आज की कुछ खास खवरे देखनेके लिये नीचे दीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सीएम योगी का बरेली और मुरादाबाद दौरा आज, दोपहर 12 बजे बरेली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,. बरेली में 545 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, 6000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे , योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र-टैबलेट वितरण, जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी का उद्घाटन, दोपहर 2 बजे मुरादाबाद के पीपली पहुंचेंगे सीएम योगी, मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन, मुरादाबाद में 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास , उद्यमी विकास अभियान में उद्यमियों को ऋण वितरण

➡लखनऊ- भारत समाचार की खबर का असर, राज्य मंत्री सुरेश राही का सम्मान लौटा, भारत समाचार की खबर के बाद लौटा सम्मान, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने दी चेतावनी, पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल को चेतावनी, मध्यांचल बिजली निगम की MD रिया केजरीवाल को चेतावनी, सीतापुर में जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड किया, कारागार राज्य मंत्री की नहीं हुई थी सुनवाई, सीतापुर में ट्रांसफार्मर बदलवाने को कहा था, भारत समाचार पर खबर चलने पर ऊर्जा मंत्री ने संज्ञान लिया, ऊर्जा मंत्री ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की, ऊर्जा मंत्री पहले भी चेयरमैन और MD को हड़का चुके हैं

➡लखनऊ- राजधानी के रेड ड्रैगन रेस्टोरेंट में हंगामा, खाना खाने आई फैमिली से हुई बदसलूकी, पीड़ित ने रेस्टोरेंट कर्मियों पर लगाए आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत, लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र का मामला

➡मेरठ – ई रिक्शा चालक को बदमाशों ने मारी गोली, गोली लगने से चालक सादिक लहूलुहान, सवारी छोड़कर लौट रहा था चालक सादिक, राहगीरों ने थाना पुलिस को दी सूचना, भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी , गोली मारने के कारणों का नहीं चल सका पता , भावनपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुर भटटे की घटना

➡मुरादाबाद – पानी भरने से सीएम की जनसभा स्थल बदला, अधिकारी तैयार नहीं कर सके कार्यक्रम स्थल, 24वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउंड में जनसभा, मझोला के बजाय सिविल लाइन में होगा प्रोग्राम.

➡हापुड़- चेकिंग के दौरान पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़ , 25 हजार का इनामी बदमाश आमिर गिरफ्तार, एक बदमाश मौके से फरार, तलाश जारी, जवाबी कार्रवाई में बदमाश आमिर घायल, भर्ती, गिरफ्तार बदमाश आमिर पर गौकशी के केस दर्ज, बदमाश से एक तमंचा कारतूस, एक गाड़ी बरामद, गढ़ कोतवाली पुलिस ने गांव गांवड़ी से पकड़ा

➡हापुड़- बेखौफ दबंगों ने कार चालक को जमकर पीटा, मामूली कहासुनी के बाद घटना को अंजाम, अवैध हथियारों से लैस दबंगों का कहर, वीडियो वायरल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना हाफिजपुर क्षेत्र के बड़ौदा सिहानी का मामला

➡चंदौली – नरायणपुर में गंगा का पीपा पुल टूटा , पुल टूटने की वजह से राजघाट पुल बंद , रामनगर पुल और रिंग रोड पुल भी बंद, एहतियात के तौर पर बंद किया गया पुल , पैदल, दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए बंद. वाराणसी, चंदौली पुलिस अपने-अपने बार्डर पर तैनात. सिंचाई विभाग और सम्बन्धित विभाग अलर्ट पर

➡कन्नौज- अधेड़ को रास्ते में घेरकर दबंगों ने पीटा, पुरानी रंजिश के तहत लगातार बरसाईं चप्पलें, पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित ने थाने पहुंच दबंगो खिलाफ दी तहरीर, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पालिका रोड का मामला

➡कन्नौज- डग्गमार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान, यातायात पुलिस, आरएम रोडवेज का संयुक्त अभियान, अनुबंधित बसों के पेंडिंग चालान जमा कराने के निर्देश, डग्गमार वाहनों के खिलाफ होगी कार्रवाई- प्रभारी यातायात

➡कन्नौज – जिले में खाद्य विभाग की टीम अलर्ट, रक्षाबंधन पर नकली मिठाई के खिलाफ अभियान, छापे में मिल्क केक, बर्फी, तेल, शक्कर के लिये नमूने, करीब 35 हजार कीमत का रवा खुला तेल सीज, 20 किलो दूषित मिठाई भी करवायी नष्ट, फेल होने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई- FSO

➡हापुड़- फर्जी कारोबार दिखाकर 12.71 लाख का गबन, विभाग से लाखों रुपए की हड़पी आईटीसी, राज्य कर विभाग की जांच में हुआ खुलासा, पंजीकरण रद्द कर पुलिस से की शिकायत, पिलखुआ कोतवाली में दर्ज हुई FIR

➡मेरठ – युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, चाकू से गर्दन पर वारकर बेरहमी से हत्या, कपसाढ़ गांव के निकट कार में मिला शव, मुजफ्फरनगर निवासी 27 वर्षीय अंसल की मौत, कार में सवार ड्राइवर भी घायल मिला, पुलिस ने घायल चालक को हिरासत में लिया, कार में सवार तीसरे व्यक्ति ने हत्या की- चालक, मुजफ्फरनगर के सरधना गंगनहर कांवड़ मार्ग की घटना

➡हमीरपुर- कक्षा 3 के छात्र संग युवक की अश्लील हरकत, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , बच्चे के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज , पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को पकड़ा, आरोपी अभिषेक का नाबालिग साथी भी गिरफ्तार, सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की घटना

➡अलीगढ़ – पत्नी के घर पति ने की कई राउंड फायरिंग, पत्नी को ससुराल बुलाने पहुंचा था युवक, जान से मारने की नीयत से युवक ने की फायरिंग, पति आधा दर्जन लोगों संग पहुंचा- पीड़िता काजल, पत्नी और परिवार के लोगों के साथ की मारपीट, पीड़ित काजल पति की शिकायत लेकर पहुंची थाने, थाना खैर इलाके के शिव मंदिर ब्लॉक कॉलोनी की घटना

➡देहरादून- उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट, 5 जनपदों में भारी बारिश की संभावना , देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर में चेतावनी, बागेश्वर जनपद में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट के चलते 10 जिलों में छुट्टी के आदेश, देहरादून, नैनीताल, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग के स्कूलों में छुट्टी, चंपावत, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंहनगर में छुट्टी , कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश

➡उत्तरकाशी- धराली आपदा को लेकर बड़ा अपडेट, तकरीबन 130 लोगों का किया गया रेस्क्यू, राहत बचाव में ITBP, NDRF, SDRF की टीम जुटी, करीब 100 लोगों के लापता होने की संभावना- सूत्र, जिला प्रशासन ने की 4 लोगों की मौत की पुष्टि, स्पेशलिटी डॉक्टरों की टीमों का किया गया गठन

➡उत्तरकाशी- धराली,हर्षिल,सुक्की में बादल फटने का मामला, आपदा राहत एवं बचाव कार्य हेतु धनराशि जारी, जिले के लिए बीस करोड़ की धनराशि जारी, राज्य आपदा मोचन निधि से जारी हुई धनराशि, चिकित्सा उपचार हेतु चिकित्सकों की तैनाती का आदेश

➡देहरादून – देर रात्रि उत्तरकाशी के लिए करन माहरा रवाना, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहत पहुंचाने के लिए रवाना, उत्तरकाशी जाने के दौरान मार्ग मिला बाधित , करन ने खुद मार्ग पर पड़े बोल्डर हटाए, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पत्थर हटाकर अवरुद्ध मार्ग खोला

➡लखनऊ- अवैध बिल्डिंग निर्माण का हर जोन में सिंडिकेट, जोन-5 में तनवीर,फहद, सलीम का सिंडिकेट हावी, जोन-5 के जोनल अफसर माधवेश कुमार का संरक्षण, कल्याणपुर के कमला नेहरू नगर में अवैध बिल्डिंग, बिना नक्शा पास कराए बना रहा 4 मंजिला इमारत, 4 हजार स्क्वायर फीट में अवैध बिल्डिंग बन रही है,. अवैध बिल्डिंग में 3BHK फ्लैट 58 लाख रुपए का, 58 लाख में अवैध बिल्डिंग में फ्लैट दे रहा बिल्डर, तनवीर,फहद, सलीम के प्रोजेक्ट में पैसा फंस जाएगा

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी पहल , फुटवियर इकाइयों को जमीन, बिजली, पूंजी पर छूट, फुटवियर और लेदर इंडस्ट्री को मिल रहा बढ़ावा, यूपी में पहली बार फुटवियर नीति तैयार की गई, 150-200 करोड़ निवेश पर 30-50% पूंजी सब्सिडी, बुलंदशहर व अन्य जिलों में जमीन पर 35% छूट, बिजली दरों पर 50% तक छूट
मशीनरी पर GST की आंशिक वापसी, 200 नए औद्योगिक क्लस्टर विकसित होंगे, सरकार का लक्ष्य 10 लाख से अधिक रोजगार, 700 करोड़ से अधिक निवेश सरकार का लक्ष्य, यूपी को फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगी सरकार

➡लखनऊ- यूपी विधानसभा में विधायकों की AI पाठशाला , IIT के प्रोफेसर लेंगे विधायकों की AI पाठशाला, 2 घंटे की ये क्लास IIT के प्रोफेसर लेंगे , यूपी विधानसभा एप को AI से जोड़ा जाएगा, 10 अगस्त को दोपहर 3 बजे प्रशिक्षण क्लास

➡लखनऊ- ASP मुकेश प्रताप सिंह का बयान दर्ज करेगी पुलिस, मुकेश के परिजनों के बयान दर्ज करेगी पुलिस,. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेगी पुलिस, ASP की पत्नी नितेश फंदा लगाते दिखी थी, नितेश के भाई प्रमोद का भी बयान दर्ज होगा

➡लखनऊ- राज्य कर विभाग के उपायुक्त सस्पेंड, यौन शोषण के आरोप में कमलेश कुमार पांडेय सस्पेंड, मथुरा में महिला अधिकारी के उत्पीड़न का मामला, आंतरिक जांच समिति के 6 अफसर भी सस्पेंड, विशाखा समिति के 6 सदस्य बचाना चाहते थे, सभी के निलंबन का आदेश जारी किया गया

➡मेरठ- ड्रोन और चोर की अफवाह फैलाने पर केस दर्ज,. दो महिला यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे, रात में सड़क पर चोर होने की अफवाह फैलाई, एक यूट्यूबर एक्टर, दूसरी यू्ट्यूबर ब्यूटीशियन, ब्रह्मपुरी में ड्रोन, चोर की अफवाह फैलाई थी, दोनों महिला यूट्यूबर्स को थाने से मिली जमानत

➡प्रयागराज – गंगा, यमुना में बाढ़ को लेकर राहत भरी खबर, गंगा, यमुना नदी का जलस्तर घटना शुरू हुआ, बीते 24 घंटे में फाफामऊ में गंगा का जलस्तर कम, फाफामऊ में 35 सेमी, छतनाग में 49 सेमी घटा, नैनी में यमुना का जलस्तर 65 सेमी कम हुआ है, सुबह 8 बजे गंगा का फाफामऊ में जलस्तर 85.74 मी, छतनाग में 84.87 मीटर दर्ज किया गया जलस्तर, नैनी में यमुना का जलस्तर सुबह 8 बजे 85.31 मी , दोनों नदियां अभी भी खतरे के निशान के ऊपर हैं, 108 शहरी मोहल्ले और गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित, दर्जनों गांवों का अभी भी शहर से संपर्क कटा हुआ है

➡बरेली- 2 भतीजों की हत्यारे चाचा को उम्रकैद की सजा, जमीन के विवाद चाचा ने की थी भतीजों की हत्या, हत्यारे चाचा का भाई सबूतों के अभाव में बरी, 26 नवंबर 2016 को हुई थी वारदात, 1 लाख रुपये का आरोपी चाचा पर जुर्माना, खेत से लौटते समय रायफल से मारी थी गोली, बहेड़ी थाना क्षेत्र नोगवां सियाठेर की थी वारदात

➡गाजियाबाद- चीफ इंजीनियर को लापरवाही पर हटाया गया, अशोक कुमार पर लापरवाही करने में कार्रवाई, पर्यवेक्षीय दायित्वों में लापरवाही का है आरोप, 40 KW कनेक्शन की फाइल 3 महीने तक रखी, 24-25 जुलाई की रात लालकुआं पावर हाउस में फॉल्ट, अशोक पर फॉल्ट ठीक न करा पाने का भी है आरोप, पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल की कार्रवाई

➡अलीगढ़ – कार सवार शराब कारोबारी से लूट की वारदात, बदमाशों ने हथियारों के बल पर की लूटपाट, तमंचे की बट से कारोबारी का सिर फोड़ा, कार में रखा एक लाख कैश, 2 आईफोन लूटे, दुकान बंद कारोबारी साथी संग लौट रहा थ, पुलिस बदमाशों की तलाश, जांच में जुटी, थाना गांधी पार्क क्षेत्र की घटना।

➡बुलंदशहर- सिकंदराबाद पुलिस की शटर तोड़ गैंग से मुठभेड़, गैंग के बाइक सवार दो सदस्यों से हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से अपराधी सचिन घायल, दूसरा साथी योगेश भी घेराबंदी के बाद गिरफ्तार, बुलंदशहर,मेरठ,अलीगढ़ में शटर तोड़ करते थे चोरी, कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक, बैटरी बरामद,. सिकंदराबाद के गांव बिलसुरी में हुई मुठभेड़

➡मेरठ- बिजली विभाग में कनेक्शन के नाम पर भ्रष्टाचार मामला, कनेक्शन ना देने पर चीफ इंजीनियर को पद से हटाया , गाजियाबाद के अंकुर जैन ने 40KW का कनेक्शन मांगा, 3 महीने कारोबारी ने काटे चक्कर, नहीं मिला कनेक्शन, चीफ इंजीनियर अशोक कुमार मुख्यालय सम्बद्ध हुए, PVVNL MD भी मामले पर आंखें मूंदे रहीं, एक्शन नहीं, MD PVVNL को अन्य कार्मिको पर कार्रवाई के आदेश, UPPCL अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल की CE पर कार्रवाई

➡आगरा – एक्टर जैकी श्रॉफ ने की आगरा पुलिस की तारीफ, वीडियो में बोले- आप सभी ने बहुत संभाला, जय हिंद, पिछले दिनों आगरा में शूटिंग करने पहुंचे थे जैकी श्रॉफ, ताजमहल में शूटिंग करके वापस लौटे एक्टर जैकी श्रॉफ, पुलिस ने हमें पेड़े भी खिलाए बहुत धन्यवाद-जैकी श्रॉफ, 29 जुलाई की सुबह फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग, जैकी श्रॉफ, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन भी थे मौजूद

➡रायबरेली- फर्जी फर्म बनाकर हड़पे 3.39 करोड़, मुकदमा दर्ज, लिपिक दीपक वर्मा ने 7 लोगों पर करवाया मुकदमा, कृषि उत्पादन मंडी बछरावां में बनाई गई थी फर्जी फर्म, 2018 से 2020 में 3.39 करोड़ रुपये हुए आवंटित, भारत ट्रेडर्स, गुप्ता ट्रेडर्स फर्म के मालिक पर मुकदमा, जनता इंटरप्राइजेज फर्म के मालिक पर भी मुकदमा, बछरावां थाने में कुल 7 फर्म के मालिकों पर केस दर्ज

➡फर्रुखाबाद – लगातार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, चेतावनी बिंदु से 35 सेटींमटर पहुंचा ऊपर, नरौरा बांध से 115180 क्यूसेक पानी छोड़ा, बिजनौर बैराज से 226595 क्यूसेक छोड़ा, हरिद्वार से 179203 हजार क्यूसेक छोड़ा पानी, पांचाल घाट गंगा का जलस्तर 136.95 सेमी पहुंचा, किसानों की हजारों बीघा फसल हुई जलमग्न, कई गांवो का मुख्यालय से संपर्क मार्ग टूटा, फर्रुखाबाद की तीनों तहसीलों का मामला.

➡लखीमपुर खीरी – गोला के बझेड़ा में कटान रोधी परियोजना ध्वस्त, बाढ़ खण्ड ने बनाई थी 6 करोड़ की परियोजना, 35 मी से ज्यादा परियोजना कई जगह से कटी, ध्वस्त परियोजना से गुजर रहा शारदा का पानी, पानी का रुख ग्रामीण इलाकों की तरफ कर रहा, गोला तहसील के बझेड़ा का मामला

➡धराली- धराली पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, धराली, हर्षिल क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे सीएम, आपदा क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे, 2 दिन धराली में ही कैंप करेंगे सीएम धामी, हालात का जायजा ले रहे हैं सीएम धामी

➡रुद्रपुर – लगातार बारिश से रुद्रप्रयाग में जलभराव, रुद्रपुर के जगतपुरा में हालात बिगड़ रहे हैं, कल्याणी नदी का पानी कई इलाकों में घुसा, कॉलोनियों में 5 से 6 फीट तक पानी भरा, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं, बच्चों और बुजुर्गों को स्कूल में रखा गया

म➡दिल्ली- हाई अलर्ट पर भारत के सभी एयरपोर्ट , खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की, आतंकवादी हमले की चेतावनी जारी की, 22 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच अलर्ट, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने जारी की अधिसूचना, हवाई अड्डों, एयरस्ट्रिप, फ्लाइंग स्कूलों को निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *