*रात 10 बजेतक की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने राज्य कर विभाग की समीक्षा की, राजस्व संग्रह में पारदर्शिता,तकनीक का प्रयोग हो-CM, कर चोरी राष्ट्रीय क्षति है- सीएम योगी, करापवंचन रोकने के लिए तकनीक को बनाएं साधन-CM, एआई और डेटा एनालिटिक्स का बढ़ाएं उपयोग-सीएम, कर संग्रह व्यवस्था को मिलेगी मजबूती-सीएम योगी, मुख्यमंत्री ने GST-वैट संग्रह की जोनवार समीक्षा की, 2024-25 में 1.14 लाख करोड़ का राजस्व संग्रह, अप्रैल में नोएडा, लखनऊ, अयोध्या में 60% से अधिक GST, GST संग्रह में अप्रैल में लखनऊ ने किया सर्वाधिक प्रदर्शन
➡लखनऊ- परिषदीय स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं को निखारेगी सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण की तर्ज पर होगी स्कूलों में तैयारी, पेशेवर खिलाड़ियों की राह पर बढ़ेंगे बच्चों को बढ़ाने की तैयारी, 10 दिवसीय तैयारी शिविर विद्यार्थियों को खेल में बनाएगा माहिर, 1.34 लाख से अधिक स्कूलों को 134 करोड़ का बजट आवंटित, 86,764 प्राथमिक विद्यालयों को 43.382 करोड़ आवंटित, 45,245 जूनियर हाई स्कूल-केजीबीवी को 45.245 करोड़ मिले, एक केजीबीवी एक खेल योजना को 19.41 करोड का आवंटन, केजीबीवी में ओपन जिम-स्पोर्ट्स सामग्री के लिए 14.92 करोड मिले, राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर को मिले 5.33 करोड़.
➡लखनऊ – अंसल के ठिकानों पर ईडी का छापा, छापे के दौरान ईडी को कई अहम सुराग मिले , अंसल की 217 करोड़ की 62 अचल संपतियां जब्त, जब्त संपत्तियां प्रणव अंसल,उनके परिवार के नाम है , 30 अप्रैल को गाजियाबाद,लखनऊ,दिल्ली में हुई थी छापेमारी, ईडी ने पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी , कई आपत्तिजनक दस्तावेज,डिजिटल डिवाइस जब्त किए
➡लखनऊ- 3 मई की शाम से पराग दूध के दामों में वृद्धि, पराग का फुल क्रीम मिल्क अब 69 रुपए प्रति लीटर, पराग का आधा लीटर दूध अब 34 से 35 रुपए , पराग का टोन्ड मिल्क 56 से 57 प्रति लीटर हुआ, पराग का 5 लीटर पैक 280 से 290 रुपए हुआ, लागत में अत्यधिकता के कारण यह वृद्धि हुई-GM
➡कानपुर – एटीएम बदलकर टप्पेबाजी करने वाला पकड़ा गया, ATM कार्ड बदलकर दूसरे ATM से निकाल रहा था रुपए, गार्ड ने पब्लिक की सूचना पर टप्पेबाज को पकड़ा, शातिर के पास से दर्जनों एटीएम कार्ड हुए बरामद, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शातिर को गिरफ्त में लिया, घाटमपुर कस्बा के आईडीबीआई बैंक के ATM का मामला
➡कन्नौज – अतिक्रमण हटाने गई पालिका कर्मियों से मारपीट का मामला, पुलिस की कार्ऱवाई से असंतुष्ट पालिका कर्मियों ने किया प्रदर्शन, बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे पालिका कर्मियों ने किया प्रदर्शन, कोतवाली परिसर में पहुंचे पालिका कर्मियों,छिबरामऊ में बहस, छिबरामऊ कोतवाली का मामला
➡गोंडा – बहराइच में लगने वाले दरगाह मेले पर संशय, मेले को लेकर LIU की रिपोर्ट में कई सवाल, LIU की रिपोर्ट में देश की कई घटनाओं का जिक्र, बुलंदशहर से पहलगाम की घटना का उल्लेख , 15 मई से एक महीने तक लगना है मेला , मौजूदा हालात इस तरह के मेले के लिए नहीं , LIU ने पूरी रिपोर्ट मंडलायुक्त को भेजी, कमिश्नर ने बहराइच डीएम एसपी को भेजा पत्र
➡गोरखपुर – टोल कर्मियों,प्राइवेट बस के ड्राइवर,कंडक्टर में मारपीट, टोल पर बस के ओवरलोडिंग का तौल कराने को लेकर बहस, तौल कराने को कहा तो बस चालक ने की पिटाई- टोल कर्मी, तौल के नाम पर होती है अवैध वसूली- बस मालिक, मना करने पर टोलकर्मियों ने की पिटाई और तोड़फोड़, बस के तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी में एक सवारी भी घायल, दोनों पक्षों से 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गीडा क्षेत्र के तेनुआ टोल प्लाजा का मामला
a
➡झांसी – झांसी में खंभे से बांधकर युवक की पिटाई, युवती से छेड़छाड़ के शक में एक घंटे तक पीटा, युवक को लहूलुहान किया बेसुध हुआ तो पुलिस बुलाई, गंभीर हालात में युवक अस्पताल में किया गया भर्ती, पुलिस ने शिकायत के आधार पर 4 पर केस दर्ज किया, झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र का मामला
➡मुज़फ्फरनगर – जन आक्रोश रैली मे राकेश टिकैत का विरोध, रैली में विरोध के बाद बोले राकेश टिकैत , इसी मैदान से हम भी निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च-राकेश , सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर पुरे जिले में घूमेंगे-राकेश , भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी की जिला प्रशासन को चेतावनी , विरोध करने वाले लोगों को चिन्हित कर करे कार्रवाई , वरना जिले में न तो रेल चलेगी, न ही बस चलने देंगे-नवीन , जिले को पूरी तरह कर देंगे जाम दोषियों पर हो कार्रवाई-नवी
➡मुजफ्फरनगर – राकेश टिकैत के आवास पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़, सपा सांसद हरेंद्र मलिक राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचे, RLD से विधायक बुढ़ाना राजपाल भी टिकैत के आवास पहुंचे, BKU सुप्रीमो नरेश टिकैत भी राकेश से मिलने के लिए पहुंचे, राकेश टिकैत के साथ धकामुकी और हमले के प्रयास पर रोष
➡मुजफ्फरनगर – जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत के विरोध का मामला, राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की और अभद्रता पर गुस्सा, BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कल आपात पंचायत बुलाई, GIC ग्राउंड में कल किसानों की ऐतिहासिक पंचायत की घोषणा, कल महापंचायत में पश्चिमी यूपी से किसान होंगे शामिल, किसान मजदूर बचाओ आपातकालीन सभा है कल-नरेश, GIC ग्राउंड की कल पंचायत की तैयारी में जुटे किसान नेता
➡एटा – फर्जी रूमर पर आक्रोशित हिंदू संगठनों ने रोड जाम की, सूचना पर SSP,ASP फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, गहराई से पुलिस की जांच में आरोप निकले निराधार, SSP ने पुलिस फोर्स के साथ जलेसर में किया पैदल मार्च
➡हापुड़ – हापुड़ डीएम अभिषेक पांडेय की बड़ी कार्रवाई, बीएसए ऑफिस में शिकायत मिलने पर पहुंचे थे , बीएसए ऑफिस में खामियों का लगा था अंबार, डीएम ने 3 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त किया, खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता से छीना कार्यभार, योगेश गुप्ता से छीना कार्यभार, शासन को भेजा पत्र, बीएसए को लापरवाही पर डीएम ने फटकार लगाई, स्कूलों सहित अनेकों फाइलों को दबाकर बैठे थे कर्मचारी, एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए दबोचे थे दो बाबू
➡हापुड़ – पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से की अभद्रता, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह,दारोगा धनवीर ने की अभद्रता, महिलाओं के साथ धक्का मुक्की कर रहे पुलिसकर्मी, प्लॉट का कब्जा हटवाने के लिए पहुंची थी बहादुरगढ़ पुलिस , पुलिस का महिलाओं के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल, थाना बहादुरगढ़ के गांव करीमपुर का मामला
➡चंदौली – बस मालिक राजकुमार यादव की हत्या का मामला, मृतक के परिवार से मिले सांसद रामकिशुन यादव, परिजनों की सुरक्षा और न्याय की मांग उठाई, विधायक प्रभुनारायण सिंह का पुलिस पर आरोप , मृतक को सुरक्षा व्यवस्था मिली थी-प्रभु नारायण, सुरक्षा हटाई गई,फिर हत्या की गई-प्रभु नारायण
➡अलीगढ़ – AMU छात्रों ने नगर निगम पर लगाया आरोप, गुंडागर्दी,जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप, नगर निगम ने AMU की जमीन पर कब्जा किया-छात्र, AMU की वाइस चांसलर एक कदम आगे बढ़ाएं-छात्र, AMU का 32 हजार छात्र खड़ा हुआ नजर आएगा-छात्र, एएमयू की जमीन को 24 घंटे के अंदर खाली कराए-छात्र
➡अलीगढ़ – 8वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला, पीड़ित परिवार से मिले सवर्ण समाज के लोग, क्षत्रिय महासभा, करणी सेना के मिले पदाधिकारी, किसान यूनियन के भी मिले पदाधिकारी, की पंचायत, सवर्ण समाज के लोगों ने पंचायत में दिखाई एकजुटता, मामले में अब तक 6 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, लोधा थाना इलाके के चिकावटी का पूरा मामला
➡फर्रुखाबाद – दबंग पारिवारिक जनों ने विधवा महिला को तोड़ा गेट, महिला का गेट तोड़कर कब्जा करने का किया प्रयास, पीड़ित महिला ने थाने में की थी मामले की शिकायत , पुलिस ने गेट लगवाने का महिला का कराया था समझौता , विधवा महिला अपने मकान का लगवा रही थी गेट , दबंगों ने महिला को नहीं लगाने दिया गेट , दबंगों ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की दी धमकी, महिला ने दारोगा विमल कुमार पर लगाया आरोप, दारोगा विमल कुमार पर दबंगों से सांठ-गांठ का आरोप, पीड़ित महिला ने DM कार्यालय में किया आमरण अनशन , जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार , थाना अमृतपुर क्षेत्र के करन पुर दत्त गांव का मामला
➡आगरा – ज्वेलर योगेंद्र चौधरी की हत्या का मामला, लूट का विरोध करने पर कारोबारी की हुई हत्या, बाइक सवार 2 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, घटना के खुलासे के लिए लगाई गईं 10 टीमें-DCP, मृतक की जेब का सामान बदमाशों ने नहीं लूटा, हत्या के बाद निकलते बदमाश CCTV में हुए कैद, सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल चौराहे का मामला
➡बागपत- भैंसा बुग्गी की दौड़ करा रहे युवकों पर बड़ी कार्रवाई, भैंसा बुग्गी दौड़ कर रहे 4 युवकों को किया गिरफ्तार, युवकों से 3 भैंसा और बुग्गी और 11 बाइक बरामद, 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा,4 युवकों की गिरफ्तारी, सिंघवाली अहीर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी .
➡आगरा – करणी सेना के बीच घिरे रामजीलाल सुमन, खेरागढ़ में शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे सांसद, भनक लगते ही इकट्ठा हुए करणी सेना के पदाधिकारी, करणी सेना ने किया सांसद का विरोध, नारेबाजी, सांसद के बाउंसर, करणी सेना के कार्यकर्ता आमने-सामने, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली स्थिति, करणी सेना के एक पदाधिकारी को हिरासत में लिया, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत, खेरागढ़ कस्बे के ऊंट गिरी चौराहे का मामला