आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी में PET परीक्षा का आज दूसरा दिन,प्रदेश के 48 जिलों में हो रही PET परीक्षा,1479 केंद्रों पर हो रही PET परीक्षा ,सुबह 10 बजे से शुरू होगी पहली पाली,25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा
➡लखनऊ-यूपी टी-20 को मिला चैंपियन,काशी रूद्रास बना यूपी टी-20 का विजेता,मेरठ की टीम ने पहले खेलते हुए बनाए 144 रन,काशी ने 15.4 ओवर में ही लक्ष्य किया हासिल,8 विकेट से जीतकर ट्रॉफी पर किया कब्जा,इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया फाइनल
➡लखनऊ-नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आज,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल,नवचयनित 1,150 लोगों नियुक्ति पत्र देंगे सीएम,UPSSSC द्वारा विभिन्न व्यवसाय के लिए नवचयनित,आज सुबह 10:30 बजे लोक भवन सभागार कार्यक्रम
➡अपडेट आगरा – जॉर्जियन सेरेमनी के मंच पर दिखे अखिलेश,जॉर्जियन सेरेमनी के मंच पर दिखे अखिलेश,दोस्तों के बीच ताजा की पुरानी यादें ,आईटीसी होटल मुगल में हुई सेरेमनी ,‘दोस्ती निभाने, एक दूसरे का साथ देना स्कूल से सीखा’,मैस की पुरानी यादों को भी अखिलेश ने साझा किया,खाने पीने की बात कहते ही हंसने लगे जॉर्जियन
➡अयोध्या-आज लगेगा चंद्र ग्रहण, बंद होंगे मंदिरों के कपाट,चंद्र ग्रहण के कारण 12.30 बजे कपाट बंद होंगे,रामलला मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद होंगे,7 सितंबर को रात्रि 9.58 बजे लग रहा चंद्र ग्रहण
➡लखनऊ-एलडीए के खिलाफ किसान धरने पर बैठे,पिछले 74 दिन से धरने पर बैठे किसान,अपनी मांगों को लेकर बैठे धरने पर किसान,चिनहट तिराहे के पास दे रहे लगातार धरना,धरने पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल
➡सीतापुर-कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा आज,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय होंगे शामिल,साथी ही कई कांग्रेसी नेता भी शामिल रहेंगे,कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अगुवाई में सम्मेलन
➡बरेली-2 बच्चों के पिता राशिद ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म,राशिद ने पड़ोस में रहने वाली बच्ची से किया दुष्कर्म,राशिद बच्ची के साथ कई महीने से दुष्कर्म कर रहा था,बच्ची के प्रेग्नेंट होने पर जानकारी का हुआ खुलासा,मासूम बच्ची ने मृत नवजात को जन्म दिया,आरोपी राशिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया
➡शामली -गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरफान से पुलिस मुठभेड़,पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश इरफान,बदमाश इरफान पर एक दर्जन मुक़दमे दर्ज है,गौकशी करने जा रहा था हिस्ट्रीशीटर बदमाश,कब्जे से एक गौवंश, तमंचा, कारतूस बरामद,गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़
➡संभल -जुआ के अड्डे पर पुलिस का छापा,मौके से 5 जुआरियों को किया अरेस्ट,1.27 लाख की रकम, ताश की गड्डी बरामद,सभी के खिलाफ किया गया केस दर्ज,गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के का मामला
➡दिल्ली-पीएम नरेंद्र मोदी का किया जाएगा अभिवादन,GST रिफॉर्म को लेकर पीएम मोदी का अभिवादन,आज बीजेपी सांसदों की वर्कशॉप में अभिवादन
➡ऋषिकेश -आज बंद रहेगा श्री नीलकन्ठ महादेव मंदिर,चंद्रग्रहण के चलते आज बंद रहेगा मंदिर,आज दोपहर 12 से 8 सितंबर सुबह 4 बजे तक बंद,चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद खोल दिया जाएगा मंदिर,8 सितम्बर को सुबह 5 बजे से खोल दिया जायेगा मंदिर
————————————————————————————