आज की बड़ी खबरें……………….*
*****************************
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाई दूज पर बधाई दी , भाई दूज पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं-CM, चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई-सीएम, भाई दूज भाई-बहन के पारस्परिक प्रेम, स्नेह व विश्वास का त्योहार है-सीएम , यह पर्व सद्भाव की भावना का प्रतीक है-सीएम योगी, चित्रगुप्त की जयन्ती अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देती है-सीएम
➡लखनऊ-राजधानी में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 34 और मरीज मिले, चंदरनगर, अलीगंज, इंदिरानगर में मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, सिल्वर जुबली इलाके के मरीजों में भी डेंगू की पुष्टि हुई, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज और टूड़ियागंज में मरीज पाए गए, इस साल अब तक डेंगू के 2104 मरीज मिल चुके , जनवरी से अबतक मलेरिया के 473 मरीज मिले
➡लखनऊ-बख्शी का तालाब के आवासीय/अनावासीय भवनों का होगा निर्माण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माण के लिए धनराशि की जारी , सीएम योगी ने 1151.94 लाख की धनराशि स्वीकृति की, आधारभूत संरचना के विकास के क्रम में सीएम ने की जारी
➡लखनऊ-50 हजार का इनामी बदमाश रवि सिंह गिरफ्तार , प्रतापगढ़ में लूट की घटना के बाद से फरार था, यूपी एसटीएफ ने फरार अभियुक्त को किया अरेस्ट, प्रतापगढ़ के दिलीपपुर थाना क्षेत्र में की थी लूटपाट, प्रतापगढ़ के षिवसतपुल थाना क्षेत्र दिलीपपुर से पकड़ा
➡लखनऊ-जमघट के अवसर पर सांसद राज्यसभा दिनेश शर्मा ने पतंग उड़ाई, अपने प्रियजनों एवं पारिवारिक सदस्यों के साथ छत पर उड़ाई पतंग, परंपरागत तरीके से छत पर पतंग उड़ाने का आनंद लिया
➡हरदोई -दुकानदार ने लगाया पिता-पुत्र पर आग लगाने का आरोप, दुकानदार से विवाद के बाद पिता-पुत्र ने दुकान में लगाई आग, मोबाइल फोन, सामान सहित 60 हजार नगदी जलकर खाक, दुकानदार ने पुलिस को दी मामले की तहरीर, संडीला कोतवाली क्षेत्र के गदौरा चौराहे का मामला
➡गाजीपुर-यातायात पुलिस ने किया 600 वाहनों का चालान, यातायात माह के दूसरे दिन 600 वाहनों का चालान, कल डीएम और एसपी ने यातायात माह की शुरुआत की थी , काली फ़िल्म लगाकर चलने वालों पर हुई कार्रवाई, बड़ी संख्या में गाड़ियों से उतारी गयी काली फ़िल्म
➡गाजीपुर-सेल एग्रो के कर्मचारी की दुर्घटना में हुई मौत, 60 फ़ीट की ऊंचाई से गिरने से हुई मौत, हादसे में कर्मचारी सूरज गुप्ता की हुई मौत, 60 फ़ीट ऊपर जाली पर काम कर रहा था कर्मचारी, जाली टूटने से गिरकर हुई कर्मचारी की मौत, गाजीपुर के सेल एग्रो में हुआ हादसा
➡सीतापुर-रामेश्वर धाम में कराया गया बार बालाओं का डांस, दीपावली के पावन पर्व पर कराया गया था आयोजन, 1 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित करा कर गया था आयोजन, पौराणिक धर्म स्थल पर धार्मिक कार्यक्रम में अश्लीलता, बार-बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो हुआ वायरल, रामकोट थाना क्षेत्र के रामेश्वर धाम का मामला
➡मेरठ -अंडर ट्रेनी दारोगा राजेश को जौनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या के मामले में हुई गिरफ्तारी, दारोगा राजेश का बड़ा भाई है हत्याकांड का मुख्य आरोपी, जौनपुर पुलिस ने मवाना थाने से की दारोगा की गिरफ्तारी, हत्याकांड के बाद भाई,पिता से कॉल करके ले रहा था अपडेट, जौनपुर पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर की गिरफ्तारी, जौनपुर पुलिस दारोगा को गिरफ्तार कर साथ ले गई, दारोगा पर हत्याकांड की साजिश रचने का है आरोप
➡मुजफ्फरनगर-मुजफ्फरनगर में आचार संहिता की धज्जियां, ASP प्रत्याशी जाहिद का सड़क पर रोड शो, ASP से मीरापुर प्रत्याशी है जाहिद हुसैन, आचार संहिता व ट्रैफिक नियम का उल्लंघन, प्रत्याशी के रोड शो में मजाक बनी आचार संहिता, भोपा कोतवाली क्षेत्र का है वायरल वीडियो
➡प्रतापगढ़-होटल में खाने की शिकायत करने आए ग्राहक को पीटा, होटल मालिक, मैनेजर व कर्मचारियों ने जमकर पीटा, चिली पनीर,कड़ाही पनीर, रोटी, चावल फ्राई ठीक नहीं मिली, खाना वापस करने आए ग्राहक को दी गाली व धमकी, होटल मालिक समेत कर्मचारियों ने लात-घूंसे से मारा, होटल के बाहर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
होटल मालिक विष्णु खंडेलवाल व अन्य के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी, शहर के बाबागंज स्थित स्नेह होटल का मामला
➡सिद्धार्थनगर-हर्ष फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, दीपावली के एक दिन पहले का बताया जा रहा वीडियो , इटवा थाना क्षेत्र के बिस्कोहर रोड का वायरल वीडियो
➡एटा-जमीनी विवाद को लेकर भाई ने भाई को मारी गोली, घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती , फुफेरे भाई संजू ने ममेरे भाई राजीव को मारी गोली, आरोपी भाई फरार,पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी, जमीन को लेकर दोनों के बीच चल रहा था विवाद, सकीट थाना क्षेत्र के मोहल्ला खरा की घटना
➡जालौन-शातिर बदमाश वीरू अहिरवार से पुलिस की हुई मुठभेड़, पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर भागने वाले बदमाश से मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश वीरू अहिरवार के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के 2 अन्य साथी मौके से फरार, घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, बदमाश कल 2 पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर हुआ था फरार, एसपी ने गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का किया था गठन, वीरू अहिरवार के खिलाफ करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज, जालौन के आटा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡बागपत-बागपत में अनियंत्रित होकर खाई में पलटा ट्रैक्टर, ट्रैक्टर के नीचे दबने से महालेखा परीक्षक की पत्नी की मौत, हादसे में पति समेत तीन लोग हुए गंभीर घायल , सभी घायलों सीएचसी से हायर सेंटर किया गया रेफर , ट्रैक्टर में सवार होकर खेत में दीये जलाने जा रहा था परिवार, रमाला थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा रजबहे के पास हुआ हादसा
➡बलिया-मूर्ति विसर्जन के दौरान चाकूबाजी से मचा हड़कंप, दबंगों ने चाकू से युवक के गले पर किया वार, हालत गंभीर होने पर सीएचसी से मऊ किया रेफर , घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस , उभाव के अतरौल चक मिलकान गांव की घटना
➡हरिद्वार -पुलिस ने 10 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार , 4 साल से फरार चल रहा था नशे का कारोबारी, 2020 से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था आरोपी, दिल्ली एयरपोर्ट से इनामी को किया गया गिरफ्तार
➡दिल्ली-दिल्ली सीएम आतिशी ने आग की घटना पर किया पोस्ट, आग की ये घटना बेहद चिंताजनक है-सीएम आतिशी, मामले में ज़िलाधिकारी से बात की है-आतिशी, दिल्ली सरकार सहायता पहुंचा रही है-सीएम आतिशी, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं-आतिसी, दमकलकर्मी आग पर क़ाबू पाने के लिए प्रयासरत हैं-सीएम
अब तक किसी जान के नुक़सान की सूचना नहीं है-सीएम, मैं खुद इस घटना की लगातार निगरानी कर रही हूं-सीएम
➡दिल्ली-दिल्ली के अलीपुर इलाके में आग लगने का मामला, प्लास्टिक-पेपर गोदाम में लगी थी भीषण आग , दमकल की 24 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं, फिरनी रोड स्थित शिवम धर्मकांटा के पास की घटना. है ।
➡लखनऊ – राजधानी लखनऊ में देर रात चली गोली, बाजारखाला क्षेत्र में भाई ने सौतेले भाई को मारी गोली, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में कराया गया भर्ती, पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली, पैर में लगी, आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया, रिवॉल्वर हुआ बरामद
➡लखनऊ – टीबी नोटिफिकेशन में इस साल भी योगी सरकार आगे, टीबी नोटिफिकेशन में अब तक पहले स्थान में यूपी, दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र तो तीसरे स्थान पर है बिहार, केंद्र ने 6.5 लाख मरीजों के रजिस्ट्रेशन का दिया था लक्ष्य, अक्टूबर की समाप्ति तक 86 प्रतिशत मरीज चिन्हित , 40% मरीज प्राइवेट डॉक्टरों के माध्यम से पंजीकृत, आगरा, मथुरा, झांसी में प्राइवेट डॉक्टरों ने मारी बाजी
➡लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, सपा का असली एजेंडा मुस्लिम तुष्टिकरण – केशव, वोटबैंक के लिए जेहादियों को समर्थन देती है सपा- केशव, लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जेहाद पर समाज को बांटा- केशव, सपा हर मोर्चे पर समाज बांटने की राजनीति करती है- केशव, क्या यही अखिलेश यादव के समरसता का दावा है? – केशव, क्या यही PDA है, सपा का चरित्र, चेहरा बेनकाब हुआ- केशव
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, BJP राज में मीडिया के मनोबल का एनकाउंटर – अखिलेश, पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव – अखिलेश यादव, पत्रकारों पर FIR, पत्रकारों को निर्वस्त्र कर पीटा- अखिलेश
➡अयोध्या-अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, भाजपा पर लगाया समाज को बांटने का आरोप, ‘हम एक दूसरे का आदर करते हैं सम्मान करते हैं’, एक दूसरे के सुख-दुख में खड़े रहते हैं- अवधेश प्रसाद
➡कानपुर – पुराने तालाब में मृत अवस्था में उतराते दिखे कछुए, भारी संख्या में मृत कछुओं को देखकर मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को दी सूचना, घाटमपुर थाना क्षेत्र के चतुरीपुर गांव का मामला
➡बागपत -पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी पर केस दर्ज, घर में घुसकर यौन शोषण करने की धारओं में केस, महिला की गरिमा का अपमान करने की धाराओं में केस, वीडियो वायरल होने के बाद लड़की की मां ने दर्ज कराया केस , कल यूनुस चौधरी का आपत्तिजनक वीडियो हुआ था वायरल
➡कानपुर-दबंग होटल मालिक ने युवक को रॉड-डंडों से पीटा, वेज की जगह नॉनवेज परोसने का विरोध पड़ा भारी, होटल मालिक और कर्मचारियों ने युवक की पिटाई की, बाबा चिकन प्लाजा होटल में हुई युवक की पिटाई, पुलिस ने केस दर्ज किया,एक को हिरासत में लिया, गोविंद नगर थाने के सीटीआई चौराहे का मामला
➡बांदा-बांदा में महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या, महिला की पत्थर के कुचलकर निर्मम हत्या, पड़ोसियों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस, नरैनी थाना क्षेत्र के पड़मई गांव की घटना
➡प्रयागराज-महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई पहल, विशेष ट्रैक सूट में श्रद्धालुओं की मदद को तैयार रहेंगे गाइड, ट्रैक सूट पर कुंभ-पर्यटन विभाग के प्रतीक चिन्ह अंकित होंगे, पर्यटकों को सहायता प्राप्त करने में भी होगी सुविधा, अव्यवस्था और यात्री समस्याएं की जा सकेंगी नियंत्रित
➡कानपुर – नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद कानपुर पहुंचे, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पार्टी का नारा दिया, ‘पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, साथ-साथ चलेंगे’- चंद्रशेखर आजाद
➡कानपुर – सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव कानपुर पहुंचे, जाजमऊ चेकपोस्ट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, नसीम सोलंकी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने जाएंगे
➡मैनपुरी अपडेट – युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, रिटायर्ड फौजी और उसका पुत्र गिरफ्तार, हत्या में प्रयोग असलाह को भी बरामद , गाड़ी निकालने के विवाद में युवक की हत्या , शहर कोतवाली के यदुवंश नगर की घटना
➡मथुरा – मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, दोनों पक्षों के करीब 10 से अधिक लोग हुए घायल , अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए कराया भर्ती, थाना गोवर्धन इलाके के अड़ीग़ कस्बे की घटना
➡पीलीभीत – बीयर की दुकान में ओवररेटिंग को लेकर खूनी संघर्ष मामला, शराब कारोबारी सतीश जायसवाल का बेटा अंकुर जायसवाल मालिक, रसूख के चलते अंकुर की दुकानों पर जिलेभर में ओवररेटिंग, विरोध करने पर अंकुर के सेल्समैन ने तीन को लहूलुहान किया, धारदार हथियार से हमला,20 रुपए की ओवररेटिंग पर खूनी खेल, आबकारी अधिकारी अंकुर की दुकान पर इंटरफेयर नहीं करते, खुलेआम अंकुर जायसवाल की हनक में शराब की ओवररेटिंग, गजरौला इलाके के कस्बे स्थित थाने से सटी बीयर की दुकान
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर का लाल विवेक जम्मू कश्मीर में शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुआ विवेक, कल शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचेगा घर, 2015 में आर्मी में भर्ती हुआ था शहीद जवान विवेक, श्रीनगर में तैनात था 30 वर्षीय शहीद विवेक देशवाल, शाहपुर थाने के शाहजुड्डी गांव का निवासी था जवान
➡गाजियाबाद – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 5 नवंबर को गाजियाबाद आएंगे, इंपीरियल गार्डन फॉर्म हाउस में पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक, उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव करेंगे अहम बैठक, गाजियाबाद से सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव भी मौजूद रहेंगे
➡दिल्ली – उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी आज पहुंचेंगे दिल्ली, आज दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री धामी
➡दिल्ली – यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा, आज दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी, दोपहर 3 बजे यूपी सदन पहुंचेंगे सीएम योगी
➡दिल्ली – यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा, आज दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी, दोपहर 3 बजे यूपी सदन पहुंचेंगे सीएम योगी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे CM, PM मोदी से मुलाकात कर सकते हैं सीएम योगी
➡दिल्ली – छठ घाट को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी के कार्यकर्ता, जिला मंत्री नीरज झा के साथ पूर्व मेयर के पति ने की मारपीट, अनामिका सिंह के पति मिथिलेश सिंह पर लगा आरोप , पूर्व मेयर के पति,बेटे पर नीरज के घर हमले का आरोप
➡दिल्ली – उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सदन पहुंचे, कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी हो सकती है मुलाकात
➡उत्तरकाशी – यमुनोत्री धाम के कपाट आज हुए बंद, शीतकालीन के लिये 12.05 बजे बंद हुए कपाट, यमुनोत्री धाम पहुंची थी शनिदेव महाराज की डोली, मां यमुना के भाई हैं शनिदेव महाराज, मां यमुना की डोली लेने यमुनोत्री धाम पहुंचे थे शनिदेव, अगले 6 माह खरसाली में होंगे मां यमुना के दर्शन
➡मुंबई – मुंबई टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में भी हराया, मुंबई टेस्ट भारत 25 रनों से हारा, भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 0-3 से हारी, भारत की दूसरी पारी 121 रन पर सिमटी , न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से सीरीज हराया, 24 साल के बाद भारत का घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप
➡जम्मू कश्मीर-श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमला, ग्रेनेड अटैक में 12 से ज्यादा लोग घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी
