आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे देखे-
***********************((*******
*मामी के प्यार में पागल भांजा बन गया हत्यारा :*

*जेल जाने के बाद हो गयी मौत : परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप*

*मोतिहारी* मामी के प्यार में पागल होकर भांजा हत्यारा बन गया। भांजा अभिषेक खुद भी दुनिया को अलविदा कहकर चला गया। दरअसल, मामी के दूसरे प्रेमी संजीत की हत्या के आरोप में भांजा मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद था। शुक्रवार की शाम अचानक उसके पेट में दर्द हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में जेल से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है।
*क्या है पूरा मामला?*
विगत 27 मई की अहले सुबह हरसिद्धि थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 14 धनौती नदी किनारे खेत से बोलेरो ड्राइवर संजीत कुमार का शव बरामद हुआ था। शव मिलने के बाद मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। मोतिहारी एसपी ने इस हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश टीम को दिया। घटना के महज 12 घंटे के अंदर अरेराज एसडीपीओ ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
हत्या के पीछे की वजह नेहा देवी नामक महिला से अवैध संबंध बताया गया। इस मामले में नेहा देवी, उसके पति शिवपूजन सिंह और उसका भांजा जो हरसिद्धि थानाक्षेत्र के मानिकपुर कुशवाहा टोला के नागेंद्र प्रसाद का पुत्र अभिषेक है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पूछताछ में हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए भांजे ने कहा कि मामी से मेरा अवैध संबंध था और बोलेरो का ड्राइवर संजीत से भी गलत संबंध था।
इस बात की जानकारी मामा को दी गई। फिर प्लान के तहत संजीत की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गंड़ासा, जिस दुपट्टा से संजीत का गला घोटा गया था, वह दुपट्टा और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद अभिषेक मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद था। शुक्रवार की शाम अचानक उसके पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद आनन-फानन में जेल से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अभिषेक की मौत के बाद उसके परिजनो ने सदर अस्पताल पहुंचकर जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसके लड़के की जेल में पिटाई की गयी है। इसी वजह से उसकी मौत हुई है। मृतक के चचेरे भाई शुभम कुमार ने बताया कि घटना से एक दिन पहले वह जेल में अभिषेक से मिलने अपने जीजा के साथ गया था। इस दौरान बड़े अच्छे से उसकी बातचीत हुई। कही कोई दिक्कत नहीं थी।
शुक्रवार की सुबह आठ बजे उसकी तबियत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम में हम लोगों को इस बात की सूचना दी गई। आने के बाद उससे मिलने नहीं दिया जाता है। जब उसकी मौत हो जाती है, तब हम लोगों से मिलने दिया जाता है। कही न कही प्रशासन को अपने गलती को छुपाना था, इसी वजह से हम लोगों को पहले नहीं बताया गया। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी अभिषेक को पेट में कोई परेशानी थी। अचानक उसे पेट में दर्द हुआ और उसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मेडिकल बोर्ड के द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर कही कोई चोट का निशान नहीं था। परिजनों का आरोप गलत है।

➡लखनऊ- महिला की सारेआम पिटाई, लोग बनाते रहे वीडियो, वृन्दावन पेट्रोल पम्प पर बवाल की सूचना, स्कूटी सवार युवक ने महिला को जमकर पीटा, भीड़ का लाभ उठाकर आरोपी युवक हुआ फरार, पीजीआई थाना क्षेत्र वृन्दावन का मामला

➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, चोरी के आभूषण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, गोरखपुर जनपद का निवासी है शातिर अभियुक्त, अभियुक्त के कब्जे से चोरी का आभूषण हुआ बरामद, डीह थाना पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

➡कानपुर- , कल्याणपुर में दिखाई पड़ा चेन लुटेरों का आतंक , बाइक पर जा रहे परिवार के साथ हुई चेन स्नेचिंग , घटना में महिला सड़क पर गिरकर हुई घायल , महिला का चश्मा टूट कर उसकी आंख में घुसा , गंभीर स्थिति में सड़क पर पड़ी रही पीड़ित महिला, विश्वविद्यालय के सामने लुटेरो ने दिया घटना को अंजाम, वारदात के बाद कल्याणपुर पुलिस का अता पता नहीं,

➡मुज़फ्फरनगर- पूर्व बीजेपी विधायक ने लगाया जिलाध्यक्ष पर आरोप, मुज़फ्फरनगर लोकसभा चुनाव की हार का ठीकरा फोड़ा , जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओ का अपमान बना कारण, जिलाध्यक्ष द्वारा गद्दारों पर विश्वास कर दिया सम्मान , कार्यकर्ताओ को रखा गया लोकसभा चुनाव से बाहर , पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने सोशल मीडिया पर लिखा

➡अलीगढ़- जीटी रोड पर कंटेनर से लटका मिला चालक का शव, गले में रस्सी से फंदा लगा शव ट्रक कंटेनर के बाहर मिला, मौके पर इलाका पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, अकराबाद थाना इलाके के गांव गोपी चांदपुर जीटी रोड की घटना,

➡बहराइच- घर के बाहर सो रही महिला पर तेंदुए का हमला, महिला ने किसी तरह तेंदुए से बचाई अपनी जान, एंबुलेंस कर्मियों ने किया महिला का प्राथमिक उपचार, सीएचसी मोतीपुर में जारी घायल महिला का इलाज, सुजौली थाना क्षेत्र के सिरसियनपुरवा गांव का मामला

➡शामली- बीयर खरीदने को लेकर हुआ जमकर विवाद, मॉडल शाप के सेल्समैन और ग्राहक में विवाद, मॉडल शाप के गुंडों ने बेल्टों से युवक को पीटा, मधु नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है मॉडल शाप, सदर कोतवाली क्षेत्र में फव्वारा चौक का मामला।

➡हाथरस- दाल मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग , आग लगने से आसपास के इलाके में मचा हड़कंप , सूचना पर फायर ब्रिग्रेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची , कड़ी मशक्कत के बाद फायर टीम ने पाया आग पर काबू ,शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की जताई जा रही आशंका
थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट क्षेत्र की घटना

➡इटावा- बिजली चोरी करने वालो की अब खैर नहीं, अधिशाषी अभियंता के निर्देश में अधिकारी मार रहे छापा, अधिकारियों का शाम से देर रात तक चला अभियान, 24 घण्टे बिजली चोरी करने वालो पर होगी कार्रवाई , बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगो से की अपील

➡बहराइच- अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत, प्रधान प्रतिनिधि समेत 2 की दर्दनाक मौत, एक घायल, बाइक सवार प्रधान प्रतिनिधि को बाइक ने मारी टक्कर, हादसे में प्रधान प्रतिनिधि की मौत, दूसरी घायल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घर के कुछ दूर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित हाइवे पर हादसा, घर का समान लेने निकला युवक हुआ हादसे का शिकार, रसूलपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर मौत, देहात कोतवाली क्षेत्र के भेटिया गांव का निवासी था मृतक

➡आगरा- , भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी को बदनाम करने की साजिश , पार्टी की ही महिला नेताओं पर है बदनाम करने का आरोप , महिला पदाधिकारी की एक युवक के साथ अश्लील फोटो वायरल, वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल करने का है आरोप , पुलिस ने दो भाजपा नेत्रियों सहित तीन के खिलाफ केस किया दर्ज , जनपद के थाना सिकंदरा क्षेत्र का है पूरा मामला

➡आगरा- अपहरण के बाद युवक की हत्या का मामला, हत्या की जांच को लेकर पुलिस ने किया खुलासा, गांजा तस्करी की मृतक सुशील को हो गई थी जानकारी, मृतक द्वारा किसी अन्य को नहीं दी गई जानकारी, पीट पीटकर कर दी मृतक सुशील की हत्या की गई, आरोपियों ने चंबल नदी के पास जला दी थी लाश, राहुल, रोहित, संजीव और निशा को पुलिस ने पकड़ा, मृतक सुशील के परिजन और ग्रामीण ने थाने पर किया हंगामा, जनपद के थाना मलपुरा क्षेत्र का है पूरा मामला

➡आगरा- पुलिस की पीआरबी समेत कई गाड़ियां टकराई, उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी का भी हुआ एक्सीडेंट, भीषण सड़क हादसा में ट्रकों के बीच में आई गाड़ियां, सड़क हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, एतमादौला थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के रामबाग पुल की घटना

➡बहराइच- जनपद के तालाब में डूबकर किशोर की मौत, नहाते वक्त मौत होना बताया जा रहा कारण, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , खैरीघाट के पाठकपुरवा का निवासी था कुलदीप, थाना खैरीघाट इलाके के डल्लापुरवा गांव का मामला

➡दिल्ली- पीएम पद की शपथ से पहले नरेंद्र मोदी देंगे श्रद्धांजलि, थोड़ी ही देर में राजघाट पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी, शपथ से पहले महात्मा गांधी को नमन करेंगे , राजघाट के बाद अटल समाधि स्थल जाएंगे नरेंद्र मोदी, वॉर मेमोरियल पर भी श्रद्धांजलि देंगे नरेंद्र मोदी, आज शाम 7.15 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

➡दिल्ली- आज राष्ट्रपति भवन में पीएम का शपथ ग्रहण समारोह , आज शाम 7.15 बजे PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों का भी शपथ ग्रहण, आज राष्ट्रपति पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी, प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले जाएंगे राजघाट, तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली नो फ्लाइंग जोन घोषित, दिल्ली में धारा 144 लागू, दिल्ली में 2 दिन नो फ्लाइंग जोन, शपथ लेने के साथ नरेंद्र मोदी रच देंगे इतिहास, पं जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम, गैरकांग्रसी नेता के तौर पर मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

दिल्ली- आज शाम

“तीसरी बार- मोदी सरकार”

की शपथ-

मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के नाम –

राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गड़करी
अनुराग ठाकुर
राधा मोहन दास अग्रवाल
पीयूष गोयल
वीडी शर्मा
शिवराज सिंह चौहान
अनूप वाल्मीकि
जयंत चौधरी
जितिन प्रसाद
दिनेश शर्मा
पंकज चौधरी
अनुप्रिया पटेल
भोला सिंह
एसपी सिंह बघेल
अरुण सागर
अनिल बलुनी
चिराग़ पासवान
रामवीर सिंह विधुरी
कमलजीत सिंह सहरावत
मनोहर लाल
राव इंद्रजीत सिंह
वैजयन्त पांडा
अपराजिता सारंगी
शान्तनु ठाकुर
सुरेश गोपी
*लखनऊ*

आरओ और एआरओ परीक्षा का पेपर लीक का मामला

मास्टरमाइंड राजीव नयन की अहम भूमिका आई सामने

राजीव नयन ने कई लोगों को व्हाट्सएप के जरिए था भेजा

सीरीज के पेपर मिलने के बाद कई लोगों को भेजा था

राजीव नयन को पुलिस रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

मेरठ जेल में बंद है मास्टरमाइंड राजीव नयन

अन्य गिरफ्तार आरोपियों को भी रिमांड पर लिया जाएगा.
दिल्ली: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “देश का सौभाग्य है कि मोदी जी तीसरी बार शपथ ले रहे हैं। विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा…देश विश्वगुरु बनेगा…”

➡लखनऊ – आरओ और एआरओ परीक्षा का पेपर लीक का मामला, मास्टरमाइंड राजीव नयन की अहम भूमिका आई सामने, राजीव नयन ने कई लोगों को व्हाट्सएप के जरिए था भेजा, सीरीज के पेपर मिलने के बाद कई लोगों को भेजा था, राजीव नयन को पुलिस रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ, मेरठ जेल में बंद है मास्टरमाइंड राजीव नयन , अन्य गिरफ्तार आरोपियों को भी रिमांड पर लिया जाएगा.

➡महराजगंज – दो युवकों को तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल, रस्सी से एक-दूसरे को बांधकर ग्रामीणों ने पीटा, निर्वस्त्र कर दोनों युवकों की पिटाई की, महिला का मंगलसूत्र छीनने का है आरोप, महराजगंज के सिसवा अमवा टोला मदरहवां का मामला.

➡देवरिया- मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने , भीषण गर्मी में मेडिकल कॉलेज की कटी लाइट , लगभग 2 घंटे से कटी मेडिकल कॉलेज की लाइट , मरीज परेशान, बाहर बरामदे में निकले मरीज़ , फर्श पर बच्चों को लिटाकर हाथ से पंखा कर रहे तीमारदार, इमरजेंसी वार्ड समेत सभी वार्डों के मरीज परेशान, मेडिकल कॉलेज में हैं कई जनरेटर, शोपीस बने जनरेटर, महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया का मामला.

➡हमीरपुर – पावर प्लांट में तैनात CISF के जवान की हार्टअटैक से मौत, हमीरपुर जिला अस्पताल लाते समय हुई रास्ते में मौत, बागपत के खेखड़ा के गांव सुनैढा निवासी था जवान जसवीर, नवेली पावर प्लांट में तैनात था जवान जसवीर.

➡जालौन- शॉर्ट सर्किट से किसान के घर में लगी भीषण आग, घर में सो रही महिला बुरी तरह से झुलसी,. महिला को ग्रामीणों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, आग लगने से घर में रखा गैस सिलेंडर फटा, गैस सलेंडर के फटते ही आग ने लिया विकराल रूप, घर में रखी 3 लाख नगदी समेत गहने भी जले, बकरियों समेत भैंस, बछड़ा और अन्य जानवर जलने की खबर, पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, जालौन कोतवाली क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर की घटना.

➡देवरिया- दबंगों ने BJP बूथ एजेंट को पीटकर किया लहूलुहान , लाठी-डंडों और धारदार हथियार से पीटकर किया लहूलुहान ,फर्जी मतदान करा रहे दबंगों को BJP एजेंट ने था रोका , गम्भीर धारा 307 में दर्ज है मुक़दमा , एक सप्ताह बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप , खुलेआम घूम रहे है दबंग, सुलह करने का बना रहे दबाव, दबंग जान से मारने की दे रहे हैं धमकी , बीते 2 जून की रात की है घटना , भटनी थाना क्षेत्र के भरौली गांव का मामला.

➡अलीगढ़ – युवक को गले पर चाकू मारकर किया गंभीर घायल, चाकू मार कर दबंग मौके से हुए फरार, पुरानी रंजिश को लेकर मारा चाकू, घायल युवक जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर, दबंग युवक से मुकदमा वापस लेने की कर रहे थे बात,सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना क्वार्सी क्षेत्र के ज्वालापुरी चौकी के पास की घटना

➡बहराइच – जंगल में फांसी से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, मोतीपुर के हसुलिया के पास जब्दा गांव में मिला शव

➡बहराइच – बिजलीकर्मी की मौत के बाद हुए हंगामे में एक्शन, पुलिस ने 81 लोगों के विरुद्ध दर्ज की FIR , 41 नामजद और 40 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की FIR , ट्रांसफार्मर पर चढ़ा बिजलीकर्मी हुआ था हादसे का शिकार, अचानक लाइट आने से करंट लगने से हुई थी मौत, गुस्साई भीड़ ने रोड जाम करके जमकर मचाया था उत्पात, एक बिजलीकर्मी को पीट-पीटकर किया था लहूलुहान, तीन थानों की फोर्स ने पाया था भीड़ पर काबू, थाना पयागपुर में सुसंगत धाराओं में दर्ज हुई FIR.

➡फतेहपुर- एसपी ने 4 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर , खागा कोतवाली में तैनात 4 सिपाही लाइन हाजिर , डीजे संचालक की पिटाई के आरोप में लाइन हाजिर , सीओ खागा की जांच के बाद हुई कार्रवाई.

➡झांसी- 70 साल के बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बुजुर्ग पर हत्या व कुकर्म के झूठे आरोप लगाए गए, गांव वालों ने पंचायत लगाकर बेइज्जत किया था, समथर थाना क्षेत्र के बेलमा गांव का मामला

➡रायबरेली – संदिग्ध परिस्थितियों में 2 लोगों पर गिरी नीम की डाल, नीचे दबकर एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल, सलोन कोतवाली के पूरे पांडेय मजरे सूची गांव की घटना

➡रायबरेली- सपाई पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, पिटाई से पोलिंग एजेंट जितेंद्र यादव की टूट गई थी टांग, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बनाई जांच समिति, जांच समिति का प्रतिनिधिमंडल मामले की लेगा रिपोर्ट, आगामी 12 जून को रायबरेली आएगा प्रतिनिधिमंडल , चुनाव के दिन डीह थाना इलाके के छतोह का मामला.

➡रायबरेली- सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, बछरावां थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव के पास की घटना.

➡दिल्ली- नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे,बापू को नमन किया , शपथ से पहले महात्मा गांधी को नमन किया, राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

➡दिल्ली- वॉर मेमोरियल पहुंचे नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी ,मोदी के साथ राजनाथ सिंह भी मौजूद, वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

➡दिल्ली- शपथ से पहले महान सपूतों को नमन, नरेंद्र मोदी राजघाट पर बापू को नमन किया , शपथ से पहले महात्मा गांधी को नमन किया, राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, अटल समाधि स्थल पर भी गए नरेंद्र मोदी , मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया , मोदी ने शपथ से पहले वाजपेयी को नमन किया, मोदी ने अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित की , शपथ से पहले वॉर मेमोरियल पहुंचे नरेंद्र मोदी , नरेंद्र मोदी ने वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी , नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी , मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे, आज शाम 7.15 बजे शपथग्रहण समारोह.

संभावित मंत्रियों को फोन आना शुरू- सूत्र

सहयोगी दलों के संभावित मंत्रियों को फोन आया

जयंत चौधरी को भी शपथ के लिए फोन आया

अनुप्रिया पटेल को शपथ के लिए फोन आया

राजनाथ सिंह,पीयूष गोयल को फोन आया

गडकरी को भी शपथ के लिए फोन आया

जीतनराम मांझी को शपथ के लिए फोन आया

TDP से चंद्रशेखर पेम्मासानी भी मंत्री होंगे

TDP से के मोहन राम नायडू मंत्री होंगे

जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को फोन आया

JDS से एचडी कुमार स्वामी को फोन आ गया है

चिराग को भी शपथ के लिए फोन आया

जिसके पास फोन आया है उनको बुलाया गया

फोन आने वालों को पीएम आवास बुलाया गया

➡️ममता बोलीं- प्रतीक्षा करें, कुछ दिन बाद INDIA सरकार बनाएगा:कहा- NDA सरकार अवैध, कौन जानता है 15 दिन में क्या होगा

➡️ जनतादल U का दावा-I.N.D.I.A से नीतीश को प्रधानमंत्री का आया प्रस्ताव:केसी त्यागी ने कहा-मुख्यमंत्री ने ठुकराया प्रस्ताव, साक्ष्य भी मौजूद; आरजेडी बोली-जुमलेबाजी नहीं नाम बताएं

➡️मोदी की शपथ नहीं भारत-पाकिस्तान का मैच देखूंगा… कांग्रेस नेता शशि थरूर का तंज

➡️इसरायली सेना को बड़ी सफलता: गाजा में रेस्क्यू ऑपरेशन कर चार बंधकों को छुड़ाया

➡️कांग्रेस संसदीय दल की नेता बनीं सोनिया गांधी, खड़गे के प्रस्ताव को मिला सभी का समर्थन

➡️नेहरू की बराबरी, नई कैबिनेट पर नजर; आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे मोदी

➡️NDA गठबंधन को कोई संकट नहीं, हम सब चट्टान की तरह खड़े : NDTV से बोले जीतन राम मांझी

➡️बिहार और आंध्र प्रदेश से पहले राजस्थान को मिले विशेष राज्य का दर्जा : अशोक गहलोत

➡️संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल को शर्मनाक देशों की सूची में डाला, इस्लामिक स्टेट-अल कायदा के साथ जुड़ा नाम

➡️डेनमार्क की प्रधानमंत्री पर हमले की प्रधानमंत्री मोदी ने निंदा की, कहा- हम बेहद चिंतित

➡️NEET परीक्षा से कोई समझौता नहीं, कोई पेपर लीक नहीं हुआ: NTA प्रमुख

➡️ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी की मूल्यों में आई गिरावट, चीन द्वारा सोने की खरीद में ठहराव

➡️IND vs PAK मैच पर वर्षा का संकट, निरस्त हुआ तो पाकिस्तान ले जाएगा लाभ

➡️बिहार में 13 से 15 जून के बीच होगी मानसून की एंट्री*

➡️*गाजा में रिफ्यूजी कैंप पर इजराइल का हमला, 94 फिलिस्तीनियों की मौत*
नरेंद्र मोदी आज PM पद की लेंगे शपथ…

राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार शपथ लेंगे मोदी…

समारोह में दुनिया के कई शीर्ष नेता होंगे शामिल…

राष्ट्रपति भवन को रोशनी से जगमग किया गया…

सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली में धारा 144 लागू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *