सिकन्दराराऊ- विवेक भारतीय ग्राम समाजोत्थान संस्थान के तत्वावधान मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्थान के कार्यालय गांव भैकुरी मे एक विचार गोष्ठी का आयोजन ठाकुर चरण सिंह की अध्यक्षता मे किया गया जिसका संचालन सत्यप्रकाश शर्मा ने किया संस्था केअध्यक्ष सत्य प्रकाश नागर ने कहा कि पर्यावरण संकट गर्मी का तापमान इस कदर बढ रहा है यदि इसे रोकने का प्रयास न किया गया तो आगे आने वाले समय मे धरती पर तेजी से विनाश होना सम्भव है इसलिए पर्यावरण को स्वचछ एवं सन्तुलन वनाऐ रखने के लिए पृथ्वी पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकताहै ।..तथा सँस्थान के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया ।इस अवसर पर ठाकुर मोहित सिंह.डा० खिलाड़ी सिंह कुशवाह.अभिषेक. रमेश व तरुण के अलावा अन्य सामाजिक व्यक्ति मौजूद रहे ।
