आज की बड़ी खबरें……………….*
➡दिल्ली – सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कल लौटेगा दिल्ली, सांसद जयपांडा के नेतृत्व में विदेश गया था डेलीगेशन, विदेश मंत्री एस जयशंकर से करेगा मुलाकात
➡लखनऊ – आगामी त्योहार,भीषण गर्मी के मद्देनजर अलर्ट, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने निर्देश जारी किए, मेडिकल संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया, डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ को बिना जरुरत छुट्टी पर रोक, दवाएं,मरीजों की भर्ती,इमरजेंसी पुख्ता करने के निर्देश, अस्पतालों में बिजली,पानी की निर्बाध आपूर्ति हो-पाठक, तीमारदारों के लिये साफ,ठंडे पानी का इंतजाम हो-पाठक, वार्डों-रैन बसेरे में एयर कंडीशन,कूलर का इंतजाम हो-पाठक
➡लखनऊ – LDA ने मौके पर शुरू किया सेक्टर डेवलपमेंट का कार्य, आईटी सिटी में 1 बनेगा सेंट्रल पार्क और गोल्फ कोर्स , किसानों ने भूमि पूजन करके अफसरों को सौंपी मिट्टी , 88 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बनेगा पार्ट,गोल्फ कोर्स, 200 बीघा जमीन पर विकास कार्य के लिए उतरी मशीनें
➡लखनऊ – लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम योगी की बैठक, डीजीपी राजीव कृष्ण भी बैठक में शामिल होंगे, शाम 7 बजे 5 केडी CM आवास पर होगी बैठक, आगामी त्योहार बकरीद को लेकर बैठक करेंगे, प्रदेश में 7 जून को इस बार बकरीद मनाई जाएगी, जिलों,मंडल के अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे
➡लखनऊ – UP में ई-गवर्नेंस प्रक्रिया के आधुनिकीकरण पर फोकस, UPSWAN 3.0 को लागू करने की प्रक्रिया शुरू होगी, UPSWAN 2.0 का आधुनिक वर्जन है UPSWAN 3.0 , बेहतर कनेक्विटी का माध्यम बनेगा UPSWAN 3.0, ई-गवर्नेंस के ‘नए युग’ में प्रवेश करेगा उत्तर प्रदेश, बेहतर सुरक्षा प्रणाली, कई खूबियों से होगा लैस
➡लखनऊ – CM योगी आदित्यनाथ की सख्त मॉनीटरिंग का असर, राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण में लखनऊ अव्वल, सबसे अधिक राजस्व मामले लखनऊ में निस्तारित हुए, जौनपुर दूसरे और प्रयागराज तीसरे पायदान पर रहा, जनपदीय न्यायालयों में जौनपुर जिले ने मारी बाजी, सुल्तानपुर दूसरे और गाजीपुर तीसरे स्थान पर रहा
➡लखनऊ – JEE एडवांस में श्रेयस लोहिया की यूपी में पहली रैंक, श्रेयस लोहिया ने देश में 68वीं रैंक हासिल की, लखनऊ के श्रेयस लोहिया का यूपी में पहला स्थान, परिजन श्रेयस की सफलता से बेहद उत्साहित है
➡कानपुर – सपा नेताओं ने किया अंडरग्राउंड मेट्रो का सफर, विधायक अमिताभ बाजपेई, हसन रूमी ने सफर किया, सपा विधायक नसीम सोलंकी ने भी मेट्रो सफर किया, 30 मई को पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
➡उन्नाव – भारत समाचार की खबर का असर, गंगाघाट नगर पालिका की होगी जांच, जिलाधिकारी के आदेश पर बैठाई गई जांच, पालिका के जलकल विभाग में हुई थी शराब पार्टी, ईओ ने जांच टीम को 1 हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा, गंगाघाट नगर पालिका के जलकल ऑफिस का मामला
➡अयोध्या – श्रीरामजन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, 3 से 5 जून तक प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन, 5 जून को CM योगी प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल, श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होंगे, देवालयों के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 3 जून से शुरू होंगे, आज रामनगरी में सरयू तट से निकलेगी कलश यात्रा, 400 महिलाएं सरयू जल लेकर कलश यात्रा निकालेंगी, रामलला के दर्शन नियमित,प्रथम तल पर अनुमति नहीं, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, CCTV से लैस रामनगरी,5 जून को अभिजीत मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा
➡कुशीनगर – ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकराई, महिला की मौत, मदनपुर मंदिर से लौट थे बाइक सवार, मृतक सीमा देवी महाराजगंज जिले की निवासी , खड्डा थाना क्षेत्र जखिनिया चौराहे की घटना
➡बरेली – ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक की कैंची में पत्थर भरा था , लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा , टनकपुर-बरेली पैसेंजर ट्रेन को रोका गया, मौके पर पहुंची जीआरपी-आरपीएफ और पुलिस, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घनघोरा पिपरिया की घटना
➡हापुड़ – कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज हापुड़ में, विकसित कृषि संकल्प अभियान में शिरकत की, कृषि मंत्री ने किसानों से संवाद किया
➡संतकबीरनगर – ऊर्जी मंत्री से जिला पंचायत अध्यक्ष ने की मुलाकात, लखनऊ स्थित आवास पर मिले बलराम यादव , ऊर्जा मंत्री को क्षेत्र की समस्याएं बताई, क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने की मांग की
➡वाराणसी – काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने अरुण मिश्रा, उपाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र तिवारी, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी जीते, संयुक्त मंत्री बने अश्वनी और आलोक मालवी, कोषाध्यक्ष पद पर जय प्रकाश श्रीवास्तव की जीत
➡बुलंदशहर – ट्रक से भिड़ंत में कैन्टर चालक की मौत, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, मृतक राजू थाना मिर्जापुर, शाहजहांपुर का निवासी, चालक ट्रक छोड़कर फरार, पुलिस जांच में जुटी, सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चित्सौन की घटना
➡हरदोई – मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का हरदोई दौरा, संडीला के पॉवर हाउस का करेंगे निरीक्षण, UPSIDC के 33 केवी पावर हाउस का करेंगे निरीक्षण, बर्जर फैक्ट्री के समीप बना है पॉवर हाउस
➡आगरा – गांजा तस्करी के गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, चेकिंग के दौरान 494 किलो गांजा किया बरामद, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश से लाकर राज्यों में सप्लाई करते थे, बरामद गांजे की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए , एक ट्रक, एक कार, 7 मोबाइल फोन बरामद , थाना सिकंदरा, SOG, सर्विलांस टीम ने किया खुलासा
➡बदायूं – दबंगों ने गरीब की झोपड़ी में लगाई आग, आग के चलते लाखों रुपए का नुकसान , पीड़ित की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं दबंग, पीड़ित ने 4 दबंगों के खिलाफ दिया शिकायती पत्र, जरीफनगर थानाक्षेत्र के गांव आदमपुर का मामला
➡संतकबीरनगर – गो-संरक्षण और बर्ड फ्लू को लेकर समीक्षा बैठक, 9 रैपिड रिस्पान्स टीम रख रही है निगरानी, जिले में नहीं मिला बर्ड फ्लू को कोई मामला, व्यवस्था पर जिम्मेदारों से DM ने लिया फीडबैक
➡बागपत – एसपी ऑफिस पर BKU के धरने का मामला, नूर मोहम्मद के अपरहण मामले को लेकर धरना, पुलिस पर दबाव बनाने के लिए दिया धरना
➡बागपत – पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में बवाल, पथराव, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, 1 महिला 2 युवक गंभीर घायल, भर्ती , पीड़ित पक्ष का पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के गांव लुहारा का मामला
➡सोनभद्र – खनन माफिया धीरज राय के सामने प्रशासन बेबस, लेखपाल,तहसीलदार,SDM ने कहा अवैध खनन हुआ, तत्कालीन DM चंद्रविजय सिंह ने भी कहा, अवैध खनन, मौजूदा DM और खनन अधिकारी कह रहे ‘ऑल गुड’, चंद्रविजय ने अवैध बताया था लेकिन कार्रवाई नहीं की थी, क्या सीलिंग की जमीन पर अवैध पत्थर खनन वैध है?, क्या तत्कालीन DM चंद्रविजय सिंह ने गलत जांच कराई?, क्यों SDM ओबरा ने FIR और जुर्माने की संस्तुति की थी?, फरवरी 2021 से अवैध खनन कर रहा माफिया धीरज राय, SDM ओबरा ने 20 मार्च 2024 को DM को पत्र लिखा था, SDM ने कहा था, फरवरी 2021 से अवैध खनन हो रहा, 20 मार्च 2024 से आजतक न जुर्माना लगा न FIR हुई, मौजूदा जिलाधिकारी ने भी धीरज राय को डिफेंड किया, प्रशासन की सारी जांच धीरज के जवाब से गलत साबित, बिल्ली खनन क्षेत्र में सीलिंग की जमीन पर अवैध खनन
➡मथुरा – श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का मामला, ट्रस्ट को लेकर गोस्वामी समाज नाराज, गोस्वामी समाज के लोगों विरोध प्रदर्शन जारी , लोगों संग प्रशासनिक अधिकारी कर रहे थे बैठक
➡नोएडा – अवैध गांजा तस्करी और बिक्री गिरोह का भंडाफोड़, सेंट्रल नोएडा पुलिस ने किया खुलासा , 5 शातिर गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपए का गांजा, 3 बाइक बरामद, सेंट्रल नोएडा के फेस टू थाना पुलिस का खुलासा
➡आगरा – आगरा में लुटेरी दुल्हन का मामला, लुटेरी दुल्हन के नकली बुआ-फूफा गिरफ्तार, बिचौलिया अधिवक्ता, नकली मामा की तलाश , लुटेरी दुल्हन का आधार कार्ड भी फर्जी मिला, 1.30 लाख रुपए, ज्वेलरी लेकर हुई थी फरार, थाना एत्माद्दौला के सीतानगर का मामला
➡देहरादून – एक माह में केदारनाथ यात्रा से 200 करोड़ का कारोबार, होटल कारोबार से 100 करोड़,हैली सेवा से 35 करोड़ प्राप्त, खच्चर संचालन से 40.5 करोड़ रुपए की आय, टैक्सी संचालन से करीब 7 करोड़ रुपए अर्जित, डांडी कंडी से हुई एक करोड़ से अधिक की आय , 2 मई के लिए खुले है बाबा केदार के कपाट , अब तक 7 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों दर्शन किए, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हो रही रोजगार में वृद्धि
➡लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को लेकर एक बैठक की और लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और संवाद से कानून व्यवस्था बेहतर होगी। सीएम ने निर्देश दिए कि विवाद की स्थिति में तहरीर का इंतजार न करें, बल्कि तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएं।
➡लखनऊ में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज सिंह, DGP राजीव कृष्ण, और लखनऊ के डीएम विशाख जी मौजूद रहे। इसके अलावा नगर विकास विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। जिलों के DM, ADG, IG-DIG, CP, SSP और SP भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े।
➡लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए (LDA) ने सख्त कार्रवाई की। जोन 4 सैरपुर में दो अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया, जबकि गोसाईंगंज में एक व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर की गई, ताकि शहर में अवैध निर्माणों पर रोक लगाई जा सके।
➡श्रावस्ती के कोतवाली भिनगा क्षेत्र के लालपुर महरी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। महिला का शव घर में छत की कुंडी से लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
➡बुलंदशहर में 11 नवंबर 2023 को हुई अमित की हत्या के मामले में आरोपी दंपति को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। आरोपियों ने अमित को घर बुलाकर निर्मम तरीके से हत्या की और शव को डंपिंग ग्राउंड में ठिकाने लगा दिया था।
➡जालौन में पक्षियों को तूफान से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। SDM कोंच, ज्योति सिंह ने पक्षियों के संरक्षण के लिए घरौंदे बांटे। इस कदम से तूफान में पक्षियों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है, ताकि वे प्राकृतिक आपदाओं से बच सकें और उनका संरक्षण हो सके।
➡रामपुर में अब्दुल्ला आजम के पैनकार्ड और पासपोर्ट मामले में MP-MLA कोर्ट में सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई 6 जून को होगी। इस दौरान तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला आजम कोर्ट में पेश हुए। मामले में अब्दुल्ला आजम की मौसी ने गवाही दी। केस की आगे की कार्यवाही जारी है।
➡मैनपुरी के शहर कोतवाली क्षेत्र के गाड़ीवान में घरेलू कलह के चलते एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विवाहिता के बीच घरेलू विवाद के कारण यह दर्दनाक घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है।
➡पीलीभीत में एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने न सिर्फ उसके साथ रेप किया, बल्कि मारपीट भी की। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी की मां ने उसे दूध में जहर पिलाया। मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने से छोड़ दिया, जिस पर पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रेप पीड़िता की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता थाना बरखेड़ा के गांव की रहने वाली है।
➡दिल्ली में NEET-पीजी 2025 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पहले यह परीक्षा 15 जून को होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स ने यह फैसला लिया है कि NEET-पीजी परीक्षा अब एक पाली में आयोजित होगी। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
➡मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के कुसमरा बाजार में सर्राफा व्यापारी इंद्रेश की दुकान से आभूषण चोरी हो गए। चोरी की घटना का फुटेज एक ग्राहक द्वारा वायरल किया गया है, जिससे मामला सामने आया। इंद्रेश ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। दुकानदार के अनुसार, चोरी के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति वहां मौजूद था।
➡गोरखपुर के कौड़ीराम क्षेत्र में बगहा वीर बाबा मंदिर के पास एक हादसा हुआ। पिकअप वाहन को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और फोरलेन के किनारे रेलिंग पर अटक गई। हालांकि, इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और यातायात व्यवस्था को सामान्य किया।
➡श्रावस्ती के इकौना तहसील में महिला लेखपाल ललिता सिंह को धमकाने का मामला सामने आया है। लेखपाल की शिकायत पर ग्राम प्रधान ननकउ सिंह और उनके दो भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई। SDM इकौना ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए, और पुलिस ने ननकउ सिंह और कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने क्षेत्र में दबंगई को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
➡हरिद्वार के भूपतवाला स्थित सुखी नदी के पास एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक पर गोली चलाई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव लुहारी में शराब ठेके पर नकाबपोश गुंडों ने गुंडागर्दी की। उन्होंने ठेके पर हमला कर लूट का प्रयास किया और सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
➡कन्नौज- नशे में ट्रैक्टर चालक चला रहा था वाहन, यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर सीज कर चालक को पुलिस के किया सुपुर्द, काटा चालान, मानीमऊ क्षेत्र में यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
➡दिल्ली में सीबीआई ने इनकम टैक्स विभाग के बड़े अधिकारी IRS अमित कुमार सिंघल को घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार किया। उनके घर पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में धनराशि, सोने की सिल्लियां, हीरे-जवाहरात और ₹1 करोड़ नकद बरामद हुआ। इसके अलावा, 3.5 किलो सोना, 2 किलो चांदी, 25 बैंक खाते और दर्जनों संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मिले। सीबीआई ने खुलासा किया कि अमित कुमार सिंघल और एक निजी व्यक्ति ने ₹45 लाख की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें ₹25 लाख की पहली किस्त लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, और जांच में और बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
➡अयोध्या में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने शहीद शशांक तिवारी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने 2027 के चुनाव को लेकर PDA फॉर्मूला लागू करने की बात की, जो उनके अनुसार इस बार पूरी तरह सफल रहेगा। माता प्रसाद ने कहा कि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से परेशान है, और अब सभी वर्गों की नजरें समाजवादी पार्टी (सपा) पर टिकी हैं।
➡बाराबंकी के जैदपुर थानाक्षेत्र के चंदौली गांव में एक मारुति वैन को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
➡संभल के कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव फतेहपुर सराय में एक SBI ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से ₹2.40 लाख की लूट की घटना सामने आई है। तीन युवकों ने लिफ्ट मांगकर पीड़ित को अपने जाल में फंसाया और फिर उसे लूट लिया। घटना के बाद पीड़ित बेहोश हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
———————————————————————————-