आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की  कुछ खास बड़ी खबरें……………….*

➡पंजाब – यू-ट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार, पाकिस्ता के लिए जासूसी के आरोप में अरेस्ट, यू-ट्यूबर ज्योति के संपर्क में था जसबीर सिंह, यू-ट्यूबर जसबीर सिंह 3 बार पाकिस्तान गया, जसबीर के पास पाकिस्तान के 3 नंबर मिले, मोहाली से जसबीर सिंह की गिरफ्तारी की गई

➡दिल्ली – तहव्वुर राणा की रिमांड पर आज अहम सुनवाई, 26/11 हमले का आरोपी है तहव्वुर राणा , NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा तहव्वुर राणा, तिहाड़ जेल में बंद राणा से NIA ने पूछताछ की

➡दिल्ली – भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी की प्रेसवार्ता, ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी के बयान पर बोले, राहुल गांधी स्तरहीन बातें कर रहे हैं- सुधांशु, राहुल गांधी सेना का अपमान कर रहे- सुधांशु, सरेंडर शब्द का प्रयोग कर सेना का अपमान- सुधांशु, आजकल पाकिस्तान में राहुल की चर्चा – सुधांशु, राहुल ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाया- सुधांशु

➡दिल्ली – दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद का बयान, 100 दिन विश्वास के 100 दिन सेवा के – सूद, अंत्योदय हमारी सरकार का लक्ष्य – आशीष सूद, गरीब कल्याण हमारा प्रण है – आशीष सूद, 2500 गरीबों के लिए मकान का काम शुरू – सूद

➡दिल्ली – राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस SC विभाग के अध्यक्ष, राजेंद्र पाल को SC विभाग का अध्यक्ष बनाया गया, कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया

➡लखनऊ – वित्त आयोग की बैठक जारी, बैठक में सीएम योगी मौजूद, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बैठक में मौजूद, एके शर्मा, राकेश सचान, ओपी राजभर मौजूद, आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया मौजूद, बैठक में यूपी के परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा, केंद्र-राज्य के बीच वित्तीय संसाधनों के बंटवारे पर चर्चा, सरकार ने यूपी की परफॉर्मेंस,जरूरतों को रखा, विभिन्न राजनीतिक दलों से मिलेगी आयोग की टीम, अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल

➡लखनऊ – वित्त आयोग की बैठक जारी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बैठक में मौजूद, एके शर्मा, राकेश सचान, ओपी राजभर मौजूद, अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में बैठक, वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं अरविंद पनगढ़िया, 12.30 बजे लोक भवन मीडिया सेंटर में करेंगे PC

➡लखनऊ – निजी स्कूलों में ज्यादा फीस को लेकर आंदोलन, राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं का अभियान, 1090 चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, प्रदेश में फीस बिल रेगुलेशन लाने की मांग की

➡लखनऊ – केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कार्यों का निरीक्षण, मंडलायुक्त रौशन जैकब ने किया निरीक्षण , जॉगिंग ट्रैक जगह-जगह उखड़ने पर नाराज, जॉगिंग ट्रैक की मरम्मत करने के निर्देश दिए

➡लखनऊ – लखनऊ से कानपुर का सफर होगा आसान, लखनऊ कानपुर के बीच चलेगी रैपिड ट्रेन, एलडीए ने प्रोजेक्ट के लिए एनओसी दी, अमौसी एयरपोर्ट के पास से होगा स्टार्टिंग प्वाइंट, 40 से 50 मिनट में तय होगी कानपुर की दूरी, NCRTC इस मेगा प्रोजेक्ट पर कर रहा काम

➡कानपुर – हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत का मामला, दो इंजीनियरों की मौत का मामला , पुलिस आरोपी डॉ. को क्लिनिक लेकर पहुंची, आरोपी अनुष्का तिवारी को लेकर पहुंची क्लिनिक , क्लीनिक में अनुष्का तिवारी से पूछताछ जारी

➡सीतापुर – कारागार परिसर में बुजुर्ग ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान, मचा हड़कंप, बेटे की हत्या मामले में जेल गया था पिता, अपने बेटे को उतारा था मौत के घाट, जानकारी पर पुलिस ने जांच की शुरू, जनपद के जिला कारागार का मामला

➡बिजनौर- प्राथमिक स्कूल का नाम दीवार पर उर्दू से लिखा, एक तरफ हिंदी और एक तरफ उर्दू भी लिखा हुआ, बीएसए ने फोटो वायरल होने के बाद कराई जांच, स्कूल मुख्य अध्यापिका रफत खान निलंबित, साहनपुर के प्राथमिक द्वितीय स्कूल का मामला

➡अयोध्या – सांसद अवधेश प्रसाद पहुंचे राम मंदिर, अवधेश प्रसाद ने रामलला के दर्शन किए, आज के दिन मैं सांसद चुना गया था- अवधेश, परिवार के साथ रामलला का आशीर्वाद लिया

➡गोंडा – कर्नलगंज लेखपाल पुष्कर शुक्ला का खेल उजागर, DM की परमिशन बिना दादी के नाम लिखाई जमीन , जमीन लिखा उस पर खड़ा किया 2 मंजिला मकान, खाली जमीन पर टीन शेड डालकर किया कब्जा , 2005 में अनुसूचित जाति के 2 युवकों को मिली जमीन , 2 साल के भीतर ही दोनों ने बेच दी जमीन , गांव की प्रधान खुद बनीं मामले में शिकायतकर्ता , SDM से DM तक की लेखपाल की शिकायत, फिर भी आरोपी लेखपाल होम ब्लॉक में तैनात , तहसील करनैलगंज के पहाड़ापुर का मामला

➡बिजनौर – पुलिस की लापरवाही से अंतिम संस्कार में देरी, दुर्घटना में हुई मौत का देर से अंतिम संस्कार, अज्ञात शव मोर्चरी में भूले पुलिस, अस्पताल कर्मी, CMO के पत्र के बाद जागे पुलिस अफसर, एसपी ने हेड मोहर्रिर चेतन को किया निलंबित, पुलिस ने शव का लावारिस में किया अंतिम संस्कार, थाना कोतवाली शहर के जिला अस्पताल का मामला

➡गोरखपुर- पति ने ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, धारधार हथियार से गला काटकर की हत्या, किसी और से बात करने के शक में की वारदात, सहजनवां पुलिस ने पति को लिया हिरासत में, दोनों की 2 साल पहले ही हुई थी लव मैरिज, बेंगलुरु में पति करता था काम, घर आया था, मृतका एक वाहन एजेंसी में काम करती थी, सहजनवा क्षेत्र वार्ड नंबर पिपरा की वारदात

➡गोरखपुर – पति ने ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, धारधार हथियार से गला काटकर की हत्या, किसी और से बात करने के शक में की वारदात, सहजनवां पुलिस ने पति को लिया हिरासत में, हत्या के बाद पति ने थाने जाकर जुर्म कबूला, बोला– ‘मैंने पत्नी को मार डाला, लाश घर पर है’, दोनों की 2 साल पहले ही हुई थी लव मैरिज, बेंगलुरु में पति करता था काम, घर आया था, मृतका एक वाहन एजेंसी में काम करती थी, सहजनवा क्षेत्र वार्ड नंबर पिपरा की वारदात

➡ललितपुर – माताटीला बांध की सुरक्षा से खिलवाड़, बांध की सुरक्षा से अधिकारी कर रहे खिलवाड़, पिचिंग उखड़ने के बाद ठेकेदार डैमेज कंट्रोल में जुटे, मानसून आने पर अब पिचिंग बनाने में जल्दबाजी, शॉर्ट टाइम टेंडर के बजाय एई एग्रीमेंट किया गया, मिट्टी, पत्थर सरकारी लेकिन भुगतान ठेकेदारों को, लेवल से कई फुट नीचे पहुंचा पानी,बिजली बनना बंद

➡लखीमपुर – नाबालिग से रेप, बहलाकर ले जाने में सजा, तिकुनिया में दर्ज कई धाराओं में सजा, कई धाराओं समेत पॉक्सो एक्ट में सजा, अभियुक्त हनीफ को 22 वर्ष की कठोर सजा, सज़ा एलान में दोषी को 22 हज़ार जुर्माना, 10 हज़ार पीड़िता को देने के भी आदेश

➡बरेली – शिक्षिका से मदरसा संचालक ने किया रेप, काम के बहाने मदरसे में बुलाकर किया दुष्कर्म, परिजनों ने मदरसा संचालक को जमकर पीटा, वारदात के बाद मदरसा संचालक हुआ था फरार, पुलिस ने आरोपी मदरसा संचालक को किया अरेस्ट, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र नखासा बाजार से अरेस्टिंग

➡मिर्जापुर – मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के दौरान चोरी, दर्शन के दौरान दर्शनार्थी का पर्स चोरी, जेबकतरे ने दर्शनार्थी का पर्स किया पार, पीड़ित ने विंध्यचाल कोतवाली में दी तहरीर

➡फिरोजाबाद – आपसी झगड़े में युवक ने लहराया तमंचा, युवक का तमंचा लहराते वीडियो वायरल, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी, थाना रजावली इलाके के राजमल का मामला

➡बुलंदशहर – बदलते मौसम में जिला अस्पताल में भीड़, अस्पताल में दवा लेने वालों की लगी कतार, उमस भरी गर्मी से लोगों को हो रही परेशानी, डायरिया, मलेरिया मरीजों की बढ़ती है संख्या

➡मैनपुरी – आर्मी में नौकरी के नाम पर ठगने वाला अरेस्ट, फर्जी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर चलाकर ठगता था, आरोपी अरविंद पांडे ने 600 युवकों से की ठगी, यूट्यूब के सहारे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नौकरी के नाम पर 18 करोड़ ठगने का आरोप, संचालक अरविंद पांडे रहता है आर्मी की वर्दी में, आरोपी युवकों को खुद देता है कमांडो की ट्रेनिंग, एचआरडी नाम की कंपनी बना कर करता था ठगी, थाना किशनी क्षेत्र के गांव का मामला

➡ग्रेटर नोएडा – लुहारली टोल मामले में 11 लोग अरेस्ट, अब तक 11 लोगो को किया गया अरेस्ट, मुख्य आरोपी अमित कल रात हुआ था अरेस्ट, टोल पर महिला टोल कर्मी से हुई थी अभद्रता, दादरी थाना क्षेत्र लुहारली टोल का था मामला

➡आगरा – घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग, फायरिंग का सीसीटीवी हुआ वायरल, जूता फैक्ट्री के कर्मचारी पर फायरिंग, जान बचाकर घर के अंदर घुसा युवक, 3 नामजद, एक अज्ञात पर केस दर्ज, निशाना नहीं लगने से बची जान, थाना ट्रांस यमुना राकेश नगर का मामला

➡नोएडा – थार मामले में पुलिस का एक्शन, पुलिस ने थार कार को किया बरामद, पुलिस ने 6 लोगो को हिरासत में लिया , मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर, सेक्टर 53 में दो दर्जन लोगों ने की थी मारपीट , थार से युवक को रौंदने की कोशिश की थी , हिरासत में लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ , फरार आरोपियों के लिए पुलिस दे रही दबिश, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ में टीम की दबिश- सूत्र, सेक्टर 24 थाना पुलिस ने थार को किया बरामद

➡अलीगढ़ – गौमांस शक में मुस्लिम युवकों से मारपीट मामला, सपा कार्यकर्ताओं ने डीआईजी को दिया ज्ञापन, सपा कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की उठाई मांग, सपा कार्यकर्ता समेत AMU के छात्र भी साथ पहुंचे, DIG प्रभाकर चौधरी ने उचित कार्रवाई का दिया भरोसा

➡देहरादून – धामी कैबिनेट की अहम बैठक जारी, सीएम धामी की अध्यक्षता में चल रही बैठक, मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी मौजूद, रेखा आर्य, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल मौजूद, बैठक में महत्वपूर्व प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, पंचायती राज विभाग में पंचायत का आरक्षण प्रस्तावित, ग्राम पंचायत में प्रशासको की तैनाती को लेकर प्रस्ताव, 8 शहरों में 23 खेल एकेडमी बनाना का लिगेसी प्लान , उपनल कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति, नियमितीकरण के लिए ठोस नीति संबंधित प्रस्ताव

➡देहरादून – पहली बार पलायन की नब्ज़ टटोलेगी सरकार, राज्य पलायन निवारण आयोग कर रहा सर्वे , आयोग राज्य के सभी जिलों में कर रहा सर्वे , प्रवासी उत्तराखंडियों की स्थति का होगा सर्वे, गांवों मे शुरू स्वरोजगार का डाटा कलेक्शन, कामयाबी का डाटा किया जाएगा एकत्रित , 2 माह में आयोग सरकार को सौंपेगा रिपोर्ट , राज्य सरकार ने 2017 में आयोग किया था गठित

➡देहरादून – उत्तराखंड में अगले 3 घंटों के लिए अलर्ट, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी , देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार में अलर्ट, बिजली, चमक, तूफान आने की संभावना, जिलों के अधिक्तर हिस्सों में बारिश अलर्ट, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना , 6 जून तक प्रदेश में मौसम में बदलाव संभव , 7-9 जून तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा, उत्तराखंड में अभी हो रही प्री मानसून की बारिश , 10 जून को राज्य में दस्तक दे सकता मानसून

➡देहरादून – देहरादून,पौड़ी,टिहरी और हरिद्वार के लिए अलर्ट, अगले 3 घंटे में तूफान आने का येलो अलर्ट जारी, लच्छीवाला, छिद्दरवाला, डोईवाला, ऋषिकेश में अलर्ट

➡लखनऊ- आज उत्तर प्रदेश सरकार बताएगी अपनी परफार्मेंस, केंद्रीय वित्त आयोग को बताएगी परफार्मेंस, केंद्र और राज्यों के बीच वित्तीय संसाधनों के बंटवारे फॉर्मूले पर राय, सरकार अपनी परफार्मेंस व जरूरतों को बताएगी, सीएम योगी, उनके मंत्री व अधिकारियों के संग बैठक होगी, बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों से मिलकर उनकी राय जानेगा, वित्त आयोग की टीम उत्तर प्रदेश में मौजूद, आयोग अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया से नेतृत्व में 15 सदस्यीय सदस्य

➡लखनऊ- शिया PG कॉलेज के पास भीषण सड़क हादसा, कई लोगों को रौंदते हुए दुकानों में घुसी कार, सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत, कार सवार महिला ने वाहनों को टक्कर मारी, मदेयगंज थाना क्षेत्र में शिया पीजी कॉलेज की घटना.

➡लखनऊ- सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान, वजीरगंज पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कागज़ न मिलने पर आधा दर्जन गाड़ियां सीज, यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी

➡अयोध्या- एक्स CEO एलॉन मस्क के पिता आज अयोध्या में, अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला का करेंगे दर्शन, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट.

➡फ़िरोज़ाबाद – ग्राहक बनकर आये व्यक्ति ने चोरी किए रुपये, गुल्लक से रुपये निकालने का सीसीटीवी वायरल, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, थाना रसूलपुर क्षेत्र के बरी चौराहे की घटना

➡लखनऊ- लखनऊ समेत 5 शहरों में IRS अधिकारी की संपत्ति अटैच, पूर्व अपर आयुक्त IRS अफसर अमित निगम पर एक्शन, गाजियाबाद, लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, गोवा में संपत्तियां, 7 करोड़ की 14 बेनामी संपत्तियां मिली, CBI कोर्ट गाजियाबाद ने दिए हैं आदेश, CBI कोर्ट का अड-इंटरिम ऑर्डर के तहत अटैच का आदेश, सीबीआई द्वारा 22 सितंबर 2022 को दर्ज की गई FIR, अमित निगम ने 2008 से 2018 तक कई शहरों में रहे, दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ सहित कई स्थानों में रहे, उप आयुक्त, संयुक्त आयुक्त, अपर आयुक्त रहते किया भ्रष्टाचार , भ्रष्ट तरीकों से ₹7.52 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित की, अचल संपत्तियां अमित निगम और उनके परिजनों के नाम, सीबीआई की जांच अभी भी लगातार जारी है, संपत्तियों और काली कमाई की परतें खुलने की आशंका।

➡कासगंज- तेरहवीं की दावत खाने के बाद 104 लोग बीमार , एक ही गांव के लोगों को फूड पॉइजनिंग, सूचना मिलते ही पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम, बीमार लोगों का गांव में जाकर किया इलाज, थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव श्यामपुर जलीलपुर का मामला

➡अलीगढ़ – ट्रक की साइड लगने से कार डिवाइडर से टकराई, सड़क हादसे में कार सवारों में 2 मौत, 9 घायल, घटना में रामसिंह और गौरव की हुई मौत, पुलिस ने शव मोर्चरी भेजे, घायलों को भर्ती कराया, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, टप्पल थाना इलाके के कुराना गांव की घटना

➡रायबरेली- बदमाशों से पुलिस, एसओजी टीम की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल , बदमाश चांद व मोहम्मद अली घायल , आरोपी के 5 अन्य साथियों को पुलिस ने पकड़ा था, कब्जे से 2 अवैध तमंचे, कार, 22 हजार रुपए बरामद, लालगंज कोतवाली पुलिस, गुरबख्शगंज थाना पुलिस का एक्शन

➡पीलीभीत- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 3 दिवसीय पीलीभीत दौरा, 10 बजे जिला कारागार का करेगी निरीक्षण राज्यपाल, जेल में बंद बंदियों से कारागार में करेगी बातचीत, कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों के साथ करेगी बैठक, रेड क्रॉस की बैठक के बाद मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस जाएंगी, रात्रि में मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस रुकेगी आनंदी बेन पटेल, राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारियां

➡मुजफ्फरनगर- सड़क हादसे में होमगार्ड की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत, ककरौली थाने में तैनात था होमगार्ड सोहनवीर, पुलिस ने होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भोपा क्षेत्र के शुक्रताल भोकरहेड़ी मार्ग का मामला

➡कोटद्वार – अंकित भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों को सजा, उत्तराखंड क्रान्ति दल ने फैसले का स्वागत किया, वंतत्रा रिजॉर्ट तोड़ने वालों पर कार्रवाई न होने से नाराज, यूकेडी के वरिष्ठ नेता महेन्द्र सिंह रावत का बयान, कार्यवाही नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे- रावत

➡दिल्ली- एंटी करप्शन ब्यूरो सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, ACB ने किया AAP नेताओं को किया तलब , मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को तलब किया, दोनों नेताओं को भेजा पेश होने का समन, दिल्ली सरकार के स्कूलों के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप, कथित भ्रष्टाचार को लेकर ACB का समन , सत्येंद्र जैन को 6 जून को एसीबी कार्यालय में बुलाया, मनीष सिसोदिया को 9 जून को पेश होने को कहा

➡अहमदाबाद- IPL 2025 का खिताब RCB ने जीता खिताब, 18 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता खिताब, आईपीएल का अपना पहला खिताब बैंगलोर ने जीता, किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर जीता खिताब, पंजाब को मिला था 191 रनों का लक्ष्य , निर्धारित ओवरों में पंजाब 174 रन ही बना सकी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 रनों से हराया, फाइनल मैच जीतने के बाद भावुक हुए विराट कोहली.

➡️लखनऊ उत्तर प्रदेश के अंडर ट्रेनी पी पी एस अधिकारियों को मिली नियुक्ति । लिस्ट साथ संलग्न,,

➡️लखनऊ।उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 जून 2025 को अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ पर बोधि यात्रा के अन्तर्गत मैकोंग-गंगा सहयोग (एम०जी०सी०) देशों के प्रतिनिधियों के साथ भेंट करके मुद्दों पर बात की।

➡️लखनऊ लोक भवन, लखनऊ में दिनांक 04 जून, दोपहर 12:30 बजे केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया जी द्वारा 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक के पश्चात लोक भवन मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करेंगे ।

➡️लखनऊ । प्रदेश के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में आज यहाँ उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) लखनऊ के सभागार में स्थानान्तरण नीति से आच्छादित लघु सिंचाई विभाग में कार्यरत अधिशासी अभियन्ता/सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ताओं के पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत स्थानान्तरण आदेश का वितरण किया गया। इस अवसर पर 07 अधिशासी अभियंताओं, 19 सहायक अभियन्ताओं एवं 60 अवर अभियन्ताओं का स्थानान्तरण किया गया।
जलशक्ति मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत स्थानान्तरण की कार्यवाही प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानांतरित अभियंताओं से पूर्ण दक्षता व क्षमता के साथ बिना किसी दबाव के कार्य करते हुये विभाग को आगे ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निष्पादित कार्य सदैव किसानों के हित में होने चाहिए। उन्होंने समस्त स्थानान्तरित अभियन्ताओं को कृषक हित में विभाग द्वारा चलायी गयी योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने एवं उनकी आय में बढ़ोतरी की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
अपर मुख्य सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, अनुराग श्रीवास्तव ने अपने उद्द्बोधन में स्थानान्तरित अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ताओं को विभागीय कार्यों में उनके ज्ञान व योग्यता को उपयोग में लाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्माण कार्यों को समय से व गुणवत्तापरक कराये जाने में अवर अभियन्ताओं की महती भूमिका होती है, तद्नुसार उनका कार्य व आचरण उत्कृष्ट स्तर का होना चाहिए।
इस अवसर पर सचिव नमामि गंगे एवं जलापूर्ति ग्रामीण डॉक्टर राजशेखर, विशेष सचिव, दिव्य प्रकाश गिरी, मुख्य अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग,एम देवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

➡️लखनऊ – BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा – भूपेंद्र चौधरी, हमने जो कहा था वो करके दिखाया – भूपेंद्र , मोदी सरकार के 11 साल पूरे हो रहे हैं- भूपेंद्र, प्रदेश में बड़े स्तर पर कार्यक्रम होंगे- भूपेंद्र चौधरी, NDA प्रत्याशी मऊ में ताकत के साथ लड़ेगा- भूपेंद्र

➡️लखनऊ – हाईकोर्ट में 12 अपर महाधिवक्ताओं की तैनाती, दुर्ग विजय सिंह अपर महाधिवक्ता बनाए गए, अमित सक्सेना, अनूप त्रिवेदी अपर महाधिवक्ता बने

➡उन्नाव – संदिग्ध हालत में बंदी की मौत, ज़िला कारागार मे बंदी की हुई मौत, 2 साल 9 महीने से जेल में बंद था , गोकशी के आरोप में जेल गया था, परिजन कारागार प्रशासन पर आरोप, उन्नाव के ज़िला कारागार का मामला

➡गोंडा – आमने-सामने 2 बाइकों की जोरदार टक्कर, 2 बाइकों की टक्कर में 3 लोगों की मौत, हादसे में 2 पुरुष और एक महिला की मौत, एक महिला की हालत सीरियस, महिला रेफर, कहोबा चौकी क्षेत्र के महेवा गोपाल की घटना

➡बस्ती – IGRS निस्तारण की पुलिस की रैंकिंग जारी, SSP/SP की रैंकिंग प्रदेश स्तर की रैंकिंग जारी, बस्ती रेंज के कप्तानो की मई की रैंकिंग जारी, बस्ती की 99.2% प्राप्तांक के साथ 8वीं रैंक, संतकबीरनगर की 94.4℅ प्राप्तांक से 23वीं रैंक, सिद्धार्थनगर की 84℅ प्राप्तांक के साथ 53वीं रैंक

➡आगरा – यमुना में डूबकर 4 लड़कियों की मौत, यमुना में नहाने गई थीं 6 लड़कियां, एक बालिग, 5 नाबालिग किशोरियां डूबीं, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया, अधिकारी राहत कार्य में तेजी लाएं-CM, मौके पर पुलिस फोर्स, ग्रामीण मौजूद, असप्ताल में 4 लड़कियों की दर्दनाक मौत

➡️आगरा – यमुना नदी में किशोरियों के डूबने का मामला, हादसे से पहले का वीडियो आया सामने , नहाते समय रील बना रही थी किशोरियां , रील बनाने के बाद हुआ था दर्दनाक हादसा, बचाने गई अन्य किशोरियां भी थी डूबी, 4 की मौके पर मीत, दो को बचाया गया, सिकंदरा नगला नाथु मौजा स्वामी का मामला

➡मुरादाबाद अपडेट – खेत में युवती का शव मिलने का मामला, आरोपी प्रेमी रफी को पुलिस ने जेल भेजा, हत्या में प्रयुक्त पेचकस भी किया बरामद, प्रेमिका से विवाद होने के बाद की थी हत्या, पेचकस से दर्जनों वार करके कर की थी हत्या, मैनाठेर थाना क्षेत्र के मैनाठेर गांव की वारदात

➡संभल – मुरादाबाद रेंज DIG मुनिराज ने की पीसी, संभल पुलिस विभाग ऑल इज वेल- मुनिराज, संभल पुलिस की कार्यप्रणाली एक दम ठीक-DIG, नख़ासा,धनारी का निरीक्षण किया सब ठीक-DIG

➡मिर्जापुर – जाली आदेश बनाकर किया गया बैनामा, SDM मड़िहान के आदेश में हुई छेड़छाड़, 80 (2)की जगह 80(1) का आदेश दिखाया, दूसरे के मकान की लगाई गई फोटो, अधिवक्ता ने मामले का किया विरोध, एसडीएम को सौंपा शिकायती प्रार्थना पत्र, तहसील क्षेत्र के देवरी कला का मामला

➡शामली – थाना भवन में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात, पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए, नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गए थे आरोपी, सलमान, तालिब को गिरफ्तार , चार मोबाइल और 48 हजार की नगदी बरामद, थाना भवन पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया

➡सहारनपुर – रेलवे ट्रैक की पटरी पर बनाया वीडियो, पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, पुलिस ने युवक के खिलाफ जांच की शुरू, रेलवे ट्रेक पर वीडियो बनाकर वायरल की , थाना कुतुबशेर क्षेत्र का मामला

➡शाहजहांपुर – शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, गौ तस्करी में शामिल थे बदमाश, बदमाशों की गोली से बचा सिपाही, दो तमंचे और कारतूस बरामद, थाना निगोही के इनायतपुर मोड़ के पास मुठभेड़

➡बागपत – परवेज मुशर्रफ की बागपत में जमीन नीलाम, पाक के पूर्व राष्ट्रपति के परिवार की थी जमीन, मुशर्रफ, परिवार का जमीन से मिटा नाम, 1.38 करोड़ रूमें नीलाम हुई 13 बीघा जमीन, बागपत के 2 व्यक्ति के नाम जमीन दर्ज हुई, गाजियाबाद के 1 व्यक्ति के नाम जमीन दर्ज, बड़ौत तहसील क्षेत्र के कोताना निवासी था परिवार

➡हमीरपुर – युवती का राइफल के साथ फ़ोटो वायल, राइफल के साथ युवती ने फोटो पोस्ट की, पुलिस पूछताछ के लिए युवती को कोतवाली लाई, मध्य प्रदेश में युवती ने क्लिक की थी फोटो, कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है युवती

➡मऊ – सड़क के ऊपर दुकानदारों का अतिक्रमण, नवीन सब्जी मंडी में दुकानदारों का अतिक्रमण, सड़क पर ट्रक खड़ा करके कर रहे दुकानदारी, कई दुकानों पर पहुंच भी नहीं पा रहे खरीदार, नवीन सब्जी मंडी के फल मंडी का मामला

➡अलीगढ़ – जेठानी-देवरानी में अंडरगार्मेंट को लेकर मारपीट, देवरानी ने जेठानी की अंडरगार्मेंट पहनी, किया विरोध, जेठानी ने किया विरोध तो हो गया झगड़ा, मारपीट, देवरानी, देवर पर बेरहमी से मारपीट का आरोप, देवरानी और जेठानी का मामला पुलिस तक पहुंचा, महिला को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, गोण्डा थाना इलाके के घड़ी तारापुर की घटना

➡बहराइच- DM ऑफिस पहुंचे सुहेलदेव स्मारक स्मृति पदाधिकारी, 8 जून को सुहेलदेव स्मारक पर मनाया जाएगा विजय उत्सव कार्यक्रम

➡देहरादून – ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह, कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम धामी दीक्षांत समारोह में हुए शामिल, उपस्थित छात्रों ने उत्साह के साथ किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *