आज की खास खवरे-
➡लखनऊ-महाकुंभ की सफलता पर CM योगी की बैठक, महाकुंभ भारत की विरासत का हिस्सा- सीएम, महाकुंभ का आयोजन सफल रहा- सीएम योगी, 2013 में कुंभ का आयोजन हुआ था- सीएम, हमने कुंभ की धारणा को बदला- सीएम , ये आयोजन सनातन धर्म से जुड़ा है-सीएम, महाकुंभ लोगों के लिए यादगार बन गया-CM, ‘महाकुंभ पूरे देश को जोड़ने का माध्यम बना’, 2013 महाकुंभ में गंदगी का अंबार था- सीएम, महाकुंभ में पूरे भारत को एक साथ जोड़ा-CM, हमने साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की-CM, ‘महाकुंभ सफाई के लिए चर्चा का विषय बना’, ‘महाकुंभ में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया’, जितनी भीड़ उस हिसाब से व्यवस्था की-सीएम, ‘प्रयागराज के डेवलपमेंट प्लान को आगे बढ़ाना है’, होल्डिंग एरिया को भी बढ़ाया गया- सीएम, रेलवे के साथ मिलकर काम किया गया-सीएम, सभी लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई-CM, महाकुंभ विशुद्ध धार्मिक आयोजन- सीएम योगी, केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिला-सीएम योगी, 28-29 की रात में भगदड़ की घटना हुई थी-CM, धार्मिक भीड़ अत्यंत अनुशासित होती है-सीएम, अखाड़ों का स्नान बहुत चैलेंजिंग होता है-सीएम, हमने मजबूती से चुनौतियों का सामना किया-CM, भगदड़ वाले दिन लोगों ने अनुशासन दिखाया-CM, यूपी के विकास को लोगों ने सराहा है- सीएम, सीवर लीकेज की समस्या को रोका- सीएम, 5 हजार एकड़ में पार्किंग का एरिया- सीएम, गंगा का क्रिटिकल प्वॉइंट कानपुर था-सीएम, ‘सुरक्षा के लिए भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल’
➡लखनऊ-आकाश आनंद बीएसपी से निष्कासित किए गए, आकाश आनंद की प्रतिक्रिया पर मायावती की पोस्ट, आकाश में पछतावा,राजनीतिक मैच्युरिटी नहीं-मायावती, उनकी प्रतिक्रिया स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी-मायावती, मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया , कल सभी पदों से हटाया था,आज पार्टी से निकाला, बसपा में पारिवारिक कलह भयंकर बढ़ी, आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया, उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से बाहर किया, BSP में बड़ा घटनाक्रम,पारिवारिक कलह का शिकार हुई BSP
➡लखनऊ -यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, आकाश आनंद के BSP से निष्कासन पर बोले, BSP की अंदरुनी लड़ाई सामने आ रही है-, BSP भटक गई है, मायावती भटक गई हैं
➡लखनऊ-सिंचाई विभाग को लेकर सदन में गरजे शिवपाल, सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है-शिवपाल, नहरों में सिल्ट सफाई का काम नहीं हुआ-शिवपाल, सिंचित क्षेत्र बढ़ा,सिंचाई की व्यवस्था नहीं-शिवपाल, नहरों से समय से पानी नहीं छोड़ा जा रहा-शिवपाल
बुवाई के बाद सिल्ट की सफाई हो रही-शिवपाल, किसानों के मुद्दों को नजरअंदाज किया है-शिवपाल
➡लखनऊ-यूपी जल निगम संघर्ष मोर्चा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जल निगम कर्मचारियों की समस्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, वेतन-पेंशन न मिलने की समस्या को लेकर पीसी, जल निगम कर्मचारी करेंगे कल धरना प्रदर्शन, प्रदेश भर के कर्मचारी 4-6 मार्च तक करेंगे प्रदर्शन, सरकार से अपनी मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन
➡लखनऊ-आकाश आनंद बीएसपी से निष्कासित किए गए, आकाश आनंद की प्रतिक्रिया पर मायावती की पोस्ट, आकाश में पछतावा,राजनीतिक मैच्युरिटी नहीं-मायावती, उनकी प्रतिक्रिया स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी-मायावती
➡देहरादून-उत्तराखंड कैबिनेट में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर, भारतीय नागरिक संहिता की नियमावली में संशोधन मंजूर, राज्य संपत्ति विभाग में सेवानियमावली समूह ख,ग में अनुमोदन, उत्तराखंड के आंदोलन का इतिहास कक्षा 6-8 में पढ़ाया जाएगा, स्वरोजगार योजना में 1.5 लाख रूपए तक मिलेगी सब्सिडी, भारत सरकार द्वारा लागू UPS पर मंत्रिमंडल ने किया अनुमोदन, स्टाम्प,निवेदन विभाग में 213 से बढाकर 240 पद किये गए, ट्रॉउट प्रोत्साहन योजना पर मंत्रिमंडल ने दी सहमति, 200 करोड़ की योजना में मत्स्य पालकों को मिलेगी मदद, पराग फार्म की 1354 एकड़ भूमि सिडकुल को आवंटित, शैक्षणिक-धार्मिक संस्थानों से शराब ठेकों की दूरी निर्धारित
➡ग्रेटर नोएडा-नाले में गिरी कार दिल्ली के स्टेशन मास्टर की मौत, नाले में गिरी कार में काफी देर तक फंसा रहा युवक, पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित, गूगल मैप की वजह से नाले में कार गिरने की आशंका, ग्रेटर नोएडा में बीटा टू थाना क्षेत्र के पी थ्री की घटना
➡जयपुर-IIT बाबा को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया, सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी, IIT बाबा के पास से पुलिस ने गांजा बरामद किया
➡देहरादून-विकासनगर में अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई , प्रशासन ने 63 अवैध मदरसों को किया चिन्हित, आज 5 अवैध मदरसों को किया गया सीज, मार्टिंडेल, हरबर्टपुर, कुंजा में 5 अवैध मदरसे सीज, अवैध मदरसा संचालकों में कार्रवाई से हड़कंप मचा
➡उन्नाव-स्लाटर हाउस परिसर में लगी आग, मचा हड़कंप, अचानक आग की लपटें देखकर मची भगदड़, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, स्लाटर हाउस के डंपिंग जोन में आग लगने की सूचना, आग लगने के कारण की CFO ने शुरू की जांच, उन्नाव के बंथर इंडस्ट्रियल एरिया का मामला
➡अयोध्या-संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी मामला, हरियाणा के फरीदाबाद गुजरात STF ने किया है अरेस्ट, भारत समाचार की टीम अब्दुल रहमान के घर पहुंची, थाना इनायतनगर के मजनाईं गांव का है अब्दुल रहमान, अब्दुल के पिता अबू बकर को भी कस्टडी में लिया था, पूछताछ के लिए गुजरात STF ने अबू बकर को छोड़ा , 4 दिन पहले दिल्ली गया था अब्दुल रहमान, अब्दुल रहमान के दिल में छेद था-, गुजरात के सूरत में उसका ऑपरेशन हुआ था-, अब्दुल रहमान किसी गतिविधि में शामिल नहीं-
➡जयपुर में IIT बाबा का हाईवोल्टेज ड्रामा, होटल में गांजे के साथ पकड़े गए IIT बाबा, आईआईटी बाबा को जयपुर पुलिस ने छोड़ा, कानूनी सीमा के भीतर था गांजे की मात्रा, NDPS एक्ट मे पुलिस ने मामला दर्ज किया, IIT बाबा ने बताया यह उनके लिए प्रसाद है
➡सोनभद्र-प्राइवेट बस की जद में आने से बुजुर्ग की मौत , ऑटो से उतरने के बाद सड़क पार कर रहा था बुजुर्ग, पुलिस बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी , रॉबर्ट्सगंज के ARTO कार्यालय के पास की घटना
➡देहरादून-नई आबकारी नीति 2025 को कैबिनेट ने दी मंजूरी, निवेश, रोजगार और राजस्व के नए आयाम बनेंगे, धार्मिक क्षेत्रों के पास नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, 2025-26 के लिए 5060 करोड़ का राजस्व लक्ष्य, ओवररेटिंग की शिकायत दुकान का लाइसेंस होगा रद्द
➡बदायूं -दामाद ने सास पर चाकू से किया हमला , हमले में महिला हुई घायल, अस्पताल में भर्ती, घायल महिला ड्यूटी कर वापस घर लौट रही थी, घर लौटते समय दामाद ने सास पर किया हमला , पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नगर बिसौली का मामला
➡मथुरा-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे मथुरा, परिवार के साथ दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे, ओम बिरला ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की, वृंदावन के केसी घाट पर यमुना आरती की, यमुना गंगा नदियां सब निर्मल, शुद्ध होगी-ओम बिरला, जल्दी इस पर अभियान चलाया जाएगा- ओम बिरला
➡लखनऊ-महाकुंभ में स्वच्छता निगरानी में लापरवाही पर एक्शन, शौचालय का पर्यवेक्षण ठीक से न करने पर गिरी गाज, स्वच्छता निगरानी में लापरवाही डॉक्टर को महंगी पड़ी, काम में लापरवाही बरतने पर डॉ.सुनील निलम्बित हुए, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लापरवाही पर लिया एक्शन, अयोध्या अपर निदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया, डॉ सुनील पर विभागीय कार्रवाई करने के दिए निर्देश
➡लखनऊ-लखीमपुर में तैनात डॉ.सौरभ शुक्ला का वीडियो वायरल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वीडियो का संज्ञान लिया, लखीमपुर जिला अस्पताल में तैनात हैं डॉ.सौरभ शुक्ला , अस्पताल प्रशासन पर रिश्चतखोरी के गंभीर आरोप लगाए, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को जांच के आदेश दिए, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने 3 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी, रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी
➡लखनऊ-NCLT के आदेश पर अंसल प्रॉपर्टीज़ का बड़ा फैसला, कंपनी ने आदेश के खिलाफ NCLAT में अपील करेगी, अंसल प्रॉपर्टीज के चेयरमैन प्रणव अंसल का बयान, हम कानूनी प्रक्रिया में विजयी होंगे- प्रणव अंसल, अफवाहों पर ध्यान न दें- प्रणव अंसल
‘आपके निवेश,प्रोजेक्ट की सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी’, असल प्रॉपर्टीज के चेयरमैन की निवेशकों-ग्राहकों से अपील, सिर्फ आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें-प्रणव अंसल, ‘सुशांत गोल्फ सिटी प्रोजेक्ट पूरी पारदर्शिता से पूरा करेंगे’, ‘ब्रोकर्स-व्यापारिक साझेदारों का सहयोग पहले की तरह जारी’
➡लखनऊ-RSSP अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान , आकाश आनंद के BSP से निष्कासन पर बोले, कोई उत्तराधिकारी न हो,ये उनकी सोच है-स्वामी, यही कारण है BSP का जनाधार कम हो रहा-स्वामी, वो ताश के पत्ते की तरह संगठन में बदलाव करती हैं-स्वामी , बहन जी राजनीति के अंतिम पायदान पर है-स्वामी, हम लोग उन्हें PM बनाने का सपना संजोए थे-स्वामी, लेकिन आज वो एक-एक विधायक को तरस रही-स्वामी
➡बाराबंकी -थाना सफदरगंज पुलिस टीम ने चलाया अभियान, पुलिस टीम ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद, लोहे का सामान फैक्टरी से चोरी कर कबाड़ी को बेचते थे
➡कन्नौज -नकल माफियाओं का बोर्ड परीक्षा में नया खेल, पास कराने का ठेका लेकर पेपर देने भेजे सॉल्वर, सचल दल के छापे में खुली सॉल्वर की पोल, इंटरमीडिएट के पेपर 5 सॉल्वर सचल दल ने दबोचे, जनता इंटर कॉलेज में सॉल्वर दे रहे थे परीक्षा, सचल दल ने 5 के खिलाफ तहरीर दे पुलिस को सौंपा
➡बागपत-गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, रिफिलिंग के लिए एजेंसी भेजे जा रहे थे सिलेंडर, ट्रक पलटने से रोड पर चारों तरफ सिलेंडर बिखरे, क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया, दोघट पुसार मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
➡आगरा -बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका, युवाओं के लिए इजरायल-जापान-जर्मनी में नौकरी का मौका, rojgaarsangam.up.gov.in पर 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन, होमबेस्ड केयरगिवर, पेशेंट केयर, केयरगिवर पदों पर भर्ती , इजरायल में 25 से 45 वर्ष के युवक-युवतियों को मौका, जापान में 20-27 वर्ष के युवक-युवतियां कर सकेंगे आवेदन, जर्मनी में 24-40 वर्ष के युवक-युवतियां कर सकेंगे आवेदन
➡आगरा -भूमाफिया सुशील गोयल से होगी 5 करोड़ की वसूली, ग्राम सभा की जमीन पर भूमाफिया सुशील का कब्जा था, प्रशासन ने मुक्त कराई थी जमीन, नोटिस जारी. धनराशि जमा न करने पर चल, अचल संपत्ति कुर्क होगी, मोहम्मदपुर शास्त्रीपुरम में भूमाफिया ने घेरी थी जमीन, जमीन की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये बताई जा रही, SDM के यहां डाली अपील अधिकारियों ने की थी खारिज, एसडीएम सचिन राजपूत के निर्देशन पर हुई थी कार्रवाई, अवैध कब्जे पर जमकर चला था प्रशासन का बुलडोजर, कब्जा मुक्त जमीन को ग्रामसभा को किया गया सुपुर्द, मौजा मोहम्मदपुर सिकंदरा क्षेत्र का मामला
➡आगरा ब्रेकिंग-TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड मामला, पत्नी की गिरफ्तारी को आगरा पुलिस ने दबिश दी, दोस्त, रिश्तेदारों समेत कई जगह पुलिस की दबिश ,अग्रिम ज़मानत को हाईकोर्ट पहुंच सकती है निकिता , निकिता को शरण देने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई, मानव ने सुसाइड से पहले वीडियो बना किया था पोस्ट, मृतक के परिजनों ने पत्नी को ठहराया था जिम्मेदार, केस में निकिता समेत मां, बहन, पिता को किया नामजद , घटना के बाद परिवार समेत निकिता हुई घर से फरार
➡बलिया -पुलिस लाईन का DIG सुनील सिंह ने किया निरीक्षण, त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की, यातायात,गणना,साईबर कार्यालय का किया निरिक्षण, निरीक्षण में महत्वपूर्ण रजिस्टरों का किया अवलोकन, पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के निर्देश
➡आगरा -बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका, युवाओं के लिए इजरायल-जापान-जर्मनी में नौकरी का मौका, rojgaarsangam.up.gov.in पर 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन, होमबेस्ड केयरगिवर, पेशेंट केयर, केयरगिवर पदों पर भर्ती, इजरायल में 25 से 45 वर्ष के युवक-युवतियों को मौका, जापान में 20-27 वर्ष के युवक-युवतियां कर सकेंगे आवेदन, जर्मनी में 24-40 वर्ष के युवक-युवतियां कर सकेंगे आवेदन
➡सोनभद्र-पत्नी को जलाकर हत्या के मामले में पति को उम्रकैद, ससुर, सास, देवर व ननद को तीन-तीन साल की कैद , वाराणसी में इलाज़ के दौरान चांदनी की हुई थी मौत , अपर सत्र न्यायाधीश FTC की कोर्ट ने सुनाया फैसला
➡बाराबंकी -कुलदेवता मैच नहीं हुए तो नहीं विदा की दुल्हन, बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस लौटी बारात, जेवर हड़पना चाहते हैं लड़की पक्ष वाले-वर पक्ष, दूल्हे पक्ष के लोगों ने मिन्नतें कीं, रातभर हंगामा चला, बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र का हैं मामला
➡लखनऊ-महाकुंभ में स्वच्छता निगरानी में लापरवाही पर एक्शन, शौचालय का पर्यवेक्षण ठीक से न करने पर गिरी गाज, स्वच्छता निगरानी में लापरवाही डॉक्टर को महंगी पड़ी, काम में लापरवाही बरतने पर डॉ.सुनील निलम्बित हुए, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लापरवाही पर लिया एक्शन, अयोध्या अपर निदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया, डॉ सुनील पर विभागीय कार्रवाई करने के दिए निर्देश
➡लखनऊ-लखीमपुर में तैनात डॉ.सौरभ शुक्ला का वीडियो वायरल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वीडियो का संज्ञान लिया, लखीमपुर जिला अस्पताल में तैनात हैं डॉ.सौरभ शुक्ला , अस्पताल प्रशासन पर रिश्चतखोरी के गंभीर आरोप लगाए, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को जांच के आदेश दिए, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने 3 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी, रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी
➡लखनऊ-NCLT के आदेश पर अंसल प्रॉपर्टीज़ का बड़ा फैसला, कंपनी ने आदेश के खिलाफ NCLAT में अपील करेगी, अंसल प्रॉपर्टीज के चेयरमैन प्रणव अंसल का बयान, हम कानूनी प्रक्रिया में विजयी होंगे- प्रणव अंसल, अफवाहों पर ध्यान न दें- प्रणव अंसल
‘आपके निवेश,प्रोजेक्ट की सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी’, असल प्रॉपर्टीज के चेयरमैन की निवेशकों-ग्राहकों से अपील, सिर्फ आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें-प्रणव अंसल, ‘सुशांत गोल्फ सिटी प्रोजेक्ट पूरी पारदर्शिता से पूरा करेंगे’, ‘ब्रोकर्स-व्यापारिक साझेदारों का सहयोग पहले की तरह जारी’
➡लखनऊ-RSSP अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान , आकाश आनंद के BSP से निष्कासन पर बोले, कोई उत्तराधिकारी न हो,ये उनकी सोच है-स्वामी, यही कारण है BSP का जनाधार कम हो रहा-स्वामी, वो ताश के पत्ते की तरह संगठन में बदलाव करती हैं-स्वामी , बहन जी राजनीति के अंतिम पायदान पर है-स्वामी, हम लोग उन्हें PM बनाने का सपना संजोए थे-स्वामी, लेकिन आज वो एक-एक विधायक को तरस रही-स्वामी
➡बाराबंकी -थाना सफदरगंज पुलिस टीम ने चलाया अभियान, पुलिस टीम ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद, लोहे का सामान फैक्टरी से चोरी कर कबाड़ी को बेचते थे
➡कन्नौज -नकल माफियाओं का बोर्ड परीक्षा में नया खेल, पास कराने का ठेका लेकर पेपर देने भेजे सॉल्वर, सचल दल के छापे में खुली सॉल्वर की पोल, इंटरमीडिएट के पेपर 5 सॉल्वर सचल दल ने दबोचे, जनता इंटर कॉलेज में सॉल्वर दे रहे थे परीक्षा, सचल दल ने 5 के खिलाफ तहरीर दे पुलिस को सौंपा
➡बागपत-गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, रिफिलिंग के लिए एजेंसी भेजे जा रहे थे सिलेंडर, ट्रक पलटने से रोड पर चारों तरफ सिलेंडर बिखरे, क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया, दोघट पुसार मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
➡आगरा -बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका, युवाओं के लिए इजरायल-जापान-जर्मनी में नौकरी का मौका, rojgaarsangam.up.gov.in पर 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन, होमबेस्ड केयरगिवर, पेशेंट केयर, केयरगिवर पदों पर भर्ती , इजरायल में 25 से 45 वर्ष के युवक-युवतियों को मौका, जापान में 20-27 वर्ष के युवक-युवतियां कर सकेंगे आवेदन, जर्मनी में 24-40 वर्ष के युवक-युवतियां कर सकेंगे आवेदन
➡आगरा -भूमाफिया सुशील गोयल से होगी 5 करोड़ की वसूली, ग्राम सभा की जमीन पर भूमाफिया सुशील का कब्जा था, प्रशासन ने मुक्त कराई थी जमीन, नोटिस जारी. धनराशि जमा न करने पर चल, अचल संपत्ति कुर्क होगी, मोहम्मदपुर शास्त्रीपुरम में भूमाफिया ने घेरी थी जमीन, जमीन की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये बताई जा रही, SDM के यहां डाली अपील अधिकारियों ने की थी खारिज, एसडीएम सचिन राजपूत के निर्देशन पर हुई थी कार्रवाई, अवैध कब्जे पर जमकर चला था प्रशासन का बुलडोजर, कब्जा मुक्त जमीन को ग्रामसभा को किया गया सुपुर्द, मौजा मोहम्मदपुर सिकंदरा क्षेत्र का मामला
➡आगरा ब्रेकिंग-TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड मामला, पत्नी की गिरफ्तारी को आगरा पुलिस ने दबिश दी, दोस्त, रिश्तेदारों समेत कई जगह पुलिस की दबिश ,अग्रिम ज़मानत को हाईकोर्ट पहुंच सकती है निकिता , निकिता को शरण देने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई, मानव ने सुसाइड से पहले वीडियो बना किया था पोस्ट, मृतक के परिजनों ने पत्नी को ठहराया था जिम्मेदार, केस में निकिता समेत मां, बहन, पिता को किया नामजद , घटना के बाद परिवार समेत निकिता हुई घर से फरार
➡बलिया -पुलिस लाईन का DIG सुनील सिंह ने किया निरीक्षण, त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की, यातायात,गणना,साईबर कार्यालय का किया निरिक्षण, निरीक्षण में महत्वपूर्ण रजिस्टरों का किया अवलोकन, पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के निर्देश
➡आगरा -बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका, युवाओं के लिए इजरायल-जापान-जर्मनी में नौकरी का मौका, rojgaarsangam.up.gov.in पर 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन, होमबेस्ड केयरगिवर, पेशेंट केयर, केयरगिवर पदों पर भर्ती, इजरायल में 25 से 45 वर्ष के युवक-युवतियों को मौका, जापान में 20-27 वर्ष के युवक-युवतियां कर सकेंगे आवेदन, जर्मनी में 24-40 वर्ष के युवक-युवतियां कर सकेंगे आवेदन
➡सोनभद्र-पत्नी को जलाकर हत्या के मामले में पति को उम्रकैद, ससुर, सास, देवर व ननद को तीन-तीन साल की कैद , वाराणसी में इलाज़ के दौरान चांदनी की हुई थी मौत , अपर सत्र न्यायाधीश FTC की कोर्ट ने सुनाया फैसला
➡बाराबंकी -कुलदेवता मैच नहीं हुए तो नहीं विदा की दुल्हन, बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस लौटी बारात, जेवर हड़पना चाहते हैं लड़की पक्ष वाले-वर पक्ष, दूल्हे पक्ष के लोगों ने मिन्नतें कीं, रातभर हंगामा चला, बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र का हैं मामला