हाथरस -आज दिनांक 7.10.2024 को पशु पालन विभाग केद्वारा विकास खण्ड हाथरस क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पँचायत बाघऊ में पं० दीनदयाल उपाध्याय पशु

आरोग्य मेला/ शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विकास खण्ड हाथरस की ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडेय के द्वारा गोपूजन व गौमाता को माल्यार्पण कर एवं गौमाता को गुढ खिलाकर एवं सरस्वती माता की पूजाआराधना,माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के बाद आरोग्य शिविर की शुरुआत की गई ।
ब्लॉक प्रमुख पूनम पाँण्डेय के द्वारा पशुपालकों को गाय पालने के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी
तथा शिविर का शुभारंभ हाथरस जनपद के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा०-प्रमोद कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा पशु पालकों को दूध पीकर अपने गोवंश को ना छोड़ने की अपील की तथा गोवँश के बारे मे आवश्यक जानकारी दीगई । उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कलवारी सदर हाथरस डा०- सुधीर कुमार डवास के द्वारा पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण एवं विभिन्न रोगों से बचाव हेतु
जानकारी पशु पालको को दी । शिविर में मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी डा० गोपाल सिंह केद्वारा पशु पालकों को पशुओं के बीमा कराने तथा सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी उपस्थित पशु पालकों को दी ।तथा डा०-सतीश कुमारयादव नौडल अधिकारी ने पशुपालकों को विभाग के द्वारा चलाई जारही विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा बर्गीकृत बीर्य के द्वारा अपने पशुओं को गर्भित कराने हेतु
पशु पालको को अबगत कराया तथा पशुओं में बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान ,बधिया करण, बांझपन आदि की जानकारी उपस्थित पशुपालकों को दी तथा जनता से अपील की यदि पशु पालन विभाग द्वारा अधिकृत कोई टीकाकरण हेतु टीम आती हैं तो उसका पूर्ण सहयोग करे।
तथा समय से अपने पशुओं को टीकाकरण कराये तथा शिविर मे रोगग्रस्त पशुओं का उपचार किया गया तथा शिविर में पशु धनप्रसार अधिकारी हरबंस वशिष्ठ ,अनिल कुमार शर्मा, भागीरथ, व मीनू पाठक, व ज्योति कुमारी के साथ साथ विभागीय पैरावेट विपिन कुमार शर्मा, ललित शर्मा अजनेश अग्निहोत्री,यतेन्द्र कुमार. मुनेश कुमार, कृष्ण कुमार, अशलम,अँकित यादव के साथ साथ
गांव प्रधान तारावती,व पँचायत सहायक कु०-चन्द्रिका व सत्यवीर सिंह, रमेशचंद्र शर्मा, गुलाब सिंह, सुरेन्द्र सिंह,बच्चू सिंह, कान्तीप्रसाद,विजेन्द्र सिंह, गोविंद, प्रेम कुमार, विष्णु शर्मा, सँजय,राजवीर सिंह.व वनवारी लालआदि गांव वासी शिविर मे उपस्थित रहे