आज की कुछ खास खवरे देखने के लिये नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास बड़ी खबरें……………….*

*********************************

➡लखनऊ-समाजवादी परिवार में शोक की लहर,सपा प्रमुख के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन,गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान निधन,राजपाल सिंह यादव काफी समय से चल रहे थे बीमार,आज तड़के 4 बजे राजपाल सिंह यादव का हुआ निधन,पैतृक गांव सैफई में होगा अंतिम संस्कार

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस वार्ता आज,प्रयागराज में प्रेस वार्ता करेंगे मुख्यमंत्री योगी ,डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे सीएम,डिजिटल मीडिया सेंटर प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस,शाम 5.45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम योगी ,प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कुंभ आयोजन को लेकर करेंगे चर्चा,ज्यादा से ज्यादा लोगों के से कुंभ स्नान की अपील करेंगे

➡दिल्ली-दिल्ली सीएम आतिशी का आज का कार्यक्रम,CM आज अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगी,कालकाजी विधानसभा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगी ,आज सुबह 11 बजे CM आतिशी करेंगी उद्घाटन,दोपहर 12 बजे नरेला जाएंगी मुख्यमंत्री आतिशी ,DDA ने नरेला में तोड़ी थीं झुग्गियां, पीड़ितों से मिलेंगी

➡लखनऊ-विपक्ष के पीडीए की काट के लिए बीजेपी का प्लान ,पीडीए को मात देने को डीपीए पर करेगी फोकस,भाजपा करेगी दलित पिछड़ा व अगड़ा पर फोकस,बीजेपी के 1500 मंडल अध्यक्षों में 623 ओबीसी ,408 दलित समाज और 480 अगड़े मंडल अध्यक्ष,सिख समाज से भी मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं,280 से ज्यादा महिलाओं को मंडल अध्यक्ष बनाया

➡दिल्ली-आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट,तिरूपति मंदिर में हुआ ये हादसा बेहद दुःखद- केजरीवाल ,ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें,‘जो श्रद्धालु घायल हुए वो जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें’

➡लखनऊ-पिपराघाट से शहीद पथ के बीच बनेगा ग्रीन कॉरिडोर,ग्रीन कॉरिडोर के लिए आज से लगेंगे पिलर ,LDA, सेना के अधिकारियों ने भूमि का किया सर्वे,टीम ने बंधे के एलाइनमेंट में आ रही भूमि का किया सर्वे ,सैन्य मंत्रालय ने LDA को छावनी क्षेत्र में निर्माण की दी अनुमति

➡लखनऊ-वेयरहाउस में खड़े ट्रक में लगी अचानक आग,आग लगने से ट्रक का केबिन जलकर हुआ खाक,फायर सिलेंडर के माध्यम से आग पर पाया गया काबू,नोएडा से 78 फ्रिज लेकर आया था लखनऊ ट्रक,ट्रक में आग लगने का कारण का नहीं चला पता,सरोजिनी नगर के नादरगंज वेयरहाउस का मामला

➡एटा -साधुओं की आयशर को पीछे से दूसरी आयशर टकराई,एक्सीडेंट में लगभग आधा दर्जन साधु हुए घायल,एक दर्जन से अधिक साधु शिष्यों ने काटा बवाल,सड़क हादसे को सोची समझी साजिश बता रहे, पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, घटना की जांच में जुटी है इलाकाई पुलिस, ,मलावन थाना क्षेत्र के सैंथरी चौकी के पास होटल की घटना

➡मुजफ्फरनगर – SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से हुए घायल, बिजनौर के निवासी दोनों बदमाश मलखान-सरफराज, बदमाशों से एक बाइक, दो तमंचे व 4 कारतूस मिले, घायल बदमाशों पर लूट चोरी गैंगस्टर के 24-25 केस, घर में चोरी की वारदात को कर भाग रहे थे बदमाश, मीरापुर थाने के ईदगाह रोड जंगलो में हुई मुठभेड़

➡कन्नौज- पॉस्को एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी सदर पुलिस ने पकड़ कर भेजा गया जेल, सदर कोतवाली प्रभारी कपिल दुवे की टीम ने मुखबर की सूचना पर आरोपी को पुलिस लाईन मोड़ से किया गिरफ्तार

———————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *