आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – यूपी कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्ताव पास, पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ाया गया, कैबिनेट में 15 प्रस्ताव पेश,13 पर मुहर लगी, दिव्यांगों के लिए डे केयर स्कूल बनेगा, अयोध्या में डे केयर स्कूल को मंजूरी मिली, 34 हजार पीआरडी जवानों को फायदा होगा, ड्यूटी भत्ता 395 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए, हाथरस में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव पास
➡प्रयागराज – संभल की जामा मस्जिद मामले में HC में सुनवाई, हिंदू पक्ष की ओर से अपना जवाब दाखिल किया गया, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को जवाब दाखिल करने की दी मोहलत, अब 28 अप्रैल को होगी मामले में अगली सुनवाई, जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति की रिवीजन याचिका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सर्वे आदेश पर रोक लगाई हुई है, हालांकि इस मामले में SC में भी सुनवाई चल रही है, ASI ने मस्जिद की पेंटिंग का काम पूरा कर लिया है, जस्टिस रोहित रंजन की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई
➡दिल्ली – पारित कानून को रोकने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, राज्यपाल विधानसभा से पारित कानून को नहीं रोक सकते, राज्यपाल अनिश्चित काल तक नहीं रोके रह सकते कानून, सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु सरकार ने दाखिल की थी याचिका, विधानसभा से राज्यपाल के पास दोबारा भेजे गए थे 10 विधेयक, विधेयक उसी तारीख से मंजूर माने जाएंगे, जब उन्हें दोबारा भेजा , गवर्नर सरकार को दोबारा विचार के लिए विधेयक भेज सकते हैं-SC, लेकिन अगर विधानसभा पुराने स्वरूप में वापस पास करती है- SC, तो राज्यपाल के पास मंजूरी देने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं- SC, राष्ट्रपति के पास भेजने के नाम पर लटकाए नहीं रह सकते-SC, SC ने अहम फैसला तमिलनाडु सरकार की याचिका पर दिया है
➡जम्मू कश्मीर – जम्मू कश्मीर विधानसभा में हाथापाई, वक्फ कानून को लेकर आज फिर हंगामा, NC के विधायक चर्चा की मांग पर अड़े, विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हुई
➡जम्मू-कश्मीर – जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, वक्फ संशोधन बिल को लेकर हंगामा जारी , हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित, 30 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित
➡दिल्ली – वक्फ कानून के खिलाफ 12 याचिका दाखिल, सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिका दाखिल , सुप्रीम कोर्ट जल्द करेगा सुनवाई
➡लखनऊ – हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, छापेमारी में 10 लोग गिरफ्तार, हुक्का बार का कर्मचारी भी गिरफ्तार, पुलिस ने सादी वर्दी में की छापेमारी, जर्जर बिल्डिंग में चल रहा था हुक्का बार, बाहर से ताला लगाकर अंदर चलता था बार, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में चल रहा था बार
➡लखनऊ – दिल्ली के LG ने सीएम योगी से मुलाकात की, सीएम आवास पर वीके सक्सेना ने की मुलाकात , विनय कुमार सक्सेना ने सीएम योगी से मुलाकात की
➡लखनऊ – सपा सांसद रामजी सुमन के खिलाफ महासंग्राम यात्रा, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा युवा निकालेगी यात्रा , 1090 चौराहे से गांधी प्रतिमा तक होगी पैदल यात्रा, राणा सांगा पर दिए बयान को लेकर राजपूतों का विरोध , महासंग्राम यात्रा में 36 संगठन होंगे शामिल, संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता 1090 चौराहे पर पहुंचे , भारी संख्या में पुलिस बल तैनात पुलिस अधिकारी मौजूद
➡लखनऊ – UP डेस्को ऑफिस में आग लगने का मामला, ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं ने कहा, अगर ऑफ़िस चल रहा होता तो बड़ी दुर्घटना होती, क्योंकि यहां से उतारने का केवल एक ही रास्ता है, लिफ्ट भी सही से काम नहीं करती है- महिलाएं, यूपी डेस्को के ऑफिस में आज सुबह लगी थी आग
➡लखनऊ – कैबिनेट बैठक से पहले मंत्री जयवीर सिंह का बयान, संस्कृति विभाग से जुड़े कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी, दिल्ली CM के अखिलेश यादव पर दिए गए बयान पर बोले, ‘किसी को भी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए’, भाजपा को ज़्यादा चंदा मिलने पर बोले जयवीर सिंह, ‘लोग चंदा उसी पार्टी को देते हैं जिसपर विश्वास होता है’
➡लखनऊ – रामजीलाल सुमन के खिलाफ महासंग्राम यात्रा समाप्त, 1090 चौराहे पर चल रहा प्रदर्शन हुआ समाप्त, सभी लोग वापस लौटे, प्रदर्शन हुआ समाप्त, 1090 चौराहे से होते हुए तमाम चौराहे से निकलनी थी यात्रा, पुलिस-क्षत्रिय महासभा के लोगों के बीच हुई थी झड़प, महासंग्राम यात्रा में 36 संगठन के लोग हुए थे शामिल
➡कानपुर – मस्जिदों से पुलिस ने हटवाए लाउडस्पीकर, मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर हटवाए, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों के तहत कार्रवाई , रावतपुर, पनकी, बिठूर, कई थाना क्षेत्रों में कार्रवाई
➡कानपुर देहात – प्रेम प्रसंग के विरोध में युवक को उतारा मौत के घाट, युवती के परिजनों ने युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, बुरी तरह की पिटाई, इलाज के दौरान संजय की हुई मौत, युवक का गांव की युवती के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग, सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य किये इकट्ठा, मृतक के सिर और शरीर पर कई चोटों के निशान मौजूद, 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस, सोते समय युवक की हत्या करने का परिजनों पर आरोप, हमलावरों पर घर से नगदी, गहनों की लूट का भी आरोप, कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के गांव अकबरनगर की वारदात
➡कुशीनगर – शिक्षक के वायरल अश्लील वीडियो का मामला, DIOS ने स्कूल पहुंच मामले की जानकारी ली, DIOS श्रवण कुमार ने शिक्षक को किया निलंबित, कार्रवाई शुरू करते जांच कमेटी का किया गठन, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को कर लिया गिरफ्तार, कसया मल्लूडीह स्थित कृषक इंटर कॉलेज का मामला
➡देवरिया – 1986 के नोटिफिकेशन के अनुसार जिले में वक्फ संपत्ति, 1224 स्थानों पर दर्ज है वक्फ बोर्ड की संपत्ति, वक्फ संपत्तियों की कीमत लगभग अरबों में , सदर तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक वक्फ बोर्ड की संपत्ति , सदर तहसील क्षेत्र में 801 वक्फ बोर्ड की संपत्ति, वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों पर लोगों का अवैध कब्जा, वफ्फ संपत्ति में ईदगाह,कब्रिस्तान, मस्जिद है
➡वाराणसी – वाराणसी में पुलिस ने गोवंश को किया बरामद, गोवंश को ट्रक में लादकर ले जा रहे थे तस्कर , पुलिस चेकिंग की खबर सुनकर वाहन छोड़ फरार, पुलिस ने ट्रक से 32 गोवंश किए बरामद, ट्रक के नंबर से तस्करों की तलाश में पुलिस टीम, वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – सुभारती मेडिकल अस्पताल ने मरे मरीज को जिंदा दिखाया, आयुष्मान योजना का पैसा डकारने के लिए की साजिश, रेफर की गई महिला मरीज की दिल्ली में हुई है मौत, इलाज में लापरवाही की शिकायत पर हुआ है खुलासा, रेफर होने के 3 दिन बाद तक कागजों में चलता रहा इलाज, कागजों में जिंदा दिखाकर आयुष्मान का पैसा डकारा , ग्रीवांस सेल में शिकायत के बाद हुई मामले की जांच, सुभारती अस्पताल के खिलाफ एक्शन पर DM लेंगे निर्णय, पैसे की वसूली, अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड होगा
➡कुशीनगर – शिक्षक के वायरल अश्लील वीडियो का मामला, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बाईपास लेन को किया जाम , सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ABVP के कार्यकर्ता, शिक्षक मैनुद्दीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, कसया के कृषक इंटर कॉलेज गेट के सामने प्रदर्शन, शिक्षक का छात्रा का शारीरिक शोषण करते वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को कर लिया है गिरफ्तार
➡संभल – विवादित शाही जामा मस्जिद का नाम बदला गया, ASI ने बनवाया अपने विभाग का नए नाम का बोर्ड, ASI के दस्तावेजों में मस्जिद का नाम जुमा मस्जिद, ASI जल्द लगवा सकता है जुमा मस्जिद के नाम का बोर्ड, ASI द्वारा बनवाए नए बोर्ड का रंग होगा नीला , नए बोर्ड से मस्जिद पूरी तरह प्रतीत होगी ASI की इमारत, अभी तक जामा मस्जिद के नाम से लगा था हरा बोर्ड, अब नया बोर्ड लगने से मस्जिद दिखेगी ASI संरक्षित इमारत, ASI ने नया बोर्ड बनवाकर सत्यव्रत पुलिस चौकी में रखा, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡संभल – हिंसा मामले में बयान दर्ज कराएंगे जियाउर्रहमान बर्क, बयान दर्ज कराने से पहले बोले जियाउर्रहमान बर्क, मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा- जियाउर्रहमान बर्क, कानून व्यवस्था का पूरा सम्मान करता हूं- सांसद बर्क, ‘मेरे खिलाफ गलत केस दर्ज कराया, न्यायपालिका पर भरोसा’
➡फतेहपुर – वर्चस्व की जंग में ट्रिपल मर्डर की खौफनाक वारदात, तीन लोगों की निर्मम हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, किसान नेता, पुत्र, भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, पप्पू सिंह, बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह की हत्या, मृतक पप्पू सिंह की मां राम दुलारी हैं मौजूदा ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान ने बेटे संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम, भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद, जांच-पड़ताल जारी, हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव की सनसनीखेज वारदात
➡सहारनपुर – लूट के बाद हत्या की एक और बड़ी वारदात, लगातार बढ़ते अपराधों से जनपद थर्राया, माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट की हत्या, 6 लाख रुपए लूटने के बाद हत्या कर दी गई, आशीष त्यागी को लूटकर उतारा मौत के घाट, छीनाझपटी में एक बदमाश का नकाब उतर गया, जाते-जाते आशीष ने कहा- मैंने तुझे पहचान लिया है, इतने पर बदमाश ने वापस आकर सीने में गोली मारी, गोली लगने से आशीष की मौके पर ही मौत हो गई
➡पीलीभीत – तेंदुए की मौत के मामले में तेंदुए की पिटाई का वीडियो, रेस्क्यू पर गए वनकर्मी पर हमले के बाद तेंदुए को पीटा, कई वनकर्मियो ने कुल्हाड़ी, डंडों से तेंदुए पर किए वार, पिकअप की टक्कर से झाड़ियों में छिपा घायल तेंदुआ, बिना सेफ्टी रेस्क्यू करने गए थे, तेंदुए ने हमला किया, कर्मचारियों ने तेंदुए को कुल्हाड़ी-डंडों से घेरकर पीटा, तेंदुए की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कर्मचारियों की पिटाई के बाद तेंदुए ने मौके पर तोड़ा दम, माधोटांडा, पीलीभीत हाईवे के रिछौला चौकी के पास का मामला
➡ग्रेटर नोएडा – बिसरख थाना पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, चेकिंग के दौरान बदमाश से हुई मुठभेड़ , पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश घायल, अवैध तमंचा, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद , घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया , बदमाश पर गंभीर धाराओं में हैं मुकदमे दर्ज , बदमाश हत्या के प्रयास में चल रहा था फरार , बिसरख पुलिस की 6 प्रतिशत प्लॉट के पास मुठभेड़
➡दिल्ली – सीएम का शालीमार बाग विधानसभा में दौरा, CM रेखा गुप्ता करेंगी कई परियोजनाओं का शिलान्यास, शालीमार बाग में उद्घाटनों से शुरू करेंगी कार्यक्रम
➡दिल्ली – शिक्षा मंत्री आशीष सूद पड़पड़गंज का दौरा, शिक्षा मंत्री सरकारी स्कूल का ले रहे जायजा , दौरे में विधायक और अधिकारी भी मौजूद
➡देहरादून – लैब ऑन व्हील्स कार्यक्रम में सीएम धामी, दूसरे चरण में संचालित वाहनों को दिखाई हरी झंडी, यूकॉस्ट द्वारा चलाया जा रहा है कार्यक्रम।
➡लखनऊ- निशातगंज में शिक्षकों का धरना प्रदर्शन, SCERT में परिषदीय शिक्षकों का धरना, गृह जनपद में स्थानांतरण की कर रहे मांग, परिषदीय पति-पत्नी शिक्षकों की मांग, पति-पत्नी का एक जगह स्थानांतरण की मांग, UP भर में जमा हुए पति पत्नी परिषदीय शिक्षक
➡लखनऊ- डीजे बंद करने को लेकर जोरदार हंगामा, डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विवि में हंगामा, फेयरवेल पार्टी में स्टूडेंट-वार्डन के बीच हंगामा, विश्वविद्यालय में देर रात जमकर हुआ हंगामा, कुलपति ने जांच के लिए बनाई 5 सदस्यों की टीम, दोषियों पर वीडियो फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई, हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर हुए थे वायरल
➡आगरा – ताजमहल के साए में नशे के खिलाफ अभियान,, नाबालिग बच्चे हो रहे नशे का शिकार, एसीपी ताजसुरक्षा ने नशा करते बच्चों को पकड़ा, बच्चों की निशानदेही पर दुकानों को पुलिस ने किया चिन्हित, नाबालिग बच्चों को बेचा जाता है नशीले पदार्थ और ड्रग्स, एसीपी ताज सुरक्षा ने बच्चों की काउंसलिंग कर भेजा घर, प्रतिबंधित सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करने में जुटी पुलिस, ताजमहल के आस पास नशे की हालात में घूमते थे बच्चे, जल्द नशा मुक्त होगा ताजमहल यलो जोन परिसर
➡प्रयागराज – सालार मसूद गाजी की दरगाह पर झंडा फहराने का मामला, गुंबद पर झंडा फहराकर धार्मिक नारे लगाने का मामला , लापरवाही पर बहरिया के सिकंदरा चौकी प्रभारी निलंबित, बहरिया के सिकंदरा चौकी इंचार्ज रवि कटियार निलंबित, साथ ही दो कांस्टेबल को भी DCP ने किया लाइन हाजिर, कांस्टेबल सुनील यादव और अंशु कुमार लाइन हाजिर हुए,. हंगामे को रोकने में नाकाम रहने का है आरोप, निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश, मुख्य आरोपी मनेंद्र प्रताप सिंह पहले हो चुका अरेस्ट, अन्य उपद्रवियों की पहचान कर तलाश की जा रही
➡हापुड़ – हापुड़ में दिल्ली की सीएम के खिलाफ प्रदर्शन, रेखा गुप्ता के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, अखिलेश यादव पर टिप्पणी को लेकर आक्रोश, पुलिस की मौजूदगी में रेखा गुप्ता का पुतला फूंका, पुलिस ने कार्यकर्ताओं से जलता हुए पुतला छीना , राज्यपाल के नाम हापुड़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, हापुड़ तहसील चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओ ने फूंका पुतला
➡कुशीनगर – हिस्ट्रीशीटर छोटू उर्फ कुतुबुद्दीन को पकड़ने गई टीम पर हमला, हमले में बाल बाल बचे SWAT पुलिस टीम के जवान, पुलिस की जवाबी फायरिंग में इनामी छोटू को लगी गोली, 25 हजार के इनामी छोटू को लगी गोली, साथी भी घायल, घायल हिस्ट्रीशीटर छोटू, गुड्डन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छोटू पर बिहार में एक होमगार्ड के पेट में गोली मारने का आरोप, कुशीनगर के कई थानों में भी वांछित था हिस्ट्रीशीटर छोटू, दोनों पर शराब तस्करी और गो तस्करी के मुदकमे दर्ज हैं, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अडरौना का मामला
➡नोएडा – नोएडा के सेक्टर 5 में अचानक लगी भीषण आग, आस-पास मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस-फायर ब्रिगेड, दमकल कर्मियों की टीम आग बुझाने का कर रही प्रयास, कीमती सामान जलकर हुआ राख, मौके पर पुलिस मौजूद, नोएडा के सेक्टर फेस 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 की घटना.
➡मैनपुरी – अपराधियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कुर्की की कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत नीरज यादव की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क , पुलिस और प्रशासन ने ढोल नगाड़े बजाकर की मुनादी , नीरज यादव ने शिक्षक की कार से कुचल कर की थी हत्या, सपा नेता नीरज यादव की 8 सम्पत्ति को किया गया कुर्क, सपा नेता नीरज यादव की 2 करोड़ 36 लाख की संपत्ति की कुर्क, न्यायालय के आदेश से जमानत पर बाहर है नीरज यादव, शहर कोतवाली क्षेत्र के बैंक कालोनी देवपुरा में हुई कार्रवाई
➡रायबरेली- 12 घंटे के अन्दर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, पत्नी रूबी के प्रेमी ने मनीष सैनी की गोली मारकर की थी हत्या, मृतक ने पत्नी, प्रेमी सुनील को संबंध बनाते रंगे हाथ पकड़ा था, पत्नी रूबी के सामने ही प्रेमी सुनील ने की थी मनीष की हत्या, हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को दूसरे स्थान पर फेंका था, पुलिस और एसओजी टीम ने हत्याकांड का किया खुलासा, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, दो मोबाइल फोन किये बरामद, पुलिस ने आरोपी रूबी व उसके प्रेमी सुनील को किया गिरफ्तार, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा में कल मिला था शव
➡देवरिया- ADO पंचायत CP मिश्रा के खिलाफ प्रधानों का मोर्चा, सदर ब्लॉक के सभी कार्यालय में ताला जड़कर प्रदर्शन, प्रधानों के साथ ब्लॉक प्रमुख भी धरने में शामिल, ADO पंचायत की जांच कर हटाने की मांग , ADO पंचायत पर रिश्वत लेकर काम करने का आरोप, नहीं देने पर प्रधानों,सफाईकर्मियों को परेशान करने का आरोप, अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों को समझाकर धरना कराया समाप्त, ADO पंचायत चंद्र प्रकाश मिश्र के खिलाफ जांच के आदेश
आगरा- युवक ने खुद को लगाई आग, बचाने में युवती झुलसी, दोनों बताए जा रहे है प्रेमी प्रेमिका, प्रेमिका की कहीं और शादी होने से आहत था प्रेमी, बात करने के लिए होटल में प्रेमिका को बुलाया था, प्रेमी ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग, प्रेमी को बचाने के दौरान प्रेमिका भी झुलसी, प्रेमी की हालत गंभीर,इलाज के लिए भेजा अस्पताल, कुबेरपुर के पास के बताए जा रहे हैं युवक, युवती, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस,जांच पड़ताल में जुटी, थाना हरीपर्वत के किंग पार्क एवेन्यू की घटना
➡एटा- बुआ के घर आए युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक नोएडा के सेक्टर 39 का निवासी बताया गया, पड़ोसी से प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका, प्रेमिका के पति ने नोएडा में पीटा था- मृतक का भाई, तभी परिजनों ने भाइयों को भेजा था एटा के दतौली, महिला का फोन आने के बाद पंखे से लटककर दी जान, मालवन थाना क्षेत्र के गांव दतौली का मामला.
➡आगरा – स्वास्थ्य विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सीएचसी फतेहाबाद में फर्जीवाड़ा आया सामने, महिला का ढाई वर्ष में 25 बार प्रसव, 4 बार नसबंदी हुई, दस्तावेजों में कई बार एक महिला को योजना का लाभ, देहात के स्वास्थ्य केंद्रों में ऐसे कई मामलों के खुलासे, पिछले 2 साल की ऑडिट रिपोर्ट में निकला फर्जीवाड़ा, जांच करने CHC फतेहाबाद पहुंचे CMO आगरा, CHC बरौली अहीर, जगनेर, सैया सवालों के घेरे में, जांच के बाद दोषियों पर होगा मुकदमा- CMO, तत्कालीन CHC अधीक्षकों की भूमिका की भी जांच
➡अम्बेडकरनगर- महिला के साथ लाखों की ठगी का आरोप, ठगों ने अपने आपको पुलिस बताकर की ठगी, शादी में आई महिला के साथ ठगी की वारदात, महिला का आरोप गहने उतरवाकर फरार ठग, असली जेवर के बदले नकली जेवर देकर फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल, सड़क के आस-पास लगे CCTV खंगाल रही पुलिस, टांडा कोतवाली क्षेत्र के टांडा का मामला.
➡कानपुर – रामनवमी जुलूस पर पुलिस प्रशासन का एक्शन, 2 दर्जन से अधिक एफआईआर की गई दर्ज, धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज
➡मुंबई- सोने और चांदी के दामों में आज भी गिरावट, 24 कैरेड गोल्ड 88,306 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, 22 कैरेड गोल्ड 80,888 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी की कीमत 89,580 रूपये प्रति किलो पर आ गई, सोना 2 दिनों में 2708 रूपये सस्ता हुआ है, चांजी 2 दिनों में 3330 रूपय प्रति किलो तक सस्ती हुई
————————————————————————–