कल देर*रात 10 बजेतक कीकुछ बड़ी खबरें……………….*
********************************
➡लखनऊ- मुख्य सचिव और डीजीपी ने कांवड़ को लेकर मीटिंग , मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर की हाईलेवल मीटिंग , यूपी आने वाले कांवड़ियों को उनके राज्य उपलब्ध कराएं आईडी, सीएम के निर्देश के बाद कांवड़ यात्रा को लेकर की मीटिंग , मीटिंग में दिल्ली, हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद, उत्तराखंड और राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद , पूरी यात्रा की सीसीटीवी और ड्रोन से होगी मॉनिटरिंग.
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने की बड़ी कार्रवाई, हरदोई के श्याम इंडस्ट्रीज पर बड़ी कार्रवाई, मीटर के अंदर रिमोट लगाकर हो रही थी चोरी, सूचना पर UPPCL मुख्यालय ने की कार्रवाई, यूपीपीसीएल ने विजिलेंस के साथ मारा छापा, बिजली अधिकारियों,भारी पुलिस फोर्स के साथ छापा, 3 करोड़ रुपए का होगा संभावित जुर्माना.
➡लखनऊ- कल्याणपुर के कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में भरा पानी, कल्याणपुर के अबरार नगर में नहीं जागा नगर निगम, अधिकारियों के निर्देश के बाद नहीं जागा नगर निगम, पिछले साल भी लोगों की दुकानों में भरा था पानी, रोड की नालियां बंद होने से आता कॉम्प्लेक्स में पानी, इंदिरा नगर स्थित अबरार नगर का मामला.
➡लखनऊ- दो युवकों को बंधक बनाकर बेल्टों से पीटने का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, डीसीपी वेस्ट द्वारा टीम गठित कर 24 घंटे में कार्रवाई, 24 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भेजा गया जेल, डीसीपी वेस्ट के निर्देशन पर आरोपियों को भेजा जेल , लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ- लखनऊ में चलाया जा रहा विशेष प्रवर्तन अभियान, विशेष प्रवर्तन अभियान में आज की गई कार्रवाई, पुलिस आयुक्त व डीएम के मार्गदर्शन में कार्रवाई, जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में कार्रवाई, भज्जा खेड़ा और छोटी खेड़ा के नगराम में दी दबिश, ग्राम जौखंडि और कपेरा के गोसाइगंज में दबिश दी, 40 लीटर कच्ची शराब,380 किलोग्राम लहन बरामद.
➡लखनऊ- अभय चौटाला ने आज मायावती से मुलाकात की, इंडियन नेशनल लोकदल के जनरल सेक्रेटरी हैं चौटाला, आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की, हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुलाकात हुई , मीटिंग में आकाश आनंद भी मौजूद थे.
➡आगरा – सर्व श्री दुर्गा फर्म पर SGST की छापेमारी, 26 घंटे की जांच में खुला फर्म का बड़ा फर्जीवाड़ा, बोगस फर्मों से मशीन टूल्स के सेल परचेज का खुलासा, GST अधिकारियों ने फर्म से जमा कराए 75 लाख , बोगस फर्मों से व्यापारी ने लाखों की टैक्स चोरी की, सर्व श्री दुर्गा फर्म टर्नओवर में भी कर रही थी खेल, जांच में फर्म द्वारा बिना बिल के सेल का हुआ खुलासा, GST टीम के सूत्रों के आधार पर की गई थी फर्म की जांच, फर्म के घोषित, भौतिक स्टॉक में भी मिला बड़ा अंतर, बोगस फर्मों से खरीदारी दिखा की जा रही थी आईटीसी क्लेम, आगरा के बेलनगंज स्थित दुर्गा टूल्स का मामला.
➡झांसी – बेटे ने दिव्यांग पिता की धारदार हथियार से की हत्या, हत्या कर 24 घंटे पिता की लाश के साथ बैठा रहा बेटा, घर का गेट न खुलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने पहुंच कर गेट तोड़ा, तो हुई घटना की जानकारी, पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लिया, आरोपी बेटा नशे का आदि था, आय दिन पिता को पिटता था, कोतवाली थाना क्षेत्र के छानिया पूरा मोहल्ले का मामला.
➡हरदोई – हरदोई के खेमपुर अमन हत्याकांड का मामला, जेसीबी से आरोपी की झोपड़ी को गिराया गया, तालाब की जमीन पर कब्जाकर बनाई थी झोपड़ी, झोपड़ी गिरने के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, अधिकारियों की गाड़ी को घेरकर की नारेबाजी, आरोपी के मकान को ढहाने की मांग कर ग्रामीण, जेसीबी और पुलिस की गाड़ियों को ग्रामीणों ने रोका, पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर का मामला.
➡आगरा- दावत ए वलीमा को लेकर दो पक्षों में टकराव, मामूली कहानी के बाद दो पक्ष आमने-सामने, जमकर चले लाठी डंडे, सरिया हुआ पथराव, आसपास मची भगदड़, पत्थरों से पट्टी गलियां, मारपीट, पथराव में चार लोग हुए घायल, पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा, शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला टोला का मामला.
➡लखीमपुर खीरी – किसानों की जमीन अधिकरण किए जाने का मामला, दर्जनों किसान डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे, भारी बारिश के बीच धरने पर बैठे दर्जनों किसान, प्रदर्शन के दौरान एक किसान की तबीयत भी बिगड़ गई, तबीयत बिगड़ने पर किसान को अस्पताल भेजा गया.
➡आगरा – बाजार में रूपयों से भरा बैग चोरों ने किया पार, नाबालिग ने सामान ले रहे व्यक्ति का बैग उड़ाया, नाबालिग चोर को बिठाकर 2 बाइक सवार फरार, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, SBI से 50 हजार निकाल कर लाया था किसान, थाना अछनेरा कस्बा मेन मार्केट का मामला.
➡प्रयागराज – यूपी सरकार ने तेज की महाकुंभ की तैयारियां, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने की समीक्षा, प्रयागराज आकर की महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा , सभी काम अक्टूबर तक पूरे किए जाने के लिए निर्देश, कामों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए- मंत्री , श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.
➡अलीगढ़- मुस्लिम महिला ने BJP को दिया वोट, पति ने महिला को दे दिया तीन तलाक, आशिया खान ने पति पर लगाया आरोप, लोकसभा चुनाव में BJP को वोट देने पर दिया तलाक, 3 महीनों से थाने के चक्कर लगा रही महिला, नहीं हुई कोई कार्रवाई, महिला न्याय की गुहार लगा रही, छर्रा थाना इलाके के गांव बढ़ौली बताया गया मामला..
➡बस्ती- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बस्ती पहुंचे, निरीक्षण के दौरन मंत्री तटबंध पर फिसले, तटबंध पर निरीक्षण के दौरान फिसले मंत्री, लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का निरीक्षण कर रहे थे, तटबंध पर बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे थे, विभागीय जिम्मेदारों को दिए सुधार के दिये निर्देश, निरीक्षण के दौरान हर्रैया विधायक अजय सिंह रहे मौजूद, लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का पूरा मामला.
➡जालौन- स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया हंगामा, युवक से लोन के नाम पर लिए रुपये को लेकर हंगामा, रुपये वापस कराने को लेकर महिलाओं ने हंगामा किया, युवक ने लोन कराने के नाम पर महिलाओं से की थी ठगी, युवक ने 54 महिलाओं से लिए थे 10-10 हजार रुपये, पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू, जालौन के उरई कोतवाली का मामला.
➡सहारनपुर – पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों की ओर से कई लोग घायल,6 की हालत गंभीर, एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, घायलों को गंगोह सीएचसी में भर्ती कराया गया, घायलों की हालत गंभीर,जिला चिकित्सालय रेफर, सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र का मामला.
➡हाथरस- बाबा के सत्संग में लीन रही यूपी पुलिस , पुलिस भी भोले बाबा के दरबार में सिर झुकाती है, बाबा के प्रवचनों को सुन मंत्रमुग्ध हो जाती है पुलिस, बाबा के सत्संग में प्रवचन सुनते वीडियो वायरल, भोले बाबा मंच पर बैठकर प्रवचन दे रहा है.
➡बुलंदशहर- निर्माणाधीन बुलंद बायो गैस प्लांट में डकैती का मामला, डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश से मुठभएड़, बदमाश जुल्फिकार से थाना अगौता पुलिस की मुठभेड़, लुटेरा जुल्फिकार मुठभेड़ में घायला,पुलिस ने किया अरेस्ट, अवैध असलहा, कारतूस और एक बाइक की बरामद, अगौता क्षेत्र के जमालपुर बम्बा पटरी के पास हुई मुठभेड़.
➡मैनपुरी – हाथरस न्यायालय से पेशी के दौरान सेवादार जमीन पर गिरा, पुलिस की जल्दबाजी में आरोपी खुद हुआ भगदड़ का शिकार, मधुकर के जमीन पर गिरने से मधुकर को आई चोट, पुलिसकर्मियों ने मधुकर को उठाया, कोर्ट में पेशी किया, आरोपी देव प्रकाश मधुकर का वीडियो हुआ वायरल.
➡बदायूं- दिनदहाड़े होमगार्ड को दबंग ने दौड़ाने की कोशिश की, तमंचा तानकर बीच चौराहे पर दौड़ाने की कोशिश की, बिना डरे होमगार्ड ने युवक को मौर्य कॉलोनी से पकड़ा, होमगार्ड ने बहादुरी दिखाते हुए युवक से तमंचा छीना, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नगर बिसौली का मामला.
➡काशीपुर- चोरी के खुलासे को लेकर पुलिस चौकी का घेराव, काशीपुर में 10 दिन पूर्व घर में हुई थी लाखों की चोरी, प्रोफेसर के घर हुई चोरी का खुलासा न होने से नाराज, काशीपुर में अपना घर नामक सोसाइटी में हुई थी चोरी, सोसाइटी के लोगों ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी का घेराव किया, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी का घेराव कर अक्रोश व्यक्त किया.
➡अयोध्या- बच्चों को डांस करते हुए शिक्षिका का वीडियो वायरल, बारिश के मौसम में शिक्षिका का डांस करते वीडियो वायरल, बारिश के गानों पर शिक्षिका बच्चों को करा रही डांस, छाता के साथ डांस सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के करमडांडा प्राइमरी स्कूल का वीडियो.
➡कानपुर- नगर पालिका की आई लापरवाही सामने, घाटमपुर में खुले नाले में गिरा बुजुर्ग, सांड , बुजुर्ग महाविद्यालय में कर्मचारी है, गहरा नाला होने की वजह से सीढ़ी से निकला, घायल को घाटमपुर सीएचसी भेजा गया, साड़ को निकालने के लिए प्रयास किया जा रहे, घाटमपुर के मूसानगर रोड के पास का मामला.
➡फतेहपुर- बिजली के पोल में उतरे करेंट की चपेट में आई मवेशी, मवेशी को बचाने पहुंचे मां-बेटे को भी लगा करंट, मवेशी सहित बेटे की मौके पर मौत, मां बाल बाल बची, विद्युत विभाग की लापरवाही से स्थानीयों में आक्रोश, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पैगंबरपुर इलाके का मामला.
➡प्रतापगढ़- एएसपी पश्चिमी की गाड़ी में कार ने मारी टक्कर, टक्कर से एएसपी संजय राय हुए घायल, एएसपी संजय राय के सिर में आई चोटें, एएसपी को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज किया रेफर, कुंडा कोतवाली के ताजपुर मोड़ के पास की घटना.
➡चमोली- चमोली में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर , तीन दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश, पिंडर नदी समेत प्राणमती का जलस्तर भी बढ़ा, थराली, सूना, देवलग्वाड़ को जाने जाने वाला पुल बहा, कई स्थानों पर भूस्खलन जैसी समस्याएं बन गई हैं, लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए हैं.
➡हल्द्वानी- नैनीताल में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट, जिला प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की, तटवर्ती इलाकों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम लोगों को कर रहे सचेत, तहसीलदार विभिन्न इलाकों में लोगों को कर रहे सचेत.
➡बागेश्वर- दंपति टूटे जर्जर कच्चे मकान में रहने को मजबूर, इलाके में लगातार 72 घंटे से बारिश जारी है, जर्जर आवास में रहने को मजबूर दंपति, ग्रामीणों ने चंदा लगाकर तिरपाल डलवाई, गरुड़ क्षेत्र के ब्याली,क्यूसाली तोक का मामला.
➡दिल्ली- गुजरात चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने किया पोस्ट , कांग्रेस गुजरात के चुनाव में लड़ेगी-राहुल गांधी , कांग्रेस पूरी शक्ति,निडरता के साथ लड़ेगी और जीतेगी-राहुल, हमारा हर एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है-राहुल गांधी, अभय मुद्रा से प्रेरणा लेता है,डरो मत, डराओ मत-राहुल, भाजपा,संघ नफ़रत-हिंसा फैलाने की कोशिश करते हैं-राहुल, अयोध्या की तरह उनको गुजरात में हराने जा रहे हैं-राहुल.
*प्रमुख व्यवसायी प्रमोद बजाज का निधन*
⚡️वाराणसी। काशी के प्रमुख समाजसेवी व व्यवसायी प्रमोद बजाज की हृदय गति रुकने से मुंबई में मौत हो गई। वह पिछले 8 महिने से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे और उसका इलाज मुंबई में चल रहा था। वह वाराणसी से मुंबई बराबर इलाज के लिए जाते थे अभी लगभग 15 दिनों से वह मुंबई में इलाज करा रहे थे कि आज शाम 7 बजे हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई। प्रमोद बजाज के निधन की खबर मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया़। बताते चले कि प्रमोद बजाज व्यापारी के समाजसेवी और कई संस्थाओ के अध्यक्ष भी थे।
⚡️क्लाउन टाइम्स “ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी
*✍️लखनऊ* –
*⭕यूपी की पंचायतें अब ग्रामीणों से वसूलेगी जलकर*
हर घर जल योजना में लगेगा वाटर टैक्स
टैक्स के पैसे से पंप संचालक, पानी कनेक्शन की होगी देखरेख
प्रदेश में 43 हजार पानी की टंकियां बनाने की यो *तहसीलदार ने गरीब को मिट्टी डालने से रोका घर मे घुसा पानी राशन पानी भीगा*
सुलतनपुर: जिले के लंभुआ थानाक्षेत्र के शिवगढ़ गांव में एक गरीब भूज परिवार लाई चना भूजकर अपने परिवार का भरण पोषण कर अपना जीवन जैसे तैसे काट रहा है। परिवार में कुल 17 लोग हैं उसके घर के सामने की जमीन सड़क से नीचे है जिस पर परिवार मिट्टी डालना चाहता था लेकिन तहसीलदार लंभुआ ने मिट्टी डालने से रोक दिया। आज तेज बारिश में पूरे घर मे गंदे पानी ने कब्जा कर लिया जिससे घर मे रखे गए गृहस्थी व राशन सब भीग गया ऐसे में परिवार बहुत ही पीड़ित है। पीड़ित परिवार ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया किया वायरल। वायरल वीडियो में परिवारीजन घर में घुसे पानी को निकाल रहे हैं तहसीलदार साहब के तुगलकी फरमान से परिवार पर बड़ी मुसीबत दस्तक दे दी है। परिवार के सदस्यों ने तहसीलदार को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए गंभीर आरोप लगाया है कि भू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर न ही घर बनाने दिए और न ही मिट्टी डालने दिए आज जो हालात मेरे परिवार की हो रही है या फिर घर गिरता है तो इसके जिम्मेदार तहसीलदार होंगे।