आज की कुछ खास खवरे देखने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-
************************
➡लखनऊ- हाथरस मामले में सीएम ने SIT जांच का संज्ञान लिया, SDM रविंद्र कुमार,CO सिकंदराराऊ आनंद कुमार निलंबित , तहसीलदार सुशील कुमार को भी निलंबित किया गया, SHO सिकंदराराऊ आशीष कुमार को निलंबित किया गया, पोरा चौकी इंचार्ज बृजेश पांडे को निलंबित किया गया, कचौरा चौकी इंचार्ज मनवीर सिंह को भी निलंबित किया, ADG आगरा,कमिश्नर अलीगढ़ की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई, आयोजन स्थल का बिना मुआयना किए अनुमति देने का आरोप, रिपोर्ट में आयोजकों को घटना के लिए जिम्मेदार माना गया, SIT टीम ने 125 लोगों के बयान के आधार पर तैयार की रिपोर्ट.

➡लखनऊ- आम के बागानों की काट-छांट को लेकर फैसला, बगान मालिकों को अब विभागीय अनुमति की जरूरत नहीं, काट-छांट के लिए विभागों से अनुमति नहीं लेनी होगी, उत्तर प्रदेश का आम और बनेगा खास, उपज तो बढ़ेगी ही, गुणवत्ता में भी होगा सुधार, गुणवत्ता के नाते निर्यात की संभावनाएं भी बढ़ेंगी, योगी सरकार के फैसले से बागवानों को बड़ी राहत.

➡लखनऊ- शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश का मामला, नगीना सांसद चंद्रशेखर ने CM योगी को पत्र लिखा, सांसद चंद्रशेखर ने इस फैसले को अनुचित बताया, फैसले से शिक्षकों की गरिमा प्रभावित होगी- चंद्रशेखर, चंद्रशेखर आजाद ने फैसले को रद्द करने की अपील की.

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ में युवती का अपहरण कर गैंगरेप का मामला, युवती का अपहरण कर 8 दिनों तक किया गैंगरेप, युवती के हाथ पैर बांधकर किया गया गैंगरेप, घर से बहला फुसला कर ले गए थे आरोपी, बंधक बनाकर परिजनों से कर रहे थे फिरौती की मांग, युवती को साईं विहार कॉलोनी में बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने साईं विहार कॉलोनी से युवती को किया बरामद, आरोपियों के कमरे से 17 नशीली गोलियां की बरामद, पुलिस ने युवती समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, क्वार्सी पुलिस और SOG टीम की संयुक्त कार्रवाई, बन्नादेवी थाना इलाके साईं विहार कॉलोनी का मामला.

➡कानपुर- वकील के मुंशी को गांव के दबंगों ने जमकर पीटा, तानाशाह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के बिगड़े बोल, आरोपियों को फोन कर इंस्पेक्टर ने दी सूचना, पहले जांच करूंगा तब मेडिकल,प्राथमिकी करूंगा दर्ज, थाने जाने पर इंस्पेक्टर ने बिना FIR दर्ज किए भगाया, पीड़ित एंबुलेंस में पहुंचा पुलिस आयुक्त कार्यालय, अपर पुलिस आयुक्त ने दिए गी दर्ज करने के आदेश, शिवराजपुर थाना क्षेत्र के राधन गांव की घटना.

➡सहारनपुर – डीएम कार्यालय पर भीम आर्मी-बजरंग दल आपस में भिड़े, युवती की मौत के मामले में प्रदर्शन कर रहे थे दोनों दल, 4 दिन पूर्व अस्पताल में हुई थी युवती की मौत, भीम आर्मी एवं बजरंग दल का संयुक्त प्रर्दशन हो रहा था, आरोपी अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, बेहट थाना पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ हैं लोग, शिफा जच्चा-बच्चा अस्पताल में हुई थी युवती की मौत, बेहट थाना क्षेत्र के ताजपुरा गांव में है अस्पताल.

➡संभल – बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर रखी ईंटों से टकराई, सरकारी अस्पताल में तड़पते रहे हैं गंभीर घायल, हालत गंभीर देखते हुए तीनों को हायर सेंटर किया है रेफर, एम्बुलेंस के इंतजार में एक घंटा से तड़पते रहे घायल, बाइक सवार 3 घायलों को कराया था अस्पताल में भर्ती, समय से एम्बुलेंस न मिलने से 1 घंटे तक तड़पते रहे घायल, संभल के जुनावई सरकारी अस्पताल का मामला.

➡हापुड़- सगाई समारोह में परोसी गई हरियाणा मार्का की शराब, बार बालाओं के अश्लील डांस के बीच अवैध शराब परोसी, सूचना पर पहुंचे आबकारी विभाग ने भी खेल कर दिया, जहां सैकड़ों मेहमान वहां 2 बोतल शराब बरामदगी दिखाई, होटल में छापा मारा, वहां सिर्फ 2 बोतल शराब बरामद, होटल में अश्लील डांस, पिलाई जा रही थी अवैध शराब, नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रकाश रेजीडेंसी होटल का मामला.

➡फिरोजाबाद- ग्राम प्रधान की तानाशाही के चलते नहीं हो रहा काम, गांव में नहीं हो पा रहा कोई भी विकास कार्य, अधिकारियों के लिखित लेटर को भी नहीं मानता प्रधान, प्रधान के आगे नतमस्तक पंचायती राज के अधिकारी, कार्य कर रहे लोगों को नहीं मिला महीनों का वेतन, नारखी ब्लॉक के बछगांव गांव का मामला.

➡आगरा- हाईकोर्ट के आदेश के बाद चला बुलडोजर, नाले की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, अतिक्रमण के चलते रुका था नाला निर्माण, SDM किरावली ने फोर्स के साथ पहुंच की कार्रवाई, PAC समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद, नाले की जमीन पर लगी दुकानें हटाई गईं, आगरा के अछनेरा कस्बे का मामला.

➡बरेली- 22 जून को फायरिंग,पथराव, आगजनी का मामला, प्लाट पर कब्जे को लेकर हुआ था जमकर बवाल, मुख्य आरोपी राजीव राणा के भाई ने किया सरेंडर, एसएसपी के सामने गौरी शंकर ने किया सरेंडर, अब तक इस मामले में 32 लोगो भेजा गया है जेल, 5 बदमाशों का पुलिस ने किया है एनकाउंटर, 22 जून को शंकरा मार्बल पर हुई थी कब्जे की कोशिश, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड का मामला.

➡मेरठ- मेले में कवि सम्मेलनों के नाम पर लुटा रहे सरकारी पैसा, नौचंदी मेले में अबकी बार 5 कवि सम्मेलन, 2 मुशायरे, हरिओम पंवार के कवि सम्मेलन को 5 लाख का बजट, अनामिका अम्बर के कवि सम्मेलन को 4 लाख का खर्च, सौरभ सुमन जैन को 3.5 लाख का कवि सम्मेलन का बजट, सुमनेश सुमन के कवि सम्मेलन को 40 हजार मिले, कोमल रस्तोगी के कवि सम्मेलन को 60 हजार मिले, दो कवियों को नवाजने के लिए 7.5 लाख का खर्च, लखनऊ से IAS के फोन पर कराई गई थी सिफारिश.

➡अलीगढ़- अलीगढ़ एयरपोर्ट में जमीन अधिग्रहण का मामला, मामले में ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे डीएम के पास, रिहायसी जमीन को कृषि भूमि में कर रहा हैं अधिग्रहण, पिछले 3 दशक से मकान बनाकर रह रहे हैं 400 ग्रामीण, मौजूदा सर्किल रेट के चार गुना मांग रहे हैं ग्रामीण,. मुलाकात के बाद डीएम ने कोर्ट जाने की दी सलाह- ग्रामीण.

➡आगरा- उटंगन नदी पर अवैध पुल के निर्माण का मामला, शिकायत पर तहसील प्रशासन ने की कार्रवाई, SDM फतेहाबाद, बाह फोर्स के साथ पहुंचे, जेसीबी, पोकलेन से पुल तोड़ने की कार्रवाई शुरू, रिसोर्ट संचालक ने अवैध रूप से किया था पुल निर्माण, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से शिकायत के बाद एक्शन, आगरा के फतेहाबाद तहसील क्षेत्र का मामला.

➡कुशीनगर- बेटे ने बाप को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, आपसी कहासुनी के बाद बेटे ने बाप की जमकर की थी पिटाई, ठेला बनवाने को लेकर बाप-बेटे के बीच हुई थी बहस, शराब के नशे में बेटे ने बाप पर किया था जानलेवा हमला, पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव की घटना.

➡मिर्जापुर – 12 जुलाई को भारी वाहनों के लिए चालू होगा पक्का पुल, ओवरलोड ट्रक के चढ़ने से पाथवे का एक हिस्सा टूटा था, जर्जर पुल के पाथवे टूटने पर बंद गया था शास्त्री सेतु, भारी वाहनों के आवागमन को लेकर लगाई गई है रोक, जांच रिपोर्ट में भारी वाहनों को चलाने की संस्तुति .

➡फिरोजाबाद- गैंगस्टर एक्ट से संबंधित दो अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क, दो अभियुक्तों की 1 करोड़ रूपये की संपत्ति हुई कुर्क, टूंडला की हाईवे रीजेंसी में 3 मंजिला इमारत कुर्क हुई, सुखबीर सिंह उर्फ सुख्खा की 3 मंजिला इमारत कुर्क, स्वामी शंकर उर्फ सुम्मा निवासी बन्ना की संपत्ति कुर्क , कार्रवाई के दौरान टूंडला एसडीएम,पुलिस फोर्स रही मौजूद .

➡मऊ- प्रशासन ने हाजी इरफान के रैंप को बुलडोजर से तोड़ा, इरफान के किए गए निर्माण को लेकर थमाया था नोटिस, निर्माण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा मिला है स्टे ऑर्डर, नदी के तटबंधों को खाली कराया जाना अनिवार्य, जिला पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद, नदी के दोनों किनारों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई.

➡अयोध्या- अयोध्या में कूड़ा घर बना मंगल पांडे वार्ड का चौक इलाका, पुरानी मछली मंडी,नगर निगम के सफाईकर्मी डंप कर रहे कूड़ा, चौक पुरानी मछली मंडी,चौक लाइट गेट पर डंप कर रहे कूड़ा, सफाई कर्मचारी नगर कोतवाली के पीछे डंप कर रहे कूड़ा, बारिश होन से कूड़े से बदबू आने से लोग हो रहे परेशान, पुरानी मछली मंडी व कोतवाली नगर के पीछे का मामला.

➡कानपुर- दूसरी शादी और धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने, पुलिसकर्मी के परिजनों ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की, शहर में तैनात हेड कांस्टेबल की शिकायत कर लगाया आरोप, पत्नी और मां-बाप ने अवैध संबंध का लगाया गंभीर आरोप, शादीशुदा होने के बाद भी दूसरे समुदाय की महिला से संबंध, निकाह करने और धर्म परिवर्तन का भी जताया शक, पत्नी का आरोप, 2 बार हत्या का कर चुका है प्रयास, पहले भी पत्नी की शिकायत पर लाइन हाजिर हुआ था.

➡अलीगढ़- लोधा थाने में पूर्व बुजुर्ग महिला प्रधान के साथ बदसलूकी, थाने के भीतर से कुर्सी में लात मारकर भगाने का आरोप, कुर्सी में लात मारकर गाली-गलौज कर उठाने का आरोप लगाया, ग्रामीणों के सामने थाने के दारोगा पर बेइज्जत करने का आरोप, गांव के दो पक्षों में सुलहनामा कराने के उद्देश्य से पहुंची थीं, बड़ा गांव अकबरपुर की पूर्व प्रधान हैं शिकायतकर्ता ऊषारानी, लोधा थाने के दारोगा आदेशपाल पर लगाया गया आरोप.

➡श्रावस्ती- तालाब में नहाने के दौरान दो युवतियां डूबी, धान की रोपाई करने घर से निकली थी लड़कियां , पैर फिसलने से गहरे तालाब में डूब गई युवतियां, गोताताखोरों ने एक युवती को मृत अवस्था में निकाला, दूसरी युवती की तलाश में घंटों से जुटे हैं गोताखोर, राप्ती नदी किनारे खेत में धान रोपाई करने जा रही थीं, भिनगा थाना क्षेत्र के सेहनिया गांव का मामला.

➡बस्ती- ग्रामीण खुद ही चंदा लगाकर सड़क बनवाने को मजबूर, RES द्वारा बनवाई गई सड़क बदहाल, सड़क निर्माण के लिए नेताओं के लगाते रहे चक्कर, क्षेत्रवासियों ने खुद ही संगठन बनाकर निर्माण शुरू किया, NH-28 से मेन शहर को जोड़ती है बनगही नहरिया मार्ग, बस्ती के सदर विधानसभा क्षेत्र के बनगही का मामला.

➡उन्नाव- भूमाफियाओं का कहर, दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, 50 से ज्यादा लोग जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे, कब्जा करने पहुंचे थे कोबरा गैंग के 50 से ज्यादा गुर्गे, स्थानीय लोगों के विरोध करने पर जमकर फायरिंग की, 30 से ज्यादा राउंड हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत, फायरिंग में दो लोगों के घयाल होने की भी खबर, हवाई फायरिंग कर बाइकों को छोड़कर गुर्गे भागे, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सुखलालखेड़ा का मामला.

➡मेरठ – 10 लाख को 10 करोड़ करने का लालच देकर ठगी, फरीदाबाद के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से हुई ठगी, तांत्रिक ने लालच देकर ठगे 10 लाख रुपये, मुस्लिम ठग ने खुद को हिन्दू पंडित बता की ठगी, पैसे वापस मांगने पर मारने की दी जा रही धमकी, शिकायत के बाद थाने में नहीं हुई सुनवाई, पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने SSP से लगाई गुहार, कंकरखेडा क्षेत्र के रोहटा रोड का मामला.

➡दिल्ली- किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 7 लोगों को अरेस्ट किया, डॉक्टर समेत 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई, इस रैकेट के तार दिल्ली से लेकर बांग्लादेश तक जुड़े, चेन्नई की एक नामी डॉक्टर इस रैकेट की मास्टरमाइंड, पुलिस ने तीन बांग्लादेशियों को भी गिरफ्तार किया है, दिल्ली-NCR के नामी अस्पताल भी शक के दायरे में, 20 से 30 लाख रुपए ट्रांसप्लांट कराने के लिए लेते थे.

➡दिल्ली- यूपी में शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश का मामला, प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, सरकार ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने पर लगी- रामगोपाल, 30 EL, आधा CL देने की मांग नहीं मानी गई- रामगोपाल, अध्यापकों की स्थिति दयनीय होती जा रही- रामगोपाल, शादी के लिए भी टीचर को मेडिकल लीव लेनी पड़ती है, CM योगी से अनुरोध है कि आदेश वापस लिया जाए.

➡दिल्ली- राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट, रेलवे के लोको पायलट की समस्याओं को लेकर पोस्ट, न पर्याप्त आराम, न इंजन के भीतर यूरिनल की सुविधा, हमारे देश के लोको पायलट दयनीय स्थिति में हैं, मानवता के लिए इस स्थिति में बदलाव जरूरी है.
अयोध्या।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे पहुंचे अयोध्या,सर्किट हाउस में आरएलडी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, उत्तर प्रदेश में योगी और जयंत चौधरी की जोड़ी का अब होगा स्वागत, विपक्ष के दो लड़कों की जोड़ी अब नहीं चलने वाली,

अनिल दुबे का बयान,उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा के उपचुनाव होने हैं इस होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल एनडीए को लाभ पहुंचाये यही उद्देश्य है,

एनडीए चाहती है उपचुनाव में 10 की दसों सीटे जीते,

लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में एक झूठ का माहौल बनाया गया,

संविधान को खतरा है आरक्षण को खतरा है इस माहौल को राष्ट्रीय लोक दल ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में तो रोक लिया,पश्चिम उत्तर प्रदेश में गठबंधन कामयाब नहीं हो पाया लेकिन पूर्व में और मध्य में हुए झूठ फैलाने में सफल हो गए लेकिन उनका कोई जनाधार नहीं है,

उत्तर प्रदेश के लोगों को देश के लोगों को यह पता चल चुका है ना तो संविधान खतरे में है ना तो आरक्षण खतरे में है, विपक्ष केवल घड़ियाली आंसू बहा रहा है, उनको ना तो पिछड़ों से मतलब है और न किसानों से कोई मतलब नहीं है,

उत्तर प्रदेश में योगी जी और जयंत चौधरी की जोड़ी उपचुनाव में कामयाब होगी, इनकी जोड़ी को लोग स्वीकार कर रहे हैं,

विपक्ष के दो लड़कों की जोड़ी है अब नहीं चलने वाली है, काठ की हांडी एक बार चढ़ती है, एक बार संविधान आरक्षण के नाम पर उत्तर प्रदेश की जनता को कुछ हिस्से में बरगला लिया लेकिन अब ऐसा होने वाला नहीं है,

आने वाले समय में गन्ने मूल्य में भी वृद्धि होगी,

आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे होने वाले उपचुनाव के लिए बैठक करने अयोध्या पहुंचे हैं।
*BSNL अगस्त में पूरे भारत में 4जी सेवाएं शुरू करेगा, स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करेगी..*

बीएसएनएल पूरे भारत में 4Gऔर 5G सेवाओं के लिए 1.12 लाख टावर लगाने की प्रक्रिया में है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की BSNL सरकार की “आत्मनिर्भर” नीति के अनुरूप पूरी तरह स्वदेशी तकनीक का उपयोग करते हुए अगस्त से पूरे देश में 4जी सेवाएं शुरू करेगी !!
लखनऊ-हाथरस मामले में सीएम ने SIT जांच का संज्ञान लिया, एसडीएम और सीओ सिकंदराराऊ निलंबित किए गए…

➡तहसीलदार और इंस्पेक्टर सिकंदराराऊ भी निलंबित

➡एडीजी आगरा,कमिश्नर अलीगढ़ की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई

➡आयोजन स्थल का बिना मुआयना किए अनुमति देने का आरोप

➡रिपोर्ट में आयोजकों को घटना के लिए जिम्मेदार माना गया

➡SIT टीम ने 125 लोगों के बयान के आधार पर तैयार की रिपोर्ट

*1* मॉस्को में मोदी बोले- हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लाया, भारतवंशियों से कहा- 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं

*2* मोदी ने पुतिन से कहा-जंग से शांति का रास्ता नहीं, बंदूकों-गोलियों से समाधान नहीं निकलते; रूसी राष्ट्रपति बोले-आपकी कोशिशों का सम्मान करते हैं

*3* रूस में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारत, पीएम मोदी ने किया एलान

*4* ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी तीन का अंक छाया हुआ है। सरकार का लक्ष्य है तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना। सरकार का लक्ष्य है तीसरे कार्यकाल में गरीबों के लिए तीन करोड़ आवास बनाना- पीएम मोदी

*5* शहीद अंशुमान की मां राहुल से बोलीं- अग्निवीर बंद हो, 3 दिन पहले कीर्ति चक्र मिला; राहुल ने रायबरेली के हनुमान मंदिर में पूजा की

*6* रायबरेली स्थित एम्स पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, ओपीडी मे मरीजों का लिया हालचाल

*7* सुप्रीम कोर्ट लेगा 121 मौतों का हिसाब! हाथरस भगदड़ मामले में 12 जुलाई को होगी सुनवाई

*8* हाथरस हादसा: एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर छह पर गिरी गाज, एसडीएम, सीओ समेत छह निलंबित

*9* ‘कठुआ में पांच सैन्यकर्मियों की हत्या का बदला लेंगे’, सरकार की बुरी ताकतों को चेतावनी

*10* 14 दवाओं के लाइसेंस रद्द होने के बाद बिक्री पर लगाई रोक’, पतंजलि आयुर्वेद ने सुप्रीम कोर्ट में दी सफाई

*11* डिप्टी सीएम दिया कुमारी कल पेश करेंगी भजनलाल सरकार का राजस्थान का बजट

*12* विधान परिषद चुनाव 11 सीट और 12 कैंडिडेट; महाराष्ट्र में फिर से रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा जिम्मा

*13* आखिरकार गिरफ्तार हुआ शिवसेना नेता का बेटा मिहिर शाह, BMW हिट एंड रन केस में है आरोपी

*14* बंगाल में महिला से मारपीट, 4 लोगों ने हाथ-पैर पकड़े, 2 ने डंडों से मारा; दावा- आरोपी TMC विधायक का करीबी

*15* बेंगलुरु में चलती बस में आग लगी, 30 पैसेंजर्स सवार थे, ड्राइवर ने सभी को सुरक्षित निकाला; इंजन ओवरहीट होने से हादसे की आशंका

*16* ICC: आईसीसी अवॉर्ड्स में भारत का डबल धमाका; जसप्रीत बुमराह-स्मृति मंधाना बने जून महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

*17* शेयर बाजार में ‘मंगल- ही मंगल’, निफ्टी ने रचा नया इतिहास,सेंसेक्स ने 80,397 और निफ्टी ने 24,443 का हाई बनाया, इसके बाद सेंसेक्स 391 अंक चढ़कर 80,351 पर बंद, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स चढ़े
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *