आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मलिहाबाद में दलित किशोर पर जानलेवा हमला, युवक सलमान से किशोर की हुई थी कहासुनी, कहासुनी के बाद प्रियांशु की गर्दन पर किया हमला, बीच-बचाव में आए आनंद पर भी किया हमला, घायल प्रियांशु की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, आरोपी सलमान घटना के बाद से मौके से फरार, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं, परिजनों में आक्रोश, लखनऊ के मलिहाबाद कस्बे का मामला
➡लखनऊ- मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान, राहुल गांधी के बयान का कोई सिर पैर नहीं होता, पिछड़ों को दूर करने का काम राहुल ने किया- मंत्री , पटेल जी का सम्मान कांग्रेस ने बढ़ाया होता-मंत्री, तो कांग्रेस की ताकत बढ़ती- दिनेश प्रताप सिंह, अपने परिवार को ही राजनीति में आगे बढ़ाया- मंत्री, इन्होंने ने एक अल्पसंख्यक को सांसद नहीं बनाया-मंत्री, ख़ुद के परिवार में तीन तीन सांसद है- दिनेश प्रताप
➡इटावा- भरथना में युवक की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, रंजिश के चलते जताई जा रही हत्या की आशंका, गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, भरथना क्षेत्र के नगला मुलु का मामला
➡हमीरपुर – भारत समाचार की खबर का असर, थप्पड़बाज इंस्पेक्टर पर विभागीय जांच के आदेश, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने कार्रवाई की, गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, महिला आरोपी को पुलिस से छुड़ाने का कर रही थी प्रयास, आरोपी को महिला द्वारा छुड़ाने पर मारा था थप्पड़, महिला को इंस्पेक्टर ने मारा था थप्पड़
➡हापुड़ – रुपयों के विवाद में ई रिक्शा चालक की हत्या, औजार से गोदकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट , बर्फ तोड़ने वाले औजार से किए ताबड़तोड़ वार, बेतहाशा वारकर 30 वर्षीय युवक की हत्या की, हत्यारोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस, पिलखुवा कोतवाली के डुहुरी पेट्रोल पंप के पास हत्या
➡वाराणसी – 11 अप्रैल को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे पीएम , करीब 3 घंटे काशी में प्रवास करेंगे पीएम मोदी, 3880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे , 44 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे पीएम, राजकीय महाविद्यालय, 100 आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण, 356 लाइब्रेरी, पॉलिटेक्निक कॉलेज का लोकार्पण करेंगे पीएम, एयरपोर्ट से रनवे को जोड़ने वाली टनल का शिलान्यास करेंगे, मेंहदीगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
जनसभा में 35 से 50 हजार लोगों के पहुंचे की उम्मीद
➡ललितपुर- LUCC मुख्य सरगना को पकड़ने लिए CBI, ED का पत्राचार, भगोड़े समीर अग्रवाल पर 50 हजार का इनाम है घोषित, CBI, ED, पुलिस 16 हजार करोड़ के फर्जीवाड़े की जांच में जुटी, जमीनों को कुर्क, नीलाम करके दिलाया जायेगा निवेशकों का पैसा, ललितपुर सहित 16 राज्यों में फैली थी LUCC फर्जी नेट बैंकिंग, फर्जी कंपनी ने लगाए थे ATM, नेट बैंकिंग का करती थी कार्य. देश के नामचीन ठग कंपनी से जुड़े, 13 FIR में 23 ठग गिरफ्तार, ललितपुर से शुरू हुई कंपनी पूरे देश में फैली थी.
➡कुशीनगर- सार्वजनिक भूमि पर बनी गड़हिया मस्जिद को नोटिस, 27 जनवरी को बेदखली के आदेश हुए थे जारी, प्रशासन ने 8 अप्रैल को मस्जिद पर नोटिस किया था चस्पा, प्रशासन ने 15 दिन का दिया था अतिक्रमण हटाने का समय , लोगों ने मस्जिद से सामान हटाने का किया काम शुरू, तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के गड़हिया चिंतामणि का मामला
➡वाराणसी- बांग्लादेशी युवक को एटीएस ने किया गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट, आधार और पैन कार्ड बरामद, 15 साल से फर्जी दस्तावेज पर भारत में रूका था, किराए के मकान में रहता था बांग्लादेशी युवक, पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक बौद्ध धर्म का अनुयायी, ATS ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को युवक को सौंपा, वाराणसी की सारनाथ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा.
➡लखनऊ- CM योगी से मिले फिल्म निर्माता डॉ.एम मोहन बाबू, 5 केडी सीएम आवास पहुंचकर की शिष्टाचार मुलाकात, फिल्म ‘कन्नप्पा’ के कलाकार विष्णु मांचू,प्रभु देवा मिले, कलाकार विनय महेश्वरी भी साथ मौजूद रहे
➡संभल – मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर वसूली का खुलासा, अस्पताल में रिपोर्ट बनाने के नाम पर हो रही वसूली , मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर ली गई रिश्वत, रिश्वत का वीडियो पीड़ित युवक ने बनाकर किया वायरल, सीएमओ ने कराई जांच में 3 वार्ड बॉय निकले रिश्वतखोर, तीनों वार्ड बॉय के खिलाफ दी गई भ्रष्टाचार की तहरीर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, संभल कोतवाली क्षेत्र के संयुक्त जिला चिकित्सालय का मामला.
➡फर्रुखाबाद – टहलने निकली महिला से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, कार सवार बदमाश ने दिनदहाड़े की चेन स्नैचिंग , सदर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर वारदात, स्नैचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पुलिस पर महिला की फरियाद ना सुनने का आरोप, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र से थोड़ी दूर पर हुई घटना
➡देहरादून- केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग में जांच की तैयारी, कल 40 मिनट में 14 हजार टिकट कैसे बिक गए, राज्य के नागरिक उड्डयन महकमे ने दी थी अनुमति, एक माह के लिए दी थी टिकट बिक्री की अनुमति, कई लोगों ने की शिकायत टिकट बुक नहीं हुए, दलालों के कॉल आए, पक्का टिकट देंगे 25 हजार लेंगे
➡दिल्ली- RBI ने रेपो रेट में कटौती की, रेपो रेट में 0.25% की कटौती, कटौती के बाद रेपो रेट अब 6 %, कटौती से घर, कार की EMI घट सकती है, बैंक के ब्याज दरों में होगी कटौती, टैरिफ वॉर के बीच फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा, महंगाई की आशंकाओं के बीच RBI का अहम फैसला, लगातार दूसरी बार RBI ने रेपो रेट में कटौती की है
अयोध्या-
राम दरबार व सप्त मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ट्रस्ट के महादचिव चंपत राय की प्रेसवार्ता।
चंपत राय का बयान, प्रथम तल पर राम दरबार परकोटा में 6 मंदिरों की स्थापना। सूर्य, भगवती, अन्नपूर्णा, शिवलिंग, गणपति और हनुमान जी। शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण जी की मूर्ति की स्थापना। सप्त मंडप में महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ,विश्वामित्र, अगस्त्य मुनि, निषाद राज, शबरी व अहिल्या मूर्ति की होगी स्थापना,मूर्तियों का निर्माण लगभग हो चुका है, मूर्तियों का श्रृंगार वस्त्र और आभूषण यह सब तैयार हो रहा है, तुलसीदास जी की मूर्ति की स्थापना हो चुकी है, यात्री सुविधा केंद्र का मंडप, 2- 4 लाख जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे वे तुलसीदास जी के दर्शन अवश्य करेंगे, यह सभी प्रतिमाएं सफेद रंग के मकराना मार्बल की है, 15 अप्रैल के बाद इन मूर्तियों को जयपुर से निर्माण स्थल से अयोध्या लाना प्रारंभ कर देंगे। जैसे-जैसे मूर्तियां अयोध्या आती रहेगी तत्काल उनको अपने निर्धारित स्थान पर रख दी जाएगी, लगभग 18 प्रतिमाये में स्थापित होगी, लार्सन टुब्रो इस काम को संपन्न करेगा, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है अत्यंत शुभ दिन है, 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को राम दरबार को अपने स्थान पर प्रवेश कर देंगे, पहली मंजिल के गर्भ गृह में स्थापित कर देंगे, जब जून महीने में सभी ट्रस्टी आ जाएंगे तब एक साथ प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी, प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन तीन दिवसीय होगा, जो भी प्रमुख दिन तय होगा उसके दो दिन पहले से कार्य शुरू हो जाएगा। जलवास, अन्नवास, औषधिवास व शैय्या। जून माह में यह कार्य संपन्न हो जाएगा, शेषावतार मंदिर यह कार्य बाद में होगा, जब यह कार्य शुरू होगा तो अंदर के टावर क्रेन हटा दिए जाएंगे, टावर क्रेन हटाने का मतलब होगा अंदर अब कोई निर्माण नहीं होगा। परकोटा उत्तर और दक्षिण दिशा में जो अधूरा पड़ा हुआ है उस परकोटे का निर्माण करना प्रारंभ करेंगे, राम मंदिर में चार द्वार बना रहे हैं, उत्तरी दिशा में एक द्वार, क्रॉसिंग 11 का द्वार,क्रासिंग तीन का द्वार, रामजन्मभूमि का प्रवेश द्वार। द्वारों के नाम इस ढंग से रखे जाएंगे की संपूर्ण भारत की आध्यात्मिक एकात्म यहां प्रकट हो। रामानुज परंपरा, शंकराचार्य जी की परंपरा, वैष्णव में माधवाचार्य जी की परंपरा, अयोध्या में रामानंदाचार्य की परंपरा। यह चार परंपराएं ऐसी हैं जिससे संपूर्ण देश का एकात्मका का प्रकट होगा। परकोटा 2025 तक कार्य पूरा हो जाएगा। इतना बड़ा कार्य है अगर दो-चार महीने और लग गए तो इसे रोलिंग पीरियड कहेंगे। शिखर का पूजन हो चुका है, जैसे-जैसे तैयारी होती रहेगी शिखर को ऊपर स्थापित करते रहेंगे। इसके बाद भुज दंड। सारे दंड आ चुके हैं। उसके बाद सभी का सामूहिक पूजन करेंगे, परिस्थितियों के अनुसार उसे दंड की स्थापना करते रहेंगे। प्रयागराज, पुरंदर दास एक आंध्र के हैं इनकी प्रतिमाएं भी लगाई जाएगी। गिलहरी की भी स्थापना की जाएगी।
अयोध्या-
राम दरबार व सप्त मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ट्रस्ट के महादचिव चंपत राय की प्रेसवार्ता।
चंपत राय का बयान, प्रथम तल पर राम दरबार परकोटा में 6 मंदिरों की स्थापना। सूर्य, भगवती, अन्नपूर्णा, शिवलिंग, गणपति और हनुमान जी। शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण जी की मूर्ति की स्थापना। सप्त मंडप में महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ,विश्वामित्र, अगस्त्य मुनि, निषाद राज, शबरी व अहिल्या मूर्ति की होगी स्थापना,मूर्तियों का निर्माण लगभग हो चुका है, मूर्तियों का श्रृंगार वस्त्र और आभूषण यह सब तैयार हो रहा है, तुलसीदास जी की मूर्ति की स्थापना हो चुकी है, यात्री सुविधा केंद्र का मंडप, 2- 4 लाख जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे वे तुलसीदास जी के दर्शन अवश्य करेंगे, यह सभी प्रतिमाएं सफेद रंग के मकराना मार्बल की है, 15 अप्रैल के बाद इन मूर्तियों को जयपुर से निर्माण स्थल से अयोध्या लाना प्रारंभ कर देंगे। जैसे-जैसे मूर्तियां अयोध्या आती रहेगी तत्काल उनको अपने निर्धारित स्थान पर रख दी जाएगी, लगभग 18 प्रतिमाये में स्थापित होगी, लार्सन टुब्रो इस काम को संपन्न करेगा, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है अत्यंत शुभ दिन है, 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को राम दरबार को अपने स्थान पर प्रवेश कर देंगे, पहली मंजिल के गर्भ गृह में स्थापित कर देंगे, जब जून महीने में सभी ट्रस्टी आ जाएंगे तब एक साथ प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी, प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन तीन दिवसीय होगा, जो भी प्रमुख दिन तय होगा उसके दो दिन पहले से कार्य शुरू हो जाएगा। जलवास, अन्नवास, औषधिवास व शैय्या। जून माह में यह कार्य संपन्न हो जाएगा, शेषावतार मंदिर यह कार्य बाद में होगा, जब यह कार्य शुरू होगा तो अंदर के टावर क्रेन हटा दिए जाएंगे, टावर क्रेन हटाने का मतलब होगा अंदर अब कोई निर्माण नहीं होगा। परकोटा उत्तर और दक्षिण दिशा में जो अधूरा पड़ा हुआ है उस परकोटे का निर्माण करना प्रारंभ करेंगे, राम मंदिर में चार द्वार बना रहे हैं, उत्तरी दिशा में एक द्वार, क्रॉसिंग 11 का द्वार,क्रासिंग तीन का द्वार, रामजन्मभूमि का प्रवेश द्वार। द्वारों के नाम इस ढंग से रखे जाएंगे की संपूर्ण भारत की आध्यात्मिक एकात्म यहां प्रकट हो। रामानुज परंपरा, शंकराचार्य जी की परंपरा, वैष्णव में माधवाचार्य जी की परंपरा, अयोध्या में रामानंदाचार्य की परंपरा। यह चार परंपराएं ऐसी हैं जिससे संपूर्ण देश का एकात्मका का प्रकट होगा। परकोटा 2025 तक कार्य पूरा हो जाएगा। इतना बड़ा कार्य है अगर दो-चार महीने और लग गए तो इसे रोलिंग पीरियड कहेंगे। शिखर का पूजन हो चुका है, जैसे-जैसे तैयारी होती रहेगी शिखर को ऊपर स्थापित करते रहेंगे। इसके बाद भुज दंड। सारे दंड आ चुके हैं। उसके बाद सभी का सामूहिक पूजन करेंगे, परिस्थितियों के अनुसार उसे दंड की स्थापना करते रहेंगे। प्रयागराज, पुरंदर दास एक आंध्र के हैं इनकी प्रतिमाएं भी लगाई जाएगी। गिलहरी की भी स्थापना की जाएगी।
*मौसम अपडेट-*
*पूर्वी यूपी के इन जिलों में 9,10 और 11 अप्रैल को आंधी- तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना*
अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, चंदौली, में 9, 10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है
कुछ अन्य जिलों में भी बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में थोड़ी कमी आएगी