* आज शाम 7 बजे तक की बड़ी खबरें……………….*
➡गोरखपुर- सरकारी गाड़ी से कुचलकर बच्ची की मौत, महराजगंज के जिला विकास अधिकारी की गाड़ी है, मृतक बच्ची भीख मांगने का काम करती थी. भीख मांगने गाड़ी के पास आई थी बच्ची, भीड़ देख ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, पुलिस ने गाड़ी को थाने में खड़ी करा ली , गुलहरिया क्षेत्र के मोगलहा का मामला
➡सीतापुर- सीतापुर पहुंची उत्तर रेलवे की एडीआरएम नीतू, प्रधानमंत्री अमृत संवाद कर्यक्रम के तहत हुआ दौरा, कैंट रेलवे स्टेशन का एडीआरएम ने किया निरीक्षण, सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए यात्रियों से सुझाव
➡लखनऊ- भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस , मैं 5 अक्टूबर को पवन सिंह से मिलने गई थी-ज्योति, मुझे गार्ड ने ऊपर जाने से मना कर दिया था-ज्योति, पवन और उनके भाई ऋतिक के बयान अलग-ज्योति, मैं तो उनसे रिश्ता जोड़ने के लिए गई थी- ज्योति, पवन जी कहेंगे तो मैं अपना परिवार छोड़ दूंगी-ज्योति, ‘अगर वो मुझे स्वीकार नहीं करेंगे तो मैं चुनाव लड़ूंगी’, मैंने बिहार की काराकाट सीट पर मेहनत की है-ज्योति, ‘पवन सिंह की तरफ़ से डाइवोर्स फाइल किया गया था’, लोकसभा चुनाव में उन्होंने मुझे बुलाया था- ज्योति , पवन मुझे लगातार गर्भपात की दवा खिलाते थे-ज्योति
➡लखनऊ- सहारा शहर मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई, सहारा ग्रुप को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, नगर निगम के कब्जे में ही रहेगा सहारा शहर , यूपी सरकार,नगर निगम से HC ने जवाब मांगा, मामले पर विचार की जरूरत- हाईकोर्ट, मामले में अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी
➡कानपुर देहात – सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव, बुजुर्ग का शव मिलने से फैली सनसनी , थाना सिकंदरा थाना क्षेत्र की घटना
➡देवरिया- पानी टंकी में अज्ञात शव मिलने का मामला, 3 दिन बाद भी शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, मेडिकल कॉलेज प्रशासन,सिक्योरिटी पर उठे सवाल , 5वीं मंजिल के ऊपर बनी पानी की टंकी में मिला शव, पानी में दुर्गंध आने के बाद मरीजों ने की थी शिकायत, DM ने जांच के दिए आदेश, जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं, प्रिंसिपल डॉ.राजेश बरनवाल को शासन से किया गया अटैच, महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया का मामला
➡रायबरेली- चोर समझ कर युवक की हत्या का मामला,. कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कैंडल मार्च, पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च, मृतक को न्याय दिलाने को लेकर कैंडल मार्च , अंबेडकर प्रतिमा तक निकाला गया कैंडल मार्च
➡कानपुर देहात – युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की, कई दिनों से पत्नी के साथ चल रहा था विवाद, गजनेर थाना क्षेत्र के खनपना गांव की घटना
➡श्रावस्ती – भाभी ने देवर पर लगाया गंभीर आरोप, देवर पर ब्लैकमेल व शोषण का आरोप, विरोध करने पर भाभी से देवर ने कहा, पति को जहर दे दो- देवर इमरान, SP ने लिया संज्ञान, CO को जांच सौंपी, थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र की घटना
➡आगरा – कॉलोनी के अंदर नवजात का शव मिला, नवजात शव को नोच रहे थे कुत्ते, कॉलोनी वासियों ने पुलिस को दी सूचना, कॉलोनी के आसपास है अस्पताल, जांच जारी, अस्पताल से शव फेंके जाने की भी आशंका, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- मुजफ्फरनगर में तकनीकी शिक्षा का नया अध्याय शुरू, सेंटर ऑफ इन्वेंशन, इनोवेशन, CIIIT का हुआ भूमि पूजन , टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से बनेगा आधुनिक संस्थान, युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा,रोजगार के अवसर, योगी सरकार ने दी तकनीकी शिक्षा को नई दिशा, युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता का नया मार्ग प्रशस्त
➡फर्रुखाबाद – पुरानी रंजिश में महिलाओं से दबंगों ने की मारपीट, महिला के साथ मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, दबंगों ने महिलाओं को लात-घूंसो और डंडों से पीटा , पुलिस को देखकर सभी दबंग मौके से हुए फरार , फतेहगढ़ कोतवाली के पेट्रोल पंप के पास का मामला
➡लखनऊ- मंडलायुक्त वीवी पंत ने CHC बीकेटी का निरीक्षण किया, निरीक्षण में मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए , समय सारणी बड़े अक्षरों में प्रदर्शित करने का आदेश , डॉक्टरों के नाम,मोबाइल नंबर अंकित करने के निर्देश, अस्पताल में गंदगी देखकर भी नाराज हुए मंडलायुक्त
➡कन्नौज – अखिल भारतोय उद्योग व्यापार मंडल ने CM को भेजा ज्ञापन, त्योहारी सीजन में सैंपल के नाम पर रेड बंद करने की मांग, छापेमारी को व्यापार मंडल ने बताया धन उगाही का जरिया
➡हमीरपुर – सड़क-नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला-पुरुषों सहित किशोरियों के बीच मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, दोनों पक्षों के 6 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, दोनों पक्षों के 3 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा, जरिया थाना क्षेत्र के पचखुरा गांव का मामला
➡हमीरपुर- ट्रक और कार की मामूली भिड़ंत में हुई मारपीट, कार सवारों ने बीचबचाव करने आए युवक को पीटा, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, सदर कोतवाली के लक्ष्मीबाई तिराहे का मामला
➡अमेठी – दो बाइकों में जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल, मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज – स्कूल का गेट गिरने से मासूम की मौत, गेट के नीचे दबने से मौके पर मौत , गंगानगर जोन का मामला
➡हापुड़- पलक झपकते ही सोने की चेन पर हाथ साफ, महिला ने सोने की चेन पर किया हाथ साफ, जेवर देखने के दौरान सोने की चेन की चोरी, नगर कोतवाली की सर्राफा बाजार का मामला
➡मुजफ्फरनगर – शाहपुर अस्पताल में मरीज से अभद्रता, मरीज और पत्रकारों से की गई अभद्रता, ओमपाल सिंह को भर्ती किया गया इलाज नहीं, पैर दर्द की जगह बुखार का इलाज शुरू किया, कैंसर पीड़ित मरीज को बताया गया न्यूरोलॉजी केस, ग्रामीणों ने जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की, शाहपुर थाने के एम जी हॉस्पिटल का मामला
➡सीतापुर- यूपीआईटीएस के तहत स्वदेशी मेले का होगा आयोजन, 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित होगा मेला, हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों के उत्पादों की होगी बिक्री, मेले में ओडीओपी समेत लगेंगे 50 स्टाल, शहर के जीआईसी कॉलेज मैदान में होगा आयोजन, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह करेंगे मेले का उद्घाटन
———————————————————————————-