो पर सवार होकर कार्यालय पहुंचे विधायक, विधायक के ऑटो की सवारी करने का वीडियो, सिधौली से भाजपा के विधायक हैं मनीष रावत
➡शामली -कैराना में युवक ने पुलिस से की मारपीट, युवक ने पुलिस कर्मी की वर्दी भी फाड़ी, दारोगा, 2 सिपाहियों के साथ मारपीट की, बाजार में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद, कैराना कस्बे के चौंक बाजार की घटना
—————————————————————————-
