*तेजी से गांव खाली होते जा रहे है,हर कोई शहर की ओर बढ़. रहा है—-.!!*
*गांव से बेहतर जीवन कोई नहीं हो सकता..!*
*************************((((((*
गांव ही है जो लोगों को अपनेपन का अहसास दिलाता है और गांव में शहरों की तरह आपाधापी नहीं होती है।गांव का जीवन बहुत सरल और शांत स्वभाव का होता है लेकिन आज तेजी से गांव खाली होते जा रहे हैं हर कोई शहर की ओर बढ़ रहा है कारण सुविधाओं की कमी और यही वजह है कि शहर फैलते जा रहे हैं और समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं!शहर हमेशा से रोजी-रोटी के लिहाज से आकर्षण का केंद्र रहे हैं इसीलिए गांव की एक बड़ी आबादी शहरों की ओर पलायन कर रही है। ऐसे में शहरों में इतनी बड़ी आबादी की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता नहीं बची है भीड़भाड़ भरे माहौल में रहने के चलते शारीरिक और मानसिक बीमारियों से ग्रस्त रहते हैं। असली भारत गांवों में ही बसता है ऐसे में जरूरी है गांवों से पलायन को रोकना! इसलिए गांवों के विकास पर विशेष ध्यान देना होगा देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली जनसंख्या को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक तकनीक भी उपलब्ध करवानी चाहिए वहां अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने चाहिए खेती पर ध्यान देना होगा,आज शहरों की तर्ज पर ही गांवों पर भी ध्यान देना होगा!बल्कि यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि गांव से बेहतर जीवन कोई नहीं हो सकता है।
➡लखनऊ- विधानसभा उप चुनाव को लेकर सूत्रों से खबर, विधानसभा उप चुनाव को लेकर सपा की तैयारियां तेज, सपा मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को बना सकती है प्रत्याशी,अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद हो सकते हैं प्रत्याशी-सूत्र, लाल जी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को बना सकते हैं प्रत्याशी-सूत्र, करहल से तेज प्रताप यादव हो सकते हैं उम्मीदवार-सूत्र, सीसामऊ से इरफान के पारिवारिक व्यक्ति हो सकता हैं उम्मीदवार-सूत्र, कुंदरकी से पूर्व MLC हाजी रिजवान को बना सकते हैं प्रत्याशी-सूत्र, मीरापुर से पूर्व सांसद कादिर राणा को पार्टी ने दिए संकेत-सूत्र, बाकी चार सीटों को लेकर सपा में मंथन जारी है.
➡लखनऊ- टीम-30 की बैठक मेँ विधानसभा उप चुनाव को लेकर रणनीति, मंत्री संगठन के पदाधिकारियों व जनता से बनाएंगे संवाद, जातीय समीकरण को देखते हुए बनेगी टीम, अलग समुदाय के प्रभावशाली पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम,निष्क्रिय कार्यकर्ताओ को करेंगे सक्रिय, कमजोर बूथों करेंगे मजबूत, उपचुनाव पर प्रत्याशियों के चयन पर जाने जनता की पसंद.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने वाराणसी में हुए हादसे का संज्ञान लिया, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश, मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, सीएम के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिये निर्देश, वाराणसी में दो मकान गिरने से हुआ था बड़ा हादसा.
➡लखनऊ- बसपा आरक्षण के मुद्दे को सियासी धार देगी, कोर्ट के फैसले को हथियार बनाकर बीएसपी करेगी प्रचार, गांव चलो अभियान चलाकर SC-ST को करेगी जागरूक,BSP कोटे के अंदर कोटा करने के फैसले से सहमत नहीं, इस फैसले से जब चाहेंगे आरक्षण कोटा खत्म कर देंगे-BSP, बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर कार्यकर्ता गांवों में चौपाल लगाएंगे, चौपाल के जरिये लोगों को समझाने का बसपा करेगी प्रयास.
➡लखनऊ- महाकुंभ मेला क्षेत्र में भव्य द्वारों का निर्माण, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग कराएगी 30 द्वारों का निर्माण, महाकुंभ लोगों द्वार, त्रिशूल द्वार, स्वास्तिक द्वार बनेगा, डमरू द्वार, शंख द्वार, महाकुंभ 2025 द्वार, सूर्य द्वार बनेगा, देव दल द्वार, कमल द्वार, गदा द्वार, धनुष द्वार आदि का निर्माण.
➡लखनऊ- हाईकोर्ट ने केजीएमयू के कुलपति को किया तलब, हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने केजीएमयू का ब्योरा मांगा, अंग प्रत्यारोपण विभाग में उपकरणों,स्टाफ का ब्योरा मांगा, पिछले 5 साल में कितने अंग प्रत्यारोपित हुए-हाईकोर्ट, मामले की अगली सुनवाई सितंबर के पहले सप्ताह में होगी.
➡लखनऊ- 5 लाख रुपए प्रति माह मानदेय पर डॉक्टरों की होगी तैनाती, विभिन्न जिलों में 1056 डॉक्टरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर, डॉक्टरों की कमी होगी दूर,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विशेष डॉक्टरों की होगी भर्ती, CHC, जिला अस्पताल में डॉक्टरों के खाली पदों पर होगी तैनाती.
➡आगरा- ताजमहल में महिला द्वारा भगवा झंडा लहराने का मामला, झंडा लहराने से पहले बोतल से गंगाजल चढ़ाने का किया था दावा, मुख्य गुंबद तक अब नहीं ले जा सकेंगे पानी की बोतल, घटना के बाद CISF और ASI की हुई मीटिंग में लिया फैसला,तीन दिन पहले भी दो हिंदूवादी युवकों ने चढ़ाया था गंगाजल, बिस्लरी की बोतल गंगाजल चढ़ाने का किया था दावा, CISF की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस भेजे गए थे जेल, पहली घटना होने के बाद ताजमहल में बढ़ाई गई थी सुरक्षा, ताजमहल के अंदर 3 लेयर में जवानों की लगाई थी ड्यूटी, सुरक्षा बढ़ाने के बावजूद कल महिला ने भगवा झंडा लहराया, दो घटनाओं के बाद CISF-ASI ने पानी की बोतल पर लगाई रोक,ताजमहल परिसर मुख्य गुम्मद का मामला.
➡आगरा- हापुड़ में पकड़े गए नशीले कफ सिरप का मामला, आगरा ड्रग विभाग की जांच में बड़ा खुलासा, डमी फर्मों के जरिए हो रही नशीली दवाओं की तस्करी, जूते की फर्म के जीएसटी नंबर पर हुई थी बिलिंग, अक्टूबर 2023 में हापुड़ में छापेमारी कर पकड़ा था माल, जांच के दौरान आगरा में एक्टिव दिखा रहा था GST नंबर, संजय प्लेस के जूता फर्म के GST नंबर से हुई थी बिलिंग, जांच कर हापुड़,लखनऊ ड्रग कंट्रोलर ऑफिस भेजी, टीम ने मौके से 152 पेटी कफ सिरप किए थे बरामद, बिहार समेत यूपी के कई जिलों में हुई थी सप्लाई-डीआई, हापुड़ डीआई ने बरामद के बाद दर्ज कराया था मुकदमा.
➡रायबरेली- डिप्टी सीएम के निरीक्षण के बाद 4 डॉक्टरों का तबादला, चिकित्सकों को नई सीएचसी में ज्वॉइन दी गई, ज्वॉइन करके चिकित्सीय सेवा देने के दिए आदेश, लालगंज सीएचसी के डॉक्टर को भी भेजा दूसरे अस्पताल,डिप्टी सीएम ने बछरावां सीएचसी का किया था निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान गायब मिला था डॉक्टरों का स्टाफ,अव्यवस्थाओं को देख कर डिप्टी सीएम दिखे थे नाराज, सीएचसी अधीक्षक बछरावां को लगाई गई थी फटकार.
➡देवरिया- BJP विधायक सुरेंद्र चौरसिया की नहीं सुनते अफसर, 5 बार फोन करने पर 5 घण्टे बाद पहुंचे अधिकारी, 5 घण्टे बाद पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी, कल बासी खाना खाने से बीमार हुए थे 80 छात्र, आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में में हुए थे बीमार,समय से नहीं पहुंचे जिले के जिम्मेदार अफसर, सदर तहसील क्षेत्र के मेहरौना में है विद्यालय.
➡वाराणसी- वाराणसी में दो मकानों के गिरने का मामला, एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, दो महिलाओं की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, ड्यूटी पर मौजूद एक महिला हुई गंभीर घायल, कुल 9 लोग मकान के मलबे में दबे थे, रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया, सभी लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाला गया, विश्वनाथ मंदिर के पास गिरे थे दो मकान.
➡बस्ती- नाम बदलकर युवक ने महिला को प्रेम जाल में फंसाया, 3 साल तक महिला से बनाता रहा जबरन संबंध, संतकबीरनगर जाकर माता के स्थान पर रचाई शादी, जानकारी होने पर महिला की आपत्ति पर करता था पिटाई, पीड़िता द्वारा थाने पर दी गयी तहरीर पर केस दर्ज, युवक ने बच्ची पैदा होने पर दोनों को घर से भगाया, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सिसवारी का पूरा मामला।