अव तक की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – बॉर्डर पर बुलडोजर एक्शन नॉनस्टॉप जारी, नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों पर एक्शन, कहीं गरजा बुलडोजर, कई जिलों में सील हुए अवैध निर्माण, बॉर्डर इलाकों में चला व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती में एक्शन, पीलीभीत और महाराजगंज में भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, बलरामपुर में भी 20 मदरसे किए गए चिन्हित, बहराइच में 143 अतिक्रमण हटाए गए, 6 मदरसे सील, सिद्धार्थनगर में अवैध धार्मिक स्थल, 17 मदरसों पर एक्शन, श्रावस्ती में 53 मदरसे सील, 151 पर बेदखली की कार्रवाई, एक अवैध धार्मिक स्थल को भी किया गया ध्वस्त, पीलीभीत में मिले 7 अवैध मदरसे, 77 अवैध धार्मिक स्थल, महाराजगंज में 34 अवैध मदरसे और धार्मिक स्थल, 2 किये गए ध्वस्त, बाकियों पर भी हुई कार्रवाई.
➡लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, जातीय जनगणना को लेकर बोलीं मायावती, केंद्र सरकार के निर्णय का श्रेय कांग्रेस ले रही- माया, आरक्षण को लेकर कांग्रेस का काला अध्याय – माया, इसी कारण कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी थी- माया, कांग्रेस अवसरवादी राजनीति कर रही – मायावती, कांग्रेस और भाजपा एक थाली के चट्टे-बट्टे- माया, भाजपा को जनता की मांग के आगे झुकना पड़ा- माया, इनके वोट की राजनीति के खेल निराले हैं – मायावती
➡मुजफ्फरनगर – महापंचायत से पहले बोले किसान नेता राकेश टिकैत, ‘पाकिस्तान को सरकार सबक सिखाए, हम साथ हैं’, किसान भी साथ है, जवान भी साथ में है- राकेश टिकैत, कपिल देव अग्रवाल ने फोन करके हाल पूछा- राकेश, संजीव बालियान का कोई फोन अब तक नहीं आया’ , जयंत चौधरी का भी कोई फोन नहीं आया- राकेश टिकैत, ‘कई जिलों से, राज्यों से लोग महापंचायत में पहुंच रहे हैं’
➡चंदौली- मुटुन उर्फ राजकुमार यादव की हत्या मामला, मुटुन यादव की राजन सिंह के परिवार से पुरानी दुश्मनी, इसी बाजार में हुई थी 2019 में राजन सिंह की हत्या, 2019 में मुटुन यादव ने राजन सिंह की हत्या की थी, इसी हत्याकांड मामले में जेल में बंद था मुटुन यादव, एक साल पहले ही जेल से लौटा था मुटुन यादव, हत्या का बदला लेने के लिए हत्या की जताई आशंका, मुटुन यादव के भाई ने बदले की आशंका जताई है, चंदौली पुलिस कर रही कई एंगल से घटना की जांच, 3 दशक से ग्राम प्रधानी में मुटुन यादव का था दबदबा, पुलिस ने मुटुन और बेटे की हिस्ट्रीशीट भी खोल रखी है, धानापुर के रायपुर में दोनों परिवारों की पुरानी रंजिश
➡उन्नाव – एसपी दीपक भूकर ने एंटी फ्रॉड सेल का किया गठन, 25 लाख से ऊपर के फ्रॉड मामलों में टीम करेगी जांच, टीम में ASP अखिलेश सिंह, एक CO, 3 इंस्पेक्टर शामिल, फरार इनामिया हिस्ट्रीशीटर अंशू के मामले में की कार्रवाई, अंशू गुप्ता, उसके गुर्गों से जुड़े मामलों पर SP की सख्ती, एक सप्ताह बाद भी पुलिस की गिरफ्तारी से दूर है अंशू , पुलिस ने पांच हजार के इनाम की भी कर रखी है घोषणा
➡बस्ती – तेज रफ्तार वाहन ने व्यक्ति को मारा टक्कर, जोरदार टक्कर से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र लखनऊ गोरखपुर लेन की घटना
➡गोंडा – गोंडा में बिना मान्यता चल रहे 163 स्कूल होंगे बंद, बिना मान्यता के चल रहे 15 मदरसे भी होंगे बंद, बभनजोत क्षेत्र में चल रहे 15 मदरसों को निर्देश, 15 दिन में मदरसों को बंद करने के दिए निर्देश, डीएम का तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र, साथ ही थाना अध्यक्षों को भी जारी किया गया पत्र, 15 दिन में 163 अवैध स्कूलों को बंद करने के निर्देश, प्रबंधक और प्रधानाध्यापक के खिलाफ FIR के निर्देश, FIR दर्ज करा 15 दिन में रिपोर्ट देने के भी निर्देश
➡कुशीनगर – 2 घर, प्राथमिक विद्यालय में चोरी की वारदात, घर की खिड़की तोड़कर घर में घुसकर चोरी की, लाखों रुपये के सोने, चांदी के आभूषण पार किए, चोरों ने दूसरे घर की दीवार तोड़कर घर को खंगाला, प्राथमिक विद्यालय से इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर चोरी किया, एक साथ गांव की 3 जगहों पर चोरी से लोगों में दहशत, सूचना के बाद पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच , खड्डा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव की घटना
➡गोरखपुर – बिजली के तार पर लटकता मिला भ्रूण, भ्रूण देखकर मोहल्ले में मची सनसनी, सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस, भ्रूण उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पास के अस्पतालों से पूछताछ कर रही पुलिस, सहजनवा क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 का मामला
➡गोरखपुर – निजी हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत का मामला, 2 अभियुक्त, अभियुक्ता सहित 3 गिरफ्तार, अभियुक्ता गंगोत्री, नीरज और पन्ने गिरफ्तार, परिजनों ने निजी अस्पताल में कराया था भर्ती, अप्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा डिलीवरी की गई थी, जिस कारण महिला की तबियत बिगड़ने से मौत हुई, जांच में निजी अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन पाया गया, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल सील कर दिया, SHO बांसगांव PP सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, बांसगांव क्षेत्र के बघराइ में गोविंद अस्पताल का मामला
➡गोरखपुर – सिरफिरे युवक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, 70 साल की बुजुर्ग महिला का सिर काटकर की हत्या, कुल्हाड़ी से वार कर महिला को उतारा मौत के घाट, घर की एक अन्य महिला पर भी किया हमले का प्रयास , सिरफिरे ने दरवाजे के पास खड़े बच्चों को भी दौड़ाया, ग्रामीणों ने सिरफिरे को पीटने के बाद पेड़ से बांध दिया, पेड़ पर बंधे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, जांच जारी, आरोपी लखन सिंह को हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा, बेलीपार क्षेत्र के ककराखोर की सनसनीखेज वारदात
➡मथुरा – घर में घुसकर छात्रा पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावर ने गर्दन और सिर पर किए प्रहार, युवती को इलाज के लिए हायर सेंटर किया रेफर, युवती की मां के आने पर हमलावर मौके से फरार, जानलेवा हमले में घायल युवती BA की है स्टूडेंट, CO सदर सर्कल में बढ़ता जा रहा है क्राइम का ग्राफ, मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, थाना जैंत इलाके के धोरेरा गांव की वारदात
➡प्रयागराज – यमुना नदी में युवक का शव मिलने का मामला, शव की हुई शिनाख्त, राजापुर इलाके का निवासी था , कैंट के राजापुर इलाके का रहने वाला था राज कुमार, पोस्टमार्टम के बाद शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, परिजनों ने हत्या कर यमुना में फेंकने का लगाया आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम, कैंट के राजापुर में मृतक के परिजनों ने लगाया जाम
➡शाहजहांपुर – गंगा एक्सप्रेस- वे पर हवाई पट्टी पर अभ्यास पूरा, वायु सेना के लड़ाकू विमानों का अभ्यास हुआ पूरा, कल दिन में, देर रात तक चला टच एंड गो रिहर्सल, आसमान में गरजे मिराज, राफेल, सुखोई जैसे फाइटर जेट, जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोगों ने देखा टच एंड गो रिहर्सल, स्कूली बच्चों ने वायु सेना के पराक्रम को नजदीक से देखा, जलालाबाद के पीरू गांव के पास साढ़े 3 किमी की हवाई पट्टी
➡अमरोहा – मेडिकल संचालक का शव पेड़ से लटकता मिला, घर से 50 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका मिला शव, 35 वर्षीय नौरंग की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने की जांच पड़ताल, कब्जे से मिला सुसाइड नोट, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर खुर्द गांव की घटना
➡संभल – संभल CO अनुज चौधरी का कार्यक्षेत्र बदला गया, अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया, IPS आलोक भाटी को संभल सर्किल का नया प्रभार, एसपी ने 3 सर्किल के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए
➡मैनपुरी – सड़क किनारे खड़ी महिला को थार ने रौंदा, महिला की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, थार ने भोगांव बेवर में भी लोगों को मारी टक्कर, एक्सीडेंट की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी , पुलिस ने शव क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, शहर कोतवाली क्षेत्र सेंट थॉमस स्कूल के पास की घटना
➡अलीगढ़ – घरेलू विवाद में नवदंपति के जहर खाने का मामला, 3 माह की गर्भवती की गुरुवार को अस्पताल में मौत, शुक्रवार की रात पति ने भी अस्पताल में तोड़ा दम, दोनों की एक साथ मौत से परिवार में मचा कोहराम, हालत बिगड़ने पर जेएन मेडिकल कॉलेज में थे भर्ती, थाना टप्पल क्षेत्र के बाजौता गांव की घटना
➡झांसी- डीजे पर गाने बदलवाने को लेकर मारपीट, विवाह में चले कुर्सी, पत्थर मची भगदड़, विवाह में डीजे पर दो पड़ोसी आपस में भिड़े, पसंद का गाना लगवाने की जिद पर मारपीट, दोनों पक्षों से 5 के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, झांसी के थाना बरुआसागर क्षेत्र का मामला
➡बदायूं- चार गल्ला व्यापारियों की दुकानों में चोरी, दुकानों के ताले तोड़कर दिया चोरी को अंजाम, चार दुकानों में चोरी से व्यापारियों में हड़कंप, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी, व्यापारियों ने अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया, सहसवान कोतवाली मंडी समिति की घटना.
➡हमीरपुर- व्यक्ति को पुलिस से शिकायत करना पड़ा भारी, दबंगों ने पीड़ित को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, शिकायत वापस लेने का दबंग बना रहे थे दबाव, पूर्व में भी दबंग पीड़ित के साथ कर चुके हैं मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बिंवार थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का मामला.
➡मैनपुरी – बस्ती में मगरमच्छ निकलने से लोगों में हड़कंप , मगरमच्छ कार के नीचे छिपकर बैठा दिखा , लोगों ने मगरमच्छ देखा, इलाके में मची भगदड़ , सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, मगरमच्छ के निकलने का वीडियो हुआ वायरल, वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को नहर में छोड़ा, थाना घिरोर क्षेत्र की घनी बस्ती में निकला मगरमच्छ
➡बदायूं- असलहे के बल पर महिला को बंधक बनाने का आरोप, गांव के युवक पर अपनी डेयरी पर बंधक बनाने का आरोप, 3 दिन पहले महिला के पति ने पुलिस से की थी शिकायत, युवक पर पत्नी का मानसिक, शारीरिक शोषण करने का आरोप , आरोपी की डेयरी पर लगे CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡कन्नौज- ऑनर किलिंग का पुलिस ने किया खुलासा, पिता ने ही बेटी को उतारा था मौत के घाट, पड़ोसी युवक के साथ पकड़ने पर की थी हत्या, बेटे, भतीजे, अन्य के साथ मिलकर की थी हत्या, राज छुपाने के लिए पिता ने शव को ठिकाने लगाया, ठिकाने लगा पुलिस को दी थी अपहरण की झूठी सूचना, पुलिस को शक होने पर हुआ वारदात का पर्दाफाश, ठठिया थाना क्षेत्र के औसेर गांव का मामला
➡मुज़फ्फरनगर – जनआक्रोश रैली में राकेश टिकैत के विरोध का मामला, राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने वाला पुलिस हिरासत में , पुलिस ने आरोपी सौरभ वर्मा को हिरासत में लिया, सौरभ वर्मा ने बताया- मैं आक्रोश रैली में गया था, ‘धक्का मुक्की में मेरा हाथ लगने से पगड़ी उतरी थी, थाना खालापार पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
➡आगरा – ताजमहल देखने आए विदेशी सैलानी बने पहलवान, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया के रेसलर ने अखाड़े में दी चुनौती, ब्राह्मण अखाड़े में विदेशी पहलवानों ने दिखाया दमखम, ताजमहल की खूबसूरती से लेकर अखाड़े की मिट्टी तक का सफर, विदेशी पर्यटकों ने भारतीय कुश्ती में दिखाया खास उत्साह, विदेशी पहलवानों ने भारतीय पहलवानी को किया सलाम
➡बुलंदशहर- सरिया चोर निकला भाजपा पिछड़ा वर्ग का जिला मंत्री, पुलिस ने सरिया चोर गिरोह के 4 सदस्यों को किया था गिरफ्तार, ट्रक, ट्रैक्टर समेत लाखों रुपये का सरिया भी चोरों से बरामद, चोर के रूप में भाजपा जिला मंत्री सचिन प्रधान के नाम का खुलासा, सचिन प्रधान पर दर्ज हैं थानों में आधा दर्जन मुकदमें, सिकंदराबाद पुलिस ने किया था सरिया चोर गिरोह का खुलासा
➡दिल्ली – यूपी सरकार में मंत्री बलदेव सिंह औलख का बयान, किसानों के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए- औलख, किसानों के हित में सरकार ने कई फैसले लिए – औलख, किसानों का अपमान BJP कभी नहीं कर सकती- औलख
➡दिल्ली- पाकिस्तान से आयात-निर्यात बंद, भारत ने आयात-निर्यात बंद किया, पहलगाम हमले पर भारत का सख्त रुख, पाकिस्तान से कारोबार पूरी तरह प्रतिबंधित, भारतीय वाणिज्य मंत्रालय ने रोक लगाई, 47.6 मिलियन डॉलर के व्यापार पर पूरी तरह से रोक, आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को बड़ा झटका
—————————————————————————-