आज की कुछ खास खवरे-
***********************(((**
➡लखनऊ- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बदायूं दौरा आज, बदायूं लोकसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव रहेंगे मौजूद, सुबह 11 बजे विधानसभा सहसवान में करेंगे जनसभा, प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में करेंगे जनसभा, दोपहर 1 बजे जनपद संभल व लोकसभा बदायूं में जनसभा.
➡लखनऊ- लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह पर दर्ज होगी FIR, FIR दर्ज करने के साथ-साथ जांच करने का दिया गया आदेश, लखनऊ के नगर आयुक्त समेत 6 लोगों पर दर्ज होगी FIR, फर्ज़ी मार्कशीट के ज़रिए नौकरी दिए जाने का मामला, जलकल विभाग में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी दी गई , मामले में CJM कोर्ट ने सुनाया आदेश, वादी की शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने नहीं की थी जांच.
➡लखनऊ- सीवर में गिरकर मजदूरों की मौत का मामला, आरोपी डायरेक्टर और ठेकेदार की तलाश में दबिश, हिमांशु गुप्ता और केएस पांडे की तलाश में दबिश, तलाश में एक टीम फरीदाबाद के लिए होगी रवाना, दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस है दर्ज, घटनास्थल के आसपास के पुलिस ने खंगाले CCTV.
➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव में BSP का मुस्लिम, ब्राह्मण कार्ड, BSP ने 23 मुस्लिम और 15 ब्राह्मणों को टिकट दिया, बसपा ने अबतक 78 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए, चुनाव में BSP ने जताया मुस्लिम, ब्राह्मणों पर भरोसा, BSP ने 8 क्षत्रिय और चार यादवों को मैदान में उतारा, चार महिलाओं को भी बसपा ने दिया टिकट, चुनाव में जातीय समीकरण को साधने में जुटी बसपा.
➡लखनऊ- एडीजी नवीन अरोड़ा को किया गया सम्मानित, आपराधिक मामलों को हल करने, बेहतर सेवा के लिए सम्मान, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने किया सम्मानित , FSL गाजियाबाद और FSL लखनऊ को भी सम्मान.
➡आगरा – बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में आज आगरा आएंगी मायावती, कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा को करेंगी संबोधित, आगरा, फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशियों के लिए मांगेंगी वोट, दोपहर 1 बजे पहुंचेंगी जनसभा स्थल कोठी मीना बाजार, करीब 1 घंटा आगरा में जनसभा में रुकेंगी मायावती, 2 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगी रवाना, आगरा लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी हैं पूजा अमरोही, फतेहपुर सीकरी से बसपा प्रत्याशी हैं रामनिवास शर्मा, दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए आएंगी आगरा.
➡रायबरेली- प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की मौत, निजी नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप, बवाल बढ़ता देख डॉक्टर, स्टाफ मौके से फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई की कही बात, शहर कोतवाली क्षेत्र के महावीर हॉस्पिटल का मामला.
➡रायबरेली- रोडवेज बस ने चेकिंग कर रहे दारोगा को रौंदा, हादसे में दारोगा की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, मौके से बस लेकर फरार हुआ बस चालक, बछरावां थाने में तैनात था दारोगा राकेश सिंह, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना.
➡प्रयागराज- करोड़ों की जमीन महज 14 लाख में लिखाई, माफिया अतीक ने दबंगई से जमीन को हथियाया, 2 करोड 85 लाख कीमत की जमीन 14 लाख में लिखाई, राजस्व दस्तावेजों की जांच-पड़ताल में हुआ खुलासा, हाईकोर्ट स्थित एमजी मार्ग की जमीन से जुड़ा है मामला, साल 2006 में माफिया अतीक अहमद ने लिखाई थी जमीन, साल 2020 में गैंगस्टर के तहत पुलिस कुर्क कर चुकी है जमीन.
➡प्रयागराज- लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज छठवां दिन, फूलपुर से सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य आज करेंगे नामांकन, बीएसपी प्रत्याशी जगन्नाथ पाल भी आज करेंगे नामांकन, इलाहाबाद से बीएसपी प्रत्याशी रमेश सिंह पटेल भी करेंगे नामांकन, कई अन्य दलों के अलावा निर्दल भी आज करेंगे नामांकन, 6 मई को है फूलपुर, इलाहाबाद सीट पर नामांकन का अंतिम दिन, फूलपुर, इलाहाबाद सीट पर 25 मई को होना है मतदान.
➡नोएडा – एल्विश यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी , एल्विश के खिलाफ ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग केस , बड़े होटल, रिजॉर्ट्स, फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ होगी, रेव पार्टी सांपों के जहर की सप्लाई के मामले की जांच होगी, महंगी कारों के काफिले के बारे में भी जांच करेगी ED, नोएडा पुलिस ने एल्विस यादव को गिरफ्तार किय था, फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर बाहर है.
➡संभल – रोडवेज बस और कार की टक्कर का मामला, एक और घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, अब तक इस हादसे में हो चुकी 5 मौतें, 2 महिलाएं, 2 बच्चियों की मौके पर हो गई थी मौत, एक महिला की हो गई इलाज के दौरान मौत, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ था दो दिन पूर्व हादसा.
➡कन्नौज – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, राममंदिर दर्शन करने जा रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत, हादसे में 10 श्रद्धालु हुए घायल, तेज रफ्तार ट्रक ने कार में पीछे से मारी टक्कर, टक्कर लगने से अनियंत्रित हुई कार पलटी
सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, तालग्राम थाना क्षेत्र के 182 किलोमीटर कट पर हुआ हादसा.
➡मिर्जापुर – जिले में खाद्य औषधि प्रशासन की फूड सेफ्टी वैन खराब,खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच की वैन 6 महीने से है खराब, बजट के अभाव में खराब पड़ी है खाद्य पदार्थों के जांच वैन, जांच रिपोर्ट आने में लगता है महीनों का समय, न्यायालय में जुर्माना और सजा में भी लगता है समय, तत्काल कार्रवाई न होने से मिलावटी पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री.
➡मेरठ- कपड़ा फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, आग लगने से फैक्ट्री में रखे सिलेंडर भी फटे, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, थाना मेडिकल क्षेत्र के स्रायकाज़ी का मामला.
➡फतेहपुर – बस निकालने को लेकर सड़क में हुई मारपीट, स्कूल संचालक ने गुर्गों के साथ महिलाओं को पीटा, आए दिन होती है बस खड़ी करने को लेकर नोकझोंक, मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस ने शांति भंग में कार्रवाई कर पल्ला झाड़ा, आचार संहिता उल्लंघन का भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, ब्रिलियंट ओरिएंटल स्कूल की बताई जा रही है बस, सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले की घटना.
➡पीलीभीत- संदिग्ध परिस्थितियों में पिता-पुत्र की मौत से हड़कंप, बहू समेत ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का आरोप, घरेलू कलह के चलते जहर देकर दोनों की हत्या की आशंका, मौके पर पहुंचे सीओ जांच में जुटे, गांव में फैली दहशत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पूरनपुर कोतवाली इलाके के टांडा क्षत्रपति गांव का मामला.
➡देहरादून – सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद नींद से जागा आयुष विभाग, आयुर्वेद दवा बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ अभियान, आयुर्वेद दवा कंपनियों के प्रोडक्टर की जांच का अभियान, हाल में ही पतंजलि के 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस निरस्त हुए थे, उत्तराखंड में आयुर्वेद दवा बनाने वाली कुल 353 कंपनिया हैं, अकेले हरिद्वार में ही 216 आयुर्वेद कंपनियों का संचालन.
➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय का बयान,पीएम मोदी राहुल गांधी से डरे हुए हैं- अविनाश ,यूपी में आश्चर्यजनक नतीजे सामने आएंगे- अविनाश ,देश की जनता अब बड़ा परिवर्तन चाहती है- अविनाश , राहुल का नाम लिए बिना PM को शांति नहीं- अविनाश
➡रायबरेली- BJP प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह का बयान, क्या वाकई राहुल गांधी जीतना चाहते हैं?- दिनेश सिंह,फिर क्यों अमेठी से अपने चपरासी को टिकट दिया- दिनेश ,राहुल ने अमेठी जीतने के लिए टिकट नहीं दिया – दिनेश , राहुल गांधी अमेठी में वोट मांगने नहीं जाएंगे- दिनेश सिंह,स्मृति ने परिवार की तरह अमेठी का ख्याल रखा – दिनेश ,परिवार का हिस्सा स्मृति ईरानी, मैं हूं – दिनेश प्रताप सिंह ,राहुल की मां रायबरेली छोड़कर राजस्थान चली गईं- दिनेश ,‘सोनिया गांधी 10 जनपथ बचाने के लिए राजस्थान चली गईं’ , फिरोज गांधी की कब्र पर राहुल नहीं जाते हैं- दिनेश सिंह, अब की रायबरेली अपने-पराए में फर्क जानती है- दिनेश सिंह
➡बदायूं- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, आदित्य यादव के समर्थन में अखिलेश की जनसभा,तीसरा चरण BJP को साफ कर देगा ,जनता ने BJP को 2 चरणों में पलट दिया ,BJP के लोग नकली बातें करते हैं , फसल की लागत नहीं निकल पा रही, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई,अहिर रेजीमेंट भी बनाई जाएगी- अखिलेश यादव ,अग्निवीर योजना को हम खत्म कर देंगे- अखिलेश ,कभी भी किसी को हार्ट अटैक आ सकता है- अखिलेश , वैक्सीन वाली कंपनी से BJP ने पैसा लिया – अखिलेश
➡कानपुर- आज पीएम नरेंद्र मोदी का कानपुर में रोड शो,प्रधानमंत्री मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे ,वहां से जीटी रोड होते हुए जरीब चौकी पहुंचेंगे ,जीटी रोड होते हुए गुमटी गुरुद्वारा आएंगे पीएम , गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद सिख समाज के लोगों से मिलेंगे, रोड शो के माध्यम से मतदाताओं से रूबरू होंगे, पीएम मोदी का गुमटी से रोड शो शुरू होगा
➡पीलीभीत- लगातार सड़कों हादसों को लेकर डीएम संजय कुमार सिंह गंभीर, डीएम ने ARTO के साथ कई ब्लैक स्पॉट्स का किया निरीक्षण, डीएम ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग को हटाने के दिए निर्देश, टी प्वाइंट पर स्पीड टेबल, लाइट पेड़ो की कटाई छटाई के निर्देश, अप्सरा नदी, सकरी पुलिया समेत ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण.
➡बदायूं – BJP प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य का बयान, सपा सरकार में बूथ कैपचरिंग होती थी- दुर्विजय, फर्जी सेक्टर मजिस्ट्रेट बनकर बूथ कैपचरिंग करते थे- दुर्विजय, बदायूं समाजवादी पार्टी का गढ़ कभी नहीं रहा – दुर्विजय, अराजकता और गुंडई के दम पर सपा जीतती थी- दुर्विजय, पिछली बार से ज्यादा अंतर से BJP जीतेगी – दुर्विजय
➡बस्ती- युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, तीन लोगों ने घर से ले जाकर वारदात को दिया अंजाम, युवक के हाथ-पैर बांध कर की वारदात, मृतक किसी तरह पहुंचा घर, परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल, अस्पताल के डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित, एएसपी, सीओ घटनास्थल पर पहुंचकर कर रहे जांच , मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी गांव का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा – पुलिस रिमांड पर रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल झा,ग्रेटर नोएडा पुलिस लेडी डॉन काजल झा से पूछताछ करेगी , रवि काना और काजल को आमने-सामने बैठा सकती है पुलिस, रवि काना, काजल झा थाईलैंड में गिरफ्तार की गई थी, 6 मई तक ग्रेटर नोएडा पुलिस रवि से पूछताछ करेगी, अब लेडी डॉन काजल झा से भी पूछताछ करेगी पुलिस , काजल की पुलिस को 5 मई 12 बजे तक रिमांड मिली
➡हमीरपुर – छात्रा के अपहरण में 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा,विशेष न्यायाधीश ने 2 दोषियों को 3 वर्ष की सुनाई सजा ,पीड़िता को बतौर प्रतिकर 1 लाख रुपए देने के दिए आदेश ,13 वर्षीय दलित छात्रा का किया था अपहरण , 14 नवंबर साल 2011 को दर्ज किया गया था मुकदमा, सदर कोतवाली के एक इलाके का मामला
➡कानपुर- आज पीएम नरेंद्र मोदी का कानपुर में रोड शो, प्रधानमंत्री मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे, वहां से जीटी रोड होते हुए जरीब चौकी पहुंचेंगे, जीटी रोड होते हुए गुमटी गुरुद्वारा आएंगे पीएम,गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद सिख समाज के लोगों से मिलेंगे , रोड शो के माध्यम से मतदाताओं से रूबरू होंगे, पीएम मोदी का गुमटी से रोड शो शुरू होगा
➡ललितपुर- ज्वेलर्स की दुकान से सोने-चांदी के गहने चोरी, 200 ग्राम सोना और 12 किलोग्राम चांदी चोरी, कैमरे सहित डीवीआर चोरी कर ले गये चोर, दीवार तोड़कर चोरों ने घटना को दिया अंजाम,पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी , पाली थाना क्षेत्र में रामराजा ज्वेलर्स शॉप का मामला
➡नोएडा – सेफ़्टी टैंक की सफ़ाई करने उतरे 2 मज़दूरों की मौत, टैंक में बन रही गैस से बिगड़ी दोनों की हालत,अस्पताल में दोनों मज़दूरों ने तोड़ा दम ,एक घर के सेफ़्टी टैंक की सफ़ाई करने उतरे थे दोनों मज़दूर , सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-26 की घटना
➡पीलीभीत- बंद पड़े मकान में लाखों की चोरी की वारदात से हड़कंप, भट्टे पर काम करने गया मजदूर वापस लौटा तो उड़े होश, सोने-चांदी के गहने, नगदी समेत लगभग 2 लाख की चोरी, तहरीर के बावजूद गजरौला पुलिस को जानकारी नहीं, थाना गजरौला इलाके के बासबोझ गांव का मामला .
➡मथुरा – संदूक में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी , अधजली हालत में है अज्ञात युवक की लाश, शव की शिनाख्त में जुटी थाना राया पुलिस, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना राया की बिचपुरी चौकी के अयेरा गांव का मामला .
➡गाज़ियाबाद- टाटा स्टील के अधिकारी विनय त्यागी की हत्या, विनय त्यागी की चाकू से गोदकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर मिला शव, हत्या कर बदमाश हुए फरार, DLf स्कूल के पास मिला शव , लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही, शालीमार गार्डन के राजेन्द्र नगर निवासी थे विनय त्यागी
➡फर्रूखाबाद- मेरापुर थानाध्यक्ष का चौकीदार से बात का ऑडियो, नौकरी करनी है तो बर्तन धुलने पड़ेंगे – थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष नवीन कुमार चौकीदार पर बनाते हैं दबाव, बर्तन न धुलने पर चौकीदार को धमकाते हैं थानाध्यक्ष, पीड़ित चौकीदार शेष बाबू ने एसपी से की शिकायत.
➡शाहजहांपुर- सपा नेता राजेश कश्यप बीजेपी में शामिल, खुटार नगर पंचायत अध्यक्ष मैना देवी BJP में शामिल, राजेश कश्यप ने सपा से दाखिल किया था पर्चा, आखिरी समय में सपा ने ज्योत्सना गोंड को बनाया था प्रत्याशी, शाहजहांपुर में प्रत्याशी बदलने से नाराज थे राजेश कश्यप, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
➡पुरी- सूरत, इंदौर के बाद पुरी में भी कांग्रेस को झटका, पुरी से कांग्रेस प्रत्याशी ने टिकट लौटाया,सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार किया ,फंड न होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ना- सुचारिता ,सोमवार को पुरी में नामांकन की आखिरी तारीख है , BJP प्रवक्ता संबित पात्रा यहां से बीजेपी प्रत्याशी हैं
➡अमरोहा- जिले में शराब और बीयर पर जमकर ओवररेटिंग, ओवररेटिंग शराब व बीयर बेचते वीडियो वायरल, आबकारी अधिकारी का नहीं इस ओर कोई ध्यान, ओवर रेटिंग करने वाले दुकान संचालकों पर नहीं कार्रवाई, गजरौला और आदमपुर क्षेत्र का मामला.
➡श्रावस्ती – सड़क पार कर रहे मासूम को बाइक ने मारी टक्कर, हादसे में 4 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत , बाइक चालक को पुलिस ले गई थाने , सोनवा थाना क्षेत्र के चंद्रखा बुजुर्ग की घटना
➡मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश के गुना में सीएम योगी आदित्यनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सीएम योगी की जनसभा, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से बीजेपी के प्रत्याशी हैं
➡बरेली- करंट लगने से हुई युवक की मौत, बिजली का तार ठीक करते समय हुआ हादसा, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली गांव की घटना