आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-

➡लखनऊ- BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, आयकर विभाग ने BBD ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की, बाबू बनारसी दास ग्रुप की बेनामी संपत्तियां जब्त, अयोध्या रोड पर उत्तरधौना, जुग्गौर में जमीनें, 13 खास, सरायशेख और सेमरा में जमीनें जब्त, बेनामी संपत्तियां 2005 से 2015 के बीच खरीदी, BBD यूनिवर्सिटी के आसपास बेनामी संपत्तियां, असली लाभार्थी अलका दास, बेटे विराज सागर दास, बेनामी संपत्तियों का असली मालिक बीबीडी ग्रुप, विराज इंफ्राटाउन व हाईटेक प्रोटेक्शन लिमिटेड.

➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव से जुड़ी खबर, 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के 200 उम्मीदवारों का नामांकन, अध्यक्ष पद पर 11, महासचिव पद पर 8 ने किया नामांकन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 9, उपाध्यक्ष पद पर 42 का नामांकन, आज शाम 5 बजे तक उम्मीदवार नाम वापसी कर सकते हैं, रविवार और सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी,, 23 जुलाई को 28 सदस्य कार्यकारिणी के लिए मतदान होगा, कुल 9674 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

➡मेरठ- मेडिकल कॉलेज में हैरान करने वाली घटना, वार्ड में नहा रही युवती की बनाई अश्लील वीडियो, युवती का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आसपास भर्ती थी आरोपी की पत्नी, युवती की मां, मेरठ मेडिकल कॉलेज के वार्ड 11 में बनी वीडियो, अमरोहा की युवती कैंसर पीड़ित मां को लाई थी, इलाज कराकर घर पहुंची तो मोबाइल पर वीडियो आया, बात करो वरना, वीडियो वायरल करने की धमकी, मगर धमकी के साथ वीडियो वायरल कर दी गई, मुजफ्फरनगर के मेहताब को पुलिस ने अरेस्ट किया, मेहताब अपनी बीमार बीबी का इलाज कराने आया था, पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज में रेप की घटना हुई थी

➡प्रयागराज – मेजा में बिना अनुमति जुलूस निकालने का मामला, बिना अनुमति जुलूस निकालने पर 40 लोगों पर केस , मामले में पुलिस ने 22 लोगों को किया गिरफ्तार, गुरुवार को सिरसा बाजार में जुलूस निकाला गया था, व्यापारियों ने टाल चौराहे पर जुलूस का विरोध किया, पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे, मामला शांत कराया, कई व्यापारियों की ओर से सामूहिक तहरीर दी गई है, यमुनानगर जोन के मेजा का मामला

➡बागपत- बागपत में वंदना की हत्या का मामला, मामले में आरोपी सास की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने सुनवाई के बाद जमानत याचिका की खारिज, विवाहिता वंदना की जिंदा जलाकर की थी हत्या, रमाला थाने में मृतक के चाचा ने कराया था केस दर्ज

➡गाजियाबाद- 7 पुलिसकर्मी पर हुई निलंबन की कार्रवाई, फीडबैक सेल से मिले इनपुट पर हुए सस्पेंड, चरित्र प्रमाण पत्र, किरायेदारों के वेरिफिकेशन में मांगे थे पैसे, पैसे मांगने की फीडबैक मिलने पर हुआ एक्शन, इंद्रापुरम, मसूरी थाने में तैनात पुलिस वालों पर कार्रवाई, सीपी जे रविंदर गौड़ ने शुरू किया था फीडबैक सेल

➡हापुड़- होटल में हादसे में युवक की मौत का मामला, हत्या की तहरीर पुलिस तीन दिन दबाकर बैठी, हादसे की तहरीर को मात्र 4 घंटे में दर्ज किया, परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने में पुलिस की रुचि, 5 दिन बाद भी आरोपियों को पकड़ने में नाकाम पुलिस, आरोपी नाबालिग कार चालक को बचाने में जुटी पुलिस, CDR में नहीं मिला मृतक, आरोपियों में संबंध- पुलिस, थाना बाबूगढ़ के राजा जी होटल का मामला.

➡संभल – रेलवे इंजिनियर विभाग कार्यालय पर छापा, गाजियाबाद सीबीआई का कार्यालय पर छापा , वित्तीय अनियमितत मामले में CBI की छापेमारी, भुगतान के बदले रिश्वत की शिकायत पर रेड, IOW और AEN कार्यालय में खंगाले दस्तावेज, छापेमारी में कुछ अभिलेख किए टीम ने जब्त, सहायक अभियंता से घंटों पूछताछ, साथ ले गई टीम, रेलवे ट्रेक पर कार्य के भुगतान का बताया जा रहा मामला, चंदौसी रेलवे कार्यालय का मामला

➡बुलंदशहर- दलित युवकों को ठाकुर समाज के लोगों ने पीटा, पिटाई से बालवीर, कुंवर पाल गंभीर रूप से घायल, पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप, पीड़ित के घर के आगे लगे बल्ब को भी तोड़ा, लाठी डंडों से लैस आरोपियों ने जमकर किया तांडव, थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के रामबास का मामला

➡मेरठ – घर लौट रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला, पिता को बचाने पहुंचे बेटे को भी बुरी तरह पीटा, बेखौफ दबंगों ने लाठी डंडे, तमंचे से बोला हमला, तमंचे की बट से युवक का सिर फोड़ घायल किया, बीच सड़क दबंगों ने पिता पुत्र को बुरी तरह पीटा, युवक को मरा समझ सड़क पर छोड़ गए दबंग, पुलिस ने दबंग आरोपियों की तलाश की शुरू, लोहियानगर थाना क्षेत्र गैस गोदाम के पास हुई घटना

➡अलीगढ़ – बेसिक शिक्षा विभाग में 85 लाख की अनियमितता, अलीगढ़ शिक्षा विभाग में जेम पोर्टल से खरीददारी नहीं, सीडीओ की जांच में 85 लाख की गड़बड़ी आई सामने, 2 वर्ष में कराए गए मरम्मत, सौंदर्यीकरण में अनियमितता, डीएम ने एडीएम प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, फाइनेंशियल अधिकारी, अन्य पर होगी कार्रवाई- डीएम

➡मेरठ – घर लौट रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला, पिता को बचाने पहुंचे बेटे को भी बुरी तरह पीटा, बेखौफ दबंगों ने लाठी डंडे, तमंचे से बोला हमला, तमंचे की बट से युवक का सिर फोड़ घायल किया, बीच सड़क दबंगों ने पिता पुत्र को बुरी तरह पीटा, युवक को मरा समझ सड़क पर छोड़ गए दबंग, पुलिस ने दबंग आरोपियों की तलाश की शुरू, लोहियानगर थाना क्षेत्र गैस गोदाम के पास हुई घटना

➡कानपुर- चेकिंग में पुलिस की हत्यारोपियों से मुठभेड़, मुख्य हत्यारोपी इरफान के पैर में लगी गोली, इरफान, साथी रोहित को पुलिस ने अरेस्ट किया, इरफान ने गवाह की अपहरण कर हत्या की थी, साथियों संग हत्या कर शव नहर में फेंका था, 12 जुलाई को मृतक विमल की गवाही होनी थी, शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, पश्चिम पारा थाना पुलिस की रमईपुर में कार्रवाई.

➡मेरठ- प्रेमी ने प्रेमिका का अश्लील वीडियो वायरल किया, अलग अलग आईडी से वीडियो किया वायरल, विरोध करने पर प्रेमी ने तेज़ाब डालने की दी धमकी, डरी सहमी युवती का घर से निकलना हुआ दुश्वार, SSP ने निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए.

➡ललितपुर- ललितपुर में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, बूढ़ी, खिरीया गांव में कई मकान हुए धराशायी, खेतों में पानी से सोयाबीन की फसल बर्बाद, महरौनी तहसील क्षेत्र में ज्यादा नुकसान का अनुमान, ग्रामीणों क्षेत्र में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, बारिश से उटारी,भवानी,जमडार बांध खोले गए गेट.

➡झांसी- छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना, झांसी रेलवे स्टेशन पर सूचना मिलने से अफरातफरी, दिल्ली कंट्रोल रूम को अनजान नंबर से फोन आया, स्टेशन से यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, ट्रेन को यात्रियों से खाली कराकर कराई गई जांच

➡श्रावस्ती – पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक को पीटा, फोन कर बुलाया, फिर बेरहमी की मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप, थाना सोनवा क्षेत्र लक्ष्मन नगर चौराहे की घटना.

➡पीलीभीत- ओवरटेक के दौरान 3 वाहनों की आपस में भिड़ंत, ऑटो, बोलेरो कार और ट्रक की आपसी भिड़ंत, कार खाई में जा पलटी, ऑटो के उड़े परखच्चे, कार में बैठे चार लोग घंटों फंसे रहे,, ऑटो चालक सहित 6 लोग घायल, ट्रक चालक फरार, थाना गजरौला क्षेत्र के NH730 की घटना

➡हापुड़ – फैक्ट्री में बिना अनुमति सामान बेचने पर केस दर्ज , फैक्ट्री मालिक ने 6 पर धोखाधड़ी का केस कराया दर्ज, आरोपियों ने बिना अनुमति चोरी छुपे बेच दिया सामान, फैक्ट्री मालिक की बिना अनुमति के बेच दिया सामान, यूपीएसआईडीसी टाइडा इंपेक्स PVT LTD फैक्ट्री का मामला.

➡दिल्ली- करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट में लगी आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, विशाल मेगा मार्ट के तीसरी मंजिल तक फैली आग, तीसरी मंजिल पर अभी भी देखा जा रहा धुंआ, ग्राउंड फ्लोर, पहली,दूसरी मंजिल की आग बुझाई
➡लखनऊ-UP में गौ माता अर्थव्यवस्था को कर रही मजबूत, गोवंश संरक्षण से अर्थव्यवस्था को मिली नई दिशा, योगी सरकार में अर्थव्यवस्था को मिली नई दिशा, 2017 से पहले गोवंश की उपेक्षा,गोकशी का था बोलबाला, सीएम ने गोवंश को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ा, गोबर,गोमूत्र से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिला नया आधार, गो-आश्रय स्थलों में महिला समूहों की भागीदारी से नारी सशक्त, लोगों लिए पशुपालन,डेयरी सेक्टर में खुले नये अवसरों के द्वार, मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स से पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, गोचर भूमि का योगी सरकार ने किया संरक्षण , प्रदेश में पशुपालन इन्फ्रास्ट्रक्चर हुआ मजबूत, UP GIS से हुआ बड़ा निवेश, खुले आर्थिक उन्नति के द्वार

➡लखनऊ-मंदिरों का जीर्णोद्धार कराएगी योगी सरकार, यूपी में बड़े पैमाने पर मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार, PM के ‘पंच प्रण’ के संकल्प को साकार करने पर जोर, प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में जुटी सरकार, दुर्वासा ऋषि के आश्रम सहित जैन मंदिर का होगा कायाकल्प, पर्यटन विभाग की ओर से विस्तृत कार्ययोजना तैयार. पूर्वांचल के मंदिरों का विशेष तौर पर होगा जीर्णोद्धार, आजमगढ़ में चार, बलिया में तीन मंदिर का होगा कायाकल्प, मऊ और कन्नौज में एक-एक मंदिर का होगा कायाकल्प

➡लखनऊ-रेजिडेंशियल प्लॉट पर हो सकेगा कमर्शियल निर्माण, 24 मीटर चौड़ी सड़कों पर भी मिलेगी परमिशन, कैबिनेट मंजूरी के बाद LDA पास करेगा नक्शे, सालाना 150 करोड़ रुपए मानचित्र से आने का अनुमान, डेढ़ गुना से ज्यादा LDA ने बढ़ाया शुल्क

➡लखनऊ-सीएम के विजन को श्रावस्ती ने किया साकार, श्रावस्ती आरटीई का लाभ देने में अव्वल, सीएम योगी ने कराया था निशुल्क दाखिला, मुरादाबाद की बच्ची का कराया था दाखिला, योगी सरकार ने उठाया पढ़ाई का पूरा खर्च, श्रावस्ती में आरटीई के तहत बच्चों का दाखिला, 2025-26 में लक्ष्य के सापेक्ष 98.92% बच्चों का दाखिला, बच्चों का आरटीई के तहत निजी स्कूल में कराया दाखिला, निजी स्कूल में दाखिला कराने में श्रावस्ती पहले स्थान पर, गोंडा ने दूसरा और बस्ती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

➡लखनऊ-रेजिडेंशियल प्लॉट पर हो सकेगा कमर्शियल निर्माण, 24 मीटर चौड़ी सड़कों पर भी मिलेगी परमिशन, कैबिनेट मंजूरी के बाद LDA पास करेगा नक्शे, सालाना 150 करोड़ रुपए मानचित्र से आने का अनुमान, डेढ़ गुना से ज्यादा LDA ने बढ़ाया शुल्क

➡लखनऊ-छात्रवृत्ति योजनाओं को और प्रभावी बनाने पर जोर, प्रभावी बनाने के लिए व्यापक सुधार कर रही सरकार , 18 प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत योजना बना रही सरकार, छात्रवृत्ति वितरण में पारदर्शिता पर योगी सरकार का जोर

➡लखनऊ में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद रहे। बैठक में केंद्र और प्रदेश की योजनाओं की समीक्षा की गई और प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। मंत्री राजभर ने घोषणा की कि अब ग्रामीण इलाकों में चौपाल लगाई जाएगी, जिससे लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके और उनके मुद्दों का समाधान किया जा सके।

➡लखनऊ-अब लखनऊ में गंदगी की शिकायत करना पड़ा भारी, नगर निगम का नाकामी छुपाने का अजीब कारनामा, महानगर रेस्टोरेंट संचालक सहित कई दुकानदारों पर जुर्माना, गंदगी की शिकायत की तो ठोक दिया 10 हज़ार जुर्माना, कई लोगों को शिकायत करना भारी पड़ा, अधिकारी बेलगाम

➡मुज़फ्फरनगर के खेड़की गांव में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान पर हमला कर दिया। बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, जो सीसीटीवी में कैद हो गई। मकान मालिक ने आरोप लगाया कि हमला उनके पड़ोसी ने किया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना थाना पुरकाजी क्षेत्र की है।

➡बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने युवक से बाइक लूट ली। लूट के दौरान बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट भी की। पीड़ित ने इस घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

➡हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर दर्जनों गाड़ियों ने हुड़दंग मचाया। बीजेपी का झंडा लगी एक गाड़ी ने रास्ता रोका, जबकि अन्य गाड़ियां भी हाईवे पर कब्जा जमाए रहीं। छत और खिड़कियों से लटककर लोगों ने गुंडागर्दी की। एक गाड़ी में रुपयों से भरा थैला भी दिखाई दिया, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया।

➡कौशाम्बी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो कंपनियों को 2.46 करोड़ रुपये की नोटिस जारी की गई। मेसर्स मुण्डन इंफ्रा को 10 लाख और मेसर्स G R इंफ्रा को 1.5 करोड़ रुपये का नोटिस दिया गया है। दोनों कंपनियां राम वनगमन मार्ग का निर्माण कर रही थीं और अवैध मिट्टी खनन में शामिल थीं। खनन विभाग ने जून में 56.85 लाख रुपये का जुर्माना वसूला और 150 वाहनों पर कार्रवाई की।

➡बदायूं के शहजाद नगर गांव में एक बुजुर्ग की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद किया गया। परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बिल्सी कोतवाल ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को खुलेट गांव स्थित ट्यूबवेल की कोठरी से गिरफ्तार किया।

➡फिरोजाबाद में थाना मक्खनपुर के बाईपास पुल के नीचे एक लड़की ने मनचले को चप्पल से पीटकर उसकी बुरी तरह से धुलाई कर दी। मौके पर लड़की का भाई और पिता पहुंचे, जिन्होंने मामले को शांत कराया। लड़की के पिता ने कहा, “मेरी बिटिया ने इसको सबक सिखाया,” और उन्होंने अपनी बेटी के साहस की सराहना की।

➡एटा के कोतवाली नगर के हिंदू नगर में लूट की एक घटना में आरोपी को पीड़ित ने खुद पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हालांकि, कोतवाली नगर पुलिस ने वाहवाही लूटने की कोशिश की, लेकिन अन्य आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही। आरोपियों ने मारपीट कर पीड़ित से लूट की थी। पहले पीड़ित पर तहरीर बदलने का आरोप था, लेकिन अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद FIR दर्ज की गई।

➡दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। पुलिस को आशंका है कि दम घुटने के कारण मौत हुई है। एक ही कमरे में चारों शव मिले, जिससे घटना और भी रहस्यमय बन गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान की जा रही है।

➡फिरोजाबाद-भारत समाचार पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त, EVM के सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त बोले., CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा- EVM 100% सेफ है, अमेरिका, कनाडा में बैलेट पेपर से चुनाव पर बोले, अमेरिका और इंडिया मे अंतर- CEC ज्ञानेश कुमार

➡श्रावस्ती -डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया पौधारोपण, CDO, ADM, DFO ने लिया कार्यक्रम में भाग, 48 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, 24 लाख पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जाएंगे, 24 लाख पौधे अन्य विभागों के माध्यम से होंगे रोपित, जनपदवासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील

➡सहारनपुर-मोहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, डीएम, SSP ने जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया, डीएम, SSP ने तैयारियों का जायजा लिया

➡फिरोजाबाद-भारत समाचार पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त, देश में 100 करोड़ मतदाता हैं-ज्ञानेश कुमार, अगर हम बैलेट व्यवस्था में गए- ज्ञानेश कुमार, कागज के लिए जंगल के जंगल साफ हो जाएंगे-ज्ञानेश, ‘EVM बिल्कुल सेफ है, कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है’, ‘EVM एक कैलकुलेटर की तरह है, सिंपल,रॉबस्ट मशीन है’, ज्ञानेश कुमार ने EVM पर उठे हर सवाल को खारिज किया

➡अलीगढ़-बारिश के बाद सब्जियों के दाम हुए डबल, 25 से 30 प्रति किलो महंगी हुई सब्जियां, बारिश से सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा, सब्जियों के दाम में 25 से 30 फीसदी का उछाल

➡दिल्ली-एक घर में 4 लोगों की मौत से हड़कंप, पुलिस को दम घुटने से मौत की आशंका, एक कमरे में ही चारों लोगों के शव मिले, मरने वाले चारों पुरुष हैं- पुलिस, मरने वाले चारों लोग AC मैकेनिक थे, जहरीली गैस लीक होने से मौत की आशंका, दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके की घटना

➡फिरोजाबाद -SSP के आदेश पर छह पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड, पुलिसकर्मियों ने अखिलेश यादव पर की थी टिप्पणी, स्टेटस लगाकर टिप्पणी को किया था वायरल, सपा जिलाध्यक्ष, पूर्व सपा विधायक ने की थी शिकायत, एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेकर की कार्रवाई

➡मेरठ-पुरानी रंजिश में रास्ते से जा रहे भाई बहन की पिटाई, दबंग पड़ोसियों ने लाठी डंडों से भाई बहन को पीटा, युवती के परिजनों ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप, पीड़ित पक्ष ने SSP को सीसीटीवी सौंप न्याय मांगा, कंकरखेडा थाना क्षेत्र के अनूपशहर फाजलपुर का मामला

➡श्रावस्ती-जमुनहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस, DM,SP की अध्यक्षता में समाधान दिवस, समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश, भूमि विवादों में मौके पर जाकर कार्रवाई के निर्देश, अवैध अतिक्रमण पर लेखपाल, RI पर होगी कार्रवाई, SDM, CMO, BSA, BDO व अन्य अधिकारी रहे मौजूद

➡देवरिया -BJP विधायक की दिशा की बैठक को छोड़ जाने का मामला, भोजपुरी गायक ने विधायक के नाराज होने पर गाना गाया, गाना गाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, सपा प्रवक्ता मनीष सिंह का बयान , ‘अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों में है अंतर कलह’, खराब सड़कों को लेकर वर्षों से नाराज चल रहे हैं विधायक, नाराज होकर बैठक छोड़कर बाहर जाते दिखे BJP विधायक, बरहज विधानसभा से भाजपा से विधायक हैं दीपक मिश्र
———————————————————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *