आज की कुछ खास खवरे देखने के लिए नीचेदीगई लिक पर क्लिक करें-

आज दोपहर 2.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡अहमदाबाद – MI की हार पर भावुक हुए हार्दिक पांड्या, हार्दिक रो पड़े मैदान में, रोहित भी भावुक हुए, PBKS से हार के बाद पांड्या, रोहित शर्मा भावुक , हार्दिक बोले- ‘मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं’, ‘हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा चाहते थे’

➡दिल्ली – चेस में भारत की ऐतिहासिक जीत, डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन को दी मात , डी गुकेश ने टाइम कंट्रोल में मैग्नस को हराया, सुसान पोलगर ने इसे कार्लसन की दर्दनाक हार बताया

➡लखनऊ – मायावती ने चंद्रशेखर को बरसाती मेंढक कहा, सांसद चंद्रशेखर को बरसाती मेंढक कहा, हालांकि माया ने नाम नहीं लिया लेकिन इशारा साफ है, क्योंकि चंद्रशेखर लखनऊ में कार्यकर्ता सम्मेलन करके गए हैं, जहां बहुजन,मुस्लिमों को उनके साथ आने की अपील की, कुछ लोग सपा,BJP,कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे- माया,ये बहुजन समाज की एकता कमजोर करना चाहते हैं-माया

➡लखनऊ – यूपी के मदरसा शिक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी, शिक्षा सुधार के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण की अध्यक्षता में गठन, समिति शिक्षकों की नियुक्ति,पाठ्यक्रम पर सुझाव देगी

➡लखनऊ – BJP विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने पत्र लिखा, विधायक ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को पत्र लिखा , बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश – लक्ष्मीराज, अधिकारी,कर्मचारी फोन नहीं उठाते- लक्ष्मीराज, सिकंद्राबाद से BJP विधायक हैं लक्ष्मीराज सिंह

➡लखनऊ – मंडलायुक्त रोशन जैकब ने किया निरीक्षण, कुकरैल नदी की डी-शिल्टिंग/ड्रेजिंग कार्यों का जायजा, 15 जून तक डी-शिल्टिंग करा लिया जाए- जैकब

➡लखनऊ – बाढ़ राहत के लिए बड़ा ऐलान, 8 जिलों में बनेगा स्थायी शरणालय, अयोध्या, मऊ, गोरखपुर, बलिया में होगा निर्माण, 8 बाढ़ प्रभावित जिलों में स्थायी बाढ़ शरणालय, 39.96 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण, बाढ़ पीड़ितों को 3 समय का खाना भी मिलेगा

➡लखनऊ – यूपी में मौसम विभाग का अलर्ट, 44 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, लखनऊ में अलर्ट, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़ में रेड अलर्ट जारी, लोगों को सावधानी बरतने की अपील

➡लखनऊ – मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान, जिला पंचायत चुनाव जनता द्वारा कराने पर बोले, अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है – कपिल देव, प्रतिनिधि द्वारा चयन में अव्यवस्था होती हैं- कपिल, ताकत आने पर लोग मनमानी करते हैं- कपिल देव, अब जनता सीधे अपना मुखिया चुन पाएगी- कपिल

➡लखनऊ – कुकरैल पुल के नीचे मिला नवजात का शव, कुकरैल पुल के नीचे जंगल में मिला शव, गुडंबा में डिपो कुकरैल पुल के नीचे मिला शव

➡लखनऊ – रवि मिश्रा नाम के युवक की निर्मम हत्या, शराब के नशे में कहासुनी के बाद हत्या हुई, बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला, जानकीपुरम सेक्टर 6 में हत्या की घटना

➡अयोध्या- राम मंदिर का शिखर कलश हुआ स्वर्णिम, 8 देवालयों की होनी है प्राण प्रतिष्ठा, प्राण प्रतिष्ठा से पहले दमकी अयोध्या, मंदिर का मुख्‍य शिखर कलश हुआ स्वर्णिम, परिसर के 5 मंदिरों के शिखर कलश भी स्वर्णिम, सभी शिखर कलश पर सोने की परत जड़ी गई, देवालयों की प्राण प्रतिष्ठा 3 जून से शूरू होगी, कार्यक्रम 3 जून से शुरू होकर 5 जून तक चलेंगे, आज रामनगरी में सरयू तट से निकलेगी कलश यात्रा, 400 महिलाएं सरयू जल लेकर कलश यात्रा पर निकलेंगी, रामलला के दर्शन नियमित, प्रथम तल पर अनुमति नहीं, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, CCTV से लैस रामनगरी, रेलवे की भी विशेष तैयारी, अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन, 5 जून को अभिजीत मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा, 3 से 5 जून तक राम दरबार की दूसरी प्राण प्रतिष्ठा

➡बस्ती- सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सिर और आंख पर गंभीर चोट के निशान, मृतक व्यक्ति की पहचान में जुटी पुलिस, नगर थाना क्षेत्र के पोखरनी चौराहे का मामला, कप्तानगंज में भी युवक का मिला था शव

➡लखीमपुर- ARTO, PTO की लापरवाही से हो सकता बड़ा हादसा, दिल्ली जाने वाली डबल डेकर बसों में प्रतिस्पर्धा, एक हफ्ते में बस मालिको में सवारियों पर विवाद, सवारियों को लेकर टशन के दो मामले सामने आए, विवाद में फायरिंग से सवारियों की जान खतरे में थी, टूरिस्ट परमिट के नाम पर अवैध रूप से सवारियां ढोई, फिर विवाद में फायरिंग, अवैध संचालन से राजस्व हानि

➡बुलंदशहर- BJP विधायक ने बिजली कटौती को लेकर पत्र लिखा, बिजली कटौती को लेकर लक्ष्मीराज सिंह ने लिखा पत्र, प्रमुख सचिव ऊर्जा को लिखा, दयनीय है बिजली आपूर्ति, 15 दिन से गायब है बिजली, नहीं चल रहे हैं ट्यूबवेल, किसानों में सरकार के खिलाफ पनप रहा गुस्सा- लक्ष्मीराज, पावर कॉर्पोरशन के अफसरों पर फोन न उठाने के आरोप, सिकंदराबाद विधानसभा से बीजेपी MLA हैं लक्ष्मीराज सिंह

➡अलीगढ़ – परिवार संग नहर में नहाने गया व्यक्ति डूबा, बेटे ने रिश्तेदार रिंकू पर डुबोने का लगाया आरोप, पत्नी, बेटी, रिश्तेदारों संग नहाने गया था, युवक को बचाने में बेटी, रिश्तेदार भी डूबने लगे, गोताखोरों ने लड़की, रिश्तेदार को डूबने से बचाया, युवक विजय का नहीं लगा सुराग, तलाश जारी, हरदुआगंज थाना इलाके के बरौठा नहर की घटना

➡मेरठ – सैकड़ों किसानों को लेकर PVVNL पहुंचे अतुल प्रधान, सपा विधायक ने किसानों के साथ MD का घेराव किया, ऑफिस में बिजली दिक्कतें सुन रही हैं MD PVVNL, 22 मई से सैकड़ो नलकूप तक नहीं पहुंची बिजली , बिजली न होने से सूख रही है किसानों की फसलें, आंधी में टूटी बिजली लाइनें अब तक रिपेयर नहीं

➡हरदोई – राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं हरदोई, राज्यपाल ने जिला कारागार का निरीक्षण किया, स्टेटस क्लब में आंगनबाड़ी किट वितरित की, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, अन्य उपकरण दिए, कई विभागों द्वारा लगाए स्टॉल का निरीक्षण

➡नोएडा – उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के बाहर धरना, स्कूल के बाहर महिला शिक्षकों का प्रदर्शन , स्कूल मैनेजमेंट की टीचरों ने की थी शिकायत, लाखों रुपये हमारी सैलरी से काटे गए- टीचर, ‘नोएडा प्राधिकरण का कर्जा देने के नाम पर कटौती’ , सैलरी से काटे गए पैसे कभी नहीं दिए गए- टीचर, स्कूल अध्यक्ष, प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग, धरना दे रही टीचरों को किया गया है टर्मिनेट, वापसी की मांग कर रही धरने पर बैठीं टीचर्स, स्कूल मैनेजमेंट पर घोटाला करने का आरोप , सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 56 का मामला

➡अलीगढ़ – गौमांस के शक में मुस्लिम युवकों की पिटाई मामला, हिंदू संगठन के लोगों का SSP कार्यालय पर धरना, पुलिस पर लगा रहे एकतरफा कार्रवाई का आरोप, ग्रामीणों को परेशान करने का पुलिस पर आरोप, हरदुआगंज के पनेठी में हुई थी घटना, पुलिस 4 प्रदर्शनकारियों को भेज चुकी है जेल, CO की गाड़ी के आगे लेटकर किया हंगामा

➡दिल्ली- बारपुला मद्रासी कैंप में बुलडोजर की कार्रवाई, कार्रवाई पर AAP सासंद संजय सिंह ने X पर लिखा, ये भयावह दृश्य राजधानी दिल्ली का है- संजय सिंह, देखिए बुलडोज़र का आतंक, घर बर्बाद हो रहे- संजय, वर्षों की मेहनत के बाद बनाए घर बर्बाद- संजय सिंह, ये तमिल भाइयों-बहनों के घर, ये भी हिंदू हैं- संजय , BJP किसी की सगी नहीं, सिर्फ़ बर्बादी दे सकती है-संजय

➡दिल्ली- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, तेलंगाना के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई, 11 साल पहले तेलंगाना राज्य का जन्म हुआ- राहुल, डॉ मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी के नेतृत्व में गठन, जिसने लाखों लोगों की उम्मीदों,सपनों को आकार दिया, तेलंगाना आंदोलन के बलिदानियों को मेरी श्रद्धांजलि- राहुल, कांग्रेस ‘प्रजालु तेलंगाना’ के निर्माण में साथ खड़ी है- राहुल

➡दिल्ली – 4 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक, 4 जून को शाम 4.30 बजे से बैठक, सुषमा स्वराज भवन में पीएम बैठक करेंगे, तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर होंगे कार्यक्रम, केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर होगी चर्चा
————————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *