आज की बड़ी खबरें……………….*
➡अयोध्या -मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग,उपचुनाव में 210 मतदेय स्थलों की होगी वेब कास्टिंग,25 मतदेय स्थल की होगी वीडियोग्राफी,71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर,9 टीम उड़नदस्ता,9 टीम स्टेटिक निगरानी टीम, 6 टीम वीडियो निगरानी,2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात ,मिल्कीपुर विधानसभा में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता,विधानसभा में है 255 मतदान केंद्र, 414 मतदेयस्थल है
➡दिल्ली-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान,7 बजे वीरेंद्र सचदेवा मयूर विहार में करेंगे मतदान,8 बजे बांसुरी स्वराज जनपथ में मतदान करने जाएंगी,BJP नेता अरुण सिंह 10 बजे मयूर विहार में करेंगे वोटिंग,11 बजे दुष्यंत गौतम मयूर विहार में करेंगे मतदान,मनोज तिवारी आज यमुना विहार में करेंगे मतदान,11 बजे रामवीर सिंह बिधूड़ी तुगलकाबाद में करेंगे मतदान
➡दिल्ली-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान,आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान,इस बार लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता,699 प्रत्याशियों की किस्मत का करेंगे फैसला,2696 मतदान स्थलों पर 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए, मतदान के लिए आज दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश,1 लाख से अधिक कर्मचारियों की मतदान में लगी ड्यूटी,पैरामिलिट्री फोर्स, दिल्ली पुलिस के जवान होंगे तैनात,संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती हुई ,आज दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में होना है मतदान
➡लखनऊ-मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज होगा मतदान,भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश,एग्जिट पोल पर आज शाम 6.30 बजे तक प्रतिबंध
➡दिल्ली-पीएम मोदी का प्रयागराज जनपद का दौरा आज,आज सुबह 10.35 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे ,PM हेलीकॉप्टर के जरिए अरैल स्थित DPS हेलीपैड पहुंचेंगे,सड़क मार्ग के जरिए करीब 11.10 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे,अरैल,घाट से निषादराज क्रूज से संगम नोज पहुंचेंगे,संगम नोज पर स्नान के बाद PM मोदी पूजा करेंगे,यहीं पर अखाड़ों के प्रमुख और संतों से मुलाकात संभव ,PM आज 2 घंटे से ज्यादा समय तक प्रयागराज में रहेंगे
➡देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,शाम 5.20 बजे काठगोदाम, नैनीताल जाएंगे,38वें राष्ट्रीय खेल-2025 का समापन समारोह ,तैयारियों की समीक्षा एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे,5.45 बजे फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का अवलोकन करेंगे,उत्तराखण्ड एवं दिल्ली के बीच होगा फुटबॉल मैच
➡लखनऊ-लखनऊ को मिला पहला हेरीटेज फूड कोर्ट,लखनऊ के ज़ायके फूड कोर्ट में होंगे उपलब्ध,प्रतिष्ठित खाने की दुकाने फूड कोर्ट में होंगी उपलब्ध,घंटाघर के सामने LDA के फूड कोर्ट का हुआ उद्घाटन,प्रचार प्रसार के अभाव में नहीं जुटी पहले दिन भीड़,LDA के बड़े अधिकारी भी उद्घाटन पर नहीं पहुंचे,पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खोला गया फूड कोर्ट
➡अपडेट-कानपुर -आजाद पार्क के पास नाले में शव मिलने का मामला ,शव की शिनाख्त प्रयांश चतुर्वेदी के रूप में हुई,11 जनवरी से लापता अपनी बुजुर्ग दादी के साथ रहता था,शराब का लती मृतक प्रयांश मूक़बधिर था
मामले की जांच में जुटी नवाबगंज थानाक्षेत्र पुलिस
➡सीतापुर -बैंक में पैसे निकालने के लिए गई महिला संग टप्पेबाजी,पीछे खड़ी महिलाओं द्वारा पर्स से निकाले गए 45000 रुपए,कैश काउंटर पर महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम,रुपए निकालने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक का मामला
➡नोएडा -नोएडा में अयोध्या की दलित बेटी के समर्थन में उतरी महिला ,समाजसेवी बबली शर्मा ने साथी महिलाओं संग निकाला केंडल मार्च ,अयोध्या में दलित युवती की हत्या का सड़क पर उतककर किया विरोध ,महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला, सरकार से न्याय की लगाई गुहार
➡कन्नौज -महिला को बातो में फंसाकर टप्पेबाजो ने लूटे जेवरात,मॉर्निग वॉक को निकली महिला संग हुई वारदात,2 अज्ञात टप्पेबाजो ने दिया घटना को अंजाम,पीड़ित महिला के पुत्र ने पुलिस से की लिखित शिकायत
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी,सीसीटीवी के सहयोग से पुलिस लुटेरों को पकड़ने का कर रही प्रयास,सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन मोड़ के पास का मामला