आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप देखे विश्वास इस लेख को पूरा पढने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-डा०-दिनेश कुमार शर्मा चीफ एडीटर एम.बी.न्यूज-24💐💐💐💐

आध्यात्मिक ज्ञान मे आज आप देखे –


💐*विश्वास*💐
****************************
एक आदमी जब भी अपने दफ्तर से वापस घर आता, तो *कुत्ते* के प्यारे से *बच्चें* रोज उसके पास मे आकर उसे घेर लेते थे ।क्योंकि वो रोज उन्हें *बिस्कुट* खाने के लिए देता था।

उसके पास कभी 5 कभी 6कभी 7बच्चे नियमित रूप से रोज आते थे ।और वो रोज उन्हें पारलें बिस्कुट या फिर ब्रेड खिलाता था।
https://chat.whatsapp.com/BgMMZMFjcTxA7ywRo372Dr?mode=ac_t
एक रात जब वो दफ़्तर से वापस घर आया तो बच्चो ने उसे घेर लिया लेकिन उसने देखा कि घर मे बिस्कुट ओर ब्रेड दोनो ही *खत्म* हो गए है।

उस समय रात भी काफी हो गई थी, इस वक़्त दुकान का खुला होना भी मुश्किल था, तो सभी बच्चे *बिसकुट्स* का इंतज़ार करने लगे।

उसने सोचा कोई बात नही आज नहीं तो कल खिला दूंगा, ओर ये सोचकर उसने घर का दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन वो बच्चे अभी भी बाहर उसका इंतजार कर रहे थे। ये देखकर उसका मन विचलित हो गया, तभी उसे अचानक से याद आया कि घर मे कुछ ही दिन पहले मेहमान आये थे, जिनके लिए वो काजू बादाम वाले बिस्कुट लाया था।
उसने फटाफट डिब्बा खोला तो उसमें सिर्फ 7-8 ही बिसकुट्स थे,/
उसके मन मे ख्याल आया कि इतने से तो इनमें कुछ भी नही होगा, इनसे तो एक का भी पेट नही भरेगा, पर सोचा कि चलो सब को एक एक ही दे दूंगा, तो ये खाकर चले जायेंगे ।
उन बिस्कुट को लेकर जब वो बाहर आया तो देखा कि सारे *कुत्ते* विना खाये ही बापिस जा चुके थे, सिर्फ *एक* ही कुत्ता उसके *इंतज़ार* में अभी भी इस *विश्वास* के साथ वहीं बैठा था कि कुछ तो जरूर मिलेगा। ये देखकर
*उसे बड़ा आश्चर्य हुआ-
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
उसने वो सारे बिस्कुट उस एक कुत्ते के सामने ही डाल दिये।

अव वो कुत्ता बड़ी खुशी के साथ वो सब बिस्कुट खा गया और खाकर फिर चला गया।
बाद में उस आदमी ने सोचा कि हम मनुष्यो के साथ भी तो यही होता है, ।

जब ईश्वर हमे लगातार देता रहता है, तब हम बहुत ही खुश रहते है फिर उसकी भक्ति करते है तथा उसके द्वारा दिये हुए फल का इंतज़ार करते है, लेकिन भगवान को जरा सी भी देर हुई नही कि हम उसकी भक्ति पर भी अपना संदेह करने लगते है, दूसरी तरफ जो उसपर *विश्वास* बनाये रखता है, उसे उसके विश्वास से कही *ज्यादा* मिलता है।
इसलिये हमकोअपने प्रभु पर हमेशा विश्वास बनाये रखना चाहिए। अपने विश्वास को किसी भी परिस्थिति में डिगने ना दे, अगर किसी भी कारणवश देर हो रही है तो इसका सीधा सा एक ही मतलब है कि *प्रभु* आपके लिए कुछ   *अच्छा* करने में लगे हुए है।
*।।जय जय श्री राम।।*
*।।हर हर महादेव।।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *