आज की कुछ खास बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, ईद-उल-अज़हा पर बधाई और शुभकामनाएं दीं, यह त्योहार मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देता है, सामाजिक सद्भाव की प्रेरणा प्रदान करता है
➡लखनऊ-DGP राजीव कृष्णा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, प्रदेश के पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लॉ एंड ऑर्डर,क्राइम कंट्रोल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ADG LO अमिताभ यश भी पुलिस मुख्यालय में मौजूद, CP, SSP,रेंज के IG-DIG के साथ जोन के ADG भी जुड़े
➡लखनऊ-15 जून को गृह मंत्री अमित शाह का दौरा, लखनऊ के दौरे पर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र, CM योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे
➡लखनऊ-महिला कंडक्टर संभालेंगी बसों की कमान, UP में 2331 महिला कंडक्टरों का हुआ चयन, लखनऊ में 125 महिला कंडक्टरों का हुआ चयन, महिला कंडक्टरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
➡लखनऊ -ऐशबाग ईदगाह में बकरीद की नमाज की गई अदा, सैकड़ों की संख्या में नमाजियों ने अदा की नमाज ,नमाज के बाद मुल्क की सलामती की पढ़ी दुआएं, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा भी पहुंचे ऐशबाग ईदगाह, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली से की मुलाकात, बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस के जवान रहे मौजूद
➡लखनऊ-कार्रवाई के डर से प्रवेश के लिए माने निजी स्कूल, DM के कार्रवाई के निर्देश के बाद निजी स्कूलों में हड़कंप, RTE में बच्चों को प्रवेश नहीं दे रहे थे निजी स्कूल, 25% सीटों पर गरीब बच्चों का नहीं ले रहे थे प्रवेश
➡लखनऊ-ऐशबाग ईदगाह का JCP एलओ,DM ने किया निरीक्षण, बकरीद पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण, CCTV, ड्रोन कैमरों से निरन्तर रखी जा रही है नजर
➡लखनऊ-बकरीद की नमाज को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने किया निरीक्षण,गोसाईगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, सरोजनीनगर क्षेत्र का निरीक्षण, साउथ जोन को जोन, सेक्टर में बांटा, जगह जगह क्यूआरटी के साथ पीएसी तैनात, सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही
➡कौशाम्बी -शांति, सौहार्द के साथ मनाया जा रहा बकरीद का पर्व, ईद-उल-अजहा की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से अदा, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, डीएम, एसपी ने संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया
➡कौशाम्बी -रामबाबू तिवारी की जहर देकर हत्या का मामला, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने X पर किया पोस्ट , परिजनों को न्याय मिले- उपमुख्यमंत्री, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश, प्रमुख सचिव गृह को डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश
➡बाराबंकी -जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक सुलगा, अस्पताल में भर्ती मरीज की जेब में था फोन, उज्जवल नगर निवासी अवनीश पाल था भर्ती, अस्पताल कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर से बुझाई आग, कोतवाली नगर क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला
➡हरिद्वार-सिडकुल क्षेत्र में NCB-ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली-नारकोटिक दवाइयों के निर्माण की सूचना पर छापा, दिल्ली से आई NCB और ड्रग टीम की संयुक्त छापेमारी, मकान से भारी मात्रा में नकली,प्रतिबंधित दवाएं बरामद, कार्रवाई में मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया
➡बुलंदशहर-कस्बा इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला का अमानवीय चेहरा, दुकानदार को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, दुकानदारों द्वारा पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं, दरोगा द्वारा अक्सर दुर्व्यवहार किया जाता- व्यापारी, थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र में तैनात है देवेंद्र शुक्ला
➡हापुड़ -सिंभावली बिजली घर पर भाकियू का धरना मामला, बिजली घर पर एक कार्यकर्ता ने पढ़ी नमाज, बिजली चोरी में दर्ज केस वापस लेने की मांग, विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने केस दर्ज कराया, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप, थाना सिंभावली के 33/11 केवी विद्युत केंद्र का मामला
➡मथुरा-बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर वसूली, सिक्योरिटी एजेंसियां VIP दर्शन के लिए करती थी वसूली, भक्तों से पैसा वसूलकर उनके साथ बाउंसर भेजती थीं, पुलिस ने 2 बाउंसर रोहित,लक्की को अरेस्ट किया है, VIP दर्शन के नाम पर हो रहे “खेल” पर रोक लगनी चाहिए, पंडाओ के चेले भी मोटी दक्षिणा लेकर VIP दर्शन कराते हैं
➡बदायूं -कार ने बाइक और ई रिक्शा को मारी टक्कर, सड़क हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने सभी को बिल्सी सरकारी अस्पताल भेजा, बिल्सी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर मोड़ का मामला
➡बुलंदशहर-भारत समाचार की खबर का दमदार असर, कन्फेक्शनरी दुकानदार की पिटाई का मामला, एसएसपी ने दरोगा देवेंद्र शुक्ला को किया सस्पेंड, सीओ स्याना करेंगे जांच, विभागीय जांच शुरू, स्याना कोतवाली में तैनात थे दरोगा देवेंद्र शुक्ला
➡रुड़की -पुलिस ने 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल,इंजेक्शन बरामद, दोनों आरोपियों पर NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज, लक्सर कोतवाली इलाके का मामला
➡लखनऊ-ग्लॉक से लैस होंगी ATS स्पॉट कमांडो की नई टीमें,यूपी ATS की नई टीमें ग्लॉक पिस्टल से लैस होंगी, यूपी पुलिस इसके लिए 108 ग्लॉक पिस्टल खरीदेगी,ग्लॉक पिस्टल के लिए शासन से 32.34 लाख मंजूर , यह राशि 9 MM की पिस्टल्स की खरीद के लिए है
➡हमीरपुर- DM,SP नमाज कराने को लेकर उतरे मैदान में,फोर्स बल संग कानून व्यवस्था का लिया जायजा, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई बकरीद की नमाज,मुस्लिम समाज ने अमन और चैन की मांगी दुआ
➡वाराणसी- जिले में अदा की गई बकरीद की नमाज, मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई नमाज , देश में अमन, चैन, शांति की मांगी गई दुआ,पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
➡लखनऊ- मस्जिदों के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात, बकरीद की अदा की जा रही है नमाज़, सीसीटीवी और ड्रोन से हो रही निगरानी, सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही पुलिस, धर्मगुरुओं से पुलिस संवाद बनाए हुए हैं-DCP
➡गाजियाबाद- दिल्ली सीएम को जानलेवा धमकी देने का मामला, जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार,.गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सौंपा, पंचवटी इलाके का रहने वाला है श्लोक त्रिपाठी,आरोपी श्लोक शराब के नशे का आदी , नगर कोतवाली क्षेत्र से हिरासत में लिया गया
➡सुल्तानपुर – अनियंत्रित होकर बोलेरो गड्ढे में पलटी, दो युवकों की मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती, नींद आने के चलते हुआ सड़क हादसा,धनपतगंज थाना क्षेत्र के पीरो सरैया गांव की घटना
➡अम्बेडकरनगर- युवती का रेलवे ट्रैक पर मिला शव , सीहमई निवासी बताई जा रही है युवती ,अकबरपुर में प्राइवेट जॉब करती थी मृतका , घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज की घटना
➡संभल – बकरीद को लेकर सपा सांसद का बयान, प्रतिबंधित पशु की न करें कुर्बानी- जिया उर्र रहमान बर्क,कुर्बानी में कोई दिक्कत तो मुझसे संपर्क करें- सांसद , कानून का पालन करें सभी लोग- सांसद
➡अयोध्या- कड़ी सुरक्षा के बीच बकरीद की नमाज अदा, मस्जिदों व ईदगाहो में नमाज पढ़ी गई, नमाज के बाद नमाजियों में एक दूसरे को बधाई दी, सिविल लाइन ईदगाह पर पुलिस प्रशासन का जमावड़ा, आईजी रेंज अयोध्या, DM, SSP फोर्स संग रहे मौजूद
➡सहारनपुर- ट्रेड फेयर मेले में अचानक लगी आग, पूरा ट्रेड फेयर मेला जलकर हुआ राख, दमकल विभाग की गाड़ियों ने बुझाई आग, आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट, दुकानदारों ने भाग कर बचाई अपनी जान, कुल 24 दुकानें जलकर हुई खाक, सहारनपुर दिल्ली रोड पर लगा था ट्रेड फेयर
➡बरेली – ट्रेन से कटकर युवक की मौत, दिल्ली से काम कर लौट रहा था युवक, मीरगंज थाना क्षेत्र के गुला फाटक की घटना
➡बस्ती- जर्जर पुलिया ग्रामीणों के लिए बनी आफत, जान जोखिम मे डालकर आ जा रहे ग्रामीण,ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं,ग्रामीणों ने मामले का वीडियो बनाकर किया वायरल, गौर ब्लांक के गौर, हलुआ मार्ग का मामला
➡दिल्ली- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद-उज-जुहा की बधाई दी, सभी देशवासियों,मुस्लिम भाइयों-बहनों को बधाई-द्रौपदी, ‘यह त्योहार बलिदान,आस्था का महत्व समझाता है’
➡बदायूं – पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, इस्लामनगर थाना क्षेत्र के भुसाया गांव का मामला
➡बरेली – पार्षद ओमान रजा, उसके भाई पर केस, छात्रा को कार में खींचकर की छेड़खानी, पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों पर केस दर्ज, आरोपियो के खिलाफ गम्भीर धाराओ में केस , प्रेम नगर थानाक्षेत्र के सुर्खा बानखाना का मामला
➡बिहार- सड़क हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, हाजीपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, काफिले में ट्रक ने मारी टक्कर,सुरक्षाकर्मी घायल
➡बरेली- आपराधिक प्रवृत्ति के 6 लोगों के लाइसेंस निरस्त, असलहों का प्रदर्शन,दूसरों को असलाह देना पर कार्रवाई,आपराधिक प्रवृत्ति वालों के निरस्त किए गए लाइसेंस
➡नोएडा- ईद-अल-अज़हा को लेकर पुलिस सड़क पर उतरी, CP लक्ष्मी सिंह ने इलाकों में सुरक्षा का लिया जायजा , ज्वॉइंट CP भी फोर्स के साथ इलाकों में कर रहे भ्रमण , ड्रोन से अलग अलग क्षेत्रों में रखी जा रही नज़र , सोशल मीडिया पर भी करी जा रही मॉनिटरिंग , 44 ईदगाह,78 मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा,26 सवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स तैनात
➡प्रयागराज- शांति पूर्वक तरीके से हुई अदा बकरीद की नमाज,नमाज़ अदा करने ईदगाह पहुंचे नमाज़ी, नमाज़ को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद , पुलिस, RAF, पीएसी के जवान किए गए तैनात
➡श्रावस्ती- बुजुर्ग की जमीन पर दबंगों की निगाह, रोड साइड की जमीन हथियाने की कोशिश, कोर्ट के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य जारी,पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार, कार्रवाई शून्य, थाना दिवस और तहसील दिवस से भी न्याय नहीं
➡बागपत- मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दी तहरीर, दोघट थाना क्षेत्र के भड़ल गांव का मामला.
