आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज दोपहर  की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- लेफ्टिनेंट कर्नल को थप्पड़ मारने का मामला,आरोपी इंस्पेक्टर विनय कुमार सरोज लाइन हाजिर,पारा थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,तेलीबाग चौराहे पर लेफ्टिनेंट कर्नल को थप्पड़ मारा, लेफ्टिनेंट कर्नल ने PGI थाने में FIR दर्ज कराई थी

➡ललितपुर- झांसी TTE रेलवे संघ-GRP ललितपुर आमने सामने, GRP कर्मी की पत्नी ने छेड़छाड़ के लगाए आरोप, प्रभारी निरीक्षक GRP को शिकायत देकर लगाए आरोप,हीराकुंड एक्सप्रेस में TTE-GRP में मारपीट का मामला

➡लखनऊ- अरविंद राजभर के बयान पर बोले संजय निषाद, भस्म करने वाला भस्मासुर होता है- निषाद, इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए- निषाद

➡अलीगढ़- छर्रा से BJP विधायक का धमकी भरा ऑडियो, ठाकुर रविंद्र पाल सिंह का धमकी भरा ऑडियो, भाकियू भानू के प्रदेश उपाध्यक्ष को धमकाया, छर्रा और अकराबाद को तहसील बनाने की मांग, औकात में रहो अपनी, वरना मर जाओगे-विधायक, तुम्हें शर्म आनी चाहिए, पोस्ट क्यों डाली- विधायक, MLA के ऑडियो से अकराबाद के ग्रामीणों में आक्रोश

➡बदायूं- परिजनों पर किशोरी की हत्या का आरोप,प्रेम प्रसंग में परिजनों पर हत्या का आरोप, पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ, शव को नहर किनारे दफन किया जा रहा था,ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, बदायूं में हजरतपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡नोएडा – नोएडा अथॉरिटी ने मुक्त कराई 15 करोड़ की जमीन, जेसीबी चलाकर बाउंड्री वॉल को किया ध्वस्त,4 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई ,सोरखा में पशुचर की जमीन पर था अवैध निर्माण,, नोटिस जारी करने के बाद भी निर्माण नहीं हटा, खसरा नंबर 373 कब्जा मुक्त, फेंसिंग कराई गई,थाना सेक्टर 113 में पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई

➡वाराणसी – राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का काशी दौरा , बनारस के विकास पर बोले दिग्विजय सिंह, यहां के विकास से संतुष्ट होना न होना- दिगविजय, यहां के मतदाताओं पर निर्भर करता है- दिगविजय,‘विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया बड़ा आनंद आया’

➡दिल्ली- पूर्व सीएम आतिशी का बयान,60 लाख वाहन दिल्ली से हटाए जा रहे- आतिशी,लोग सेकेंड हैंड गाड़ी लेकर चलाते हैं – आतिशी,दिल्ली के लोग अब परेशान किए जा रहे- आतिशी, BJP चंदा देने वालों को फायदा पहुंचा रही- आतिशी

➡रायबरेली- दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष,रुपए के लेनदेन को लेकर मारपीट,घायल युवक जिला अस्पताल रेफर,बछरांवा थाना क्षेत्र की घटना.

➡जालौन- बच्चे को शराब की पेटी देते वीडियो वायरल,बच्चों से भिजवाई जा रही शराब की पेटियां,आटा थाना क्षेत्र के ग्राम संधी का मामला.

➡सहारनपुर – पनीर बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी, अपरायुक्त प्रशासन के नेतृत्व में छापा, बड़ी मात्रा में बन रहा था जहरीला पनीर, लोगों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़, सफेद जहर के रूप में खिलाया जाता है पनीर , अभी तक 12 क्विंटल मिलावटी पनीर जब्त, थाना रामपुर मनिहारान के कस्बा रामपुर की घटना

➡लखनऊ- बाइक पर स्टंट करते युवती का वीडियो वायरल,बिना हेलमेट के बाइक स्टंट करते वीडियो वायरल,बाइक नंबर छिपाने के लिए काला टेप भी लगाया , वीडियो के आधार पर जांच में जुटी लखनऊ पुलिस.

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कार्यक्रम, जन स्वाभिमान दिवस पर करेंगी संबोधित, 2 बजे रवीन्द्रालय चारबाग में कार्यक्रम,पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगी अनुप्रिया.

➡कौशांबी- बच्चों के विवाद में जमकर मारपीट, मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,मंझनपुर क्षेत्र के बाजापुर गांव की घटना

➡अलीगढ़ – दुकान के सामने जबरन ऑटो खड़ा करने का आरोप,ऑटो खड़ा करने को लेकर दो समुदाय में संघर्ष, दोनों के बीच चले लाठी-डंडे चाकू, हुआ पथराव,बवाल के बीच दोनों पक्षों से 5 लोग हुए घायल,पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी, सासनी गेट थाना के जयगंज डाकखाने की घटना।

➡अलीगढ़- पिता ने किया अपने 6 वर्षीय बेटे का अपहरण, स्कूल पढ़ने वैन से जाते वक्त किया अपहरण, वैन चालक पर तमंचा तानकर किया किडनैप, परिजनों के साथ मिलकर अपने बेटे को उठाया,पत्नी से कोर्ट में चल रहा है दहेज का विवाद,एक साल से मायके में ही रह रही है पत्नी, इगलास कोतवाली के अलीगढ़-मथुरा रोड की घटना

➡कन्नौज- गाली देने का विरोध करना युवती को पड़ा भारी, गुस्साए दबंगों ने युवती के साथ जमकर की मारपीट, मारपीट में युवती घायल, मां के साथ कोतवाली पहुंची, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कनौली गांव का मामला

➡कानपुर- तेजी से बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटरी में दहशत, जिला प्रशासन ने निगरानी के दिए आदेश

➡अमेठी- डायल 112 पुलिस की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी नीलगाय से टकराई, दो सिपाही घायल, घायल पुलिसकर्मियों का चल रहा इलाज,जगदीशपुर कोतवाली के सिधियावां के पास हादसा

➡रायबरेली- युवती ने बलात्कार करने का लगाया आरोप,शादी का झांसा देकर युवक पर रेप का आरोप , 6 वर्षों से कर रहा शारीरिक शोषण- पीड़िता , वीडियो बनाकर अजय कर रहा ब्लैकमेल- पीड़िता,एसपी से युवती ने लगाई न्याय की गुहार, आरोपी और उसके दोस्त पर कार्रवाई की मांग की.

➡गोंडा – मोहल्ला राधा कुंड में बारिश में गिरा मकान ,100 साल पुराना मकान भर-भराकर गिरा, सभी लोग घर में थे, नहीं हुई कोई जनहानि ,मकान गिरने से पूरा घर मलबे में तब्दील,खुले आसमान के नीचे आया पूरा परिवार,परिवार ने मदद के लिए DM से लगाई गुहार, नगर क्षेत्र के मोहल्ला राधा कुंड का मामला

➡रायबरेली- सरकारी स्कूलों को मर्ज होने का मामला,AAP पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, डीएम के माध्यम ले राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, शहर के डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन.

➡मुजफ्फरनगर – ढाबे पर चेकिंग मामले में यशवीर महाराज की चेतावनी, हिंदू नाम की आड़ में चल रहा था मुस्लिम का होटल- यशवीर, झूठे मुकदमों और नोटिसों से ये आंदोलन नहीं रुकेगा- यशवीर,पुलिस द्वारा भेजे गए 6 हिंदुओं को नोटिस का जवाब देंगे- यशवीर,मुस्लिमों को देवी-देवताओं के नाम से होटल चलाने नहीं देंगे- यशवीर

➡अलीगढ़ – ससुराल आए युवक का शव फंदे पर लटका मिला, घटना के बाद पत्नी समेत सभी ससुरालीजन फरार, हफ्ते भर पहले पत्नी बच्चों के साथ आया था ससुराल, परिजनों ने पत्नी ससुरालियों पर हत्या की जताई आशंका,परिजनों ने पत्नी समेत ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर, टप्पल थाना इलाके के गांव उसरा की घटना

➡देहरादून – धामी कैबिनेट की अहम बैठक शुरू, सीएम धामी की अध्यक्षता में चल रही बैठक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी मौजूद,धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल भी बैठक में मौजूद,ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक वाहन नीति बैठक में प्रस्तावित, कई विभागों की नियमावली में हो सकता है संशोधन.

—————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *