आज की कुछ खास खवरे देखने के. लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-
*********************
➡️दिल्ली में टूटा कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन, गोपाल राय बोले- अकेले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

➡️बड़ी जीत का बड़ा इनाम, शिवराज सिंह चौहान बनेंगे मोदी 3.0 सरकार में गृहमंत्री, अमित शाह संभालेंगे संगठन!

➡️चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की जवान ने कंगना रनौत को मारा थप्पड़

➡️’कंगना ने बोला था 100 रुपए में किसान आंदोलन में बैठती हैं महिलाएं, वहां मेरी मां भी थी’, CISF की आरोपी जवान का बयान

➡️तमिलनाडु में अन्नामलाई की तस्वीर पहनाकर बकरा काटा:अन्नामलाई बोले- मैं कोयंबटूर में ही हूं, बकरे की जान बख्श देते

➡️संदेशखाली केस पर ED की चार्जशीट में खुलासा, लोगों से जबरन पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर जमीन कब्जाता था शेख शाहजहां

➡️मणिपुर में हिंसा बढ़ाने की अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा बलों पर हुए हमलों में भी था शामिल

➡️NDA बैठक: ‘NDA की बैठक में शामिल हों सभी तेलगुदेशम पार्टी सांसद’, चंद्रबाबू नायडू ने दिया सभी तेलगुदेशम पार्टी सांसदों को निर्देश

➡️जेडीयू ने किया ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए यूसीसी का समर्थन, अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग की

➡️जेलेंस्की-बाइडेन भेंट से पहले यूक्रेन ने रूस की तेल रिफाइनरी और ईंधन डिपो पर किया हमला

➡️रायबरेली नहीं छोड़ने पर राहुल सहमत:मां सोनिया ने समझाया, क्यों यूपी कांग्रेस के लिए जरूरी; प्रियंका दोबारा बन सकती हैं प्रभारी

➡️मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- परिणाम सबके सामने, EVM को आराम करने दीजिए:वह अगले चुनाव में उठेगी, उसकी बैटरी-पेपर बदलेंगे, फिर गाली खाएगी और अच्छे रिजल्ट लाएगी

➡️नए चुने गए सांसदों में से 251 पर अपराधिक केस:2019 में यह संख्या 233 थी; 2009 से 2024 तक 124% बढ़े दागी सांसद

➡️राहुल बोले- मोदी-शाह ने निवेशकों के 30 लाख करोड़ डुबाए:ये सबसे बड़ा स्कैम; भाजपा ने कहा- लोग निवेश ना करें, राहुल इसके लिए बोल रहे

➡️T20 विश्व कप 2024 : सुपरओवर में पाकिस्तान की अपमानजनक पराजय, यूएसए ने 5 रन से हराया
[

➡लखनऊ – कांग्रेस की प्रदेश कमेटी की तरफ से भेजा जा रहा प्रस्ताव, राहुल गांधी के रायबरेली से सांसद बने रहने का प्रस्ताव, वायनाड छोड़कर रायबरेली से सांसद बने रहें राहुल- प्रस्ताव

➡लखनऊ – 12 बजे कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे अजय राय, नवनिर्वाचित सांसदों और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे

➡ललितपुर – तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर घायल, घायल को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, तालबेहट क्षेत्र हाईवे 44 टेकरी के पास का मामला

➡श्रावस्ती – दलित महिला को जातिसूचक गाली देने के 2 आरोपियों को 3 वर्ष की सजा, एससी/एसटी कोर्ट ने सुनाया फैसला, आरोपियों पर 7 हजार का लगा जुर्माना,साल 2010 में गिलौला थाने में दर्ज किया गया था केस

➡बुलंदशहर – आपसी विवाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या की, शराब के नशे में मृतक ने आरोपी पर पेशाब किया, आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर राहुल की हत्या की, धारदार हथियार से मारकर राहुल की निर्मम हत्या, पुलिस ने 4 आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के स्रायघासी की घटना

➡हापुड़ – तेज रफ्तार कार ने टोल कर्मचारी को रौंदा, टोल कर्मचारी को रौंदते हुए कार चालक फरार, टोल बचाने के चक्कर में आरोपी ने रौंद दिया, टोल कर्मचारी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पिलखुवा में छिजारसी टोल प्लाजा का मामला

➡अपडेट फतेहपुर – भारत समाचार की खबर का असर, युवक को पीटने पर दारोगा पर हुई कार्रवाई, चेकिंग के दौरान दारोगा ने युवक को पीटा था, चौकी इंचार्ज जोनिहा आलोक तिवारी लाइन हाजिर, एसपी उदयशंकर ने किया लाइन हाजिर, सीओ बिंदकी कर रहे हैं मामले की जांच, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा चौकी क्षेत्र का मामला

➡फिरोजाबाद – बाइक डिवाइडर से टकराई, 2 लोगों की मौत, थाना मटसेना क्षेत्र के मोड़ा कनेटा में हादसा, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡फिरोजाबाद – बिड्राल कंपनी के मैनेजर अभय सिंह से लूट की घटना, बाइक सवार 3 बदमाशों ने 5.10 लाख रुपए लूटे, पुलिस पर पीड़ित को ही थाने में टॉर्चर करने का आरोप , CO शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी पर पिटाई का आरोप,11 घंटे बीतने के बाद भी मामले में FIR नहीं लिखी, मक्खनपुर थाने से थोड़ी दूरी पर लूट की बड़ी वारदात

➡फिरोजाबाद – बाइक सवार युवक को दबंगों ने पीटा, घायल युवक का पुलिस ने कराया मेडिकल, नसीरपुर के पास बटेश्वर रोड का मामला

➡अमेठी, रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के दौरान सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार बस सड़क पर खड़े ट्रेलर में टकराई, रोडवेज बस ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर घायल,घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, कमरौली थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा,

➡मिर्जापुर- नगर पालिका की क्रेन ने गिराई बाउंड्री, सड़क किनारे लकड़ी हटाते समय गिराई बाउंड्री, क्रेन चालक क्रेन लेकर मौके से फरार हुआ, EO, नगर पालिका अध्यक्ष से मामले की शिकायत, कटरा थाना क्षेत्र के ओझला पुल के पास का मामला

➡जौनपुर – पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या मामला, पुलिसकर्मियों की लापरवाही से गई प्रधान की जान, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन, परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना किया, आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की, बदलापुर थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव की घटना

➡मथुरा – सदर इलाके में गणेश ट्रेडिंग कंपनी पर छापा , सरसों तेल एवं रिफाइंड ऑयल में मिलावट की शिकायत, आगरा से आई FSDA की टीम ने नमूना लिया, नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा

➡मेरठ – दबंगों ने किसान के खेत का रोक दिया रास्ता, सरकारी चकरोड को अवैध कब्जाकर रास्ता बंद किया, SDM से लेकर डीएम तक गुहार लगा चुका किसान, तहसीलदार ने कब्जा हटवाने के बजाय किसान को धमकाया, फर्जी रिपोर्ट्स भेजकर “जनसुनवाई” पर विराम, मवाना के दादूपुर खालिदपुर का है मामला

➡झांसी – अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नवाबाद के जीवनशाह दरगाह के पास मिला शव

➡बांदा – जिला कोषागार में उप ट्रेजरी ऑफिसर पर गंभीर आरोप, विभाग के फोर्थ क्लास कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप, ATO अजीत सिंह पर कल्याणचंद्र ने लगाए गंभीर आरोप, घर का काम करने से मना किया तो अपमानित किया, अपशब्दों का प्रयोग,जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित, CTO विनोद कुमार ने डीएम को मामले से अवगत कराया, CTO ने DM से मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश की गुजारिश की

➡फतेहपुर – दोस्त ने की दोस्त की हत्या, बाइक सवार 2 दोस्तों के बीच हुई कहासुनी, एक दोस्त ने दूसरे के सिर पर पत्थर से मारा, रास्ते में कई जगह दोनों ने जमकर पी थी शराब, शराब के नशे में दोस्त ने दोस्त की हत्या की, थरियांव के नेशनल हाईवे-2 के देवली की घटना

➡अम्बेडकरनगर – बीती रात अयोध्या जा रही कार डिवाइडर से टकराई, कार में सवार एक युवक की हुई मौत एक घायल, अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराई कार , टांडा कोतवाली क्षेत्र के धर्मनगर ओवर ब्रिज की घटना

➡सुल्तानपुर – राहुल गांधी पर मानहानि केस का मामला, केस में अब 18 जून को होगी सुनवाई, कंडोलेंस के चलते आज नहीं होगी सुनवाई, अमित शाह पर टिप्पणी के बाद हुआ था केस, बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दाखिल किया था परिवाद, सुल्तानपुर एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है केस

➡आगरा – कार डेकोरेशन व्यापारी से निवेश के नाम पर ठगी, इलाइची और बुलियन कारोबारी पर ठगी का आरोप, पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पूरे परिवार पर केस, कारोबार में मुनाफा दिलाने के नाम पर की थी ठगी, कंपनी में 25 लाख रुपए निवेश कराने का आरोप, निवेश के पैसे वापस मांगने पर मारपीट का आरोप, आगरा में थाना सदर क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली – नरेंद्र मोदी के शपथ में शामिल होंगे मजदूर, संसद निर्माण में लगे मजदूरों को आमंत्रित किया, वंदे भारत ट्रेन, मेट्रो निर्माण में लगे लोग भी बुलाए गए, पीएम के शपथ में ट्रांसजेंडर्स को भी बुलाया गया, योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया.

➡दिल्ली – संसद भवन में घुसने की कोशिश पर 3 गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड दिखाकर घुसने की कोशिश की, CISF ने तीनों मजदूर युवकों को गिरफ्तार किया, MP लाउंज के निर्माण में लगाए गए थे मजदूर, DV प्रोजेक्ट कंपनी के तीनों मजदूरों की अरेस्टिंग, 4 जून की घटना, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

➡दिल्ली – दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर बैठक, JDU संसदीय दल की बैठक जारी,सभी सांसद मौजूद, थोड़ी देर में एनडीए की बैठक में जाएंगे नीतीश कुमार

➡दिल्ली – दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, हरियाणा की साजिश बेनकाब – आतिशी, दिल्ली के लोगों के खिलाफ साजिश रचा जा रहा- आतिशी, पानी में लगातार कटौती कर रहा हरियाणा – आतिशी, 11 बजे वजीराबाद बैराज का दौरा करूंगी – आतिशी

➡देहरादून – पहाड़ी जिलों में आज बारिश, ओलावृष्टि के आसार, 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान, राजधानी दून में अगले 2 दिन तक बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया

➡देहरादून – चुनाव के चलते समय पर नहीं होंगे तबादले, 15 हजार से अधिक कर्मियों के होने हैं ट्रांसफर, एक्ट के अनुसार 10 जून ट्रांसफर की अंतिम तिथि, आज से तबादलों की प्रक्रिया होगी शुरू, ट्रांसफर के लिए अतिरिक्त समय देने का भी प्रस्ताव, समय निर्धारित करने के लिए बुलाई जाएगी बैठक

➡देहरादून – खिलाड़ियों को 4 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का मामला, सरकारी नौकरी का प्रस्ताव तैयार कर भर्ती के निर्देश, खेल कोटे के तहत खिलाड़ियों की भर्ती होगी, खेल मंत्री रेखा आर्य ने अफसरों को दिए निर्देश

➡देहरादून – डोईवाला में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, बहू ने ही रची थी सास की हत्या की साजिश, हत्यारों को बहू ने दी थी सास की हत्या की सुपारी, मृतक महिला की बहू सहित 3 अभियुक्त अरेस्ट

➡देहरादून – सहस्त्रताल में रेस्क्यू ऑपरेशन में 8 ट्रेकर्स भर्ती, देहरादून के जिला अस्पताल में किया गया भर्ती, हेलीकॉप्टर की मदद से अबतक 11 लोग रेस्क्यू, 22 लोगों के दल में मृतकों की संख्या बढ़कर 9.
[ *आचार संहिता हटते ही कार्रवाई शुरू*

कानपुर में 8 सब इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।कई पर एफआईआर है।कुछ की कार्यशैली गड़बड़ रही और एक ने नॉनवेज खाने को लेकर विवाद किया था।
[ *नरेन्द्र दामोदर मोदी 9 जून को शाम 6 बजे देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ लेंगे। वो पहली बार बैसाखी सरकार के प्रधानमंत्री होंगे…*
*दिल्ली के वर्तमान एलजी वीके सक्सेना द्वारा दायर मानहानि मामला*

साकेत कोर्ट ने मामले में दोषी सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की सज़ा पर फैसला सुरक्षित रखा

साकेत कोर्ट मामले में 1 जुलाई को मेधा पाटकर की सज़ा पर फैसला सुनाएगा

साकेत कोर्ट ने मामले में मेधा पाटकर को दोषी करार दिया है
*अलीगढ*

*पुलिस की फर्जी मुठभेड़ की खुली पोल।*

– गोली लगे युवक ने पुलिस की फर्जी मुठभेड़ की खोली पोल।

– युवक ने बताया भुजपुरा से सुबह 7 बजे पुलिस ने उठाया,

– देर रात में आँखों पर पट्टी बांधकर जंगल में ले गए पुलिस कर्मी,

– पैर में गोली मारकर घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे पुलिस कर्मी,

– गोली लगे घायल युवक ने बयां की फर्जी मुठभेड़ की पूरी दास्तां,

– अलीगढ़ लोधा थाना क्षेत्र में गढ़ी मई पूरी मुठभेड़ की कहानी,
*अयोध्यावासियों को गाली देने वाले युवको कको किया गया गिरफ्तार

अयोध्या : बीजेपी की हार को लेकर अयोध्यावासियों को गाली देने वाले दो आरोपियों दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों हिंदू रक्षा दल के सदस्य होने का दावा कर रहे हैं।

दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। दक्ष ने चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार को फूल माला पहनाने के बहाने थप्पड़ जड़ दिया था। *भाजपा में बहुत बड़े बदलाव की तैयारी*

*लखनऊ से लेकर दिल्ली तक भाजपा संगठन और मंत्रिमंडल में बहुत बड़े बदलाव की तैयारी*

*शिवराज सिंह चौहान बन सकते हैं नए भाजपा अध्यक्ष*

*यूपी में भी स्वतंत्र देव सिंह या श्रीकांत शर्मा को बनाया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष*

*यूपी मंत्रिमंडल में भी हो सकता है बहुत बड़ा फेरबदल*

*जिन विधायकों की सीट पर भाजपा हारी है और वह सरकार में मंत्री हैं,उनकी हो सकती है छुट्टी*

*जिन विधायकों की सीट पर भाजपा जीती है,सांसद भले ही हार गए हों उन विधायकों को मिल सकती है लालबत्ती*

खीरी में पलिया विधायक और धौरहरा लोकसभा में महोली विधायक को मिल सकती है लालबत्ती

निवर्तमान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को केंद्र के भाजपा संगठन में या फिर राज्यसभा में मिल सकती है जगह सूत्र…

लम्बे समय से हाशिये पर और उपेक्षित चल रहे शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी और राजीव प्रताप रूड़ी को भी मिल सकती है केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह ।
*लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा झटका लगा है। पार्टी ने पिछले आम चुनाव के मुकाबले 29 सीटें गंवा दी हैं*

लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा झटका लगा है। पार्टी ने पिछले आम चुनाव के मुकाबले 29 सीटें गंवा दी हैं। पिछली बार अकेले भाजपा को 62 सीटें आई थीं, जबकि इस बार 33 सीटों से संतोष करना पड़ा।सबसे बड़ा फायदा समाजवादी पार्टी को हुआ, जिसे 37 सीटें मिलीं, जबकि गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, मायावती की बसपा का खाता तक नहीं खुला, लेकिन अकेले चुनावी मैदान में उतरकर मायावती ने कुछ सीटों पर बीजेपी तो कुछ पर सपा और कांग्रेस गठबंधन को नुकसान पहुंचा दिया। वहीं, यदि बसपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ती तो इंडिया अलायंस को बड़ा फायदा हो सकता था।

जिन सीटों पर बसपा के उम्मीदवार को विनिंग मार्जिन से ज्यादा वोट मिले, उनमें उन्नाव, अमरोहा, अलीगढ़ आदि जैसी सीटें शामिल हैं। जैसे यूपी की अकबरपुर सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह को जीत मिली है। दूसरे नंबर पर सपा के राजाराम पाल रहे। राजाराम पाल 44345 वोटों से हार गए, जबकि तीसरे नंबर पर बसपा के उम्मीदवार राजेश कुमार द्विवेदी रहे, जिन्हें 73140 वोट मिले। इस सीट पर मायावती ने ब्राह्मण चेहरा उतारकर बीजेपी का वोट काटा, उसी तरह अमरोहा में मुस्लिम कैंडिडेट देकर इंडिया अलायंस के उम्मीदवार को झटका दे दिया। इसी तरह अलीगढ़ में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की और जीत का मार्जिन लगभग 15 हजार वोट ही रहे, जबकि बसपा के कैंडिडेट तीसरे नंबर पर आए और सवा लाख वोट मिले।

अमरोहा की सीट पर कंवर सिंह तंवर ने बीजेपी के टिकट से लड़ते हुए 28 हजार वोटों से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे नंबर पर 447836 वोटों के साथ दानिश अली रहे। बसपा के उम्मीदवार मुजाहिद हुसैन को 164099 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर आए। बांसगांव सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस के उम्मीदवार सदल प्रसाद महज 3150 वोटों से बीजेपी के कैंडिडेट से हार गए, जबकि बसपा उम्मीदवार को 64 हजार से ज्यादा वोट मिले। भदोही सीट भी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ललितेश त्रिपाठी 41 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए। उन्हें सपा का समर्थन हासिल था। इस सीट पर तीसरे नंबर पर बसपा के उम्मीदवार हरिशंकर रहे, जिन्हें 155053 वोट मिले।

यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालयान चुनाव हार गए। सपा से हरेंद्र सिंह मलिक ने 24 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से यह सीट जीती। तीसरे नंबर पर बसपा के दारा सिंह प्रजापति रहे, जिन्हें 143707 वोट मिले। इसी तरह यूपी की बांदा सीट पर भी बसपा ने ब्राह्मण चेहरा उतारकर बीजेपी का खेल खराब कर दिया और सपा उम्मीदवार जीत गईं। बीजेपी के आरके सिंह पटेल 71210 वोटों से चुनाव हार गए, जबकि तीसरे नंबर पर आए बसपा उम्मीदवार मयंक द्विवेदी को 245745 वोट मिले।

वहीं, अन्य सीटों में देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर सीकरी, मिश्रिख, फूलपुर, हरदोई, मेरठ, मिर्जापुर जैसी सीटें रहीं, जहां पर बीजेपी और इंडिया अलांयस के कैंडिडेट के बीच में हार-जीत के अंतर से ज्यादा वोट तीसरे नंबर पर रहे बसपा उम्मीदवार को पड़े। बिजनौर सीट पर भी बीजेपी 37508 वोटों से जीती, जबकि तीसरे नंबर पर ही बसपा को 2,18,986 वोट मिले। वहीं, शाहजहांपुर और उन्नाव जैसी लोकसभा सीटों पर भी बसपा के कैंडिडेट को हार-जीत के मार्जिन से ज्यादा वोट मिले हैं।

सपा-कांग्रेस गठबंधन की ओर शिफ्ट हुआ मायावती का वोट बैंक
इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को झटका लगने के पीछे एक बड़ी वजह बसपा का वोट शेयर बड़ी संख्या में सपा और कांग्रेस अलायंस में शिफ्ट होना बताया जा रहा है। मायावती की पार्टी का वोट शेयर पिछले दस सालों में लगातार कम हो रहा है। 2014 के चुनावों में बसपा को यूपी में 19.77 फीसदी वोट मिले थे, जबकि 2019 में यह 19.42 फीसदी रहा था। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में मायावती का वोट शेयर घटकर महज 9.39 फीसदी रह गया। हालांकि, इसमें एक अहम बात यह भी है कि 2024 का लोकसभा चुनाव बसपा ने अकेले लड़ा था, जबकि 2019 में वह सपा के साथ गठबंधन में थी और उसका फायदा उसे वोट शेयर को 2014 के मुकाबले बचाए रखने और सीटों को बढ़ाने में मिला था। इस बार बसपा से ज्यादा वोट कांग्रेस को मिला है और वह यूपी की बीजेपी, सपा के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इससे साफ है कि बसपा का वोट शेयर कांग्रेस और सपा में शिफ्ट हो गया

*लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद चुनाव जीते हैं*

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद चुनाव जीते हैं। इमरान मसूद के चुनाव जीतने के बाद उनके समर्थकों द्वारा जीत का जश्न मनाते हुए रोड पर हुड़दंग देखने को मिला।समर्थकों ने सड़क पर जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पुलिस का 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

64542 वोटों से जीते चुनाव

इस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा राघव लखनपाल और इंडिया नेशनल कांग्रेस द्वारा इमरान मसूद को चुनाव मैदान में उतर गया था। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने यहां पर मजीद अली को टिकट दिया था।

मंगलवार को मतगणना के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद 64542 वोट से जीत हासिल किया। इमरान मसूद को कुल 547967 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघव को 483425 वोट से ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा बसपा प्रत्याशी को 180353 वोट मिले।

बताया जा रहा है कि सहारनपुर लोकसभा सीट से इमरान मसूद के चुनाव जीतने के बाद उनकी जीत की जानकारी मिलने पर उनके कुछ समर्थकों ने आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन किया और सड़क पर बाइक रैली निकालकर विजय जुलूस निकाला।

बाइक रैली में दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हुए और जमकर नारेबाजी किया। बाइक रैली निकालने और नारेबाजी के चलते सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया।

वीडियो बनाने वाले शख्स ने जब इस सोशल मीडिया पर वायरल किया तो इस मामले में कार्रवाई की मांग उठने लगी। फिलहाल सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया को बताया गया की वीडियो सामने आने के बाद 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बाइक रैली में शामिल होने और हुड़दंग करने वाले लोगों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
*मुज़फ्फरनगर सपा इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया*

मुज़फ्फरनगर सपा इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया तो वहीं लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया।इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सभी के सांसद हैं और कोई किसी भी दल का कार्यकर्ता हो सबके काम करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार मार्ग पर पड़ने वाले छपार टोल प्लाजा को हटवाने की बात कही, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार यह टोल टैक्स जजिया कर के तौर पर वसूल रही है। आरोप लगाया कि हरिद्वार में सभी की आस्था है और हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करने के लिए जाते हैं। उनसे भी सरकार छपार टोल प्लाजा पर जजिया कर वसूल करती है।
[

*कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने इनकार कर दिया*

कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने इनकार कर दिया।बुधवार को कोर्ट ने केजरीवाल की अपील यह कहते हुए खारिज कर दी कि चुनाव के दौरान उन्होंने खूब प्रचार किया और यह दिखाता है कि वह किसी गंभीर या जीवन संकट में डालने वाली बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं। केजरीवाल ने कुछ जरूरी टेस्ट करवाने के लिए 7 दिन की मोहलत मांगी थी।

लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पेशल जज कावेरी बवेजा ने कहा कि डायबिटीज या यहां तक कि टाइप-2 डायबिटीज को इतना गंभीर नहीं कहा जा सकता है कि वह दावे के मुताबिक राहत के हकदार हों।कोर्ट ने कहा कि किटोन लेवल और वजन में कमी के निर्धारण के लिए टेस्ट करवाने के लिए अंतरिम राहत का आधार मेडिकल ग्राउंड से कमजोर है। कोर्ट ने कहा, ‘जाहिर तौर पर खुद आवदेक के मुताबिक वह अंतरिम जमानत संभावित बीमारी का पता लगाने के लिए चाहते हैं, इसे राहत के लिए उचित आधार नहीं कहा जा सकता है, खासकर तब जब चिंता का समाधान आवदेक के हिरासत में रहते हुए भी किया जा सकता है।’

कोर्ट ने कहा कि कोई वजह नहीं है कि केजरीवाल की जांच हिरासत में नहीं हो सकती है। कोर्ट ने इसके बाद कोर्ट ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाए। आदेश में यह भी कहा गया है कि एम्स मं इसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा सकता है। कोर्ट ने जेल प्रशासन से कहा कि डॉक्टर की सलाह पर बिना किसी देरी के उनके स्वास्थ्य की जांच कराई जाए।
[

*कोर्ट से हत्या के मामले में 5 आरोपियों को हुई फासी की सजा*

26 दिसंबर 2015 को दैनिक अखबार के मालिक सतपाल छाबड़ा के बेटे कर्मवीर की हत्या मामले में सहारनपुर कोर्ट से पांचों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई ।

*लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद केंद्र में एनडीए सरकार बनाने की तैयारियां कर रहा है। जानकारी के अनुसार एनडीए के सांसदों की 07 जून को दिल्ली में बैठक होगी*

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद केंद्र में एनडीए सरकार बनाने की तैयारियां कर रहा है। जानकारी के अनुसार एनडीए के सांसदों की 07 जून को दिल्ली में बैठक होगी। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस बीच चुनाव नतीजों को लेकर यूपी में बड़ी हलचल है। कन्नौज से सांसद चुने गए अखिलेश यादव के सामने भी एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है कि वे करहट सीट छोड़ेंगे या कन्नौज। बता दें कि अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल सीट से मौजूदा विधायक भी हैं। ऐसे में सपा मुखिया को कुछ दिनों में यह निर्णय करना होगा कि वे विधायक रहना चाहते हैं या सांसद।

जानकारों की मानें तो अखिलेश अगर करहल सीट छोड़ते हैं तो उनकी पार्टी को बीजेपी से कड़ी चुनौती मिलना तय है और अगर वे कन्नौज सीट छोड़ते हैं तब भी टक्कर उनकी बीजेपी से ही होगी। यूपी में 37 सीटें जीतकर सपा, भाजपा और कांग्रेस के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। ऐसे में अखिलेश की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को देखते हुए लग रहा है कि वे कन्नौज सीट से सांसद बने रहेंगे। हालांकि इससे पहले जब कभी भी उनसे पूछा गया तो उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में आने से इंकार कर दिया था।

इस शहर को कौन छोड़ना चाहेगा?

लोकसभा चुनाव के नतीजों से कुछ दिन पहले उनसे पूछा गया कि अगर वे कन्नौज जीत जाते हैं तो क्या वे विधायक बने रहेंगे? इस पर उन्होंने कहा था कि करहल के लोग जानते हैं कि क्या होगा? ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि करहल में कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद ही अखिलेश कन्नौज से सांसदी का चुनाव लड़े थे। इससे पहले मीडिया में कई बार अखिलेश कह चुके हैं कि लखनऊ-लखनऊ है। इस शहर को कौन छोड़ना चाहेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कोई भी दिल्ली जाकर लखनऊ वापस आ सकता है। ऐसे में जनप्रतिनिधित्व कानून के अनुसार अखिलेश को 14 दिन में यह तय करना होगा कि वे सांसद रहना चाहते हैं या विधायक?

देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी सपा

बता दें कि हाल ही में घोषित हुए लोकसभा चुनाव नतीजों में इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है। सपा ने इस चुनाव में अकेले 36 सीटें जीती हैं। जबकि इंडिया गठबंधन को यूपी में 43 सीटें मिली हैं। भाजपा की अनुवाई वाले NDA को 36 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। ऐसे में अगर अखिलेश कन्नौज का चुनाव करते हैं तो संभावना है कि करहल सीट से वे तेज प्रताप यादव को उतार सकते हैं। तेज प्रताप करहल में अखिलेश के प्रभारी हैं। इससे पहले सपा प्रमुख ने तेज प्रताप को कन्नौज सीट से चुनाव में उतारा था। वहीं अखिलेश अगर दिल्ली जाते हैं तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर शिवपाल यादव को मौका मिल सकता है ।

*भाई की टिप्पणी ने दिखवाई बसपा से बाहर की राह, माजिद अली पार्टी से निष्कासित*

सहारनपुर. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी माजिद अली के भाई केआरके द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिप्पणी करनी भारी पड़ गई है।
अभी चुनाव को संपन्न हुए तीन दिन भी नही हुए कि बहुजन समाज पार्टी ने सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडे माजिद अली को पार्टी ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए पार्टी से निष्कासित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। माजिद अली के निष्कासन के पीछे उनके बड़े भाई केआरके द्वारा मायावती पर की गई अभद्र टिप्पणी भी बड़ी वजह मानी जा रही है। चुनाव के बाद बसपा द्वारा हुई इस कार्यवाही को राजनीतिक दलों में अलग अलग तरह की चर्चा चलने लगी है।

*सूत्रों से मिली जानकारी से कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थोड़ी देर पहले पंगा हुआ है, हालांकि कोई भी खुलकर इस मामले पर बात नहीं कर रहा है*

नई दिल्ली: कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थोड़ी देर पहले पंगा हुआ है, हालांकि कोई भी खुलकर इस मामले पर बात नहीं कर रहा है. पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद की एक महिला से आज 6 जून की दोपहर करीब 3:00 बजे कहा-सुनी हुई थी.चंडीगढ़ एयरपोर्ट पुलिस अभी कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रही है, हालांकि 3:30 पर एक्ट्रेस वहां से निकल चुकी थीं.

कंगना दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली हैं. वहां पर उसने मामले पर जानकारी ली जाएगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंगना की स्टाफ की महिला से काफी बहस बाजी हुई थी. कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली विस्तारा एयरलाइन्स से जाना था. सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना का सिक्योरिटी महिला के साथ पंगा हुआ है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की है.

कंगना रनौत के पुराने बयान से खफा है महिला
जानकारी मिली है कि कंगना रनौत आज मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली आ रही थीं. जहां पर वह चैकिंग करवाने के लिए रुकी और चैकिंग करवाने के बाद मौजूद लेडी कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. महिला का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. महिला का कहना है कि पंजाब आंदोलन के दौरान कंगना ने पंजाब के बारे में बहुत गलत-गलत स्टेटमेंट दिए थे. यह भी कहा था कि पंजाब की महिलाएं पैसे लेकर प्रदर्शन करने पहुंची हैं.

*लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से ही नीतीश कुमार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसकी बड़ी वजह उनकी पलटीमार छवि है*

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से ही नीतीश कुमार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसकी बड़ी वजह उनकी पलटीमार छवि है।जानकारी के अनुसार नतीजों के बाद नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक ही विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। यहां पहुंचकर नीतीश कुमार पीएम मोदी से मिले और एनडीए की बैठक में शामिल हुए। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने बीजेपी से रेलवे, जलशक्ति और कृषि जैसे भारी-भरकम मंत्रालयों की मांग की है। ऐसे में कुल मिलाकर वे अचानक से देश की राजनीति में किंगमेकर बनकर सामने आए हैं।

इस बीच बिहार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि वे अगला चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कभी नीतीश कुमार की जी भर कर आलोचना करने वाली बीजेपी अब अचानक से पलट कैसे गई? क्या वह चुनाव में कम सीटें आने के बाद नीतीश कुमार के दबाव में हैं? या फिर बीजेपी को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हार का डर सता रहा है? वजह जो चाहे हो, कुल मिलाकर भाजपा अब बैकफुट पर है।

*लोकसभा चुनाव को रिजल्ट के बाद जहां दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर उठापटक तेज है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बाढ़ सी आ गई है*

लोकसभा चुनाव को रिजल्ट के बाद जहां दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर उठापटक तेज है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. इस बार के चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिली है.बीजेपी भले की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन उन्हें भी सरकार बनाने के लिए एनडीए के सभी दलों का साथ चाहिए और खासकर टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी जेडीयू की.

कांग्रेस ने मोदी के साथ नायडू-नीतीश का मीम किया शेयर

इंडिया गठबंधन के दल के नेता और तामम राजनीतिक विश्लेषक लगातार ये बात कह रहे हैं कि अगर एनडीए सरकार बनाने में कायमाब हो भी गई तो यह मजबूत सरकार नहीं होगी. इस बीच कांग्रेस ने एक्स पर एक मीम शेयर किया है, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी का दायां हाथ खींच रहे हैं तो वहीं टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू उनका बायां हाथ पकड़कर अपनी-अपनी ओर खींच रहे हैं.

इस फोटो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, “कुछ दिन ऐसे ही मनोरंजन करते रहो, तब तक बीजेपी का खुद 272+ सीट हो जाएगा… देखते जाओ.” दूसरे यूजर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी की फोटो शेयर कर उस पर लिखा, “बस दो डिजिट में सीट आयी है.”

टीडीपी और जेडीयू मिलाकर 28 सीटें

इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पास 240 सीटें है. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी (16) और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की, जो मिलाकर कुल 28 सीटें हो जाती है. ऐसे में अगर एनडीए की सरकार बनती है तो फिर उसमें टीडीपी और जेडीयू की बड़ी भमिका होगी.

दिल्ली में चुनाव रिजल्ट आने के एक दिन बाद पीएम हाउस में एनडीए की बैठक हुई थी. हालांकि बैठक से पहले ही चंद्रबाबू नायडू ने साफ कर दिया था कि वह एनडीए के साथ बने रहेंगे.
[

*दुनिया में सबसे खूबसूरत और निर्छल रिश्ता मां और उसके बच्चे के बीच होता है। एक मां अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है*

दुनिया में सबसे खूबसूरत और निर्छल रिश्ता मां और उसके बच्चे के बीच होता है। एक मां अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है।लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो एक मां के भयानक रूप को दिखाता है। दरअसल यहां एक कलयुगी मां ने अपने एक दिन के नवजात को नाले में फेंक दिया। यह घटना डबरा के सिटी थाना क्षेत्र की है।

रामगढ़ नाले में मिला नवरात का शव

सिटी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रामगढ़ नाले में लोगों को एक नवजात शिशु का नाड़ी से लिपटा हुआ शव मिला। नाले में नवजात शिशु के शव को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के मन में इस बच्चे के प्रति जितनी ज्यादा हमदर्दी है, उससे ज्यादा इस बच्चे की मां पर गुस्सा है। लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कोई मां इतनी ज्यादा निर्दयी कैसे हो सकती है? आखिर कोई औरत एक दिन के जन्मे बच्चे को इस तरह नाले में मरने के लिए कैसे फेंक सकती है?

जांच में जुटी पुलिस

इन लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और नाले में नवजात शिशु के शव को बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस बच्चे के अज्ञात माता-पिता की तलाश में जुट गई और मामले की जांच कर रही है।

👉 *मध्य प्रदेश में महिलाओं के भाई और बच्चों के मामा के तौर पर मशहूर शिवराज सिंह चौहान की मेहनत का ही फल है कि मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिली है*

मध्य प्रदेश में महिलाओं के भाई और बच्चों के मामा के तौर पर मशहूर शिवराज सिंह चौहान की मेहनत का ही फल है कि मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिली है।मध्य प्रदेश के बीते विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद उन्हें फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था। परिणाम आने के बाद ही उन्होंने कहा था कि मुझे पद की लालसा नहीं है, अब मेरा लक्ष्य लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटें भाजपा को जिताने का है। खास बात यह है कि उनका यह लक्ष्य पूरा भी हो गया। एमपी में भाजपा के असाधारण प्रदर्शन के बाद शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद के साथ एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में बात की। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में हार के कारण से लेकर दिल्ली में अपनी भूमिका और गठबंधन की सरकार में समस्याओं पर भी बातचीत की। पढ़िए उनके इंटरव्यू के कुछ अहम सवाल-जवाब।

सवाल: लोकसभा चुनाव में जीत पर आप क्या कहेंगे?

जवाब: यह जीत अद्भुत और अभूतपूर्व है। मध्य प्रदेश के लए, विदिशा के लिए। मैं तो भाव विभोर हूं। यह जीत प्रदानमंत्री के प्रति विश्वास का प्रकटीकरण है। विकास और जदन कल्याण की योजनाओं को जनता का समर्थन है। मैंने भी गिलहरी की तरह योगदान दिया। हमारी पूरी टीम लगी हुई थी। विधानसभा के परिणाम आने के बाद ही हमने प्रयास शुरू कर दिए थे। 2014 में हमने 27, 2019 में 28 सीटें जीती थीं। एक कसक रह गई थी छिंदवाड़ा की। मन में एक ही संकल्प था कि मोदी जी के गले में 29 कमल के फूलों की माला डले।

सवाल: आप जीत का श्रेय खुद क्यों नहीं ले रहे हैं?

जवाब: हर कार्यकर्ता मेहनत करता है। मेहनत सबने की है। श्रेय सबको जाना चाहिए। भाजपा के कार्यकर्ता बड़े मिशन के लिए काम करते हैं। हम भाजपा का काम करते हैं तो देश के लिए करते हैं, जनता की सेवा के लिए करते हैं। देश इस तेजी से कभी आगे बढ़ा ही नहीं। जन कल्याण के लिए ऐसी योजनाएं कभी बनी ही नहीं। सबने मेहनत की, हमने भी की।

अयोध्या में भाजपा का हारना क्या संदेश दे रहा है?

जवाब: लोकतंत्र में सीटें घटती और बढ़ती हैं। यह स्वाभाविक है। हमने कई राज्यों में क्लीन स्वीप भी किया है। एमपी, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली में हमने क्लीन स्वीप किया। नए क्षेत्रों को देखें तो वहां भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है। आंध्र प्रदेश में एनडीए के साथ टीडीपी की सरकार है। पिछली बार वहां हमने 1 सीट जीती थी इस बार 3 जीती हैं। तेलंगाना में हमारी सीटें 4 से बढ़कर 8 हो गईं। केरल में हमने खाता खोला। 4 प्रतिशत वोट हमारा बढ़ा है। तमिलनाडु में हमने सीट भले न जीती हो लेकिन 2009 के मुकाबले हमारा वोट 8 प्रतिशत बढ़ा है। ओवरऑल तीसरी बार 300 के पास पहुंचना चमत्कार है।

क्या अयोध्या के बाद मथुरा-काशी के मुद्दे पीछे हो जाएंगे?

जवाब: भगवान हमारे अस्तित्व हैं, प्राण हैं, आराध्य हैं, देश की पहचान हैं। वह हमारे श्रद्धा के केंद्र हैं, वोट का माध्यम नहीं। यह हमने कभी नहीं सोचा। मैंने पहले भी कहा कि यह लोकतंत्र है। यहां चुनाव में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं और आते रहते हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता ने अपनी भूमिका निभाई है और उसी का परिणाम है कि हमें इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है। जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। भगवान राम हमारे लिए वोट का जरिया नहीं हैं।

सवाल: अपने लिए दिल्ली में क्या भूमिका देख रहे हैं?

जवाब: मैं बहुत विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं। भाजपा का मिशन राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए हैं। हम एक मिशन के नाते काम कर रहे हैं। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता है। हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि हमारा क्या होगा और हम किस स्थान पर रहेंगे। जहां तक मेरी भूमिका का सवाल है, पार्टी ने मुझे सांसद का चुनाव लड़वाया। अब तक मैं 12 चुनाव जीत चुका हूं। 6 विधायक के, 6 सांसद के। 4 बार मैं मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा। अब पार्टी ने सांसद की भूमिका दी है तो उस भूमिका का निर्वहन करूंगा। मैंने खुद को भारत के विकास के लिए समर्पित कर दिया है।

सवाल: क्या आपको भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है?

जवाब: मैं समझता हूं कि ऐसी चर्चा मीडिया में इसी तरह इधर-उधर चलती है। नड्डा जी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में एक के बाद एक अनेकों सफलताएं हमने अर्जित की हैं। कई चुनाव जीते हैं। हम सब उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं। इस चर्चा का कोई आधार नहीं है।

सवाल: क्या अब सरकार चलाने के तरीके में बदलाव आएगा?

जवाब: नरेंद्र मोदी सबके नेता हैं। भाजपा के भी और एनडीए के भी। कल एनडीए के सभी घटक दलों ने सर्वसम्मति से कहा था कि सरकार जैसे 10 साल चली है वैसे ही चलेगी। देश के हित में कठोर फैसले भी होंगे। एनडीए का संपूर्ण विश्वास मोदी जी में है। प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व ऐसा है कि एनडीए के सारे मित्र जानते हैं कि वह केवल देश के लिए जीते हैं, देश के लिए काम करते हैं। मोदी जी देश के लिए एक सौभाग्य हैं, अनंत शक्तियों के भंडार हैं। वह देश को आगे बढ़ाएंगे। सरकार के चलने के तरीके में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। जिस मजबूती के साथ चलती थी उसी मजबूती के साथ चलेगी।

*मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पश्चिमी यूपी की हॉट सीट में शामिल है. दो बार से लगातार सांसद और मंत्री बने संजीव बालयान चुनाव हार गए*

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पश्चिमी यूपी की हॉट सीट में शामिल है. दो बार से लगातार सांसद और मंत्री बने संजीव बालयान चुनाव हार गए. सपा कांग्रेस के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने न सिर्फ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालयान की हैट्रिक रोक दी बल्कि लंबे से राजनीति में चल रहे अपने सूखे को भी खत्म कर दिया.हरेंद्र मलिक 24672 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए.

पश्चिमी यूपी की धरती पर एक ऐसा तूफान उठा जिससे बीजेपी अनजान थी. ठाकुरों ने बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरनी शुरू कर दी. सरधना की ठाकुर चौबीसी में कई पंचायत हुई जहां संजीव बालयान के विरोध की ज्वाला धधकने लगी. ये ज्वाला सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना और गाजियाबाद तक पहुंच गई. निशाने पर सबसे ज्यादा संजीव बालयान रहे. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम से संजीव बालयान का छत्तीस का आंकड़ा किसी से नहीं छिपा. संगीत सोम न तो संजीव बालयान के प्रचार में गए और न ही उनका समर्थन किया.

संगीत सोम का ये बयान भी खुल वायरल हुआ कि संजीव बालयान का स्तर नहीं है मेरे से बात करने या नाराजगी जताने का. इस बयान ने बता दिया की तल्खी कितनी अंदर तक है. सियासी गलियारों में चर्चा आम थी संगीत सोम नाराज हैं और वो इस बार बालयान की कहानी पलट देंगे. ठाकुरों ने लोटे में नमक कर दिया और संजीव बालयान का बहिष्कार और हरेंद्र मलिक का समर्थन कर दिया. ठाकुर चौबीसी से उठे विरोध के स्वर मुजफ्फनगर में धधकने लगे. मुजफ्फरनगर के एक गांव में संजीव बालयान के काफिले पर पथराव होना भी एक बड़ी कहानी की तरफ इशारा कर गया. इसके बाद कई जगह ब्राह्मण समाज, त्यागी समाज और गुर्जरों ने भी संजीव बालयान के खिलाफ हुंकार भरी.

बीजेपी की दिग्गजों का हर दाव गया बेकार
डॉक्टर संजीव बालयान जाटों के बड़े नेता हैं, पश्चिमी यूपी में उनकी मजबूत पकड़ है. आरएलडी मुखिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे चौधरी अजीत सिंह को बालयान ने चुनाव हराया था. इसके बाद उनका कद प्रदेश ही नहीं देश में पहचाना जाने लगा. 2014 और 2019 में संजीव बालयान लगातार जीते. 2024 में बालयान को जिताने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी सहित कई बड़े नेता प्रचार में आए, लेकिन सबकी मेहनत पर पानी फिर गया और संजीव बालयान हार गए. चर्चा है कि चुनावी रणनीति फेल साबित हुई.

विरोध बढ़ रहा था, डैमेज कंट्रोल से चूक गए बालयान
मुजफ्फरनगर में डॉक्टर संजीव बालयान के खिलाफ विरोध बढ़ रहा था. जानकारी के बावजूद पूरी ताकत से डैमेज कंट्रोल की कोशिश नहीं की गई. ठाकुर चौबीसी में तो पूरी ताकत लगाई गई, सबका फोकस सरधना हो गया लेकिन बाकी जगह जो अंदर ही अंदर विरोध की आग उठ रही थी उसकी तपिश कम करने का इंतजाम ही नहीं किया गया. नतीजा संजीव बालयान जैसे कद्दावर नेता को भी हार का मुंह देखना पड़ा. सांसद बने हरेंद्र मलिक को 470721 वोट मिली जबकि डॉक्टर संजीव बालयान को 446049 मत हासिल हुए और बालयान 24672 से हार गए.

रास नहीं आया आरएलडी से गठबंधन, बिना जयंत के जीते थे दो चुनाव
बीजेपी और आरएलडी ने जिस उम्मीद के साथ गठबंधन किया वो उम्मीद अधूरी रह गई. आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी ने डॉक्टर संजीव बालयान के लिए पूरी ताकत झोंकी लेकिन बात नहीं बनी. चर्चा होती रही कि राजनीति की भी क्या परिभाषा है, जिस शख्स ने चौधरी अजीत सिंह को चुनाव हराया आज अजीत सिंह के बेटे उन्हें ही जिताने की अपील कर रहे हैं. 2014 और 2019 में बिना गठबंधन के अपने दम पर बालयान चुनाव जीते थे जबकि इस बार आरएलडी से गठबंधन के बावजूद हार गए. यानि दल मिले लेकिन दिल मिलना बाकी रह गए.

सपा का आरएलडी से गठबंधन टूट गया. जयंत एनडीए के साथ चले गए. चर्चा हुई कि हरेंद्र मलिक की वजह से ऐसा हुआ है कि वो मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ने पर अड़े थे और जयंत यहां आरएलडी से किसी को चुनाव लड़ाना चाहते थे. इस पर हरेंद्र मलिक ने हमेशा कहा ये बात झूठ है मैं चौधरी साहब के लिए सीट छोड़ने को तैयार था. हरेंद्र मलिक ने थोड़ी रणनीति बदली और ये कहना शुरू कर दिया चौधरी अजीत सिंह को हराने वाले को मैं हराऊंगा और सब मेरा साथ देना, जबकि संजीव बालयान इसकी काट नहीं ढूंढ पाए. मुस्लिमों का सपा को पूरी तरीके से वोट देना, जाटों में सेंध और बीजेपी के अन्य वोटर्स में हरेंद्र मलिक ने जो सेंध लगाई उसे संजीव बालयान नहीं रोक पाए. बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने भी संजीव बालयान के सामने हाथी लाकर खड़ा कर दिया, जिसका नुकसान हरेंद्र को कम और बालयान को ज्यादा हुआ.

बीजेपी नेताओं की नाराजगी भारी पड़ी
वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज ने कहा कि बड़ी संख्या में आम बीजेपी कार्यकर्ता संजीव बालयान से नाराज था. मीनाक्षी स्वरूप को सपा से लाकर चुनाव लड़ाया जिससे नगर पालिका चेयरमैन की तैयारी कर रहे नेता खिलाफ हो गए. मंत्री कपिल देव को लगा मेरा विकल्प तैयार किया जा रहा है. बीकेयू का हरेंद्र मलिक को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर रहा. बालयान की जीत में आरएलडी से गठबंधन भी बड़ी बाधा बना, क्योंकि आरएलडी साथ आई तो ओबीसी और अन्य वोटर खिसक गया. आरएलडी और बीजेपी में जब भी गठबंधन हुआ आरएलडी को ज्यादा फायदा हुआ है बीजेपी को कम. इस बार भी यही हुआ कि गठबंधन की नाव पर बैठकर चले संजीव बालयान भवर में फंस गए और हार गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *