आज दिनाँक-6-10-2024 दिन रविवार को विकास खण्ड हाथरस, के गांव जलालपुर मे जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र मे पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा जिसमे क्षेत्रीय जनता की समस्या पर त्वरित विचार किया जायेगा-डा०-दिनेश कुमार शर्मा एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐

हाथरस-हाथरस विकास खण्ड क्षेत्र के गांव जलालपुर मे

पहली बार दिनांक 06-10-2024,दिन-
रविवार को गांव में प्रातः11 बजे से सरकार के जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता दरवार का विशाल आयोजन किया जा रहा है जिसमेंक्षेत्रीय जनता की समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा..
आप अपने कीमती समय मे से अल्प समय निकाल कर जनता दरबार में पहुंचें और अपनी समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराए..।
जनप्रतिनिधि:-
********************
1-राजस्व राज्यमंत्री एवं सांसद अनूप प्रधान जी.
2-विधायिका अंजुला माहोर जी.
3-ब्लॉक प्रमुख पूनम पाण्डेय जी.
4-सदस्य जिला पंचायत शेलू पहलवान जी.
जनता की समस्या सुनने का स्थान-डी0पी0एस पब्लिक स्कूल
जलालपुर,हाथरस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *