आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-
************************************
➡लखनऊ- LDA के बाद आवास विकास परिषद का अंसल पर शिकंजा,API की सुशांत गोल्फ सिटी की ज़मीन रजिस्ट्री पर रोक, अंसल टाउनशिप में परिषद की क़रीब 75 एकड़ ज़मीन, विकास परिषद की जमीन का पैसा अंसल को देना है, आवास आयुक्त द्वारा रजिस्ट्री पर रोक लगाने का आदेश,आदेश जारी करते हुए निबंधन विभाग को लिखा पत्र,LDA को मानचित्र पास न करने के लिए लिखा गया पत्र,बंधक ज़मीन पर मानचित्र पास न करने पर लिखा पत्र.

➡लखनऊ- BBAU में पीजी स्टूडेंट से कैम्पस में छेड़छाड़, ऑफिस स्टाफ के व्यक्ति पर लगे आरोप, आक्रोशित छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन, देर रात छात्राओं ने कैंपस में किया प्रदर्शन,6 मार्च को हुई थी छात्रा से छेड़छाड़ की घटना,कार्रवाई न होने पर छात्राओं ने किया प्रदर्शन,प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

➡लखनऊ-पत्नी के मायके जाने पर पति ने किया सुसाइड, किराना व्यापारी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड,सुसाइड नोट लिखकर मौत को लगाया गले,लिखा- तुम मुझे छोड़ जाओगी ये सोचा ना था,3 महीने पहले हुई थी किराना व्यापारी की शादी,पारिवारिक कलह बनी आत्महत्या की वजह,लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ-लखनऊ दर्शन के लिए LDA बनाएगा रुट प्लान,संस्कृति और विरासत से पर्यटक होंगे रूबरू,ऐतिहासिक इमारतों के लिए बनेगा रूट प्लान,पर्यटक धार्मिक स्थलों, हेरिटेज का लुत्फ उठा सकेंगे,हुसैनाबाद इलाके में होगी वॉक की व्यवस्था,पर्यटकों के लिए डबल डेकर बस का होगा संचालन,लखनऊ डीएम ने अफसरों को दिए निर्देश.

➡लखनऊ-होली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट,FSDA ने कई दुकानों पर मारा छापा,ठाकुरगंज खोवा मंडी में FSDA का छापा,मिलावटी खोवा छोड़कर भागे कई व्यापारी,3.5 क्विंटल मिलावटी खोवा पकड़ा गया,52 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए,दूध, घी, पनीर, बेसन तेल के सैंपल भेजे गए.

➡लखनऊ-हजरतगंज थाने में अंसल के खिलाफ एक और FIR,जमीन के नाम पर ठगी के आरोप में FIR दर्ज,अंसल पर 3.21 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप,API के अध्यक्ष और मार्केटिंग हेड के खिलाफ FIR,प्रॉपर्टी का काम करने वाले पीड़ित व्योम ने कराई FIR.

➡लखनऊ-होली पर स्पेशल बसों का होगा बंदोबस्त,921 स्पेशल बसों का होगा संचालन,50 बसें आपातकालीन स्थिति के लिए आरक्षित,8 से 18 मार्च तक चलेंगी स्पेशल बसें,परिवहन विभाग 24 घंटे करेगा बसों की मॉनिटरिंग,यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी बसें

➡लखनऊ-लखनऊ मेट्रो में आज फ्री यात्रा करेंगी महिलाएं,मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट तक सफर कर सकेंगी, महिला दिवस पर लखनऊ मेट्रो ने दी सौगात,गरीब महिलाओं को मेट्रो देगी फ्री यात्रा की सौग़ात.

➡कुशीनगर- UP बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका गायब होने का मामला, केंद्र व्यवस्थापक, संकलन केंद्र प्रभारी पर मुकदमा दर्ज, जनता इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक पर मुकदमा दर्ज, संकलन केंद्र प्रभारी उमेश उपाध्याय पर मुकदमा दर्ज, हाई स्कूल के अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका हुई गायब, जनता इंटर कॉलेज सोहसा की उत्तर पुस्तिका हुई, गायब कसया थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡शामली- खाकी की मौजूदगी में जमीन कब्जाने को खुलेआम गुंडई,जमीनी विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस,एक पक्ष के लोगों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पिस्टल तानकर धमकी दी,घटना के दौरान कई लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ईंट-पत्थरों से भी किया गया एक-दूसरे पर हमला,दारोगा यूनुस खान की मौजूदगी में संघर्ष की घटना, घटना में 4 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया,सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड के पास की घटना.

➡रायबरेली-तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार को कुचला,हादसे में बाइक सवार मासूम समेत तीन लोग घायल, घायलों की हालत नाजुक, लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर, मासूम समेत पति पत्नी की हालत गंभीरपिकअप चालक वाहन लेकर मौके से हुआ फरारबछरावां थाना क्षेत्र के चुरुवा पश्चिम गांव की घटना

➡औरैया-तमंचे के बल पर महिला से रेप की वारदात,आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया,घर में अकेला पाकर दिया वारदात को अंजाम,आरोपी ने धमकी देकर कई बार किया दुष्कर्म,कुदरकोट पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप,पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज,आरोपी और उसके भाई पर मुकदमा दर्ज,कुदरकोट थाना क्षेत्र का मामला.

➡मुरादाबाद- बीयर शॉप पर लोगों ने किया जमकर हंगामा, एक्सपायर बीयर बेचने से नाराज़ थे लोग,मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हुई,अधिकारियों ने शुरू की बीयर की जांच,आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची,पुलिस, आबकारी टीम ने लोगों को शांत कराया,मझोला थाना क्षेत्र ने लाइन पार का मामला.

➡देवरिया-मुंबई में बैठे मकान मालिक ने खोली चोरी की पोल, बंद पड़े मकान में लगे CCTV कैमरे से खुली पोल, लाइव देखकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने घेराबंदी कर 3 शातिर चोरों को किया अरेस्ट,4100 रुपये, तमंचा, 3 जिंदा कारतूस किया बरामद,मईल थाना क्षेत्र के गहिला मोड़ की घटना.

➡फिरोज़ाबाद- शांति नगर में गोलियों की तड़तहाट से सनसनी, फायरिंग में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल, दो दबंगों से पीड़ित सोनू का हुआ था विवाद, जिसके बाद दबंगों ने 3-4 राउंड फायरिंग कर दी, फायरिंग की घटना का CCTV भी सामने आया, आरोपी ने गोली मारने के बाद तमंचे से धमकाया, पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू की,थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड शांति नगर की मामला.

➡अमेठी- होली के त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग सक्रिय,मिलावट करने वाले कारोबारी के खिलाफ एकश,न छापेमारी में कई दुकानदार दुकान छोड़कर फरार,खाद्य सामग्री में रंगों के मिलावट को लेकर छापा,आधा दर्जन से अधिक दुकानों से टीम ने सैंपल लिए,सैंपल जांच को भेज, एक्सपायर सामान कराया नष्ट,35 हजार रूपए की 38 बोरी कचरी को किया सीज,14 दुकानों से सैंपल लेकर नमूने जांच के लिए भेजा.

➡बलिया- बलिया में पीले गमछे पर मचा महासंग्राम, योगी सरकार के दो दो मंत्री आमने सामने, राजभर के बेटे के बयान पर परिवहन मंत्री बोले, दयाशंकर सिंह ने अरुण राजभर को दी धमकी, अब कोई UP पुलिस की आंख नहीं निकाल सकता,अब वह पुलिस नही, ये योगी जी की पुलिस है-दयाशंकर,कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल देंगे.

➡ललितपुर- मंदिर में हुसैन टेकरी फोटो रखकर फैला रहे अंधविश्वास, धर्म परिवर्तन की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस, झाड़फूंक के नाम पर लोगो से पैसों की हो रही वसूली,पुलिस ने महिला, 2 लोगों पर केस दर्ज कर जांच की शुरू,नायब तहसीलदार ने मकान के रूम को किया सीज,इलाके के हिंदू एवं अन्य समाज के लोगों में आक्रोश,महरौनी के ग्राम सैदपुर गांव का मामला.

➡रामपुर- महिला से छेड़छाड़ कर दुकान में लगाई आग,आग से दुकान का समान जलकर खाक,एक व्यक्ति पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया- महिला,घायल, पीड़ित महिला ने दी थाने में तहरीर, थाना सिविल लाइन के पंजाब नगर की घटना, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी.

➡ललितपुर-एक कप चाय को लेकर फायरिंग, पथराव का मामला,बवाल कर 2 दर्जन से अधिक युवकों ने मचाया तांडव,युवकों ने फायरिंग कर पीड़ित के घर में बरसाए पत्थर,पुलिस ने 13 नामजद, 5 अज्ञात पर केस किया दर्ज,लाठी-डंडे, धारदार हथियारों से लैस होकर आए थे दबंग,सदर कोतवाली क्षेत्र पिसनारी सरसधान का मामला.

➡झांसी- नकाबपोश बदमाश ने फुटपाथ पर ठेले में लगाई आग,ठेला जलकर हुआ खाक, घटना सीसीटीवी में कैद, सिलेंडर में आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा,गरीब दुकानदार की रोजी-रोटी जलकर राख हुई,नवाबाद थाना क्षेत्र के यूनिवर्सिटी चौकी का मामला.

➡औरैया- पत्नी के नाम ग्राम सभा की भूमि का पट्टा कराया, पट्टा नाम कराकर बेचने वाले SDM स्टेनो निलंबित, अपर आयुक्त प्रशासन कानपुर ने की कार्रवाई, आरोपी स्टेनो राजकुमार को किया निलंबित, पत्नी के नाम सरकारी भूमि का पट्टा करायाफिर उस पट्टे को ऊंचे दाम पर स्टेनो ने बेचा.

➡रायबरेली-नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू के दौरे का दूसरा दिन, प्रमुख सचिव परिवहन शासन भी हैं एल वेंकटेश्वर लू, सुबह 10 बजे करेंगे जिला अस्पताल का निरीक्षण, अस्पताल के बाद करेंगे गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण,बछरावां विकास खण्ड के बन्नावा में करेंगे निरीक्षण.

➡एटा-चोरी करने आए व्यक्ति को लोगों ने पीटा, लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर जमकर पीटा,2 दिन से चोरी के लिए रेकी कर रहा था,सिंघल मार्केट में चोरी का कर रहा था प्रयास,चोर ने खुद कबूली चोरी के लिए रेकी की बात, कोतवाली नगर क्षेत्र सिंघल मार्केट का मामला.

➡बलिया- अरविन्द राजभर का उमापति मामले में बयान,अभी स्टेनो सस्पेंड नहीं हुआ है- अरविन्द राजभर,DM ने कहा SDM के आने के बाद सस्पेंड होगा,BJP अपने कार्यकर्ताओं से बैल जैसा काम कराती है,खुद उनके नेता दिल्ली में नजर आते हैं- अरविन्द.

➡कन्नौज- वाहन ने बाईक सवार भाइयों को मारी टक्कर,टक्कर से बाईक सवार दोनों भाइयों की मौत,एक की मौके पर,दूसरे की इलाज के दौरान मौत,फरुखाबाद के रहने वाले थे बाईक सवार,सौरिख थाना क्षेत्र के ख़डनी क्षेत्र में हादसा.

➡सीतापुर- पैर बांधकर घोड़ी को फावड़े से पीटा, घोड़ी के नीचे गिरने तक पीटता रहा, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज, महमूदाबाद थाना क्षेत्र जैनी टोला का मामला.

➡देहरादून- लाल सिंह गुज्जर ने दिया बड़ा बयान,भाकियू (WF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं लाल सिंह,पहाड़ के लोग उत्तराखंड में शरणार्थी- लाल सिंह,मूल लोग कर चुके हैं पलायन- लाल सिंह गुज्जर,पहाड़ों पर रहने वाले अन्य राज्यों से आए हैं,मंत्री प्रेम अग्रवाल के बयान का किया ज़िक्र,उस बात को तूल देना सही नहीं- लाल सिंह गुज्जर.

➡देहरादून-मुस्लिम समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन,मदरसा, मकतबों की कार्रवाई से हैं नाराज़,अवैध मदरसों पर हो रही राज्य में कार्रवाई,मुस्लिम सेवा संगठन की अध्यक्षता में प्रदर्शन,विकासनगर तहसील का किया घेराव,ज्ञापन भेजकर CM धामी से की अपील,कार्रवाई को तत्काल बंद करने की मांग की.

➡देहरादून-चारधामा यात्रा से पहले PWD हुआ एक्टिव,सड़को की मरम्मत करने में जुटा PWD,सचिव पंकज पांडेय ने बुलाई समीक्षा बैठक,बैठक में सचिव पंकज ने दिए निर्देश,यात्रा शुरू होने से पहले पूरे हों इंतज़ाम- सचिव,

➡देहरादून- अवैध लकड़ी के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार,पिकअप से देवदार की लकड़ी ले जा रहा था,25 किमी. पिछा करके वन विभाग ने दबोचा,लकड़ी की डिलिवरी देने जा रहा था आरोपी,वन विभाग ने शुरू की जांच पड़ताल,विकास नगर इलाके का मामला.

➡देहरादून-7 मार्च को मनाया गया जन औषधि दिवस,उत्साह से मनाया जा रहा जन औषधि दिवस,1 सप्ताह तक मनाया जाएगा औषधि दिवस,विभिन्न कार्यक्रम किए गए आयोजित,इस दौरान सैनेटरी पैड किए गए वितरित,फार्मासिस्ट जागरूकता सेमिनार का आयोजन.

➡दिल्ली- महिला दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान,आज जैसा वादा किया गया था- प्रधानमंत्री मोदी,मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज वो महिलाएं संभालेंगीं,जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं- PM,महिला दिवस पर PM मोदी का नारी शक्ति को नमन,नारी शक्ति विकसित भारत की सबसे बड़ी गारंटी-PM,हमारी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाया- पीएम,हमारी योजनाओं में महिला शक्ति साफ झलकती है.
: *सीएम योगी आज आएंगे नोएडा,इन इलाकों में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन*

नोएडा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे पर आ रहे हैं।सीएम कई बुनियादी ढांचे और आईटी परियोजनाओं की आधारशिला रखने और प्रमुख सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। सीएम साठा चौरासी गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।इस दौरान कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

नोएडा पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-93, 128, 132, 142, 143, 144, 145, 146, एक्सपो मार्ट, शारदा यूनिवर्सिटी के आसपास, एलजी गोलचक्कर,परी चौक, आईएफएस विला गोलचक्कर,पी 3,एच्छर चौक,होंडा सीएल, नटमढ्या गोलचक्कर सेक्टर-36 गोल चक्कर,सुपर टेक, नारायणा गोलचक्कर, जू० वन गोलचक्कर,हायर कम्पनी गोलचक्कर और दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी मार्ग, दादरी सिकन्दराबाद मार्ग आदि के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर अल्प समय के लिए वाहनों का आवागमन डायवर्जन किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी शनिवार को मुख्यमंत्री माइक्रोसॉफ्ट के नए परिसर की आधारशिला रखेंगे, जो सेक्टर 145 में पांच एकड़ में फैला हुआ है। सीएम सेक्टर 132 में आईटी फर्म MAQ की नई बिल्डिंग और सिफी के आईटी कैंपस का भी दौरा करेंगे जो पांच एकड़ में फैला हुआ है।आईटी परियोजनाओं के अलावा सीएम नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 146 और सेक्टर 135 में बनने वाले दो अंडरपास की आधारशिला भी रखेंगे।

उद्घाटन की जाने वाली एक अन्य परियोजना 228 करोड़ रुपये की गंगा जल परियोजना है,जिसका उद्देश्य सेक्टर 130 और 135 सहित एक्सप्रेस-वे के साथ आवासीय क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।

सीएम योगी उन किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं,जिनकी ज़मीन जिले के विकास के लिए अधिग्रहित की गई थी।नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय क्षेत्रों और मुआवज़े की मांग से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए 10 गांवों में सर्वे किया है।

सीएम योगी नोएडा में 200 एमएलडी तृतीयक उपचार संयंत्र का उद्घाटन करेंगे,जो अपशिष्ट जल उपचार में सुधार करेगा और पानी की गुणवत्ता को बढ़ाएगा।दौरे के बाद सीएम ग्रेटर नोएडा और दादरी जाएंगे।यहां सीएम महाराणा प्रताप की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।
*एएमयू में होली मनाने की मिली मंजूरी,पहले AMU प्रशासन ने किया था इनकार*

अलीगढ़।मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।यूनिवर्सिटी के एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अनुमति दे दी है।बता दें कि कुछ दिन पहले ही एएमयू प्रशासन से हिंदू छात्रों ने एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति मांगी थी। एएमयू प्रशासन ने पूर्व में अनुमति देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि नई परंपरा पढ़ने नहीं देंगे। हालांकि अब एएमयू प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी है।एनआरएससी हॉल में यूनिवर्सिटी का कोई भी छात्र 13 और 14 मार्च को आकर होली खेल सकता है। 2 दिन एएमयू छात्रों के लिए खुला रहेगा। एनआरएससी हॉल में जमकर रंग और गुलाल उड़ाएं।

*भाजपा सांसद का बयान*-
******************************
अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली मनाने संबंधी विवाद को यह कहकर और बढ़ा दिया कि कोई भी किसी को एएमयू परिसर में होली मनाने से नहीं रोक सकता।सतीश गौतम ने हिंदू छात्रों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अगर किसी हिंदू छात्र को परिसर में होली मनाने में कोई समस्या आती है तो उसकी मदद करने के लिए मैं मौजूद हूं।यह विवाद तब शुरू हुआ जब हिंदू संगठनों के सदस्यों ने एएमयू प्रशासन पर हिंदू छात्रों को परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति न देने का आरोप लगाया। सतीश गौतम ने इस विवाद को और बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी जगह होली खेलने के लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।

*कोई मारपीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा*

ऐसे समारोहों से उत्पन्न होने वाली संभावित आपत्तियों या विवादों के बारे में पूछे जाने पर सतीश गौतम ने एक धमकी भरी टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई मारपीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा।बुधवार को कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी गई थी,लेकिन इसे कथित तौर पर अस्वीकार कर दिया गया। स्थानीय कांग्रेस नेता और अलीगढ़ से पूर्व विधायक विवेक बंसल ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए एएमयू में होली मनाने को लेकर जानबूझकर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। एएमयू के पूर्व छात्र बंसल ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि हम हमेशा एएमयू में दोस्तों के साथ होली मनाते थे और मुझे इस मामले पर किसी से कोई कटुता या विरोध क *गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे को केंद्र से मंजूरी, बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगा*
गोरखपुर/पटना -केंद्र सरकार ने गोरखपुर सिलीगुड़ी 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। यह एक्सप्रेस-वे 568 किलोमीटर लंबा होगा।इसमें से 417 किलोमीटर यानी लगभग 73 प्रतिशत हिस्से का निर्माण बिहार में किया जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे बिहार के पश्चिम चंपारण,मधुबनी,अररिया समेत कुल 8 जिलों से होकर गुजरेगा।

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस परियोजना की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। नितिन नवीन ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे बिहार के परिवहन नेटवर्क को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई भी बढ़ेगी।

*जानें एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर कितना होगा खर्च*

गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे परियोजना की कुल लागत 38,645 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। इसमें बिहार के हिस्से की लागत 27,552 करोड़ अनुमानित है।

*120 की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन*

इस एक्सप्रेस-वे को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि इस पर अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकेंगी। यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पास से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के नजदीक खत्म होगा।

*बिहार के इन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे*

बिहार में यह एक्सप्रेस-वे पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण, शिवहर,सीतामढ़ी,मधुबनी,सुपौल,अररिया और किशनगंज जिले से होकर गुजरेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत गंडक,बागमती और कोसी नदी पर पुलों का भी निर्माण होगा। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के बन जाने से उत्तर बिहार से पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *