आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*
————————————–
➡लखनऊ में साइबर ठगी करने वाले गैंग के 2 सदस्य, नागेश राघव और पंकज, को STF ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। इन शातिर ठगों के पास से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं। ये दोनों “लाइफटाइम क्रेडिट कार्ड” के नाम पर ठगी करते थे।

➡लखनऊ में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने साप्ताहिक बैठक ली, जिसमें मंडलायुक्तों और डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित परिवारों को प्राथमिकता देने की बात कही और प्रधानमंत्री आवास योजना में भी प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने और महिला- बाल सम्मान कोष के लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने की बात कही।

➡गोरखपुर में ऑपरेशन एंटी चियर्स के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान खुले और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के पास चेकिंग की गई, जहां चौकी इंचार्ज रेलवे और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। यह अभियान शराब के सेवन को रोकने के लिए शुरू किया गया था।

➡बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के गिहार बस्ती में एक शादी समारोह के दौरान दबंग सतीश ने युवक गुड्डू को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी सतीश मौके से फरार हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

➡सीतापुर में सांसद राकेश राठौर की न्यायिक रिमांड को बढ़ा दिया गया है। आज CJM कोर्ट में उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई, जहां कोर्ट ने उनकी रिमांड बढ़ाकर 20 मार्च तक कर दी। वर्तमान में सांसद राकेश राठौर जिला कारागार में बंद हैं।

➡महराजगंज में IGRS निस्तारण की पुलिस विभाग की रैंकिंग जारी की गई है। प्रदेश स्तर पर SSP-SP की रैंकिंग में SP सोमेंद्र मीना ने लगातार 5वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। फरवरी 2025 की IGRS मासिक रैंकिंग में महराजगंज को प्रथम स्थान मिला, और जोन के 11 जिलों में भी महराजगंज ने यह स्थान हासिल किया।

➡सुल्तानपुर के मोतीगंज स्थित चाय की दुकान पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर का शव मिला। मृतक किशोर की नाक से खून निकल रहा था, जिससे उसकी मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

➡चित्रकूट के शहर कोतवाली क्षेत्र के कर्वी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवती का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है। युवती बांदा जिले की रहने वाली थी और 102 एंबुलेंस में एमटी पद पर तैनात थी। वह चित्रकूट में किराए के कमरे में रहकर काम कर रही थी।

➡बलिया में नगर पालिका की बोर्ड बैठक में भारी बवाल मच गया। सभासदों ने बैठक के दौरान जमकर हंगामा किया और चेयरमैन संत कुमार को घंटों बंधक बना लिया। कड़ी मशक्कत के बाद चेयरमैन बैठक से बाहर निकल पाए। सभासदों ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, लेकिन बैठक के बाद भी अधिशासी अधिकारी नहीं आए।

➡बाराबंकी में त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की। विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर 19 नमूने संग्रहित किए। 238 लीटर संदिग्ध संखाद्य तेल, 40 पैकेट बेसन और 450 लीटर संदिग्ध दूध पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान दूध विक्रेता अपने बालटे छोड़कर भाग गए।

➡रामपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र की गोवन कॉलोनी में एक गैर समुदाय के युवक पर युवती को भगाने का आरोप लगाया गया। हिन्दू संगठन और हिन्दू नेताओं ने थाना पहुंचकर इस मामले में हस्तक्षेप किया। पुलिस ने युवती की जल्द बरामदगी की मांग की है। मामले की जांच जारी है।

➡कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 97 गरीब कन्याओं की शादी आयोजित की गई। यह समारोह तिर्वा के उमर्दा और हसेरन ब्लॉक के लाभार्थियों के लिए हुआ। भव्य पंडाल में इन 97 जोड़ों ने दाम्पत्य सूत्र में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। सामूहिक विवाह का आयोजन स्वामी गिरीशानंद डिग्री कॉलेज में हुआ। यह पहल गरीब परिवारों को शादी के खर्चों से राहत देने के लिए की गई, जिससे कई परिवारों को बड़ी राहत मिली।

➡बदायूं में 19 साल पहले हुई हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 10 आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी, जबकि 9 आरोपियों पर 21 हजार तक का जुर्माना लगाया गया। एक आरोपी पर 26 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया। यह हत्या अगस्त 2006 में एक युवक को गोली मारकर की गई थी।

➡कानपुर के थाना कैंट क्षेत्र में गौकशी के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पीटा। युवक को जंगल में गाय के साथ पकड़ा गया था। गौकशी की सूचना मिलने पर पहुंचे लोगों ने हंगामा किया। घटना के बाद थाना कैंट और जाजमऊ पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की।

➡मुरादाबाद के भगतपुर में एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसमें चार युवकों ने दलित लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। इस घटना के बाद मंत्री असीम अरुण आज सुबह 10.30 बजे पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए भगतपुर पहुंचेंगे।

➡सहारनपुर में जिला अस्पताल पहुंचे विधायक राजीव गुम्बर ने स्वास्थ्य सेवा में कमी पर डॉक्टर को आड़े हाथों लिया। विधायक ने डॉ. को मरीज के लिए फोन किया था, लेकिन मरीजों के तीमारदारों ने डॉक्टर की शिकायत की। इस पर MLA ने डॉक्टर को डांटा और सही तरीके से काम करने की नसीहत दी, साथ ही चेतावनी दी कि अगर डॉक्टर ने सही काम नहीं किया तो उन्हें यहां रहने नहीं दिया जाएगा।

➡लखनऊ- LDA के बाद आवास विकास परिषद का अंसल पर शिकंजा,API की सुशांत गोल्फ सिटी की ज़मीन रजिस्ट्री पर रोक, अंसल टाउनशिप में परिषद की क़रीब 75 एकड़ ज़मीन, विकास परिषद की जमीन का पैसा अंसल को देना है, आवास आयुक्त द्वारा रजिस्ट्री पर रोक लगाने का आदेश,आदेश जारी करते हुए निबंधन विभाग को लिखा पत्र,LDA को मानचित्र पास न करने के लिए लिखा गया पत्र,बंधक ज़मीन पर मानचित्र पास न करने पर लिखा पत्र.

➡लखनऊ- BBAU में पीजी स्टूडेंट से कैम्पस में छेड़छाड़, ऑफिस स्टाफ के व्यक्ति पर लगे आरोप, आक्रोशित छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन, देर रात छात्राओं ने कैंपस में किया प्रदर्शन,6 मार्च को हुई थी छात्रा से छेड़छाड़ की घटना,कार्रवाई न होने पर छात्राओं ने किया प्रदर्शन,प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

➡लखनऊ-पत्नी के मायके जाने पर पति ने किया सुसाइड, किराना व्यापारी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड,सुसाइड नोट लिखकर मौत को लगाया गले,लिखा- तुम मुझे छोड़ जाओगी ये सोचा ना था,3 महीने पहले हुई थी किराना व्यापारी की शादी,पारिवारिक कलह बनी आत्महत्या की वजह,लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ-लखनऊ दर्शन के लिए LDA बनाएगा रुट प्लान,संस्कृति और विरासत से पर्यटक होंगे रूबरू,ऐतिहासिक इमारतों के लिए बनेगा रूट प्लान,पर्यटक धार्मिक स्थलों, हेरिटेज का लुत्फ उठा सकेंगे,हुसैनाबाद इलाके में होगी वॉक की व्यवस्था,पर्यटकों के लिए डबल डेकर बस का होगा संचालन,लखनऊ डीएम ने अफसरों को दिए निर्देश.

➡लखनऊ-होली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट,FSDA ने कई दुकानों पर मारा छापा,ठाकुरगंज खोवा मंडी में FSDA का छापा,मिलावटी खोवा छोड़कर भागे कई व्यापारी,3.5 क्विंटल मिलावटी खोवा पकड़ा गया,52 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए,दूध, घी, पनीर, बेसन तेल के सैंपल भेजे गए.

➡लखनऊ-हजरतगंज थाने में अंसल के खिलाफ एक और FIR,जमीन के नाम पर ठगी के आरोप में FIR दर्ज,अंसल पर 3.21 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप,API के अध्यक्ष और मार्केटिंग हेड के खिलाफ FIR,प्रॉपर्टी का काम करने वाले पीड़ित व्योम ने कराई FIR.

➡लखनऊ-होली पर स्पेशल बसों का होगा बंदोबस्त,921 स्पेशल बसों का होगा संचालन,50 बसें आपातकालीन स्थिति के लिए आरक्षित,8 से 18 मार्च तक चलेंगी स्पेशल बसें,परिवहन विभाग 24 घंटे करेगा बसों की मॉनिटरिंग,यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी बसें

➡लखनऊ-लखनऊ मेट्रो में आज फ्री यात्रा करेंगी महिलाएं,मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट तक सफर कर सकेंगी, महिला दिवस पर लखनऊ मेट्रो ने दी सौगात,गरीब महिलाओं को मेट्रो देगी फ्री यात्रा की सौग़ात.

➡कुशीनगर- UP बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका गायब होने का मामला, केंद्र व्यवस्थापक, संकलन केंद्र प्रभारी पर मुकदमा दर्ज, जनता इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक पर मुकदमा दर्ज, संकलन केंद्र प्रभारी उमेश उपाध्याय पर मुकदमा दर्ज, हाई स्कूल के अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका हुई गायब, जनता इंटर कॉलेज सोहसा की उत्तर पुस्तिका हुई, गायब कसया थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡शामली- खाकी की मौजूदगी में जमीन कब्जाने को खुलेआम गुंडई,जमीनी विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस,एक पक्ष के लोगों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पिस्टल तानकर धमकी दी,घटना के दौरान कई लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ईंट-पत्थरों से भी किया गया एक-दूसरे पर हमला,दारोगा यूनुस खान की मौजूदगी में संघर्ष की घटना, घटना में 4 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया,सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड के पास की घटना.

➡रायबरेली-तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार को कुचला,हादसे में बाइक सवार मासूम समेत तीन लोग घायल, घायलों की हालत नाजुक, लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर, मासूम समेत पति पत्नी की हालत गंभीरपिकअप चालक वाहन लेकर मौके से हुआ फरारबछरावां थाना क्षेत्र के चुरुवा पश्चिम गांव की घटना

➡औरैया-तमंचे के बल पर महिला से रेप की वारदात,आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया,घर में अकेला पाकर दिया वारदात को अंजाम,आरोपी ने धमकी देकर कई बार किया दुष्कर्म,कुदरकोट पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप,पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज,आरोपी और उसके भाई पर मुकदमा दर्ज,कुदरकोट थाना क्षेत्र का मामला.

➡मुरादाबाद- बीयर शॉप पर लोगों ने किया जमकर हंगामा, एक्सपायर बीयर बेचने से नाराज़ थे लोग,मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हुई,अधिकारियों ने शुरू की बीयर की जांच,आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची,पुलिस, आबकारी टीम ने लोगों को शांत कराया,मझोला थाना क्षेत्र ने लाइन पार का मामला.

➡देवरिया-मुंबई में बैठे मकान मालिक ने खोली चोरी की पोल, बंद पड़े मकान में लगे CCTV कैमरे से खुली पोल, लाइव देखकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने घेराबंदी कर 3 शातिर चोरों को किया अरेस्ट,4100 रुपये, तमंचा, 3 जिंदा कारतूस किया बरामद,मईल थाना क्षेत्र के गहिला मोड़ की घटना.

➡फिरोज़ाबाद- शांति नगर में गोलियों की तड़तहाट से सनसनी, फायरिंग में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल, दो दबंगों से पीड़ित सोनू का हुआ था विवाद, जिसके बाद दबंगों ने 3-4 राउंड फायरिंग कर दी, फायरिंग की घटना का CCTV भी सामने आया, आरोपी ने गोली मारने के बाद तमंचे से धमकाया, पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू की,थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड शांति नगर की मामला.

➡अमेठी- होली के त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग सक्रिय,मिलावट करने वाले कारोबारी के खिलाफ एकश,न छापेमारी में कई दुकानदार दुकान छोड़कर फरार,खाद्य सामग्री में रंगों के मिलावट को लेकर छापा,आधा दर्जन से अधिक दुकानों से टीम ने सैंपल लिए,सैंपल जांच को भेज, एक्सपायर सामान कराया नष्ट,35 हजार रूपए की 38 बोरी कचरी को किया सीज,14 दुकानों से सैंपल लेकर नमूने जांच के लिए भेजा.

➡बलिया- बलिया में पीले गमछे पर मचा महासंग्राम, योगी सरकार के दो दो मंत्री आमने सामने, राजभर के बेटे के बयान पर परिवहन मंत्री बोले, दयाशंकर सिंह ने अरुण राजभर को दी धमकी, अब कोई UP पुलिस की आंख नहीं निकाल सकता,अब वह पुलिस नही, ये योगी जी की पुलिस है-दयाशंकर,कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल देंगे.

➡ललितपुर- मंदिर में हुसैन टेकरी फोटो रखकर फैला रहे अंधविश्वास, धर्म परिवर्तन की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस, झाड़फूंक के नाम पर लोगो से पैसों की हो रही वसूली,पुलिस ने महिला, 2 लोगों पर केस दर्ज कर जांच की शुरू,नायब तहसीलदार ने मकान के रूम को किया सीज,इलाके के हिंदू एवं अन्य समाज के लोगों में आक्रोश,महरौनी के ग्राम सैदपुर गांव का मामला.

➡रामपुर- महिला से छेड़छाड़ कर दुकान में लगाई आग,आग से दुकान का समान जलकर खाक,एक व्यक्ति पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया- महिला,घायल, पीड़ित महिला ने दी थाने में तहरीर, थाना सिविल लाइन के पंजाब नगर की घटना, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी.

➡ललितपुर-एक कप चाय को लेकर फायरिंग, पथराव का मामला,बवाल कर 2 दर्जन से अधिक युवकों ने मचाया तांडव,युवकों ने फायरिंग कर पीड़ित के घर में बरसाए पत्थर,पुलिस ने 13 नामजद, 5 अज्ञात पर केस किया दर्ज,लाठी-डंडे, धारदार हथियारों से लैस होकर आए थे दबंग,सदर कोतवाली क्षेत्र पिसनारी सरसधान का मामला.

➡झांसी- नकाबपोश बदमाश ने फुटपाथ पर ठेले में लगाई आग,ठेला जलकर हुआ खाक, घटना सीसीटीवी में कैद, सिलेंडर में आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा,गरीब दुकानदार की रोजी-रोटी जलकर राख हुई,नवाबाद थाना क्षेत्र के यूनिवर्सिटी चौकी का मामला.

➡औरैया- पत्नी के नाम ग्राम सभा की भूमि का पट्टा कराया, पट्टा नाम कराकर बेचने वाले SDM स्टेनो निलंबित, अपर आयुक्त प्रशासन कानपुर ने की कार्रवाई, आरोपी स्टेनो राजकुमार को किया निलंबित, पत्नी के नाम सरकारी भूमि का पट्टा करायाफिर उस पट्टे को ऊंचे दाम पर स्टेनो ने बेचा.

➡रायबरेली-नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू के दौरे का दूसरा दिन, प्रमुख सचिव परिवहन शासन भी हैं एल वेंकटेश्वर लू, सुबह 10 बजे करेंगे जिला अस्पताल का निरीक्षण, अस्पताल के बाद करेंगे गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण,बछरावां विकास खण्ड के बन्नावा में करेंगे निरीक्षण.

➡एटा-चोरी करने आए व्यक्ति को लोगों ने पीटा, लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर जमकर पीटा,2 दिन से चोरी के लिए रेकी कर रहा था,सिंघल मार्केट में चोरी का कर रहा था प्रयास,चोर ने खुद कबूली चोरी के लिए रेकी की बात, कोतवाली नगर क्षेत्र सिंघल मार्केट का मामला.

➡बलिया- अरविन्द राजभर का उमापति मामले में बयान,अभी स्टेनो सस्पेंड नहीं हुआ है- अरविन्द राजभर,DM ने कहा SDM के आने के बाद सस्पेंड होगा,BJP अपने कार्यकर्ताओं से बैल जैसा काम कराती है,खुद उनके नेता दिल्ली में नजर आते हैं- अरविन्द.

➡कन्नौज- वाहन ने बाईक सवार भाइयों को मारी टक्कर,टक्कर से बाईक सवार दोनों भाइयों की मौत,एक की मौके पर,दूसरे की इलाज के दौरान मौत,फरुखाबाद के रहने वाले थे बाईक सवार,सौरिख थाना क्षेत्र के ख़डनी क्षेत्र में हादसा.

➡सीतापुर- पैर बांधकर घोड़ी को फावड़े से पीटा, घोड़ी के नीचे गिरने तक पीटता रहा, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज, महमूदाबाद थाना क्षेत्र जैनी टोला का मामला.

➡देहरादून- लाल सिंह गुज्जर ने दिया बड़ा बयान,भाकियू (WF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं लाल सिंह,पहाड़ के लोग उत्तराखंड में शरणार्थी- लाल सिंह,मूल लोग कर चुके हैं पलायन- लाल सिंह गुज्जर,पहाड़ों पर रहने वाले अन्य राज्यों से आए हैं,मंत्री प्रेम अग्रवाल के बयान का किया ज़िक्र,उस बात को तूल देना सही नहीं- लाल सिंह गुज्जर.

➡देहरादून-मुस्लिम समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन,मदरसा, मकतबों की कार्रवाई से हैं नाराज़,अवैध मदरसों पर हो रही राज्य में कार्रवाई,मुस्लिम सेवा संगठन की अध्यक्षता में प्रदर्शन,विकासनगर तहसील का किया घेराव,ज्ञापन भेजकर CM धामी से की अपील,कार्रवाई को तत्काल बंद करने की मांग की.

➡देहरादून-चारधामा यात्रा से पहले PWD हुआ एक्टिव,सड़को की मरम्मत करने में जुटा PWD,सचिव पंकज पांडेय ने बुलाई समीक्षा बैठक,बैठक में सचिव पंकज ने दिए निर्देश,यात्रा शुरू होने से पहले पूरे हों इंतज़ाम- सचिव,

➡देहरादून- अवैध लकड़ी के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार,पिकअप से देवदार की लकड़ी ले जा रहा था,25 किमी. पिछा करके वन विभाग ने दबोचा,लकड़ी की डिलिवरी देने जा रहा था आरोपी,वन विभाग ने शुरू की जांच पड़ताल,विकास नगर इलाके का मामला.

➡देहरादून-7 मार्च को मनाया गया जन औषधि दिवस,उत्साह से मनाया जा रहा जन औषधि दिवस,1 सप्ताह तक मनाया जाएगा औषधि दिवस,विभिन्न कार्यक्रम किए गए आयोजित,इस दौरान सैनेटरी पैड किए गए वितरित,फार्मासिस्ट जागरूकता सेमिनार का आयोजन.

➡दिल्ली- महिला दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान,आज जैसा वादा किया गया था- प्रधानमंत्री मोदी,मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज वो महिलाएं संभालेंगीं,जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं- PM,महिला दिवस पर PM मोदी का नारी शक्ति को नमन,नारी शक्ति विकसित भारत की सबसे बड़ी गारंटी-PM,हमारी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाया- पीएम,हमारी योजनाओं में महिला शक्ति साफ झलकती है.

————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *