हाथरस- दिनांक-4-6-2025 को विकास खण्ड हाथरस के क्षेत्रान्तर्गत गांव जलालपुर मे कृषि विज्ञान केन्द्र हाथरस के द्वारा विकसित कृषि सँकल्प अभियान योजनान्तर्गत एक बैठक का आयोजन पँचायत सचिवालय जलालपुर पर किया गया।
जिसमे कृषि अनुसँधान केन्द्र हाथरस के वैज्ञानिकों व केंद्रीय बकरी अनुसंधान केन्द्र मखदूम फरह मथुरा से डाक्टर व विशेषज्ञो के द्वारा बैठक मे उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना व बकरी पालन सम्वन्धी आवश्यक जानकारी व उक्त योजना केद्वारा लाभान्वित होने के बारे मे आवश्यक जानकारीयां प्रदान की |
तथा उक्त बैठक मे कृषि विभाग के अपर निदेशक व टी.ए.सी.राजकपूर के द्वारा भी बैठक मे उपस्थित लोगों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई |
उक्त बैठक मै धर्मपाल विथ्रा,गांव प्रधान बीरेन्द्र कुमार, सतेन्द्र चौधरी, दीपक, मुनेश, भोलू,राकेश,
श्रीनिवास,जयप्रकाश, रिकू,उमेश,कुमरपाल, योगेश.व महिलाओं मे गांव पँचायत सहायक पिकी ,रैनू ओमवती रैनू, कमलेश, प्रीति, सरिता के साथ अन्य महिलाएं व पुरुषों के द्वारा उक्त बैठक मे भाग लिया गया।