आज की बड़ी खबरें……………….*
**********************
➡लखनऊ – नगर निगम में अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर खेल, सड़क किनारे दुकानें लगाने के एवज में वसूली का आरोप, नगर निगम में ट्रक चालक प्रताप पर प्रताड़ना का आरोप, एक हजार रुपये प्रतिमाह दुकानदार से ले रहा था प्रताप, कृषि भवन के पास दुकानदार ने प्रताप पर लगाया आरोप, रूपए ना देने पर उठा ले गया पटरी दुकानदार का सिलेंडर , रूपए के साथ फ्री में ले जाता है खाने पीने का सामना, मना करने पर दुकानदार को दिखाता नगर निगम का डर, नगर निगम के नाम पर जोन 1 में वसूली का बड़ा खेल, हजरतगंज जोन 1 के क़ृषि भवन चौराहे का मामला.
➡लखनऊ – यूपी के 6 नए मेडिकल कॉलेज को जल्द मिलेगी मान्यता, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की अपील, कानपुर देहात,ललितपुर के मेडिकल की सीट बढ़ोतरी की अपील, मान्यता मिलने के बाद प्रदेश में बढ़ जाएंगी MBBS की 700 सीटें, वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज का संकल्प पूरा करने का लक्ष्य, चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी में मेडिकल कॉलेज के लिए अपील, सोनभद्र, औरैया,कौशांबी के मेडिकल की मान्यता के लिए अपील
➡लखनऊ – बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, PM मोदी ने BJP के SC/ST सांसदों को आश्वासन दिया-मायावती, SC/ST वर्ग में क्रीमी लेयर को लागू नहीं करने का आश्वासन दिया, यह उचित और ऐसा किए जाने पर इसका स्वागत-मायावती, अतः संविधान संशोधन बिल इसी सत्र में लाया जाए-मायावती
➡लखनऊ – काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर प्रतियोगिताएं, प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों का होगा सम्मान, 15 अगस्त के दिन जनपद,राज्य स्तर पर होगा सम्मान, प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर मिलेगा 51 हजार इनाम, द्वितीय स्थान पर 21 हजार रुपए की राशि दी जाएगी
➡लखनऊ – एलयू की टैगोर लाइब्रेरी का हाल बेहाल, 5 साल में लाइब्रेरी की हालत हुई जर्जर, 2019 में बनकर तैयार हुई थी लाइब्रेरी, NSUI छात्रों ने नाराजगी जताकर किया विरोध
➡लखनऊ- बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार को देखते हुए धार्मिक महंतों के साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम के खिलाड़ी कर रहे कैंडल जलाकर विरोध,महंत दिव्या गिरी के नेतृत्व में हो रहा विरोध
➡लखनऊ – 50 हजार का इनामी इश्तियाक अहमद गिरफ्तार, गौकशी के मामले में बलिया में दर्ज हुआ था केस, 2023 से फरार गैंगस्टर को STF ने किया अरेस्ट
➡लखनऊ – विधानभवन पर लहराएगा इशरत ख़ातून के हाथ का बना तिरंगा, दिन रात कड़ी मेहनत से तैयार कर रही इशरत ख़ातून झंडे, देश के लिए झंडे तैयार करने पर इशरत ख़ातून उत्साहित, इशरत ख़ातून के साथ सरला विभा तैयार कर रही झंडे, हर घर तिरंगा अभियान के तहत तैयार हो रहा तिरंगा, महिलाओं का समूह तैयार कर रहा है देश के लिए तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान के तहत तैयार हो रहे झंडे, 13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
➡लखनऊ – रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा, रोडवेज की बसों में बहनों को मिलेगी निशुल्क यात्रा, CM ने निशुल्क बस यात्रा को लेकर जारी किए निर्देश, 18 अगस्त से 19 अगस्त तक बसों में निशुल्क यात्रा, निशुल्क यात्रा को लेकर अधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे
➡बाराबंकी – नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर का कारनामा, अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी के साथ मिलकर खेल, बिना टेंडर करोड़ों रुपए का काम चहेते ठेकेदार को देने का प्रयास, 25 वॉटर स्टैंड,100 डस्टबीन,2 हाई मास्क लाइट बिना टेंडर लिया, जेम पर टेंडर अपलोड किया लेकिन सप्लाई पहले ही मंगा ली थी, टेंडर खुलने के पहले ही चहेते ठेकेदार से सारे काम करा लिए गए, जांच करने गई प्रशासन की टीम को स्टोर में मिला था सामान, दोनों प्रशासन की जांच में वित्तीय अनियमितता के दोषी पाए गए, जांच रिपोर्ट के बाद भी चेयरमैन, EO पर अबतक एक्शन नहीं, शिकायतकर्ता असद अब्बासी को अंजाम भुगतने की दी धमकी, शिकायत की पैरवी की तो लखनऊ तक जा नहीं पाओगे- चेयरमैन, बाराबंकी जिले के नगर पंचायत फतेहपुर का मामला
➡अयोध्या – सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश, नगर पंचायत भदरसा के कर्मचारी दे रहे चेतावनी, कब्जा न हटाने पर जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई
➡अयोध्या – सीएम योगी आदित्यनाथ का कल अयोध्या दौरा, 2:30 बजे मिल्कीपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम, मिल्कीपुर के करम डांडा फार्मेसी कॉलेज में कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री, अशर्फी भवन से संचालित हो रहा है फार्मेसी कॉलेज, अशर्फी भवन के महंत श्रीधराचार्य भी रहेंगे मौजूद, मंत्रियों, भाजपा नेताओं के साथ उपचुनाव पर करेंगे मंथन
➡एटा – पत्नी से विवाद होने पर शिक्षक पति ने फांसी लगाकर दी जान, पति ने सुसाइड नोट में पत्नी और साले पर लगाए गंभीर आरोप, मृतक राजीव बनगांव निधौली रोड पर किराए के मकान में रहता था, मृतक की पत्नी भी शिक्षिका के पद पर है तैनात, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई, एटा – थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नयावास की घटना.
➡मैनपुरी – वोट न देने पर गर्भवती महिला, उसके पति को पीटा, गर्भवती महिला अल्ट्रासाउंड कराने पति के साथ बेवर जा रही थी, दबंगों ने रास्ते में रोककर महिला से जमकर की मारपीट, बेवर थाने पर सूचना दी, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, सपा विधायक ने SP मैनपुरी को वीडियो भेज कार्रवाई की बात कही, बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बझेरा की घटना बताई जा रही.
➡ मैनपुरी – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, पीड़ित को पीटने वाले दबंगों के ख़िलाफ पुलिस का एक्शन, करहल पुलिस ने 6 दबंगों के खिलाफ की कार्रवाई, मामूली कहासुनी होने पर दो पक्षों में चले थे लाठी डंडे, मारपीट में एक युवक से हुआ घायल, इलाज जारी, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, थाना करहल क्षेत्र के ग्राम बनकटिया का मामला
➡मैनपुरी – पूर्व चेयरमैन संजीव यादव पर जमीन कब्जे का आरोप, पीड़ित विवेक ने DM ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया, अवैध कब्जा हटाने के लिए अफसरों के काट रहा चक्कर, कई शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
➡गोरखपुर – सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, कुश्ती प्रतियोगिता में सीएम योगी आदित्यनाथ, ‘भारत मां के महान सपूतों के लिए कृतज्ञता ज्ञापित’, प्रतियोगिता में 300 पहलवानों ने हिस्सा लिया-CM, खेल प्रतियोगिता को सरकार बढ़ावा दे रही है-CM, खेल भविष्य बनाने का भी माध्यम है-सीएम योगी, 500 खिलाड़ियों को नौकरी दी गई है- सीएम योगी, खिलाड़ियों ने ओलंपिक में देश का मान बढ़ाया-CM, ओलंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन-सीएम योगी, ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता-CM, हॉकी में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता-CM, खेलों के लिए युवाओं को आगे बढ़ा रहे हैं-CM
➡कुशीनगर- कुशीनगर में रहने वाला तस्कर बिहार में गिरफ्तार, 50 ग्राम रेडियो एक्टिव कैलीफोर्नियम हुआ बरामद , अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 850 करोड़ है कीमत, न्यूक्लियर प्लांट में बिजली उत्पादन में होता है इस्तेमाल, ब्रेन कैंसर के इलाज में कैलीफोर्नियम का होता है प्रयोग, कुशीनगर का रहने वाला है तस्कर छोटेलाल प्रसाद.
➡सहारनपुर – दतौली मुगल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नागा देव नदी, तहसील प्रशासन की मिलीभगत से सैकड़ों बीघा जमीन कब्जा, ग्रामीण तहमूर की शिकायत के बाद भी हट सका अवैध क़ब्ज़ा, तहसील सदर प्रशासन अवैध कब्जे हटवाने में हैं नाकाम, अवैध कब्जों के चलते नागा देव नदी का अस्तित्व खत्म, नागा देव नदी छोटे नाले के रुप के रूप में हुई तब्दील, गांव के दबंग भूमाफिया शिकायतकर्ता को धमका रहे हैं
➡आजमगढ़ – 4 दिन पहले युवक की हत्या का मामला, SP ने प्रेस वार्ता में किया हत्या का खुलासा, चाचा ही निकला खानदान के इकलौते चिराग का हत्यारा, दादा के पोते को पूरी संपत्ति देने की आशंका में की हत्या, चाचा गिरफ्तार, ईट मारकर की थी भतीजे की हत्या, नामजद दोनों अभियुक्त हुए दोष मुक्त, महराजगंज थाना नरोत्तमपुर में हुई थी हत्या
➡प्रयागराज – इरफान सोलंकी की याचिका पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई, हाईकोर्ट में वकील की ओर से दाखिल किया गया रिज्वाइंडर, यूपी सरकार की ओर से कल आपत्ति दाखिल की गई थी, मामले से जुड़ी सभी अर्जियों पर 27 अगस्त को सुनवाई, इरफान ने 7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल की है अपील, जस्टिस राजीव मिश्रा की सिंगल बेंच कर रही है सुनवाई
➡फर्रूखाबाद – काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ, सीएम योगी के संबोधन का दिखाया गया लाइव प्रसारण, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित, कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत, देश को आजाद कराने के लिये शहादत दी- मंत्री, ‘9 अगस्त के दिन क्रान्तिकारियों ने अंग्रेजों की हिलाई थी नींव’,कमालगंज के रानूखेड़ा गांव में महोत्सव का हुआ आयोजन
➡बहराइच – बहराइच किसान यूनियन ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, चाक चौराहों पर पहुंचा किसान यूनियन का ट्रैक्टर मार्च, मांगे पूरी कराने को लेकर किसान यूनियन ने निकाला मार्च, कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रीय आवाहन पर निकाला गया ट्रैक्टर मार्च, मांगे ना पूरी होने पर दी अंदोलन की चेतवानी
➡बुलन्दशहर – भाकियू-संयुक्त किसान मोर्चा ने किया चक्का जाम, एमएसपी कानून समेत तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन, 50 से अधिक ट्रैक्टरों में सवार होकर कलक्ट्रेट पहुंचे किसान, सैंकड़ों किसानों ने कलक्ट्रेट गेट पर दिया धरना, अभी भी कलक्ट्रेट गेट के बाहर डटे हुए हैं किसान
➡जालौन – स्कूल वैन हादसे के बाद पुलिस ने चलाया अभियान, पुलिस ने चलाया स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान, सभी कोतवाली, थाना प्रभारियों ने चलाया चेकिंग अभियान, परमिट,फिटनेस के साथ चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस किए चेक, 143 स्कूली वाहनों को किया गया चेक, 28 वाहनों पर हुई कार्रवाई, आज कदौरा में स्कूली वैन के पलटने से घायल हुए थे 15 बच्चे
➡अलीगढ़ – बसपा छोड़कर 15 पदाधिकारी आजाद समाज पार्टी में शामिल, आसपा का ज्वाइन करने वालों में 12 मंडल जोन कोऑर्डिनेटर शामिल, प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं की कराई जॉइनिंग, 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने की आसपा में शामिल हुए- सुनील कुमार
➡अलीगढ़ – भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का मामला, भाजपा नेता विशाल वार्ष्णेय ने वीडियो जारी कर मांगी माफी, विनेश फोगाट पर अश्लील टिप्पणी करने पर पुलिस ने केस किया दर्ज, जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने अश्लील टिप्पणी करने पर कराया था मुकदमा, मुकदमा दर्ज होते ही विशाल वार्ष्णेय ने सर्व समाज से मांगी माफी, अलीगढ़ के थाना क्वार्सी में कराया गया था मुकदमा दर्ज
➡दिल्ली – 17 महीने बाद जेल से रिहा मनीष सिसोदिया, जमानत पर रिहा हुए मनीष सिसोदिया, मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आए, सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है, सीधे केजरीवाल के घर जाएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद सिसोदिया रिहा
➡दिल्ली – जेल से बाहर आने पर बोले मनीष सिसोदिया, मैंने 17 महीने कष्ट उठाया है- सिसोदिया, ये सच्चाई की ताकत है-मनीष सिसोदिया, संविधान की ताकत से जमानत मिली-सिसोदिया, निर्दोष लोगों को संविधान बचाएगा-सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद-सिसोदिया, जल्द ही केजरीवाल भी बाहर आएंगे-सिसोदिया
➡हरदोई- जल निगम द्वारा किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा, जल निगम अधिकारी के निर्देश पर जमीन पर चला बुलडोजर, हर घर जल योजना में जमीन पर बनाई जा रही पानी टंकी , भूमि से संबंधित मुकदमा न्यायालय में है विचाराधीन, तहसील प्रशासन ने ग्रामसभा में टंकी बनाने का दिया है प्रस्ताव, जल निगम, कार्यदायी संस्था अवैध रूप से निर्माण कर रही, पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, जल निगम AE मोनू सिंह ने मामले में बोलने से इनकार किया.
➡देहरादून – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे उत्तराखंड, खड़गे और राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरे प्रस्तावित, 20 सितंबर से पहले उत्तराखंड में करेंगे पब्लिक रैली, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दी जानकारी
➡हरिद्वार – जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह हरिद्वार पहुंचे, हरिद्वार में बन रहे पार्क का लोकार्पण किया, यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर बन रहा पार्क, बाढ़ के हालातों को लेकर अधिकारियों से बात की
————————————————————————–