आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*
******************************

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सुबह 10 बजे आकांक्षा हाट का सीएम आज करेंगे शुभारंभ, लखनऊ में डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना, कानपुर,मैनपुरी और अलीगढ़ का सीएम आज करेंगे दौरा, आज 12 बजे जनता को संबोधित करने अलीगढ़ पहुंचेंगे, भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में करेंगे जनसभा, करहल और सीसामऊ में सीएम योगी करेंगे रैली, 1.40 बजे मंडी समिति मैदान घिरोर, मैनपुरी में जनसभा, 3.30 बजे सेन्ट्रल पार्क दर्षन पुरवा मैदान, कानपुर में रैली

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज होगी प्रेस वार्ता, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 12.30 बजे करेंगे प्रेस वार्ता, नोटबंदी के दौरान जन्मे बच्चे का मनाया जाएगा जन्मदिन,सपा कार्यालय में खजांची का मनाया जाएगा जन्मदिन

➡लखनऊ- गोमती रिवर फ्रंट पर लगेगा पुस्तक महोत्सव, 9 से 17 नवंबर तक लगेगा पुस्तक महोत्सव, पुस्तक महोत्सव में देशभर के पुस्तक प्रेमी होंगे इकट्ठा, पुस्तक महोत्सव में होंगे कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम, दास्तान गोई का भी होगा भव्य कार्यक्रम महोत्सव
कई प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन, 9 से 17 नवंबर सुबह 10 से रात 8तक चलेगा महोत्सव

➡लखनऊ- सरकारी स्कूलों को बंद करने का AAP करेगी विरोधविरोध में आम आदमी पार्टी प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी, दोपहर 1.30 बजे स्वास्थ्य भवन चौराहा पर प्रदर्शन करेगी

➡लखनऊ- 1140 माध्यमिक विद्यालयों के 60 हजार विद्यार्थी होंगे प्रवीण, कौशल विकास मिशन की ओर से मिलेगा प्रशिक्षण, विद्यार्थियों की दी जाएगी 200 से 300 घंटे की ट्रेनिंग, प्रदेश के कक्षा 9 और 11 के विद्यार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण

➡लखनऊ- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आज का कार्यक्रम, पालि साहित्य सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन आज, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य होंगे सम्मिलित, 11 बजे से बौद्ध विहार शांति उपवन में कार्यक्रम

➡हरदोई- सहकारी समिति कार्यालय के कमरे में पी जा रही शराब, सामूहिक रूप से शराब पीने का वीडियो हो रहा वायरल, चौकीदार हिमांशु को ही कई किसान समझे सचिव, शाहाबाद सहकारी समिति लि0 मोहल्ला खत्ता का मामला

➡फ़िरोज़ाबाद- एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई हादसे में 5 लोगों की मौत, 20 घायल मुंडन संस्कार करवाकर वापस घर लौट रहे थे सभी घायलों को शिकोहाबाद जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
सीएमओ समेत अन्य अधिकारीगण पहुंचे जिला अस्पताल जिला अस्पताल शिकोहाबाद में घायलों का जाना हालचालथाना नसीरपुर क्षेत्र के माइल स्टोन 49 की घटना

➡मैनपुरी- सपा राष्ट्रीय महासचिव आज करेंगे चुनावी सभा शिवपाल यादव अहिंसा पेट्रोल पम्प पर करेगे सभा करहल उप चुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे सभा तेजप्रताप यादव के पक्ष में समस्त जैन समाज को एकजुट करेंगे शिवपाल यादव का सुबह 11 बजे से होगा कार्यक्रम करहल के अहिंसा पैट्रोल पंप पर आयोजित होगा कार्यक्रम

➡अलीगढ़- दंपति की बाइक के टकराया जंगली पशु गमी में शामिल होने जा रहे दंपति हुए घायल गाजियाबाद से मैनपुरी जा रहा था परिवार बाइक सवार दम्पति व मासूम बच्ची हुई घायल घटना की सूचना पर पहुचीं इलाकाई पुलिसदंपति को उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा अलीगढ़ के थाना अकराबाद के निकट का मामला

➡रामपुर- 2 लोगों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा लाठी डंडों से पीटकर किया लहूलुहान, कपड़े भी फाड़ेपीड़ित ने की थाना शहजादनगर में शिकायतपुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा जिला अस्पताल थाना शहजादनगर के निपनिया गांव के चौराहे का मामला

➡इटावा- चंबल नदी में पशुपालक मगरमच्छ का हुआ शिकार मवेशियों को पानी पिला रहा था पशुपालक जोर सिंह के शव को चंबल सेंचुरी टीम ने किया बरामद थाना बढ़पुरा क्षेत्र के खेड़ा अजब सिंह में हुई घटना

➡बलरामपुर- हत्या के चार अभियुक्तों को न्यायालय ने सुनाई सजा, आजीवन कारावास व 151500-151500 की सुनाई गई सजा, थाना हरैया में लिखा गया था मामले का मुकदमा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार की सक्रियता, निर्देशन में दोषियों को सजा कराए जाने का अभियान जारी, बलरामपुर जिले के थाना हरैया क्षेत्र का मामला

➡चमोली- लकड़ी के पुल से आवजाही को मजबूर इलाकाई लोग, दो बरसात गुजर गए अबतक पुल की मांग अधूरी, मांग पूरी न होने पर लोगों द्वारा आंदोलन की तैयारी, थराली तहसील के थराली वार्ड और सूना गांव का मामला

➡अमेठी- प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, मौके से मिली ईसाई धर्म संबंधी पुस्तक व प्रचार सामग्री, ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा किया है पंजीकृत, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे जगई पांडेय का मामला

➡एटा- घर में घुसकर महिला से किया गया दुष्कर्म, पड़ोस के रहने वाले युवक ने किया है दुष्कर्म, महिला के शोर मचाने पर धमकी देकर भागा आरोपी, पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा मेडिकल कॉलेज, पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच कर जांच में जुटे
जनपद के थाना मारहरा क्षेत्र के एक गांव की घटना

➡आगरा- गांव में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, खेत की मेड के विवाद में हुई मार पीट, मारपीट से दोनों पक्षों के 4 लोग घायल, पुलिस ने सभी को कराया सीएचसी में भर्ती, मामले में पुलिस ने 6 लोगों को लिया हिरासत में, जिले के बाह के फरैरा गांव का मामला

➡हरदोई- सर्राफा व्यापारी के बंद मकान में हुई चोरी का मामला, लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी का केस दर्ज, बनारस से लौटकर आए व्यापारी ने दर्ज कराई FIR, सर्राफ राकेश राठौर सपरिवार गए थे बाबा विश्वनाथ, शाहाबाद के बरुआबाजार मोहल्ले का है मामला

➡कन्नौज- हादसे रोकने की कवायद में जुटी ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक पुलिस ने किए कुल 18 चलान , पुलिस ने हाइवे पर खुले ढाबा संचालकों को दी हिदायत, ढाबा संचालकों को गाड़ियों की पार्किंग का इंतिजाम करने के निर्देश दिये ।
*14 कोसी परिक्रमा आज से होगी शुरू, 20 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना, एटीएस करेगी निगरानी।*

अयोध्या।
चौदह कोसी परिक्रमा के एक दिन पहले शुक्रवार देर रात तक परिक्रमा पथ को चमकाने का काम चलता रहा। सड़कों और चौराहों को दुरुस्त किया गया। धूल न उड़े इसके लिए पानी का छिड़काव भी किया गया। अस्थायी बस अड्डा भी बनाया गया है। मठ-मंदिर सज गए हैं। बड़ी संख्या में परिक्रमार्थी भी आ चुके हैं। इसलिए सड़कों पर रौनक बढ़ गई है।परिक्रमा एटीएस की निगरानी में होगी। पूरे पथ पर जगह-जगह पुलिस के साथ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था होगी। इसके अलावा सीआरपीएफ व पीएसी के जवानों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी व ड्रोन का जाल बिछा दिया गया है।

*इन रास्तों से निकलेगी परिक्रमा*
अयोध्या के नयाघाट से कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम, कांशीराम कॉलोनी, हलकारा पुरवा, शहनवां, मौनी बाबा आश्रम, सूर्यकुंड दर्शनगर, आचारी का सगरा, वैतरणी, गिरजाकुंड जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, खोजनपुर, मोदहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, कैंट, गुप्तारघाट, निर्मलीकुंड, अफीमकोठी, राजघाट, चक्रतीर्थ, ऋणमोचन घाट व झुनकीघाट, नयाघाट।शनिवार और रविवार को राम की नगरी आने इधर से होकर कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह जानकारी रखना आपके लिए जरूरी है। 14 कोसी परिक्रमा के अवसर पर नौ और 10 नवंबर को बाहरी जनपदों से अयोध्या आने वाले वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन प्रभावी रहेगा। नौ को दोपहर 12 बजे से 10 नवंबर की शाम छह बजे तक हल्के और भारी वाहनों के चालकों को यातायात प्रतिबंधों का पालन करना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *