आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज दोपहर तक की बड़ी खबरें……………….*

*********************************

➡दिल्ली-लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने बिल पेश किया

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भेंट किया नीला ड्रम, सपा प्रवक्ता दीपक रंजन ने नीला ड्रम भेंट किया, 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में दीपक ने पाठक को नीला ड्रम भेंट किया

➡लखनऊ-वक्फ बिल पर बोले मंत्री दानिश आजाद अंसारी, वक्फ बिल से मुसलमानों को फायदा- दानिश आजाद, विपक्ष के लोगों का वक्फ जमीन पर कब्जा- दानिश, वक्फ रेवेन्यू से गरीब मुस्लिमों को फायदा हो- दानिश

➡दिल्ली – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, वक्फ संशोधन बिल पर बोले अखिलेश यादव, वक्फ बिल का सपा विरोध करेगी- अखिलेश, मुस्लिमों के साथ नाइंसाफी कर रही BJP- अखिलेश, हम बिल पर वोटिंग का भी विरोध करेंगे- अखिलेश, BJP को सिर्फ जमीन दिखाई देती है- अखिलेश यादव, रेलवे, डिफेंस की जमीन BJP बेच चुकी – अखिलेश, अब ये लोग वक्फ की जमीन बेच देंगे – अखिलेश, CM कहते हैं राजनीति पार्ट टाइम जॉब – अखिलेश, ‘दिल्ली वाले हटाते क्यों नहीं पार्ट टाइम जॉब वाले को’

➡दिल्ली – केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू का बयान, गरीब मुस्लिमों को उनका हक मिलेगा- रिजीजू, हम पूरी तैयारी के साथ बिल लाए है – रिजीजू, विरोध करना है तो तर्क से करें – किरेन रिजीजू, गरीब मुस्लिमों की चिंता करना जरूरी है- रिजीजू, राजनीति के चलते विरोध हो रहा- किरेन रिजीजू, वोट बैंक के लिए विपक्ष विरोध कर रहा है- रिजीजू

➡लखनऊ – डीजीपी प्रशांत कुमार का पुलिस अफसरों को निर्देश, वक्फ संशोधन बिल के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश, अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को सतर्कता बरतने के निर्देश, पुलिस को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश, जिलों में संवेदनशील इलाकों में फोर्स की गई तैनात, पुराने लखनऊ में भारी पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, वक्फ संशोधन बिल पर बोले ओम प्रकाश राजभर, अखिलेश मुस्लिमों का भला नहीं चाहते – राजभर, अखिलेश सरकार में यादव को ही हक मिला- राजभर, मुस्लिम आगे बढ़ जाएगा तो उनका वोट कटेगा- राजभर, बिल का विरोध हुआ तो सरकार सख्ती से निपटेगी- राजभर

➡लखनऊ – बीजेपी नेता मोहसिन रजा का बयान, वक्फ संशोधन बिल पर बोले मोहसिन रजा, आज मुस्लिम वक्फ कल्याण दिवस है- रजा, आज के दिन का मुस्लिमों को इंतजार था- रजा, ये बिल मुस्लिमों के लिए सबसे बड़ी ईदी- रजा, मुस्लिम कल्याण के लिए ये बड़ा फैसला- रजा, मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं- रजा, विपक्ष को इस बिल का समर्थन करना चाहिए- रजा, आज का दिन मुस्लिमों के कल्याण का दिन- रजा

➡बस्ती – मुंडेरवा पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम, बीती रात लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी, पुलिस गश्ती की खुली पोल, जेवर सहित लाखों रुपए चोरी, घरों के साथ चोरों ने दुकान को भी बनाया निशाना, सीओ रूधौली सहित पुलिसकर्मियों ने शुरू की जांच पड़ताल, ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी करने का वीडियो सीसीटीवी में कैद, 1 लैपटॉप और एक लाख की नगदी पर किया हाथ साफ, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के तिरकैलिया बरगाह व बरडाड का मामला

➡कानपुर देहात – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, गांव के बाहर नीम के पेड़ से लगाई फांसी, पुलिस और फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंगदपुर गांव का मामला

➡बरेली -वक्फ संशोधन बिल को लेकर मौलाना शाहबुद्दीन का बयान, ऑल इंडिया जमात राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी, वक्फ संशोधन बिल से मुसलमानों को खतरा नहीं- रिजवी, विपक्ष को वोट बैंक की राजनीति करनी है- शाहबुद्दीन रिजवी, ‘इस बिल से मुसलमानों की न मस्जिद छिनेगी न ईदगाह’, इससे होने वाली आमदनी गरीब बेसहारा पर खर्च होगी- रिजवी

➡अलीगढ़-वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में बजे ढोल नगाड़े, शिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष ने किया सर्मथन, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जताई, अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद के नेतृत्व में जश्न

➡वाराणसी -सपा नेता संदीप मिश्रा के खिलाफ दर्ज हुआ केस, प्रधानमंत्री और सपा प्रमुख के पोस्टर जारी किए थे, कार्टून पोस्टर में अखिलेश को भगवान कृष्ण दर्शाया था, सपा नेता संदीप मिश्रा ने शहर में लगाए थे पोस्टर, राष्ट्रवादी शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी तहरीर, पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर चस्पा करने का आरोप, चेतगंज थाने में केस दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

➡बरेली – वक्फ संसोशन बिल को लेकर मौलाना शाहबुद्दीन का बयान, ऑल इंडिया जमात राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी, वक्फ संसोशन बिल से मुसलमानों को खतरा नहीं- रिजवी, विपक्ष को वोट बैंक की राजनीति करनी है- शाहबुद्दीन रिजवी, ‘इस बिल से मुसलमानों की न मस्जिद छिनेगी न ईदगाह’, इससे होने वाली आमदनी गरीब बेसहारा पर खर्च होगी- रिजवी

➡रायबरेली – गांधी परिवार पर अभद्र टिप्पणी के मामले ने पकड़ा तूल, सोनिया, प्रियंका व राहुल गांधी पर हुई थी आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने शहर कोतवाली में दी तहरीर, जिलाध्यक्ष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, शहर कोतवाली में धारा 67 के तहत दर्ज की गई एफआईआर

➡फर्रुखाबाद -फावड़ा मारकर राजमिस्त्री को मौत के घाट उतारा, रेलवे स्टेशन के ब्लॉक 31 के कमरे में मिला शव , अज्ञात व्यक्ति ने की हत्या, प्रधान ने पुलिस को दी सूचना , थाना पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची , पुलिस ने मौके पर पड़े फावड़े को कब्जे में लिया , किसी विवाद के चलते साथी पर हत्या करने की आशंका , थाना इज्जत नगर रायबरेली का निवासी था राज मिस्त्री , थाना नवाबगंज क्षेत्र के रेलवे स्टेशन शमशाबाद की घटना

➡दिल्ली-आम आदमी पार्टी ने व्हिप जारी किया, लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया, सभी सांसदों को लोकसभा में रहने के निर्देश

➡दिल्ली-वक्फ बिल को लेकर AIMPLB की प्रेसवार्ता, हमारे सुझाव नजरअंदाज किए गए- AIMPLB, हम वक्फ कानून का विरोध करते हैं- AIMPLB, प्लानिंग से संशोधन बिल लाया गया- AIMPLB, JPC में हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई- AIMPLB
हमारे किसी सुझाव को नहीं माना गया- AIMPLB, विरासत के हक को खत्म किया जा रहा- AIMPLB, मुस्लिमों का हक छीना जाएगा – AIMPLB, हुकूमत के पास कौन सा पैमाना है – AIMPLB, BJP के सहयोगी दल बिल का विरोध करें- AIMPLB

➡दिल्ली – जनसेना ने वक्फ संशोधन बिल को समर्थन दिया, NDA की सहयोगी पार्टी जनसेना ने समर्थन दिया, बिल से मुस्लिम समुदाय को लाभ होगा- जनसेना, पार्टी अध्यक्ष पवन कल्याण का अपने सांसदों को निर्देश, वक्फ संशोधन बिल को समर्थन दें – पवन कल्याण
*यूपी में अब घुसने से पहले थर्राएंगे आतंकी,एसटीएफ के पास होगी वो राइफल जिससे मारा गया था ओसामा,योगी सरकार ने जारी किया बजट*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल के दिनों में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद यूपी की कानून व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए यूपी पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने जा रही हैं।योगी सरकार ने एसटीएफ को पांच हज़ार अत्याधुनिक हथियार खरीदने का बजट जारी कर दिया है।गृह विभाग ने एसटीएफ को 9 एमएम की तीन हज़ार पिस्टल, 5.56 एमएम की दो हज़ार रायफल खरीदने की मंजूरी दी है।पिस्टल खरीदने के लिए 8.36 करोड़ रुपए और रायफल खरीदने के लिए 18.62 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।एसटीएफ को 330 असॉल्ट रायफल खरीदने की भी मंजूरी दी गई।

बता दें कि यूपी एसटीएफ आतंकियों और अपराधियों के एनकाउंटर में 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल करती है,इससे पहले जो 9 एमएम की पिस्टल हुआ करती थी वह काले रंग का हुआ करती थी,लेकिन इतनी ज्यादा मॉडर्न नहीं थी।अब जो 9 एमएम की पिस्टल यूपी एसटीएफ इस्तेमाल करने जा रही है वह काफी माॅर्डर्न है,एक साथ 19 गोलियां फायर हो सकती हैं,निशाना सटीक लगाने के लिए लाल रंग की रेज निकलती है, 9 एमएम के पिस्टल में साइलेंसर भी लगा हुआ है,जिससे कि जब गोली चलेगी तो आवाज नहीं आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार 9 एमएम पिस्टल के लिए 15.50 लाख और 5.56एम‌एम राइफल के लिए 20 लाख कारतूस खरीदे जाएंगे।इसके अलावा अन्य हथियारों के लिए भी 4 लाख कारतूसों की व्यवस्था होगी।इन हथियारों से जहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मजबूत होंगी वहीं कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी। 2017 में योगी सरकार बनने के बाद से ही कानून व्यवस्था को लेकर काम कर रही है।यही वजह है कि यूपी पुलिस में बड़ी संख्या में भर्ती भी हुई और आगे भी भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

➡लखनऊ – प्रताड़ना से तंग आकर युवक महेश ने किया सुसाइड , सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाकर जारी किया बयान, मालिक पर लगाया मारपीट कर प्रताड़ना का आरोप, रिटायर्ड जज के घर पर खाना बनाता था महेश निषाद , लक्ष्मण मेला मैदान के पास घर पर किया सुसाइड , चोरी का आरोप लगाकर मालिक ने पीटा था-परिजन, अलीगंज थाने में महेश को जबरन बैठाया गया-परिजन, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा ,मृतक की पत्नी ने हज़रतगंज पुलिस को दिया शिकायती पत्र , परिजनों की मांग रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी पर FIR हो , पुलिस ने FIR की बात कहकर परिजनों को शांत करा रही

➡मैनपुरी – बिना रजिस्टेशन संचालित ऑटो, ई रिक्शा पर कार्रवाई , अवैध चल रहे रिक्शा पर परिवहन, यातायात की कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे 4 दर्जन ई रिक्शा पर जुर्माना , 36 से अधिक वाहनों को किया गया सीज , कई वाहनों से शमन शुल्क की वसूली भी की गई , यह कार्रवाई मैनपुरी और करहल इलाके में की गई , परिवहन यातायात प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

➡एटा – श्री दुर्गा महारानी मंदिर से भव्य कलशयात्रा निकाली गई, इस्कॉन मंदिर वृंदावन से आए संतजनों के भजनों पर झूमे भक्त, नवरात्र में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कलश यात्रा, कलशयात्रा में जुटी माता के भक्तों की भारी भीड़, SHO, जलेसर सुधीर राघव पुलिस बल के साथ रहे मौजूद, एटा – जलेसर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में निकाली गई कलशयात्रा

➡संभल – अंतरर्राजीय गैंग का सदस्य गिरफ़्तार, फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाली गैंग का है सदस्य, आरोपी के साथियों को पुलिस पहले ही भेज चुकी जेल,थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला

➡संभल – SDM वंदना मिश्रा ने अवैध हॉस्पिटल पर मारा छापा, डॉक्टर, महिला डॉक्टर को पुलिस हिरासत में भेजा, टीम को मौके से मिले अस्पताल संचालन के साक्ष्य, बिना वैध डिग्री के कर रहे थे फर्जी अस्पताल संचालित,स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर अस्पताल कराया सील, पूर्व में भी दोनों पर कई एफआईआर हो चुकी हैं दर्ज, बहजोई कोतवाली की कृष्णा कुंज कालोनी का मामला

➡संभल – बुजुर्ग की हत्या का एसपी ने किया खुलासा, मृतक बुजुर्ग का पोता ही निकला दादा का हत्यारा, हत्या के केस में समझौता कराने के उद्देश्य से की हत्या, हत्या कर पुरानी रंजिश वालों के नाम कराया था केस दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में नामजद आरोपी निकले थे फर्जी, नामजद लोगों की तरफ से मृतक के परिवार पर चल रहा केस, केस में समझौता का दबाव बनाने को लेकर की गईं बुजुर्ग की हत्या, हत्या के आरोप में पुलिस ने पोते को गिरफ़्तार कर भेजा जेल, थाना हयात नगर क्षेत्र के गांव महोरा लखुपुरा का मामला

➡कानपुर देहात – बाइक फिसलकर गिरने से मां बेटी घायल , घायल मां बेटी को राहगीरों ने सीएचसी भिजवाया , मंगलपुर क्षेत्र के जौरवा गांव के समीप की घटना

➡उन्नाव- वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के खिलाफ कई मुकदमे पहले से हैं दर्ज, अभियुक्त सफीपुर के निहालपुर गांव का है निवासी, मियांगंज रोड के पास अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी

➡फिरोजाबाद- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, शिकोहाबाद के एटा रोड की घटना

➡सहारनपुर- वक्फ बिल पेश होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट , थाना प्रभारी प्रिया यादव ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च , संवेदनशील इलाकों में मिर्जापुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर ,किसी भी भड़काऊ पोस्ट को लेकर लगातार निगरानी

➡आगरा- चलती मिनी बस में लगी भीषण आग, शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगने की आशंका, धूं-धूंकर जली बस, फायर बिग्रेड को दी सूचना, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, दो सवारी हुई घायल, अस्पताल में भर्ती, थाना ताजगंज कैलाश टॉकीज के पास लगी आग

➡बाराबंकी -गोंडी निवासी दम्पति का 5 माह का बच्चा चोरी,मजार परिसर से महिला ने बच्चे को चोरी किया, देवा पुलिस ने 3 घंटे में बच्चा को बरामद किया, बच्चा चुराने वाली महिला,उसके पति को पकड़ा

➡बाराबंकी – DM शशांक त्रिपाठी ने गेहूं क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, जिला खाद्य विपणन रमेश श्रीवास्तव भी रहे मौजूद , इलेक्ट्रानिक कांटा, पावर डस्टर आदि व्यवस्थाएं थी पूरी, DM ने कृषकों का माला पहनाकर किया स्वागत , अधिक गेहूं क्रय कर लक्ष्य की पूर्ति करने के दिए निर्देश

➡फतेहपुर – प्राचीन शिव मंदिर की प्रतिमा खंडित होने से हड़कंप , पूजा अर्चना करने पहुंची महिलाओं ने देखी खंडित प्रतिमा , सैकड़ों साल पुराना रहा है मंदिर का इतिहास , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव का मामला.

➡सीतापुर- विवाहिता को जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप, 5 वर्ष पूर्व हुआ था विवाहिता का निकाह, ससुराल पक्ष पर 5 लाख की डिमांड का आरोप, मायके वालों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र का है मामला

➡दिल्ली- लोकसभा में बोल रहे गृह मंत्री अमित शाह, कई सदस्यों में बिल को लेकर भ्रांतियां-शाह, वक्फ बिल को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश-शाह, वक्फ एक अरबी शब्द है- अमित शाह, वक्फ पर भ्रम को दूर करना जरुरी- शाह, वक्फ दान करने के लिए होता है-अमित शाह, वक्फ का अर्थ अल्लाह के नाम पर दान-शाह, सरकारी सम्पत्ति का दान नहीं किया जा सकता-शाह, वक्फ परिषद, वक्फ बोर्ड 1995 से है- शाह, गैर इस्लामिक सदस्य नहीं होगा- अमित शाह, बोर्ड में गैर इस्लामी नहीं होगा- अमित शाह, विपक्ष का विरोध वोटबैंक के लिए है-अमित शाह, भ्रम फैलाकर अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा-शाह.

➡दिल्ली- लोकसभा में बोल रहे सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम विरोधी है-नदवी, हमारा देश ऋषिमुनियों का देश है- नदवी, वक्फ सम्पत्ति को सरकारी बताया जा रहा-नदवी, हमारा नाम आजादी में नहीं लिया जाता-नदवी
*चिलचिलाती धूप यूपी में ढाएगी कहर या मिलेगी राहत,आने वाले दिनों में जानें कैसा रहेगा मौसम*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी है। चिलचिलाती धूप ने मंगलवार को लोगों को परेशान किया तो बुधवार को दिन में राजधानी लखनऊ और यूपी के कई इलाकों में बादलों ने डेरा जमा लिया।मौसम विभाग ने बुधवार से गुरुवार के बीच प्रयागराज,सोनभद्र,मीरजापुर,चंदौली, बलिया और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।गुरुवार से शुक्रवार के बीच यूपी के दक्षिणी-पूर्वी और बुंदेलखंड के इलाकों में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बदले हुए मौसम के बीच अगले 24 घंटे के दौरान यूपी के दक्षिणी हिस्सों और बुंदेलखंड के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच कहीं-कहीं वज्रपात का भी आसार हैं। जहां-जहां बूंदाबांदी के संकेत हैं वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती हैं।

*इन इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी*-

**********************************

बांदा,चित्रकूट,कौशांबी,प्रयागराज,फतेहपुर,सोनभद्र, मीरजापुर,चंदौली,वाराणसी,संत रविदास नगर,गाजीपुर, बलिया,कानपुर,मथुरा,हाथरस,एटा,आगरा,फिरोजाबाद, मैनपुरी,इटावा,औरैया,जालौन,हमीरपुर,महोबा,झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी है।

*झोंकेदार हवा चलने की संभावना*-

************************************

बांदा,चित्रकूट,कौशाम्बी,प्रयागराज,सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली,आगरा,इटावा,औरैया,जालौन,हमीरपुर,महोबा,झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।
*लखनऊ में नकली सलमान खान गिरफ्तार,घंटाघर पर असलहा लेकर बना रहा था रील*

लखनऊ।सूबे की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने नकली सलमान खान आजम अली उर्फ अंसारी को गिरफ्तार किया है।नकली सलमान खान घंटाघर क्लाॅक टावर पास मंगलवार डेढ़ बजे रिवाल्वर के साथ रील बना रहा था,जिससे भीड़ जुट गई थी और ट्रैफिक जाम हो रहा था।भीड़ बढ़ने पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने उसे असलहा के साथ गिरफ्तार लिया।

ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि सआदतगंज चौपटियाबेग निवासी आजम अली अंसारी उर्फ नकली समलान खान को ट्रैफिक जाम लगाने की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।मंगलवार को आजम अली घंटाघर के पास बीच सड़क लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर रील बना रहा था।इसकी वजह से यातायात में बाधा पड़ी।कुछ लोगों ने आजम को रास्ते से हटने के लिए कहा, यह बात उसे पसंद नहीं आई,वह उग्र होकर गाली गलौज करते हुए असलहा दिखाकर धमकाने लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की भी संस्तुति की गई है।

बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आजम अली अंसारी फिल्म अभिनेता सलमान खान के नकली के नाम से फेमस हैं। आजम अली अधिकतर पैंट में ही सलमान खान के स्टाइल में रील बनाते हैं।इससे पहले आजम अली को मुंबई में भी गिरफ्तार किया गया था।आजम अली पत्नी के साथ मुंबई गया था,वहां पर शर्ट उतारकर पत्नी के साथ रील बनाने लगा।बांद्रा सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी आजम अली बैठ गया,इसके अलावा होटल ताज के बाहर भी अर्धनग्न होकर रील बनाते हुए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट किए थे।इन वीडियो के बाद सुरक्षा के चलते पुलिस ने आजम अली को गिरफ्तार किया था।

बता दें कि सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीते हुए सलमान खान के गानों पर रील बनाने के कारण आजम अली को पहले भी थाने जाना पड़ा था। 2022 में लखनऊ पुलिस ने आजम अली को बीच सड़क पर रील बनाने की वजह से गिरफ्तार कर शांतिभंग करने के मामले में कार्रवाई की थी।अपनी पत्नी से विवाद को लेकर भी आजम को थाने बुलाया गया था। पत्नी ने उस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में दोनों ने समझौता कर लिया था।
*गजब :  —-एक साल में यूपी वाले गटक ग‌ए 52 हजार करोड़ की शराब*

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

लखनऊ   –     उत्तर प्रदेश में बीते साल जमकर जाम छलका,शराब के शौकीनों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया।यूपी आबकारी विभाग की माने तो वित्तीय वर्ष 2024-25 के आंकड़ों के मुताबिक यूपी वाले 52 हजार करोड़ रुपये से अधिक की शराब गटक गए। इस वर्ष विभाग को 52297.08 करोड़ का राजस्व मिला है, जो पिछले वर्ष से 14.76 फीसदी अधिक है।माना जा रहा है कि अवैध शराब पर अंकुश से यह मुनाफा बढ़ा है।

यूपी में वित्तीय वर्ष 2024-25 में शराब की बिक्री से 52297.08 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है,जो पिछले वर्ष की तुलना में 14.76 फीसदी अधिक है.।यह बढ़ोतरी अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण और नई आबकारी नीति के कारण मानी जा रही है।नई नीति के तहत अंग्रेजी शराब और बीयर एक ही दुकान पर बेची जाएंगी,जिससे खुदरा घनत्व में वृद्धि होगी।सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में 55,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व का लक्ष्य रखा है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में शराब की बिक्री से हुए रिकॉर्ड राजस्व को अवैध शराब पर प्रभावी अंकुश लगाना बताया जा रहा है।प्रदेश आबकारी विभाग ने राजस्व लक्ष्य में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए,वित्तीय वर्ष 2024-25 में आबकारी विभाग को 52297.08 करोड़ का राजस्व मिला।

आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह के मुताबिक वर्ष 2022-23 में 41,252.24 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जो वर्ष 2023-24 में 4,318.23 करोड़ रुपये यानि 10.47 फीसदी अधिक हुआ।वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व बढ़ोतरी की दर 14.76 प्रतिशत रही, जो पिछले वर्ष से 10.47 प्रतिशत से अधिक है।

बता दें कि बीते साल जिस तरह से आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की उससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना शराब के कारण नहीं हुई।नई आबकारी नीति के तहत अंग्रेजी शराब और बियर एक ही दुकान पर बेची जाएंगी।इसके अलावा योगी सरकार ने कम्पोज़िट दुकानों को खोलने का भी फैसला किया है।

➡लखनऊ: नगर निकायों की राजस्व वसूली में 44.5% की वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5,568 करोड़ की वसूली हुई, जिससे नगर निकायों की आत्मनिर्भरता बढ़ी। मथुरा, झांसी जैसे छोटे शहरों ने सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की। पिछले चार वर्षों में राजस्व में 123% की बढ़ोतरी हुई है।

➡कुशीनगर – आग लगने से गेहूं की 4 एकड़ फसल जलकर राख , भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से लगी आग , किसानों के लागत, मेहनत को कृषि यंत्र ने किया राख, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के देवपोखर का मामला

➡कन्नौज- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 5 लोग घायल, , पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती., हालत नाजुक होने पर सभी कानपुर रेफर, एक ही बाइक पर सवार थे पांचों लोग,M ससुराल से वापस घर जा रहा था युवक,ठठिया के पिपरौली गांव के पास की घटना

➡बाराबंकी – बिना लाइसेंस , फिटेनस के अपंजीकृत वाहनों के खिलाफ अभियान , ARTO ने टीम के साथ चलाया विशेष चेकिंग अभियान , 19 ई-रिक्शा सीज, 1 बकाया टैक्स, 1 फिटनेस ओवरलोड वाहन सीज , लखनऊ – अयोध्या नेशनल हाइवे चौपुला के पास की जांच

➡फिरोजाबाद- 55 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर हुई मौत,, नई दिल्ली बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कटकर मौत, जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना मक्खनपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना

➡दिल्ली – लोकसभा में बोल रहीं सांसद इकरा हसन, मुस्लिम महिलाएं बिल से डरीं- इकरा हसन, वक्फ बिल संविधान के खिलाफ-इकरा हसन

➡अयोध्या – मजदूर की बेटी ने की आत्महत्या, पेट की पथरी से परेशान युवती ने पंखे से लटक कर दी जान, थाना तारुन क्षेत्र के नसरतपुर मजरे सुरतपुरा गांव का मामला

➡कुशीनगर में पुलिस की गाड़ी ने साइकिल सवार को कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने NH 727 B को जाम कर दिया। यह घटना हनुमानगंज के धरनीपट्टी मुख्य सड़क पर हुई।

➡लखनऊ में मंत्री अरविंद शर्मा ने शिवरी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का प्रयास जारी है, और अगले एक से दो वर्षों में शिवरी का कूड़ा पूरी तरह निस्तारित हो जाएगा। खाली जमीन पर पार्क, स्टेडियम और अस्पताल बनेगा। इसके अलावा, शिवरी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।

➡अमेठी – बीजेपी विधायक सुरेश पासी ने नवसृजित थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक का भूमि-पूजन व शिलान्यास किया

➡गोरखपुर में पुलिस ने 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सन्नी, शोएब, नेम, अमित, गुलफान और कलीम शामिल हैं। पुलिस ने चोरी की 4 टन सरिया और 1.20 लाख रुपये की नकदी बरामद की। यह गिरफ्तारी सहजनवां क्षेत्र से की गई।

➡अमेठी में वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रशासन और पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और हर कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। इस कदम से शांति बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

➡लखनऊ में मंत्री अरविंद शर्मा ने शिवरी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का प्रयास जारी है, और अगले एक से दो वर्षों में शिवरी का कूड़ा पूरी तरह निस्तारित हो जाएगा। खाली जमीन पर पार्क, स्टेडियम और अस्पताल बनेगा। इसके अलावा, शिवरी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।

*वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा ने रात 2 बजे दी मंजूरी;*

*1* वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास, पक्ष में 288, विरोध में 232 वोट, आज राज्यसभा में पेश होगा; मणिपुर में राष्ट्रपति शासन का प्रस्ताव पास

*2* शाह बोले-वक्फ बिल चोरी के लिए नहीं, गरीबों के लिए, एक मेंबर कह रहे अल्पसंख्यक स्वीकार नहीं करेंगे; यह सरकार का कानून, मानना पड़ेगा

*3* अमित शाह ने कहा कि ‘विपक्ष को वोटबैंक चाहिए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार का स्पष्ट सिद्धांत है कि हम वोटबैंक के लिए कोई कानून नहीं लाएंगे। कानून न्याय के लिए होता है, लोगों के कल्याण के लिए होता है।

*4* अमित शाह ने कहा कि जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं तो मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि वक्फ मुस्लिम भाइयों की धार्मिक क्रिया-क्लाप और उनके बनाए हुए दान से ट्रस्ट है… उसमें सरकार कोई दखल नहीं देना चाहती है। मुतवल्ली भी उनका होगा, वाकिफ भी उनका होगा, वक्फ भी उनका होगा।

*5* वक्फ बोर्ड की नहीं चलेगी मनमानी, मुसलमानों के लिए सबसे महफूज देश भारत: संबित पात्रा

*6* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज आज के आदर्श हैं और उनके कार्य लोगों और राष्ट्र, दोनों के लिए अनुकरणीय हैं। भागवत ने नागपुर में मराठा शासकों पर कई पुस्तकें लिख चुके दिवंगत सुमंत टेकाडे की किताब ‘युगंधर शिवराय’ के विमोचन के बाद यह टिप्पणी की।

*7* मोहन भागवत ने कहा कि हेडगेवार, गोलवलकर और बाला साहेब देवरस ने कहा था कि संघ का कार्य यह व्यक्ति-आधारित नहीं है। लोग आते-जाते रहेंगे संघ कार्य निरंतर जारी रहेता है। पौराणिक काल में हनुमान आदर्श थे और इस आधुनिक युग में शिवाजी महाराज आरएसएस के आदर्श हैं

*8* गुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश,एक पालयट की मौत, दूसरा गंभीर घायल; विमान के कई टुकड़े हुए, आग लगी

*9* अमेरिका ने भारत पर 26% ‘जैसे को तैसा टैरिफ’ लगाया, ट्रम्प ने कहा-मोदी अच्छे दोस्त, लेकिन सही व्यवहार नहीं; नए टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होंगे,भारत पर चीन-पाकिस्तान से कम टैरिफ लगाया

*10* मारुति की कारें महंगी, साल में तीसरी बार बढ़ेंगे दाम, बढ़ती लागत के चलते 8 अप्रैल से 7 कारों के दाम में ₹62,000 तक का इजाफा

*11* गुजरात की लगातार दूसरी जीत, बेंगलुरु IPL सीजन में पहला मैच हारी, बटलर ने नाबाद 73 रन बनाए

*12* MP-छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में आंधी-बारिश के आसार, अगले 7 दिनों तक राजस्थान-गुजरात में लू की संभावना; सौराष्ट्र में पारा 42 डिग्रीहुआ पार
*नल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र,देखने और सेल्फी लेने के लिए पहुंचते हैं लोग*-

************************************

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ का ये जादुई नल इस समय सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर इस जादुई नल की खूब रील्स वायरल हो रही है।इसे देखने के लिए लोग दूर दराज से यहां पहुंच रहे हैं।यह नल राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर लगा हुआ है,इसे जल जीवन मिशन ने लगवाया है,यह जादुई नल वाकई में बहुत खूबसूरत है,इसमें पानी कहां से आता है ये नहीं दिखता है।नल का कोई कनेक्शन भी नहीं है फिर भी इससे पानी गिरता हुआ दिखता है।इस नल के नीचे एक घड़ा है जो भरता भी नहीं है।

*जादुई नल बना आकर्षण का केंद्र*-

***********************************

राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर लगा यह जादुई नल राजधानी के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है,हर कोई इस नल को अपने कैमरे में कैद करना चाहता है।दिन भर इस जादुई नल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।भीड़ सुबह से रात 12 बजे तक लगातार लगी रहती है।लोग अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच कर इस जादुई नल को देखने का लुफ्त उठा रहे हैं।

*सेल्फी लेने की लगी होड़*-

************************************

इस जादुई नल की चर्चा तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े जोर-शोर से हो रही है।इस नल की कई सारी रील्स भी है, जो जमकर वायरल हो रही है।यही रील्स देखकर लोग 1090 चौराहे पहुंच रहे हैं और इस नल के साथ फोटो और सेल्फी ले रहे हैं।जादुई नल के दीवाने लोग लाइन लगाकर इसके साथ फोटो खींच रहे हैं।

➡लखनऊ- संघ प्रमुख मोहन भागवत का आज काशी दौरा, आज से 7 अप्रैल तक वाराणसी में कई कार्यक्रम होंगे, वह शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे , अभियान को लेकर स्वयंसेवकों से संवाद भी करेंगे , संघ का साहित्य काशी के हर घर तक पहुंचेगा, संघ हर गांव, हर बस्ती, घर-घर अभियान चलाएगा, अक्टूबर-नवंबर से स्वयंसेवक अभियान चलाएंगे, प्रबुद्ध वर्ग से मिलेंगे भागवत, संवाद भी करेंगे

➡लखनऊ- निर्वाण संस्था के बच्चों की मौत मामले की जांच पूरी, लापरवाही और खामियां बनी बच्चों की मौत की वजह, बीमारी की घटना छिपाने को जांच कमेटी ने गंभीर माना, DM ने जांच रिपोर्ट महिला कल्याण निदेशालय को भेजा , रिपोर्ट में जिम्मेदारों की लापरवाही हुई है उजागर- सूत्र, कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है- सूत्र

➡लखनऊ- यूपी में 125 केजीबीवी में इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई होगी, अभी तक कक्षा 8 तक निशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाती थी, शैक्षिक सत्र 2025-26 में ही विद्यालय में प्रवेश लिए जाएंगे, कक्षा 9 में सौ-सौ सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे, ऐसे में कुल 12500 छात्राओं को प्रवेश का अवसर मिलेगा

➡लखनऊ- नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एक्शन मोड में, गर्मियों में शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सतर्क, जलापूर्ति सुनिश्चित के लिए नोडल अधिकारियों की हुई तैनाती , पहले चरण में 9 अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया, नोडल अधिकारी जिलों में जाकर परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे

➡लखनऊ – इन्वेस्ट यूपी में संदिग्ध निवेश के नाम पर हो रहा खेल, अभिषेक प्रकाश के निलंबन के बाद भी स्थती सामान्य नहीं, निलंबन के बाद भी इन्वेस्ट यूपी में हालात सामान्य नहीं, 6 से ज्यादा कर्मी रिटायरमेंट के बाद भी ऊंचे ओहदों पर, उद्योगों के संवर्धन, विकास और मदद के लिए बनी संस्था, संस्था में 6 से ज्यादा लोगों की छवि विभाग में ही संदिग्ध हैं

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज, निषादराज गुहा के जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम, ओडीओपी पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे , 579 करोड़ की 181 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, गाइड, नाविकों-होम स्टे संचालकों को प्रशस्ति पत्र देंगे, 1,400 मत्स्य पालकों को 20 करोड़ अनुदान राशि देंगे

➡लखनऊ-  नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एक्शन मोड में, गर्मियों में शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सतर्क, जलापूर्ति सुनिश्चित के लिए नोडल अधिकारियों की हुई तैनाती , पहले चरण में 9 अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया, नोडल अधिकारी जिलों में जाकर परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे

➡लखनऊ- चैत्र नवरात्रि का आज पांचवां दिन, पांचवें दिन मां स्कंदमाता की होती है उपासना , स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता है स्कंदमाता , भगवान स्कंद बालरूप में माता की गोद में विराजित हैं, माता की पूजा करने से बुद्धि में होती है बढ़ोतरी, मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

➡संभल – जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़, मुठभेड़ में दो लुटेरों के लगी गोली हुई गिरफ्तारी, बहजोई कोतवाली क्षेत्र में हुई थी बदमाश से मुठभेड़, थाना बनियाठेर क्षेत्र में भी हुई लुटेरे बदमाश से मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान दो सिपाहियों के भी लगी गोली, बदमाश, घायल सिपाहियों को भेजा सरकारी अस्पताल, कोतवाली बहजोई, थाना बनियाठेर क्षेत्र के जंगल का मामला

➡बलिया- पुलिस ने BJP के शक्ति केंद्र संयोजक पर किया केस ,  तहरीर में नाम न होने के बावजूद किया मुकदमा, BJP सीयर मण्डल अध्यक्ष दिलीप सिंह ने लगाया आरोप, विपक्ष से पैसा लेकर SHO ने मुकदमा किया दर्ज , कार्यकर्ताओं ने मंत्री दयाशंकर सिंह से की शिकायत, उभाव थाने के फ़रसाटार में 2 पक्षों में हुई थी मारपीट

➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज जिले में आगमन , पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों का लेंगे जायजा , मेंहदीगंज में पीएम की जनसभा स्थल का करेंगे निरीक्षण, सर्किट हाउस में कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए करेंगे शिलान्यास, काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा काल भैरव के करेंगे दर्शन, सर्किट हाउस में रात्रिविश्राम के बाद शुक्रवार को गोरखपुर जाएंगे

➡मेरठ – प्रेमी के हत्यारे प्रेमिका के पिता, भाईयों को उम्रकैद, 7 साल पहले कार में डालकर प्रेमी को जिंदा जलाया , प्रेमी के मारे जाने के बाद प्रेमिका ने छोड़ा अपना घर, प्रेमी को इंसाफ दिलाने के लिए गवाह बनी थी प्रेमिका, गंगानगर थाने में 7 साल पहले दर्ज हुआ था मुकदमा, एडीजे कोर्ट ने प्रेमिका के पिता, 4 भाईयों को दी उम्रकैद

➡बहराइच – सिकंदर मूवी देखने गए 2 पक्षों में मारपीट, 2 पक्षों के बीच थिएटर में हुई जमकर मारपीट, इंटरवल में फोटोशूट के दौरान शुरू हुआ विवाद, मारपीट में दोनों तरफ से जमकर चले लात-घूंसे, मारपीट में दोनों पक्षों के 7 लोग हुए घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 को हिरासत में लिया, सभी घायलों का पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण, बहराइच कोतवाली नगर के सिनेमा थिएटर का मामला

➡हापुड़ – हापुड़ नगरपालिका के ईओ पर गंभीर आरोप, नगरपालिका ईओ पर रिश्वत मांगने का आरोप, ठेकेदार से 2 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप, बिल पास करने की एवज में मांगे थे रूपए, ठेकेदार ने हापुड़ डीएम से की शिकायत, चौधरी सिक्योरिटी कंपनी के संचालक ने की थी शिकायत, संचालक धूम सिंह ने डीएम से की थी शिकायत

➡ऋषिकेश- धार्मिक स्थलों को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, पुलिस ने धूम्रपान बंद कराने का निर्णय लिया, धार्मिक स्थलों पर धूम्रपान बंद कराने का निर्णय लिया, धूम्रपान करते हुए पाया गया होगी कठोर कार्रवाई

➡दिल्ली- वक्फ बिल पर किरेन रिजिजू का बयान, चर्चा के लिए सदस्यों का आभार- रिजिजू, जवाब देते समय विपक्ष ने सियासत की- रिजिजू, ये विधेयक गैर संवैधानिक कैसे है?- रिजिजू, ये पूर्ण रूप से संवैधानिक है- किरेन रिजिजू, कुछ सदस्यों ने तर्कहीन मुद्दे उठाए- रिजिजू.

➡दिल्ली – वक्फ बिल पर जगदंबिका पाल ने कहा, JPC ने 38 बैठक की- जगदंबिका पाल, बिल की कॉपी फाड़ना असंवैधानिक- जगदंबिका , JPC में विपक्ष को बोलने का मौका मिला, विचार-विमर्श के बाद लाया गया बिल- जगदंबिका , आज का दिन ऐतिहासिक होगा- जगदंबिका पाल

➡दिल्ली- लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, वक्फ संशोधन बिल के विरोध में 232 वोट पड़े, आज राज्यसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल

➡वॉशिंगटन- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया टैरिफ का ऐलान, अलग-अलग देशों पर लगाए अलग-अलग टैरिफ, भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ का किया ऐलान, ऑटो आयात पर 25 फीसदी का लगाया वैश्विक टैरिफ.

*गुरुवार – 03- अप्रैल – 2025**==========================

*वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा ने रात 2 बजे दी मंजूरी;*

*1* वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास, पक्ष में 288, विरोध में 232 वोट, आज राज्यसभा में पेश होगा; मणिपुर में राष्ट्रपति शासन का प्रस्ताव पास

*2* शाह बोले-वक्फ बिल चोरी के लिए नहीं, गरीबों के लिए, एक मेंबर कह रहे अल्पसंख्यक स्वीकार नहीं करेंगे; यह सरकार का कानून, मानना पड़ेगा

*3* अमित शाह ने कहा कि ‘विपक्ष को वोटबैंक चाहिए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार का स्पष्ट सिद्धांत है कि हम वोटबैंक के लिए कोई कानून नहीं लाएंगे। कानून न्याय के लिए होता है, लोगों के कल्याण के लिए होता है।

*4* अमित शाह ने कहा कि जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं तो मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि वक्फ मुस्लिम भाइयों की धार्मिक क्रिया-क्लाप और उनके बनाए हुए दान से ट्रस्ट है… उसमें सरकार कोई दखल नहीं देना चाहती है। मुतवल्ली भी उनका होगा, वाकिफ भी उनका होगा, वक्फ भी उनका होगा।

*5* वक्फ बोर्ड की नहीं चलेगी मनमानी, मुसलमानों के लिए सबसे महफूज देश भारत: संबित पात्रा

*6* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज आज के आदर्श हैं और उनके कार्य लोगों और राष्ट्र, दोनों के लिए अनुकरणीय हैं। भागवत ने नागपुर में मराठा शासकों पर कई पुस्तकें लिख चुके दिवंगत सुमंत टेकाडे की किताब ‘युगंधर शिवराय’ के विमोचन के बाद यह टिप्पणी की।

*7* मोहन भागवत ने कहा कि हेडगेवार, गोलवलकर और बाला साहेब देवरस ने कहा था कि संघ का कार्य यह व्यक्ति-आधारित नहीं है। लोग आते-जाते रहेंगे संघ कार्य निरंतर जारी रहेता है। पौराणिक काल में हनुमान आदर्श थे और इस आधुनिक युग में शिवाजी महाराज आरएसएस के आदर्श हैं

*8* गुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश,एक पालयट की मौत, दूसरा गंभीर घायल; विमान के कई टुकड़े हुए, आग लगी

*9* अमेरिका ने भारत पर 26% ‘जैसे को तैसा टैरिफ’ लगाया, ट्रम्प ने कहा-मोदी अच्छे दोस्त, लेकिन सही व्यवहार नहीं; नए टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होंगे,भारत पर चीन-पाकिस्तान से कम टैरिफ लगाया

*10* मारुति की कारें महंगी, साल में तीसरी बार बढ़ेंगे दाम, बढ़ती लागत के चलते 8 अप्रैल से 7 कारों के दाम में ₹62,000 तक का इजाफा

*11* गुजरात की लगातार दूसरी जीत, बेंगलुरु IPL सीजन में पहला मैच हारी, बटलर ने नाबाद 73 रन बनाए

*12* MP-छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में आंधी-बारिश के आसार, अगले 7 दिनों तक राजस्थान-गुजरात में लू की संभावना; सौराष्ट्र में पारा 42 डिग्री पार
*==============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *