आज की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- अंसल ग्रुप पर एफआईआर हुई दर्ज, एलडीए ने अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR कराई, सीएम योगी के आदेश पर मामला दर्ज , प्रणव अंसल, सुशील अंसल पर FIR, सुनील गुप्ता और विनय सिंह समेत अन्य पर FIR, गंभीर धाराओं में गोमतीनगर थाने में FIR
➡लखनऊ- लॉ छात्रा के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों द्वारा मारपीट , बाइक पर जबरन बैठाने के विरोध पर पीटा , बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हुए दबंग, मारपीट करने वाले आरोपी भी लॉ कालेज के छात्र, घायल अवस्था में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती , इटौंजा थाना क्षेत्र का है मामला
➡लखनऊ- नगर निगम पार्षद पति और लोगों में बहस, श्मशान का विरोध कर रहे वार्ड के निवासी, शहीद भगत सिंह वार्ड में श्मशान घाट प्रस्तावित , जिसका स्थानीय लोग शुरु से कर रहे विरोध, नगर निगम मुख्यालय समस्या लेकर पहुंचे थे
➡लखनऊ- नदवा रोड पर हिट एंड रन की घटना, कार सवार ने फ़ुथपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदा, चार घायलों में दो लोगों की हुई मौत, दो गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा गया, मौके से कार चालक वाहन छोड़कर फरार , हसनगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- मध्यांचल MD भवानी सिंह खंगारौत हटाये गये , रिया केजरीवाल मध्यांचल की नई MD बनी , 2017 बैच की IAS अफसर है रिया केजरीवाल , भवानी सिंह खंगारौत को मिली जिम्मेदारी, निदेशक प्रशासन स्वास्थ्य विभाग बनाया गया
➡लखनऊ- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व निदेशक गिरफ्तार, कोर्ट में हाजिर न होने पर एक्शन, आय से अधिक संपत्त मामले में आरोपी, पूर्व एमएलसी व निदेशक वासुदेव यादव
➡मेरठ- ADM से धक्का मुक्की का मामला , सपा जिलाध्यक्ष समेत कई पर केस,m 53 कार्यकर्ताओ पर मुकदमा हुआ दर्ज, सपा जिलाध्यक्ष है विपिन चौधरी, पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया, ADM संग अभद्रता व धक्का मुक्की का भी आरोप, दलित की बारात पर हमले का किया था विरोध, पुलिस वीडियो के आधार पर करेगी गिरफ्तारी, सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में था धरना प्रदर्शन
➡बहराइच – अचानक चलता ट्रक बना आग का गोला, ट्रक के टायर में आग लगने से भड़की आग, ड्राइवर व क्लीनर ने कूदकर बचाई अपनी जान, सड़क पर ट्रक खड़ा होने से दोनों तरफ लगा जाम, दमकल विभाग ने शुरू किए आग बुझाने के प्रयास, थाना मोतीपुर इलाके के लखीमपुर हाइवे का मामला.
➡संतकबीरनगर – संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी का मिला शव, मुकेश गुप्ता का शव मिलने से सनसनी, घर के अंदर से आ रही थी बहुत तेज बदबू, पड़ोसियों ने पुलिस को दी मामले की सूचना, फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस, कोतवाली खलीलाबाद इलाके के गोला बाजार की घटना
➡मेरठ- चर्चित दीपक त्यागी हत्याकांड का मामला, मामले में दो आरोपियों को उम्रकैद की सजा, दोनों हत्यारों पर 10-10 हज़ार का जुर्माना, महिला को साक्ष्यों के अभाव में बरी किया गया, परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव का था मामला
➡फ़िरोज़ाबाद- परिजन और पुलिस के बीच धक्का मुक्की, NDPS के मामले में पकड़ा गया था आरोपी, आरोपी का मेडिकल कराने लाई थी पुलिस, परिजनों द्वारा आरोपी को छुड़ाने का प्रयास, पुलिस ने छात्र को झूठा फंसाया- परिजन, थाना दक्षिण पुलिस पर लगाया है आरोप
➡मुज़फ्फरनगर- महिला ने दी पुलिस को धमकी, शाहपुर थाने के अंदर आत्मदाह की दी धमकी, महिला की धमकी से पुलिस महकमे में हड़कंप, कहा, ‘खुद को आग लगाकर दे दूंगी अपनी जान’, महिला का दबंगों पर ज़मीन कब्ज़ाने का आरोप, मेडिकल के बाद मुक़दमा दर्ज किया गया- पुलिस, महिला के आरोप निराधार-बेबुनियाद- पुलिस, शाहपुर थाना इलाके के किनौनी गांव का मामला
➡बहराइच – अनियंत्रित होकर ख़म्बे से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल, मरीज को खाना देकर वापस लौट रहा था, खैरीघाट के थैलियां का निवासी था राम चंदर, थाना रामगांव क्षेत्र के महोत्तमपुर गांव की घटना
➡फिरोजाबाद – पहले काम शुरू हुआ टेंडर बाद में निकला , अधिकारियों की मिली भगत से निर्माण कार्यों में खेल, ठेकेदारों पर मेहरबान है जिम्मेदार अधिकारी, टूंडला नगर पालिका का है मामला.
➡दिल्ली- आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, सुबह 11 बजे से पीएम आवास पर बैठक
—————————————————————————————-