आज दिनांक-8-2-2025 को हाथरस जँक्शन कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव मितनपुर के ग्रामीणों ने पैदल पथमार्ग अन्डर पास पुल को लेकर रेलवे के अधिकारियों के समक्ष अपना विरोध जताया इस खवर को पूरी पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐💐💐

हाथरस-हाथरस कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव मितनपुर मे ग्रामीणों के द्वारा एकजुट होकर आज फिर रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की

तथा रेलवे प्रशासन की हठधर्मिता से परेशान होकर आज सुबह से ही महिला व पुरुषों के द्वारा उपरिगामी पुल को लेकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा रेलप्रशासन को चेतावनी दी कि उपरिगामी पुल का निर्माण पूर्व मे निर्धारित स्थान पर ही किया जाये क्योंकि जो रेलवे के द्वारा पूर्व मे जो सर्वे कराया गया था

उस जगह पर प्राथमिक विद्यालय, आँगनवाड़ी केन्द्र व धार्मिक स्थल के साथ साथ पोलिंग बूथभी रहता है जिसके कारण रेलवे लाइन को पारकरने के लिए लोगों कोअनेक परेशानियों का सामना करना पढता है इस सन्दर्भ मे गांव के व्यक्तियों के द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ व्यक्ति विशेष की सह पर अन्डर पास( पैदल पथमार्ग) पुल का निर्माण गांव के बाहर अन्य स्थान पर किया जारहा हैजो कि जनता की दृष्टि मे वह स्थान उचित नहीं है ।

इस सम्वन्ध मे ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि इस सम्वन्ध मे हम कई बार रेलवे के बरिष्ठ अधिकारियों से इस सम्वन्ध मे वार्ता कर चुके है लेकिन इस सम्वन्ध मे रेलवे प्रशासन के द्वारा इस सम्वन्ध मे हमें केवल झूठा आश्वासन दिया गया इसी प्रकरण को लेकर आज पुनः रेलवे प्रशासन के द्वारा निरीक्षण हेतु ए.ई.एन.टूण्डला नौर्थ सैन्ट्रल रेलवे व पी.डव्लू.आई.हाथरस जँक्शन नौर्थ सैन्ट्रल रेलवे मौके पर आते देख ग्रामीणो का धैर्य टूट गया वे सभी एकत्रित होकर उक्त

अधिकारियों के समक्ष विरोध प्रदर्शित किया उक्त मौके पर मोहित सिंह, भीष्म सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, हेमंत कुमार, दुष्यन्त कुमार, सहाब सिंह तथा महिलाओं मे मालतीदेवी,सुमन देवी, सुनीता देवी, ऊषा,निर्मला, रीना, कमलेश के साथ साथ अन्य महिला व पुरुष एकत्रित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *