आज की कुछ खास खवरे-
**********************(
यू.पी के*`60 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद`*
यूपी के पूर्वी-पश्चिमी इलाकों में अगले 4 से 5 दिन तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने आज मिर्जापुर, भदोही, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा समेत 60 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
गोरखपुर में 6 जुलाई तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
🔸झारखंड में चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन बनेंगे CM
🔸CBI ने झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया शख्स, बताया NEET-UG मामले का मास्टरमाइंड
🔸जोधपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, महिलाओं पर कुल्हाडी से वार, बच्चों को डूबोकर मारा
🔸US Election 2024: अपनी पहली डिबेट में लड़खड़ाए राष्ट्रपति बाइडेन, कहा- ट्रंप से नहीं कर पाया अच्छी बहस
🔸Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ के लिए न्यायिक जांच आयोग गठित, सीएम योगी ने दिए निर्देश, पांच बिंदुओं पर होगी पड़ताल
🔸भारतीय सेना ने खोली राहुल गांधी के दावे की पोल! वीडियो में कहा था- शहीद अग्निवीरों के परिवार को नहीं मिलती कोई मदद
🔸आडवाणी 7 दिन में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती:दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं, हालत स्थिर
🔸राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई:हिंदूवादी संगठनों के हंगामा करने की आशंका; संसद में राहुल के बयान से नाराज हैं
🔸भ्रष्टाचार केस में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल:CBI ने 26 जून को गिरफ्तार किया था; 5 जुलाई को सुनवाई होगी
🔸Jammu Kashmir: हमले की फिराक में पाकिस्तानी आतंकी, बॉर्डर से सटे पठानकोट में BSF की जैकेट में दिखे 3 संदिग्ध
🔸भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ईमानदार कार्रवाई के लिए जांच एजेन्सियों को खुली छूट: मोदी
🔸’हमने 10 साल पूरे कर लिए हैं, 20 और बाकी’, एक तिहाई सरकार वाले तंज पर पीएम मोदी का पलटवार
🔸प्रेगनेंट महिलाएं सावधान: तेजी से फैल रहा जीका वायरस, केंद्र ने सभी राज्यों को जारी की एडवाइजरी
🔸Amritpal Singh Parole: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मिली पैरोल, 5 जुलाई को आएगा बाहर
🔸घोटाला ‘आप’ ने किया, शिकायत कांग्रेस ने की और गाली मुझे: पीएम मोदी
🔸राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 18 घंटे तक चर्चा हुई और 68 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया: लोक सभा अध्यक्ष.
🔸“ धन्यवाद प्रस्ताव के समय विपक्ष का व्यवहार बेतरतीब, अखिलेश यादव समझें चुनावी रैली और संसद का फर्क
🔹दिल्ली से मुंबई तक… आज विश्व विजेता टीम इंडिया का होगा ग्रैंड वेलकम, PM से भी होगी मुलाकात;
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: हेमंत सोरेन फिर मुख्यमंत्री बनेंगे; हाथरस हादसे पर योगी बोले- यह साजिश जैसा; मोदी के साथ टीम इंडिया का आज ब्रेकफास्ट*
*1* दिल्ली पहुंची वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, स्वागत में बड़ी संख्या में फैंस मौजूद, रोहित-कोहली के नारे लग रहे; 11 बजे PM से मिलेंगे खिलाड़ी
*2* वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के ग्रैंड वेलकम की तैयारी, सुबह PM के साथ ब्रेकफास्ट, फिर मुंबई में रोड-शो; शाम को वानखेड़े में सम्मान
*3* केंद्रीय कैबिनेट की समितियों के सदस्यों के नाम का एलान,2014 के बाद पहली बार सहयोगियों पर मेहरबान BJP, कैबिनेट समितियों में दी ज्यादा हिस्सेदारी
*4* शहीद अग्निवीरों को नहीं मिलता पैसा… राहुल गांधी ने दिया सबूत, बोले- राजनाथ सिंह ने संसद में कहा झूठ
*5* लोकसभा में अग्निवीर के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अग्निवीरों के बलिदान पर उनके परिवारों को मुआवजा नहीं दिया जाता। इसके जवाब में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अग्निवीर के बलिदान पर परिवार को एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं
*6* ‘दुनियाभर घूम आए, लेकिन मणिपुर नहीं गए’, पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का हमला;
*7* राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई, हिंदूवादी संगठनों के हंगामा करने की आशंका; संसद में राहुल के बयान से नाराज हैं
*8* झारखंड के CM चंपाई सोरेन ने दिया इस्तीफा, 152 दिन का रहा कार्यकाल, आज शाम सीएम पद की शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन
*9* झारखंड: सीएम चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन चुने गए विधायक दल के नेता; मुख्यमंत्री बनना तय
*10* सत्संग के दौरान भगदड़ को लेकर साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा का पहला बयान सामने आया है। साकार हरि बाबा ने कहा है कि मैं पहले ही वहां से चला गया था। उन्होंने इस हादसे के पीछे आयोजकों को जिम्मेदार बताया है। साथ ही घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है
*11* जम्मू-कश्मीर -आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा करेगी CRPF, 15 से अधिक जगहों पर सीआरपीएफ की बटालियन कैंपिंग साइट
*12* नीट मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, धनबाद से मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
*13* फिर गिरा पुल-बिहार में ढहते पुलों पर नीतीश सरकार अलर्ट, मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को दिया टास्क, ब्रिजों की करें देखभाल
*14* नीतीश की ईमानदारी से तंग 10 पुलों ने पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली; तेजस्वी ने चाचा पर टोन बदला
*15* अमरनाथ यात्रा: पांच दिन में 1,05,282 श्रद्धालुओं ने किये बाबा के दर्शन, इस बार रिकॉर्ड यात्रा की उम्मीद
*16* फिर बिगड़ी BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
*17* झटका! Jio ने गायब कर दिए एक दर्जन से ज्यादा रीचार्ज प्लान, OTT प्लान्स की भी छुट्टी
*18* मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक 32 राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में भारी से अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है। असम में बाढ़ से 28 जिलों में 11.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। उधर मणिपुर में स्कूल-कॉलेज बृहस्पतिवार तक बंद कर दिए गए हैं
*19* ICC टी-20 रैंकिंग में पंड्या नंबर-1 ऑलराउंडर, बल्लेबाजी में सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर कायम; बॉलिंग की टॉप-10 रैंकिंग में 2 भारतीय
➡लखनऊ- बीएसपी का प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा हाथरस, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल आज जाएंगे हाथरस, मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.
➡लखनऊ- सरकारी अस्पताल में चिकित्साधिकारी से छेड़छाड़, मामले में दो डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज हुई, शोर मचाने पर धमकी देकर भाग निकले आरोपी, , बीबीडी पुलिस ने दर्ज की मामले की एफआईआर
➡रायबरेली- फैक्ट्री में चोरी करते चोर को ग्रामीणो ने पकड़ा, पीटा,. दर्जनों बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है शातिर , पिटाई के बाद चोर को पुलिस के किया गया हवाले, मिलएरिया थाना क्षेत्र के सुल्तान पुर रोड का मामला,
➡मुरादाबाद – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 50 हजार व 25 हजार के इनामी बदमाशो को पकड़ा, मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी हुआ घायल, बदमाशों पर लड़की के अपहरण का प्रयास करने का आरोप, लड़की के पिता व भाई समेत तीन लोगों को मारी थी गोली, मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़
➡हाथरस – सत्संग में भगदड़ से लोगों की मौत से जुड़ा मामला,. भोले बाबा के सेवादारों का धमकाने का वीडियो वायरल, राह चलते यात्रियों को धमकाने का वीडियो आया सामने, बस में सवार यात्री को मोबाइल फोन बंद करने की धमकी , यात्री ने सेवादारों का वीडियो बनाकर किया वायरल, वायरल वीडियो में कार्यक्रम स्थल पर दिख रही है भारी भीड़, हाथरस के सिकंदराराऊ के मुगलगढ़ी के पास की घटना
➡हाथरस- हाथरस सत्संग भगदड़ में मृतकों की संख्या 123 हुई, संभल की दो और महिलाओं की हुई है मौत, घटना की जांच शुरू होने के पहले ही पुलिस ने गुलाटी मारी,. नारायण साकार उर्फ सूरजपाल पर कोई FIR नहीं हुई, सिर्फ सेवादारों और आयोजकों पर पुलिस ने केस लिखा, आखिर बाबा को कौन बचा रहा?, 123 मौतों के जिम्मेदार पर कार्रवाई क्यों नहीं?, पुलिस की FIR में नारायण साकार नामजद नहीं , 123 मौतों के जिम्मेदार पुलिस के मुताबिक सिर्फ सेवादार, पुलिस-प्रशासन पर भी FIR का नहीं हुआ कोई जिक्र
➡मेरठ- दावत ए वलीमे में दबंग शराबियों का उत्पात,दबंग शराबियों ने विवाह मंडप पर किया पथराव ,पथराव, तोड़फोड़ में दावत ए वलीमे में मची भगदड़, दो समुदायों से जुड़ा मामला होने पर भारी पुलिस बल पहुंचा, पथराव व मारपीट की वजह छेड़छाड़ बताई जा रही, पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया, थाना ब्रह्मपुरी के फूड एंड जॉय विवाह मंडप का मामला
➡बुलन्दशहर – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से बदमाश गुलशन घायल, बदमाश गुलशन और उसका साथी आकाश गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, कारतूस व स्कूटी की गई बरामद, गुलशन पर 15 और आकाश पर दर्ज है दो मुकदमें, सलेमपुर थानाक्षेत्र के दरमियान चिट्टा गेट की घटना
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर हुई सुनवाई, अफजाल अंसारी के वकीलों ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा, 4 साल की सजा को रद्द करने की मांग की गई,गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है, अफजाल के मामले में आज भी सुनवाई जारी रहेगी, सरकारी वकील मामले में आज कोर्ट में पक्ष रखेंगे
➡मैनपुरी – देर रात आश्रम में एसओजी टीम पुलिस संग पहुंची, आश्रम के अंदर एसपी सिटी पुलिस बल संग पहुंचे थे, आश्रम के अंदर से लोगों को बाहर निकाला गया , भोले बाबा के आश्रम पहुंचे एसपी सिटी राहुल मिठास , मामले को लेकर एसपी सिटी का बड़ा बयान , हम आश्रम में सुरक्षा का जायज़ा लेने गये थे- एसपी
➡दिल्ली- टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया दिल्ली पहुंची , IGI एयरपोर्ट से ITC मौर्या जा रही टीम इंडिया , आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलेगी टीम इंडिया , सुबह 11 बजे पीएम मोदी से मिलेंगे विश्व विजेता, पीएम से मिलने के बाद मुंबई रवाना होगी टीम , मुंबई में शाम 5 बजे खुली बस में रोड शो होगा , मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो, बारबाडोस से वतन वापस पहुंची है टीम इंडिया
➡दिल्ली- भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी,आज सुबह 11 बजे टीम इंडिया से मुलाकात करेंगे , टीम इंडिया आज बारबडोस से दिल्ली एय़रपोर्ट पहुंचेगी, सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी भारतीय क्रिकेट टीम , बारबडोस से विश्वकप जीत कर लौट रही टीम इंडिया,टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लौट रही है टीम इंडिया
➡दिल्ली- भारतीय सेना ने शहीद के मुआवजे को लेकर कहा,अग्निवीर अजय कुमार की परिलब्धियों पर दिया स्पष्टीकरण, अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है- सेना , पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया- सेना, ‘परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये दिए गए’, पुलिस सत्यापन के बाद पूरी बची हुई राशि का भुगतान- सेना
➡दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक आज होगी, आज शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय में बैठक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में रहेंगे मौजूद
➡दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही में अब नहीं लगेंगे नारे, शपथ ग्रहण के दौरान नारे लगाने पर पाबंदी , किसी भी तरह के नारे या स्लोगन नहीं लगेंगे
🆚*हाथरस हादसे से बागेश्वर बाबा की उड़ी नींद, भक्तों से धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- 4 जुलाई को न आना मेरे दरबार*
छतरपुर। हाथरस में श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ के चलते हुए बड़े हादसे को देखते हुए बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सबक लिया है धीरेंद्र शास्त्री 4 जुलाई को आने वाले श्रद्धालुओं से बागेश्वर सरकार न आने की अपील की है धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है, कि व्यस्था के हिसाब से लोगों यहां पहुंच चुके हैं, लिहाजा और भीड़ इकठ्ठी न करें, जिससे किसी को परेशानी हो बता दें 4 जुलाई यानि की गुरुवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। जिसके उपलक्ष्य में आयोजन किया जा रहा है।
वीडियो जारी कर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि चार जुलाई को उनके जन्मदिन को लेकर बहुत व्यापक तरीके से उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए हमने खूब व्यापक व्यवस्था की थी, लेकिन एक तारीख से ही बागेश्वर धाम में जनसमुदाय का मेला बहुत ज्यादा बड़ा हो गया और बहुत ज्यादा भीड़ पहुंच गई है आप लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मेरा यही निवेदन है कि जो जहां हैं, वहीं से उत्सव को मनाएं घर बैठकर ही हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण कर उत्सव मनाएं।
*गुरु पूर्णिमा पर करेंगे बड़ा आयोजन, अभी ज्यादा भीड़ ने करने की अपील*
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि ‘आगामी गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को है। उस समय हम योजनाबद्ध तरीके से 30-40 एकड़ का और बड़ा मैदान रखेंगे उसमें हम आप सबके स्वागत का इंतजार करेंगे और गुरु पूर्णिमा उत्सव पर आप पादुका पूजन भी करेंगे बागेश्वर बालाजी के दर्शन भी करेंगे मेरा कहने का सार यही है कि अत्यधिक भीड़ के कारण 4 जुलाई को आने वाले प्रियजन अपने घर से उत्सव मनाएं. हमारा उद्देश्य है कि बुजुर्गों को कष्ट ना हो, कोई बीमार न पड़ जाए, किसी का पेट खराब ना हो जाए, धक्का-मुक्की ना हो जाए और आप सुरक्षित भी रहो आप मुस्कराते रहें, कोई पीड़ा ना हो और उत्सव भी निपट जाए।
*हाथरस हादसे से धीरेंद्र शास्त्री ने लिया सबक*
बागेश्वर धाम ने श्रद्धालुओं को आगामी गुरु पूर्णिमा की तैयारी करने के लिए कहा है जिसके लिए उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से तैयारी पर जोर दिया बता दें, उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ मचने से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हैं।
➡लखनऊ- सीएम योगी की अध्यक्षता में आज कई बैठक, CM आवास पर चल रही सूचना विभाग की बैठक, 11 बजे नगर विकास विभाग की बैठक लेंगे CM,m नगर विकास विभाग का प्रस्तुतीकरण देखेंगे सीएम, शाम 6.30 बजे लोक निर्माण विभाग की बैठक लेंगे
➡लखनऊ- शराब पीकर बिजलीघर में ड्यूटी करने वाला निलंबित, वृंदावन के अधिशासी अभियंता ने खंड कार्यालय से संबद्ध, ऑपरेटर वीर बहादुर को अधिशासी अभियंता ने निलंबित किया, पीजीआई इलाके की बिजली व्यवस्था पड़ सकती खतरे में
➡सीतापुर – घर के बाहर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, गांव के ही लोगों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में गया था, परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का लगाया आरोप, मृतक युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान,सदरपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव की घटना
➡रायबरेली- पत्नी ने पति व ससुरालियों पर लगाया मारपीट का आरोप, पीड़ित पत्नी ने थाने में दी लिखित तहरीर, पीड़िता ने थानाध्यक्ष से लगाई मदद की गुहार, खीरों थाना क्षेत्र के हरदी गांव का मामला
➡बस्ती- बस्ती जिले में प्रधानों का कारनामा हुआ उजागर , मूसलाधार बारिश के दौरान दिखाया गया मनरेगा कार्य, फर्जी फ़ोटो लगाकर पोर्टल पर अपलोड की गई फ़ोटो, बारिश में फर्जी तरीके से चकरोड पटवा रहे प्रधान, सरकारी धन को लूटने में जुटे प्रधानों का कारनामा,. फर्जी फोटो लगाकर श्रमिकों की लगाई गयी उपस्थिति, फर्जी उपस्थिति लगाने वालों को बीडीओ ने भेजा नोटिस, कुदरहा के मेहनौना,भेड़वा, चकदहा चकिया का मामला.
➡बस्ती- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बस्ती दौरा कल , कल करीब 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम ,मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे, बस्ती,संतकबीरनगर,सिद्दार्थनगर के अधिकारी रहेंगे मौजूद, तीनों जिलों की महत्वाकांक्षी योजनाओं की होगी समीक्षा, बैठक के बाद पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
ललितपुर- रिश्वत लेते सिंचाई विभाग के जिलेदार गिरफ्तार शहजाद अली, किसान से पट्टे नवीनीकरण के नाम पर मांगे थे 5 हजार , रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, साथ ही प्राइवेट साथी दलाल राकेश कुशवाहा को भी पकड़ा, टीम दोनों को लखनऊ न्यायालय में पेश करने के लिए ले गई
➡हापुड – हॉस्पिटल में डाक्टरों की बड़ी लापरवाही उजागर , ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज के पेट में छोड़ी ड्रेसिंग , ड्रेसिंग छोड़ने से महिला की हालत बिगड़ी, दूसरे अस्पताल में जांच के दौरान हुआ खुलासा, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर काटा हंगामा, अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की चुप्पी ,नगर कोतवाली के वेलनेस हॉस्पिटल का मामला.
➡कौशाम्बी – महिला के पर्स से 5 हजार सऊदी रियाल गायब , सऊदी रियाल को एक्सचेंज कराने कानपुर जा रही थी, पीड़ित महिला ने GRP पुलिस से की शिकायत ,कौशाम्बी के सिराथू रेलवे स्टेशन का मामला
➡प्रतापगढ़- ईओ रामअचल कुरील को शासन ने किया सस्पेंड, लापरवाही बरतने पर नगर पालिका ईओ सस्पेंड, नगर निकाय निदेशक को निरीक्षण में मिली थी कमियां, 2 मई को डॉ. नितिन बंसल ने किया था निरीक्षण, वेटलैंड पर कूड़े का ढेर डंप था, आग भी लगी थी, स्पष्टीकरण के जवाब से संतुष्ट न होने पर कार्रवाई.
➡बागपत- स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने वृद्ध महिला को कुचला, हादसे में वृद्ध महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, कार चालक शव को गाड़ी में डालकर हुआ फरार, महिला के परिजनों ने गाड़ी का पीछा कर गाड़ी को पकड़ा, बरनावा लक्ष्यग्रह के गाड़ी को परिजनों ने पकड़ा, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, बिनौली थाना क्षेत्र के बड़ौत-मेरठ मार्ग पर हुआ हादसा.
➡बस्ती- बस्ती जिले में प्रधानों का कारनामा हुआ उजागर , मूसलाधार बारिश के दौरान दिखाया गया मनरेगा कार्य, फर्जी फ़ोटो लगाकर पोर्टल पर अपलोड की गई फ़ोटो, बारिश में फर्जी तरीके से चकरोड पटवा रहे प्रधान, सरकारी धन को लूटने में जुटे प्रधानों का कारनामा, फर्जी फोटो लगाकर श्रमिकों की लगाई गयी उपस्थिति, फर्जी उपस्थिति लगाने वालों को बीडीओ ने भेजा नोटिस, कुदरहा के मेहनौना,भेड़वा, चकदहा चकिया का मामला.
➡बदायूं- हाईवे किनारे करोड़ों की जमीन कब्जा करने का आरोप, कब्जा करने के लिए फायरिंग कर दीवार तोड़ने का आरोप, कीमती जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश, रात में 4 बजे के दीवार तोड़कर अवैध कब्जे की कोशिश, 20 से 25 लोग दीवार तोड़ने के लिए पहुंचे थे मौके पर, कुछ दिन पूर्व आरोपियों पर दर्ज कराया था मुकदमा , दबंगों पर कार्रवाई की जगह संरक्षण दे रही बिसौली पुलिस, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बिसौली हाईवे का मामला
➡बागपत- दो दिन से लापता महिला हरिद्वार से हुई बरामद, पुलिस ने महिला को हरिद्वार से किया बरामद, झगड़ा होने पर परेशान होकर हरिद्वार गई थी महिला, पुलिस ने महिला को बरामद कर कोर्ट में किया पेश, महिला के कोर्ट में बयान के बाद मायके वालों के साथ भेजा, खेकड़ा के सांकरौद गांव से लापता हुई थी महिला
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, लोगों का आरोप ई रिक्शा से शव फेंककर फरार हुए अज्ञात , भदोखर थाना क्षेत्र के दूलागंज निवासी बताया जा रहा मृतक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, जांच शुरू, जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है घटना.
➡सीतापुर – देर रात गोलीकांड की सूचना से हलकान रही पुलिस , युवक ने फोनकर गोली लगने की कही बात, दो घंटे तक सड़कों पर युवक को तलाश करती रही खाकी, नशे की हालत में फर्जी सूचना दे रहा था युवक, लोकेशन ट्रेस कर युवक को पकड़ा, साथी हुआ फरार , जनपद के महमूदाबाद कोतवाली का क्षेत्र का मामला
➡उधम सिंह नगर- थानाध्यक्ष द्वारा युवती से अश्लील बातें करने का मामला, युवती से अश्लील बातें करने का ऑडियो हुआ वायरल. SSP ने थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी को किया सस्पेंड, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो- किच्छा विधायक, विधायक ने SSP कार्यालय के बाहर दिया धरना
➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, आज सुबह 11 बजे सचिवालय पहुंचेंगे सीएम धामी , विद्यालयी, तकनीकी, उच्च शिक्षा विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक, सुबह 11.30 बजे शुरू होगी समीक्षा बैठक , दोपहर 1 बजे युवा कल्याण, खेल, संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक , बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे सीएम
➡देहरादून- देहरादून समेत मैदानी इलाकों में 2 दिनों से हो रही बारिश, भारी बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर, मानसून की दस्तक के बाद दून पुलिस ने जारी किया अलर्ट, नदियों के किनारे बसी आबादी रहे सतर्क- दून पुलिस
➡दिल्ली- NDMC की सदस्य बनाई गईं बांसुरी स्वराज, गृह मंत्रालय ने बांसुरी स्वराज की नियुक्ति की, बीजेपी की लोकसभा सदस्य हैं बांसुरी स्वराज
➡️लखनऊ-बीएसपी सरकार में 2 सीएमओ की हत्या का मामला, दोनों हत्याओं के दोषी शूटर आनंद तिवारी को सजा, CBI कोर्ट ने आनंद तिवारी को उम्रकैद की सजा सुनाई, आनंद प्रकाश तिवारी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगा, 2 आरोपियों को कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए बरी किया था, CMO विनोद आर्य और बीपी सिंह की लखनऊ में हुई थी हत्या, 2010 में विनोद आर्य की गोली मारकर की गई थी हत्या, 2011 को गोमती नगर में CMO बीपी सिंह की हुई थी हत्या, मामले में आरोपी विनोद शर्मा और आरके वर्मा हुए थे बरी.
➡️प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर हुई सुनवाई, अफजाल अंसारी के वकीलों ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा, 4 साल की सजा को रद्द करने की मांग की गई, गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है
अफजाल के मामले में कल भी सुनवाई जारी रहेगी, सरकारी वकील मामले में कल कोर्ट में पक्ष रखेंगे.
➡️हाथरस -यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, मृतकों के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा दीजिए-अजय, घायलों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की, ‘दुख की घड़ी में लोगों के साथ खड़े होने का समय’, राजनीति कौन कर रहा जनता जानती है-अजय, दोषियों पर सरकार कठोर कार्रवाई करे-अजय, यूपी में आज तक इतनी बड़ी घटना नहीं हुई-अजय, ये यूपी सरकार का फेलियर है- अजय.
➡️प्रयागराज -हाईकोर्ट में SP हापुड़ अभिषेक वर्मा चक्कर खाकर गिरे, जस्टिस जे जे मुनीर द्वारा डॉक्टर उपलब्ध कराया गया, IPS अभिषेक वर्मा को कोर्ट में पैनिक अटैक आया था, SP हापुड़ ने बताया उनको पहले भी ऐसे अटैक आ चुके हैं , डॉक्टर ने एसपी हापुड़ को MRI कराने के लिए सलाह दी.
➡️आगरा -हाथरस में मारे गए 21 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, ज्यादातर मौतें दम घुटने से, रिपोर्ट में 3 के हेड इंजरी, 3 की शॉक एंड हैमरेज से मौत, भगदड़ के बाद आगरा पोस्टमॉर्टम को पहुंची थी 21 डेड बॉडी, पोस्टमॉर्टम हाउस पर 8 डॉक्टरों की लगी थी ड्यूटी, ज्यादातर मामलों में छाती में खून जमने से दम घुटा-सीएमओ , जितनी डेड बॉडी आई सबके शरीर मिट्टी से भरे हुए थे-सीएमओ.
➡️हाथरस-राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष हाथरस पहुंचीं, बाबा के खिलाफ एफआईआर की मांग- रेखा शर्मा, हाथरस हादसे में सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत, कार्यक्रम के फोटो,वीडियो नहीं बनाने देता था बाबा-शर्मा, रेखा शर्मा ने स्थानीय पुलिस से घटना की जानकारी ली.
➡️बिजनौर-नगीना हरेवली हाईवे मार्ग की पुलिया टूटी, घटिया सामग्री से बनी पुलिया पहली बारिश में टूटी , लाखों की लागत से बनाई गई थी पुलिया, पुलिया टूटने से बड़ा हादसा होने से टला, राहगीर लकड़ी का पट्टा डालकर गुजरने को मजबूर , थाना शेरकोट के हरेवली-नगीना मार्ग की घटना.
➡️सोनभद्र- आम तोड़ने से मना करने पर युवकों ने 1 युवक को पीटा, बेरहमी से युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पिटाई करने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, DM कार्यालय में कार्यरत बाबू के घर के बताये जा रहे, पिटाई के बाद SC/ST में फंसाने की दी धमकी दी गई, पीड़ित युवक ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह गांव का मामला.
➡️मैनपुरी – भोले बाबा के समर्थकों का वीडियो हुआ वायरल, हाथ में हथियार लेकर मीडिया के पास आए समर्थक, मीडिया को डराने के लिए बाबा के समर्थक हथियार लाए, बाबा के आश्रम के बाहर जमा होने लगे बाबा के समर्थक, भोले बाबा नारायण साकार हरि हमारे भगवान हैं- समर्थक.
➡️देहरादूनसी- एम पुष्कर धामी ने सिंचाई विभाग की समीक्षा की, अधिकारियों को मास्टर ड्रेनेज प्लान में तेजी के निर्देश, फ्लड प्लैन जोनिंग के कार्यों में भी तेजी लाएं- सीएम, गंगा और उसकी सहायक नदियों में शुद्ध पानी जाए-CM, ऐसे नाले चिन्हित किये जाए जहां STP नहीं लगे हैं-CM, पर्वतीय क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा बढ़ाने पर दिया जोर, नहरों के अनुरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए-सीएम.
➡️पिथौरागढ़- धारचूला में आदि कैलाश मोटर मार्ग पर भूस्खलन, मोटरमार्ग पर रंगती पुल के पास भारी भूस्खलन हुआ, पल भर में ही चट्टान का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिरा, SSB चौकी,नेपाल चौकी के जवानों ने भागकर जान बचाई, रंगती पुल के पास भारी भूस्खलन से पहाड़ी दरक गई, खौफनाक मंजर को लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.
➡️दिल्ली-हाथरस हादसे पर राष्ट्रपति पुतिन का संदेश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,PM मोदी को भेजा संदेश, हाथरस हादसे पर राष्ट्रपति पुतिन ने दुख जताया, पीएम मोदी को भी पुतिन ने शोक संदेश भेजा.
➡️दिल्ली -शराब घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी, आरोपी विनोद चौहान की भी न्यायिक हिरासत बढ़ी, कोर्ट ने 12 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल की हुई पेशी , ईडी केस में न्यायिक हिरासत आज हुई थी खत्म.
*🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
*🙏 जय हो 🙏*