आयोजकों ने साक्ष्य छिपाए, शर्तों का उल्लंघन किया। –
*******************(******
एफआईआर में कहा गया है कि आयोजकों ने साक्ष्य छिपाए और शर्तों का उल्लंघन किया। हाथरस मामले में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। सत्संग कार्यक्रम के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि आयोजकों ने अनुमति मांगते समय ‘सत्संग’ में आने वाले भक्तों की वास्तविक संख्या छिपाई। एफआईआर के मुताबिक आयोजन में ढाई लाख लोग आए थे जबकि आयोजकों ने 80 हजार लोगों के कार्यक्रम की अनुमति ली थी। इसके साथ ही आयोजकों की ओर से ट्रैफिक मैनेजमेंट का कोई इंतजाम नहीं था।
एफआईआर में कहा गया है कि भीड़ के दबाव के बावजूद, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हर संभव प्रयास किया और उपलब्ध संसाधनों से घायलों को अस्पतालों में भेजा और कहा कि आयोजकों और सेवादारों ने सहयोग नहीं किया। आयोजकों ने सबूत छिपाकर और श्रद्धालुओं की चप्पलें और अन्य सामान पास के खेतों में फसलों में फेंककर कार्यक्रम में आने वाले लोगों की वास्तविक संख्या को छिपाने की कोशिश की। NBD NEW है,
जल का संरक्षण करें*जल ही जीवन है जल के विना जीवन असम्भव है ।
⚡️वाराणसी। इस बार जिस प्रकार से पूरे देश को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और चंहुओर आम जन मानस को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा यह विषय बड़ा ही चिंतनीय होता जा रहा है लगातार गिरते जा रहे भूजल स्तर इस पर गंभीरता से मनन की जरूरत है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो देश के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा। अभी भी लाखों लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचता है, इस समस्या के समाधान का एक तरीका वर्षा जल संरक्षण है। वर्षा ऋतु आरंभ होने पर प्रत्येक व्यक्ति को जल संरक्षणके लिए प्रेरित करने एवं पानी की समस्या की गंभीरता को देखते हुए मछोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के महन्त संत श्री प्रेम स्वरूप दास जी के आवाहन पर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश जायसवाल, श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ० प्रियंका तिवारी,कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले के नेतृत्व में मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में जल संरक्षण एंव जल की बर्बादी ना करने के अपील के साथ कालेज की छात्राओं के बीच हाथों में खाली घड़ा लेकर शपथ समारोह का आयोजन किया गया। उपरोक्त अवसर पर सभी वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश-प्रदेश के कई प्रांत भूमिगत जल की कमी की समस्या से बुरी तरह से जूझ रहे हैं। जिसका अच्छा खासा असर हमारे जिले में भी दिखने लगा है। लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं इस गंभीर समस्या से निबटने के लिए हम सबको कदम से कदम मिलाकर साथ चलना होगा। संस्था द्वारा आपके माध्यम से आपसे और आपके पास पड़ोस के साथ परिवार को भी पानी की बर्बादी ना करने की अपील किया जा रहा है। आए दिन देखने को मिलता है,कि लोग बेवजह पानी की बर्बादी करते हैं। जबकि पानी उनके जीवन का आधार है। हमें इस मर्म को समझना होगा। जल संरक्षण की ओर एक सकारात्मक पहल करना होगा, तथा भावी पीढ़ी के लिए पानी का संचय करना होगा। जल संरक्षण के माध्यम से भावी पीढ़ी को जल संकट से बचाया जा सकता है। हर देश वासियों को यह संकल्प लेना होगा कि वह जल संरक्षण को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे तथा किसी भी स्थिति में शुद्ध पेयजल को बर्बाद नहीं होने देंगे। सभी काशी वासियों से अपील है, कि जागरूकता के तहत अपने को जागरूक करने के साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करते हुए निम्न निर्देशों का पालन का संकल्प ले कि जहां कहीं भी पाइप से रिशन हो उसको रोके, टूटे जोड़ टूटे पाईप तथा टोटिया जल्द से जल्द ठीक कराएं, हाथ धोते समय सेविंग के समय कम से कम पानी बर्बाद करें। पानी के इंतजार में टोटी खुला ना छोड़े ओवरहेड टैंकों से पानी ना बहने दे। कार, छत,फर्श, पशु तथा सड़क धोने में पेयजल का प्रयोग ना करें, सड़क एवं निर्माण कार्यों में जहां पर पेयजल के बिना भी काम चल सकता है पेयजल का प्रयोग ना करें, नहाते वक्त जरूरत से ज्यादा पानी ना बहाए इत्यादि चीजों को अपने दिनचर्या में शामिल कर लेंगे तो निश्चित रूप से आप पानी के बर्बादी से बचेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से :- मुकेश जायसवाल, डॉ प्रियंका तिवारी, गणेश सिंह, नंदकुमार टोपी वाले, श्याम दास गुजराती,बी.डी. टकसाली, ललित गुजराती सहित कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।
*हाथरस – सत्संग में भगदड़ को लेकर बड़ा खुलासा*….
*********************(********
बाबा ने भक्तों से कहा कि मेरे चरणों की रज लेकर जाना
चरणों की धूल लेने के लिए पंडाल में दौड़े लोग
बाबा के पैरों की धूल लेने के लिए दौड़े थे लोग
बाबा ने कहा, मत्थे पर धूल लगाना, समस्या खत्म होगी
बाबा अपने पास एक खास पानी होने का दावा करता था
बाबा कहता था, इस पानी को पीने से बीमारी खत्म होगी
बाबा के पैरों की धूल, पानी लेने के लिए आते थे लोग
यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड से लोग आते थे
बाबा के सेवादार लोगों से दान देने के लिए कहा करते थे
धूल और पानी लेने के लिए दौड़े लोग, 121 की मौत हुई.
अंधविश्वास में जकड़े और धर्ममार्ग से भटके लोग किस तरह से एक आपराधिक इतिहास वाले पाखण्डी के झांसे में आकर अपनी कीमती जान गवां दिए….
भोलेबाबा उर्फ सूरज पाल यूपी पुलिस का भगोड़ा सिपाही और रेप का आरोपी है…….
➡️ लखनऊ 2009 के आई ए एस अधिकारी अनुज कुमार झा को निदेशक स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश बनाया एवं राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन का कार्यभार की जिम्मेदारी मिली ।
➡️लखनऊ/ हाथरस । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल हुई भगदड़ हादसे में घायलों को देखने हाथरस पहुंच कर घायलों का हाल-चाल जान कर के समुचित इलाज किए जाने के निर्देश दिए । श्री योगी ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत भी की ।
➡️लखनऊ ।लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिन प्रभु नाथ ने राकेश वर्मा को नवप्रोन्नत मुख्य अभियंता संबद्ध कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ को मुख्य अभियंता गोरखपुर क्षेत्र लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के पद पर तैनात किया है ।
➡️लखनऊ उत्तर प्रदेश कैडर के कई पी सी एस अधिकारी सेवानिवृत हुए ।
सेवानिवृत होने वाले पीसीएस अधिकारियों में
➡️महेंद्र कुमार मिश्रा अपर आयुक्त झांसी मंडल
➡️ रजनीश रा आईय CRO देवरिया
➡️ जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ADM E कानपुर
➡️ अरुण कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ग़ाज़ीपुर
➡️ नलिनी कांत सिंह सस्पेंड राजस्व परिषद
➡️ शैलेन्द्र कुमार मिश्रा CRO सुल्तानपुर
➡️ कृपा शंकर पांडेय SDM भदोही
➡️ हीरा लाल SDM कुशीनगर
➡️ कृष्ण कुमार सिंह SDM जालौन शामिल है ।