आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज की कुछ खास खवरे-
******((***********((
➡बदायूं-बदायूं में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा, ये किसानों के परिश्रम की भूमि है- सीएम योगी, इस भूमि को कोटि कोटि नमन करता हूं- सीएम, कांग्रेस और सपा का कोई उद्देश्य नहीं है-सीएम, ये भारत के हितों को चोट पहुंचाएंगे- सीएम, इनको वोट देना अनाड़ी को ट्रैक्टर देने जैसा-सीएम, 2014 के बाद का भारत सबने देखा है- सीएम, 2014 से पहले देश में असुरक्षा का माहौल था-CM, 2014 से पहले आतंकवाद चरम पर था- सीएम योगी, पहले देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी- सीएम योगी, 2014 के बाद देश का सम्मान बढ़ा है- सीएम योगी, आतंकवाद, नक्सलवाद पर नियंत्रण हो चुका है-सीएम, कोई दुश्मन अब भारत को आंख नहीं दिखाता है-CM, वही भारत विकास के बड़े बड़े कार्य कर रहा है-सीएम, 80 करोड़ लोगों को भारत में फ्री राशन- सीएम, ‘पाकिस्तान में लोग 1 किलो आटे के लिए भिड़ते है’, 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा-CM, 50 करोड़ गरीबों के जनधन खाते खोले गए है-सीएम, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि-सीएम, आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजमान है- सीएम, बड़े बड़े गुंडों का राम नाम सत्य हो गया- सीएम, नए भारत से पाकिस्तान थर थर कांपता है- सीएम, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा-सीएम, ‘कांग्रेस के लोगों को बुलडोजर से भय लगने लगा है’, ये परिवारवादी राजनीति पर विश्वास करते है-सीएम, आज भारत में आस्था का सम्मान है- सीएम योगी.

➡बदायूं -गेहूं की कटी हुई फसल में अचानक लगी, आग लगने से 12 बीघा गेहूं की फसल जली, तहसील प्रशासन की टीम नुकसान के आकलन में जुटी, उघैती थाना क्षेत्र के पटपरागंज गांव का मामला.

➡गाजियाबाद-आचार्य प्रमोद कृष्णम का राहुल गांधी पर हमला, राहुल गांधी स्मृति ईरानी से डरते है- कृष्णम, इसलिए राहुल गांधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़े-कृष्णम, कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ताओं का दुर्भाग्य है-कृष्णम, ये पहले वाली कांग्रेस नहीं है- प्रमोद कृष्णम, ये मोहम्मद अली जिन्ना की कांग्रेस हैं- कृष्णम.

➡काशीपुर- उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष का निधन, कैलाश गहतोड़ी का लंबी बीमारी के बाद निधन, कैंसर की बीमारी के चलते कैलाश का हुआ निधन, कैलाश का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा , जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों ने किया अंतिम दर्शन

➡फतेहपुर- नरेश उत्तम पटेल ने नामांकन किया, सपा प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन,झूठे वादों की पार्टी है भाजपा – नरेश उत्तम, हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे- नरेश उत्तम.

➡प्रयागराज- अफजाल अंसारी की अपील पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई , इलाहाबाद HC ने अगली सुनवाई की तारीख 13 मई की तय की,अफजाल ने गाजीपुर MP-MLA कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती दी है,गैंगस्टर मामले में अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई गई है,SC ने रोक लगाते हुए हाईकोर्ट को सुनवाई का निर्देश दिया है, इलाहाबाद हाईकोर्ट को 30 जून 2024 तक फैसला लेना है

➡मथुरा – अधजली अवस्था में मिला युवती का शव, हत्या कर शव जलाने का किया गया प्रयास, सूचना मिलते ही SSP घटना स्थल पर पहुंचे , एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना गोवर्धन के अडिग नगर के पास मिला शव.

➡उन्नाव-सांड के हमले से बुजुर्ग किसान की मौत, खेत जाते समय सांड ने उठाकर पटका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, बिहार थाना क्षेत्र के बेहटा उसरहा का मामला.

➡लखनऊ-सपा प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा ने किया नामांकन, लखनऊ लोकसभा से आशुतोष वर्मा का नामांकन, सपा ने दूसरे विकल्प के तौर पर कराया नामांकन, आज लखनऊ सीट पर नामांकन का आखिरी दिन है, पहले रविदास मल्होत्रा ने किया था नामांकन, सपा समर्थकों में असमंजस,असली कैंडिडेट कौन ? .

➡मऊ-विदेश में फंसे पति को बचाने के लिए लगाई गुहार, पति को बचाने के लिए राजीव राय से लगाई गुहार, सऊदी अरब में ड्राइवर के पद पर कार्य करने गया था, सऊदी अरब में मालिक द्वारा घर का काम कराया गया, सऊदी में फर्जी तरीके से कोर्ट केस में फंसाया गया युवक.

➡अलीगढ़-OLF कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल में दोस्त के साथ बात करना छात्रा को पड़ा भारी, बात करते देख स्कूल प्रिंसिपल पर रेस्टीकेट करने का आरोप, छात्रा ने स्कूल की कार्रवाई से आहत होकर की आत्महत्या, सिविल लाइन थाना इलाके की रहने वाली थी छात्रा.

➡वाराणसी-ज्ञानवापी से जुड़े 2 मामलों में सुनवाई टली, कंडोलेंस की वजह से नहीं हो सकी सुनवाई, मामले कोर्ट ने अगली तारीख 18 मई नियत की, तहखाना छत की मरम्मत को लेकर थी सुनवाई, अन्य स्थानों के सर्वे की मांग पर थी सुनवाई, जिला जज की कोर्ट में होनी थी मामले की सुनवाई.

➡पीलीभीत-मिट्टी का अवैध खनन कर प्लॉट पटाने पर बड़ी कार्रवाई, डीएम संजय कुमार सिंह के आदेश पर साढ़े 5 लाख का जुर्माना, हाईवे किनारे अवैध खनन कर पाटे जा रहे दोनों प्लॉट, पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन को दिया जा रहा था अंजाम, जुर्माना समय से जमा कराने को लेकर डीएम जारी कराया नोटिस, पूरनपुर कोतवाली इलाके के आसाम हाईवे किनारे का मामला.

➡सुल्तानपुर -बाइक सवार बदमाश ने राहगीर से छीने रुपए, शोर मचाने पर लोगों ने बदमाश को पकड़ा, लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले किया, कामतागंज से शंभूगंज रोड की घटना.

➡कानपुर- प्रेमिका के घर में बेहोशी की हालत में मिला प्रेमी, प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका पर आरोप लगाए,प्रेमिका पर जहरीला पदार्थ पिलाने के आरोप लगाए,पुलिस ने प्रेमी को अस्पताल में कराया भर्ती,शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस,सेन पश्चिम पारा थाना के गल्ला मंडी इलाके का मामला.

➡पीलीभीत-थाने में तैनात सिपाही ने 2 युवको से की लूट की वारदात, क्राइम इंस्पेक्टर बताकर 2 युवको से लूट की वारदात, कार की टेस्ट ड्राइव पर निकले सिपाही के साथ आरोपी, दिनदहाड़े पुलिस की 2 लूट से थर्राया कस्बा नगदी, फोन लूटा, कोतवाल संजीव कुमार का खासमखास लुटेरा सिपाही रामू, पीड़ित की शिकायत पर सिपाही समेत आरोपी गिरफ्तार, पूरनपुर कोतवाली में तैनात है आरोपी सिपाही.

➡अम्बेडकरनगर-बीजेपी प्रत्याशी रितेश पाण्डेय ने किया नामांकन , 2 सेट में रितेश पाण्डेय ने किया अपना नामांकन , नामांकन के बाद रितेश पाण्डेय ने किया रोड शो.

➡बलरामपुर- अज्ञात कारणों से लगी आग ने मचाया तांडव, 29 घरों सहित घर में सारे सामान जलकर राख, आग से 1 आठ माह की बच्ची की भी जलकर मौत,2 महिलाएं गंभीर रूप से झुलसी, जिला अस्पताल रेफर,77 बकरियों की भी झुलसकर मौत, तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप किया धारण, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ने ली घटना की जानकारी ,तुलसीपुर क्षेत्र के बेली खुर्द गांव की घटना.

➡बरेली- डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद, विवाद के बाद हुई जमकर मारपीट, पथराव और फायरिंग, फायरिंग और पथराव का वीडियो हुआ वायरल, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची स्थानीय पुलिस, बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर इलाके का मामला.

➡फर्रुखाबाद -ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान का किया बहिष्कार , गांव में नहीं डाली गई अभी तक विद्युत लाइन, गांव में लगा दिए गए ट्रांसफार्मर नहीं बिछाये बंच केबिल, विद्युत लाइन न पड़ने से 3 से 4 घंटे बिजली मिल रही , मतदान बहिष्कार का सोशल मीडिया पर पोस्टर किया , बंच केबल डालकर विद्युतीकरण कराने की मांग की , विकासखंड शमशाबाद के सहसा जगदीशपुर का मामला.

➡दिल्ली-कल गुजरात दौरे पर पंजाब CM भगवंत मान , कल गुजरात में मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रचार करेंगे, भरूच लोकसभा में प्रचार करेंगे सीएम भगवंत मान, कल भरूच में भगवंत मान नुक्कड़ सभा भी करेंगे, भरूच, वागरा, अंकलेश्वर में भगवंत मान सभा करेंगे.

➡दिल्ली-शराब घोटाले से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, CM केजरीवाल की याचिका पर SC में सुनवाई शुरू, जस्टिस संजीव खन्ना,दीपांकर दत्ता की बेंच में सुनवाई ,ED को आज सुप्रीम कोर्ट के सवालों का देना है जवाब

कासगंज: पत्रकारिता के नाम पर खुली लूट

पैथलोजी लैब, क्लीनिक, हांस्पीटल पर कर रहे छापा मार कार्रवाई,

स्वास्थ्य विभाग की टीम बन कर मचा रहे हैं लूटपाट,

सोरों, सहावर के बाद अमांपुर में पत्रकारों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम बन कर वसूले लाखों,

नदरई गेट हॉस्पिटल संचालक सहित टीम में शामिल है चार लोग

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जानबूझकर बने अनजान

छापेमारी के दौरान संचालक को बताते हैं, अपना नाम राजीव अग्रवाल,

शामिल पत्रकारों की टीम में गैंगस्टर, एससी एक्ट के पत्रकार हैं शामिल

लूटे पिटे संचालक डीएम, सीएमओ से कर चुके हैं शिकायत ।

👉 *मुजफ्फरनगर भोपा पुलिस ने दो लाख रुपये कीमत के 14 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करते हुए उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने का काम किया है*

मुजफ्फरनगर भोपा पुलिस ने दो लाख रुपये कीमत के 14 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करते हुए उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने का काम किया है। यह सफलता पाने के लिए पुलिस ने लान्च सीईआईआर पोर्टल से सहायता मिली और पुलिस इन मोबाइल तक पहुंची।सीओ ने इस गुडवर्क के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के द्वारा गुम/खोये मोबाइल की बरामदगी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत भोपा पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है। सीओ भोपा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर भारत सरकार द्वारा गुम और खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु लान्च सीईआईआर ;सेंट्रल इक्युपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टरद्ध पोर्टल की सहायता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 14 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 2,00,000 रुपये है। क्षेत्राधिकारी भोपा द्वारा गुरूवार को थाना भोपा पर मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किये तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। मोबाइल स्वामियों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के साथ ही निरीक्षक अपराध हरेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर अतुल सिंह और कुश कुमार तेवतिया, मुख्य आरक्षी विष्णु कुमार, आरक्षी ललित कुमार, अर्जुन प्रताप और होमगार्ड सहदेव शामिल रहे

👉 *मुजफ्फरनगर में स्कूल बस चालकों के लिए स्वास्थ्य एवं नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*

मुजफ्फरनगर बुधवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत परिवहन विभाग के तत्वाधान में द.एस. डी. पब्लिक स्कूल, द्वारिका सिटी,जानसठ रोड में विद्यालय के बस चालकों का सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा एवं सड़क हादसों में सुधार करना था।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में बस चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र स्वास्थ्य की जांच करने के लिए जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों की एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमें डॉ. सत्यपाल सिंह (फिजिशियन), डॉ. रजत भार्गव (नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ), डॉ. रजत शर्मा, गजेंद्र सिंह (फर्स्ट एड एक्सपर्ट), विकास (लैब टेक्नीशियन) एवं सुश्री नेहा( स्टाफ नर्स) द्वारा चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कर उनकी दृष्टि , स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का निवारण किया ।

इस अवसर पर सहायक संभागीय अधिकारी, प्रवर्तन(ARTO) सुशील मिश्रा, अरशद अली(PTO), रोहित कुमार सिंह(RI) एवं शोबी खान जी उपस्थित रहे। चिकित्सकों एवं अधिकारियों के योगदान एवं सहयोग से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया गया ।यह शिविर चालकों को नेत्र स्वास्थ्य के नियमित जांच करने का अवसर प्रदान करता है ताकि उनके नेत्र स्वास्थ्य समस्याओं को शुरुआती दौर में पहचान कर उनका उचित इलाज किया जा सके।

विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम माहना ने परिवहन विभाग को शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया, साथ ही इस परिक्षण शिविर को सफल बनाने हेतु बस चालकों की सामूहिक सहभागिता का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा हमें समय-समय पर अपने नेत्र स्वास्थ्य की नियमित जांच कराते रहना चाहिए क्योंकि अच्छी दृष्टि ही सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करती है

👉 *भारत में अप्रैल में जिस हिसाब से गर्मी ने परेशान किया है। माना जा रहा है कि मई में इसका और भी तीव्र रूप नजर आएगा*

भारत में अप्रैल में जिस हिसाब से गर्मी ने परेशान किया है। माना जा रहा है कि मई में इसका और भी तीव्र रूप नजर आएगा। देश के मैदानी इलाकों के अलावा मध्य और प्रायद्वीपीय इलाकों में आने वाले दिनों में हीटवेव का असर दिख सकता है।अप्रैल की बात करें, तो 2023 की तुलना में भारत में अधिक गर्मी रिकॉर्ड हुई है। साफ आसमान के साथ लगातार बढ़ता पारा दिनोंदिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। हिल स्टेशन भी गर्मी से बेहाल हैं, जहां आमतौर पर तापमान कम ही रहता है। आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से भी कहा गया है कि गर्मी का असर आने वाले दिनों में तेज होगा। आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि देश के कई इलाकों में काफी हीटवेव वाले दिन हो सकते हैं।

राजस्थान के दक्षिणी इलाकों, पश्चिमी एमपी, गुजरात के अलावा महाराष्ट के हिस्सों में मई में 8 से 11 दिन तक लू चल सकती है। पूर्वोत्तर के अलावा उत्तर वेस्ट इंडिया के इलाकों, मैदानी इलाकों और मध्य क्षेत्र को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम टेंपरेचर सामान्य से ऊपर रह सकता है। राजस्थान, पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, आंतरिक ओडिशा, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के साथ झारखंड, बिहार और तेलंगाना में 3 दिन तक लू चल सकती है।

पश्चिम भारत, मध्य और प्रायद्वीपीय के साथ पूर्वोत्तर में इस बार सामान्य से अधिक बारिश हो
सकती है। अन्य हिस्सों में बारिश के आसार कम हैं। इस बार प्रायद्वीपीय इलाकों में भी गर्मी अधिक पड़ी है। कई राज्यों में स्कूल बंद होने के साथ ही हेल्थ एडवाइजरी तक जारी हुईं। आईएमडी ने कहा है कि 5 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहे, जिसके कारण उत्तर और मध्य भारत में बारिश के साथ ओले गिरे। लू नहीं चली।

दो भागों में दिखा हीटवेव का असर

5 से 7 और 15 से 30 अप्रैल तक दो भागों में हीटवेव का असर दिखा। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 1901 के बाद पहली बार 31 डिग्री तक पारा गया। पूर्व और पूर्वोत्तर में 28.12 सबसे अधिक औसत तापमान रहा है। दक्षिण भारत में 1901 के बाद 5वीं बार और 2001 के बाद दूसरी बार सबसे कम वर्षा हुई। बंगाल में 15 और ओडिशा में 9 साल के अंतराल में लू अधिक चली।

1884 के बाद हॉन्गकॉन्ग सबसे अधिक गर्म

वहीं, हॉन्गकॉन्ग में पिछले 140 वर्षों में सबसे गर्म महीना अप्रैल रिकॉर्ड किया गया। 1884 के बाद बना ये रिकॉर्ड वहां के मौसम विभाग की ओर से बताया गया है। पिछले महीने हॉन्गकॉन्ग में सबसे अधिक 26.4 तक औसत तापमान नोट किया गया। उच्चतम दैनिक औसतन 28.8 और न्यूनतम 27.7 टेंपरेचर नोट किया गया।

हॉन्गकॉन्ग के श्रम विभाग की ओर से भी अपने कर्मियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। यहां श्रमिकों की आराम अवधि 30 मिनट से दोगुनी कर दी गई है। गर्मियों में कामगारों के मरने के बाद भी यहां हीटस्ट्रोक को काम से संबंधित चोट नहीं माना जाता है। जिसके खिलाफ लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
👉 *कहि देर ना हो जाएं रखें दिल का ख्याल,डॉक्टर की लेते रहें सलाह*

कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत को आप क्या कहेंगे!आज देश भर में कम उम्र के लोगों की मौत अचानक हार्ट अटैक से हो रही हैं इससे भी बड़ी हैरानी की बात यह है कि कई मामलों में मरने वालों के दिल में किसी तरह के परेशानी होने के कोई संकेत मौजूद नहीं होते, बिना किसी लक्षण के युवा हार्ट अटैक की चपेट में आ जाते हैं डॉक्टर इसी बात से परेशान हैं कि जब किसी हार्ट से संबंधित कोई शिकायत नहीं रहती तो हार्ट अटैक से उनकी मौत अचानक क्यों हो जाती है!कभी राह चलते, कभी शादी में डांस करते, कभी जिम में तो कभी क्रिकेट खेलते हार्ट अटैक तो कभी नमाज़ पढ़ते हुए! नतीजा कुछ समय पहले तक बिल्कुल ठीक-ठाक आदमी की जान चली जा रही है!पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं शादी में नाचने के दौरान अचानक चक्कर आकर गिरने,कभी जिम करते व कभी चलते-चलते छींकने से मौत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है!अब सरकार को बढ़ते हार्ट अटैक के बढ़ते कारणों पर ध्यान देना चाहिए नहीं तो कहीं बहुत देर ना हो जाएं!यह वाकई में एक चिंता का विषय है!कुछ लोगों का मानना हैं कि यह या तो कोविड या इसके टीके के बाद हो रहा है! वायरस या इसके टीके ने गंभीर हेल्थ इश्यू कहीं पैदा तो नही किया है!लेकिन ये वाकई डरावना है! हाल के दिनों में हार्ट अटैक के मामलों बढ़े हैं!विशेष रूप से कोविड वैक्सीन के बाद!यह संयोग नहीं हो सकता!कारणों का पता लगाना सरकार की जिम्मेदारी हैं कि किन कारणों से यह अटैक आ रहें हैं!वही डॉक्टर अंसुल गर्ग का का कहना है कि कई बार अकसर,मरीज़ छाती में दर्द, एसिडिटी या पाचन संबंधी गड़बड़ी समझ कर अनदेखा कर देते हैं,जो गलत है!अगर चलने-फिरने के बाद किसी प्रकार की असुविधा महसूस हो रही हो ख़ासकर अगर आराम करने के बाद भी यह बना रहता है तो यह दिल की बीमारी हो सकती है और इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए!इस पर तुरंत ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है!उन्होंने कहा हैं कि समय पर इलाज करने से हृदय रोग को रोका जा सकता है इसके अलावा उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य भोजन, ताज़ा फल और सब्जियां खाने से,रोजाना व्यायाम और तनावरहित जीवन जीने से भी इसे रोका जा सकता है लाइफस्टाइल में बदलाव जैसे तनाव घटाकर, नियमित चेकअप (ख़ासकर लिपिड प्रोफाइल) और दवाइयों का प्रयोग बेहद महत्वपूर्ण है।

👉 *क्या आपने कोई होम लोन या पर्सनल लोन लिया है? अगर हां, तो क्या आपने यह चीज चेक की है*

क्या आपने कोई होम लोन या पर्सनल लोन लिया है? अगर हां, तो क्या आपने यह चीज चेक की है कि बैंक इस लोन पर ब्याज कब से ले रहा है यानी जिस दिन लोन को मंजूरी मिली उस दिन से या रकम अकाउंट में आई उस दिन से?दरअसल, रिजर्व बैंक ने लोन से संबंधित नए नियम जारी किए हैं। इन नियमों में बताया गया है कि कोई भी बैंक यह कस्टमर से लोन की ज्यादा ब्याज नहीं ले सकता। अगर बैंक ने ऐसा किया है तो उसे लिए गए ज्यादा ब्याज को वापस करना होगा।

इस तरह से ले रहे हैं ज्यादा ब्याज

रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बैंक की उन ‘चालाकियों’ को उजागर किया है जिनकी मदद से ज्यादातर बैंक कस्टमर से लोन पर ज्यादा ब्याज ले रहे हैं।
1.लोन की मंजूरी वाली तारीख से ब्याज लेना : काफी बैंक कस्टमर से उस दिन से ब्याज लेना शुरू करते हैं जिस दिन लोन अप्रूव होता है या कस्टमर एग्रीमेंट पर साइन करता है। रिजर्व बैंक ने इसे गलत बताया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंक को ब्याज उस दिन से लेना चाहिए जिस दिन लोन की रकम कस्टमर के अकाउंट में आती है।
2.चेक की तारीख से ब्याज लेना : रिजर्व बैंक के मुताबिक यह भी देखने में आया है कि वे बैंक या NBFC जो लोन की रकम चेक के जरिए देती हैं, वे उस दिन से ब्याज की रकम लेना शुरू करती हैं जो तारीख चेक पर लिखी होती है। फिर चाहे वह चेक उस तारीख के कई दिन बाद ही कस्टमर को क्यों न दिया गया हो। ऐसे में कस्टमर को उन दिनों का भी ब्याज देना पड़ता है जब उसे न तो चेक मिलता है और न ही रकम अकाउंट में आती है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंक या NBFC ऐसा नहीं कर सकतीं। ब्याज की रकम उस दिन से जुड़नी शुरू होगी जिस दिन चेक की रकम कस्टमर के बैंक अकाउंट में जाएगी। फिर चाहे चेक कितने भी दिन पहले क्यों न दिया हो।
3.पूरे महीने का ब्याज लेना : कुछ बैंक या NBFC उस पूरे महीने का भी ब्याज ले लेती हैं जब कस्टमर लोन की रकम बीच महीने में दे चुका होता है। वहीं कई बार यह भी देखा गया है कि काफी कस्टमर लोन की रकम जिस महीने में वापस करते हैं, उस महीने का भी पूरा ब्याज ले लिया जाता है। फिर चाहे लोन की रकम बीच महीने में वापस क्यों न की गई हो। रिजर्व बैंक ने इसे भी गलत बताया है।
4.ब्याज एडवांस में लेना : कई बार कुछ बैंक या NBFC लोन देते समय कस्टमर से एडवांस में कुछ किस्तें ले लेते हैं। रिजर्व ने इसे भी गलत बताया है। बैंक ने कहा है कि जब बैंक कस्टमर को लोन की पूरी रकम नहीं देते तो ब्याज पूरी रकम पर कैसे लगा सकते हैं। मान लीजिए किसी शख्स ने 50 हजार रुपये का लोन लिया। इसकी किस्त 5 हजार रुपये बनी। बैंक ने दो महीने की किस्त 10 हजार रुपये एडवांस में काट ली और कस्टमर के अकाउंट में मात्र 40 हजार रुपये ही ट्रांसफर किए। ऐसे में बैंक कस्टमर से ब्याज तो पूरे 50 हजार रुपये पर लगा लेकिन कस्टमर को मिले सिर्फ 40 हजार रुपये। बैंक ने इसे गलत बताया है।

वापस करनी होगी रकम

रिजर्व बैंक ने कहा है कि अगर कोई बैंक या NBFC किसी भी तरह से कस्टमर से ज्यादा ब्याज लेता है तो उसे ब्याज की वह अतिरिक्त रकम वापस करनी होगी। अगर बैंक या NBFC ऐसा नहीं करती हैं तो उसके खिलाफ रिजर्व बैंक में शिकायत कर सकते हैं।

👉 *मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् में नित्य नये मामले सामने आ रहे हैं। अब 28 लाख रुपये के गबन*

मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् में नित्य नये मामले सामने आ रहे हैं। अब 28 लाख रुपये के गबन, अवैध रूप से प्रमोशन पाने और अन्य प्रकार से अनियमितता बरतने के गंभीर और बड़े मामलों में पालिका के बड़े बाबू के खिलाफ शासन ने जांच बैठाकर जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब कर ली है।डीएम के आदेश पर आठ बिन्दुओं वाले आरोप पत्र पर पालिका ईओ ने जांच शुरू कराते हुए एई निर्माण को जांच अधिकारी नामित करते हुए एक सप्ताह में बिन्दुवार आरोपों पर आख्या मांगी है।

नगरपालिका परिषद् में एक बार फिर से नई खींचतान शुरू हो चुकी है। पालिका में करीब नौ माह से निलम्बित चल रहे लिपिक मनोज पाल की शिकायत के बाद पालिका के कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक ;बड़े बाबूद्ध द्वितीय श्रेणी लिपिक ओमवीर सिंह के खिलाफ शासन ने जांच बैठा दी है। आठ बिन्दुओं ने शासन ने जिलाधिकारी ने रिपोर्ट तलब की है। शासन से आये आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी के निर्देश पर पालिका में बड़े बाबू के खिलाफ जांच शुरू करा दी गई है। निलम्बित लिपिक मनोज पाल ने 13 मार्च 2024 को नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ के निदेशक को पत्र लिखकर पालिका के कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक ओमवीर सिंह के खिलाफ घोर वित्तीय अनियमितता बतरने के आरोपों में जांच कराकर सेवा से निलम्बित करने और बरती गई अनियमितता में हुई वित्तीय क्षति की वेतन से वसूली कराने की भी मांग की थी।

मनोज पाल की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय द्वारा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को पत्र भेजकर आरोपों पर बिन्दुवार जांच कराकर विस्तृत आख्या तलब की। बताया गया कि इस मामले में डीएम के निर्देश पर निकाय प्रभारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने पालिका ईओ प्रज्ञा सिंह को आदेश पत्र जारी करते हुए एक सप्ताह में जांच आख्या तलब की है। बताया गया कि मनोज पाल द्वारा की गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ओमवीर सिंह की नियुक्ति वर्ष 1988 में पालिका में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में मीटर रीडर तकनीकी संवर्ग में हुई थी। इसके बावजूद बिना डीपीसी के विभागीय सीनियर लिस्ट को नजरअंदाज करते हुए ओमवीर ने अपना प्रमोशन लिपिकीय संवर्ग ग्रेड-2 में करा लिया था। इस प्रमोशन को अवैधानिक मानते हुए फरवरी 2020 में तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट राजकुमार श्रीवास्तव ने निरस्त कर दिया था। इस आदेश को दबा लिया गया और ओमवीर सिंह तभी से वेतन और भत्ते लिपिकीय संवर्ग में ही प्राप्त कर रहे हैं। इससे पालिका को गैर कानूनी रूप से लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। इसमें यह भी आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2017 के बीच 14वें वित्त आयोग से नगर के विभिन्न नलकूपों पर 19 जनरेटरों को सुरक्षित रखने के लिए कक्षों का निर्माण के लिए 28 लाख 93 हजार 814 का बजट स्वीकृत किया गया था। संबंधित ठेकेदान द्वारा कक्षों का निर्माण नहीं कराया गया, लेकिन ओमवीर सिंह जोकि उन दिनों निर्माण विभाग में लिपिक के रूप में कार्यरत थे, ने ठेकेदार से साज खाकर उनको जमानत राशि वापस करा दी, जबकि वो जब्त होनी थी, इस मामले की पत्रावली भी निर्माण विभाग से गायब करा दी गई, जो आज तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। ये एक राजस्व गबन का मामला है। इसमें पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में जांच शुरू कराई और ओमवीर का तबादला कन्या विद्यालय कर दिया था। यहां से ओमवीर ने 2020 में अपना स्थानांतरण तहसील सदर में निर्वाचन कार्य के लिए करा लिया था। 2022 में वो वापस पालिका आये और 03 नवम्बर 2022 को तत्कालीन ईटो हेमराज सिंह ने उनको कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक के साथ ही निर्माण विभाग में मुख्य लिपिक के रूप में तैनात किया, जहां पर वो वर्तमान में कार्य कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कार्यालय अधीक्षक पद से उनकी नियुक्ति को अवैध बताते हुए हटाने की मांग की। आरोप है कि अपनी अवैध नियुक्ति को छिपाने के लिए ओमवीर ने अपनी व्यक्तिगत सेवा पत्रावली भी विभाग से गायब करते हुए अपने कब्जे में रखी है। अन्य कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने के लिए उनकी सेवा पुस्तिका और पत्रावली भी अपने कब्जे में कर रखी है। सवाल उठाये कि ओमवीर सिंह पालिका में निर्माण विभाग में ही क्यों तैनात रहते है? क्या इनके पास इसके लिए विशिष्ठ योग्यता है?

बताया गया कि इस शिकायत के आधार निदेशक द्वारा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को पत्र लिखकर आठों बिन्दुओं पर जांच कराकर आख्या देने के लिए कहा है। इस मामले में डीएम के निर्देश पर एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने पालिका की ईओ से रिपोर्ट मांगी है। ईओ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि एडीएम प्रशासन की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें निलम्बित लिपिक मनोज पाल की आठ बिन्दुओं पर की गई शिकायत का हवाला देते हुए रिपोर्ट मांगी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रकरण में एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह को जांच अधिकारी नामित करते हुए बिन्दुवार जांच करते हुए एक सप्ताह के भीतर आख्या मांगी है। समयावधि में जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी जायेगी।

बता दें कि पहले भी सभासद राजीव शर्मा ने ओमवीर सिंह की कार्यालय अधीक्षक के पद नियुक्ति को अवैधानिक बताते हुए उनको पद से हटाने की मांग करते हुए जिला प्रशासन और शासन में शिकायत की थी। इसको लेकर भी जांच की बात सामने आई थी, लेकिन कुछ दिन के शोरगुल के बाद ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब नये सिरे से उनके खिलाफ जांच की सनसनी से पालिका में हलचल नजर आ रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि जांच शुरू होने से पहले उनको वर्तमान के दोनों पदों से हटाया जाये, नहीं तो वो जांच को प्रभावित करने का काम कर सकते हैं।
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के बड़े बाबू ओमवीर सिंह का कहना है कि उनको शासन स्तर से जांच आने की कोई जानकारी नहीं है, उनके खिलाफ शिकायत होती रहती है। पहले एक सभासद ने भी उनकी नियुक्ति को अवैध रूप बताते हुए प्रशासन और शासन में शिकायत की। ऐसी कई चिट्ठियां इधर से उधर घूम रही हैं। उनके द्वारा कोई भी अनियमितता नहीं बरती गई है। उन पर आरोप लगाने वाले बेबुनियाद शिकायत कर रहे हैं। वो किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं। उनके पास कोई भी पत्रावली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *